राजस्थान में गुप्त शिकायत कैसे करें? - raajasthaan mein gupt shikaayat kaise karen?

 
राजस्थान में गुप्त शिकायत कैसे करें? - raajasthaan mein gupt shikaayat kaise karen?
 

  1. Home

  • भाषा
  • अंग्रेजी हिंदी

शिकायत पंजीकरण करें
मोबाइल नंबर *
राजस्थान में गुप्त शिकायत कैसे करें? - raajasthaan mein gupt shikaayat kaise karen?
शिकायतकर्ता का नाम *
शिकायत विवरण * maximum 2000 characters
दस्तावेज़ अपलोड करें

कोई फाइल चयनित नहीं

(पीडीएफ / जेपीजी / जेपीईजी / विनरार / विनज़िप / एमपी3 / एमपी4 प्रारूप, अधिकतम सीमा 25 एमबी)
शिकायत पंजीकरण में मदद की जरूरत? *
हाँ, इस प्रक्रिया के शेष के लिए नागरिक संपर्क केंद्र से सहायता चाहता हूँ
नहीं, मैं इसे अपने आप करना चाहता हूँ
Please Fill the text Shown

Department of Administrative Reforms, Government of Rajasthan, Jaipur

  Copyright © 2014 Government of Rajasthan. Visitor Counter: 59657126 Release Date : 25-Jul-2016
Release Notes
Disclaimer 

राजस्थान में गुप्त शिकायत कैसे करें? - raajasthaan mein gupt shikaayat kaise karen?
राजस्थान सम्पर्क जन सामान्य की शिकायतों को दर्ज करने और समस्याओं का निराकरण पाने का अभिनव प्रयास है | इस पर आप पायेंगे:
1. बिना कार्यालय में उपस्थित हुए समस्याओं को ऑनलाइन दर्ज करने की सुविधा |
2. पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर राजस्थान सम्पर्क केन्द्रों पर निः शुल्क रूप से शिकायतों को दर्ज कराने की सुविधा |
3. सिटीजन कॉल सेंटर (181) पर फ़ोन के माध्यम से शिकायतों को दर्ज कराने व् उसकी सूचना प्राप्त करने की निः शुल्क सुविधा |

Toll Free

181

Grievance Status
Registered Disposed Disposal

राजस्थान में गुप्त शिकायत कैसे करें? - raajasthaan mein gupt shikaayat kaise karen?
Get App
Download our top-rated app.
made just for You!
It's free, easy and smart

राजस्थान में गुप्त शिकायत कैसे करें? - raajasthaan mein gupt shikaayat kaise karen?
Get App
Download our top-rated app.
made just for You!
It's free, easy and smart.
Message sent! Check your inbox.

Rajasthan Sampark Portal शिकायत पंजीकरण करे और संपर्क पोर्टल राजस्थान आवेदन की स्थिति देखे एवं मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करे | राजस्थान संपर्क पोर्टलका शुभारम्भ राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा नागरिको को कई प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है । इस ऑनलाइन पोर्टल सुविधा के अंतर्गत राज्य के सभी लोगो को उनकी  किसी भी प्रकार की समस्या दर्ज करने का मौका सरकार द्वारा प्रदान किया (The people are also being given the opportunity to register any type of problem by the government.) जा रहा है । जिसके बाद उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा । इतना ही नहीं, आप Rajasthan Sampark Portal पर पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर राजस्थान सम्पर्क केन्द्रों पर शिकायतों को नि:शुल्क दर्ज करा (On this portal, Panchayat Samiti and Rajasthan contact centers at the district level can register complaints free of charge.) सकते है।

राजस्थान में गुप्त शिकायत कैसे करें? - raajasthaan mein gupt shikaayat kaise karen?

Rajasthan Sampark Portal 2022

राज्य के लोगो को अपनी किसी भी तरफ की शिकायत लेकर अन्य सरकारी दफ्तर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योकि अब राजस्थान के जो भी नागरिक अपनी किसी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए शिकायत करना चाहते है तो वह संपर्क पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन दर्ज करवा सकते है और जल्द ही उनकी परेशानी का निवारण करके उन्हें बता दिया(Contact can be registered online by going to the portal and soon after troubleshoot their problem and told them ) जायेगा । राजस्थान के मुख्यमंत्री ने राजस्थान सम्पर्क हेल्पलाइन शुरू की है। जिसके माध्यम से आप अपनी समयस्याओ को सुलझा सकते है ।आइये आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि आप किस प्रकार Rajasthan Sampark Portal 2022 पर अपनी समस्या की शिकायत कर सकते है । राजस्थान जन सूचना पोर्टल से संबंधित जानकारी के लिए क्लिक करें

राजस्थान संपर्क पोर्टल 2022 का उद्देश्य

इस ऑनलाइन पोर्टल के शुरू होने से पहले राज्य के नागरिको अपनी शिकायत को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे और बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था फिर भी उन्हें जल्दी से अपनी समस्या का निवारण नहीं मिल पाता है इसलिए राजस्थान सरकार ने एक बहुत ही आसान तरीके से शिकायत दर्ज करने के लिए राजस्थान संपर्क पोर्टल 2022 को शुरू किया है ।इस ऑनलाइन सुविधा के ज़रिये लोगो को कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी ।अब लोग घर बेटे इंटरनेट के माध्यम से Sampark Portal Rajasthan 2022 पर जाकर आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सके । नागरिकों को एक केंद्रीकृत मंच प्रदान करना है | इस सुविधा के ज़रिये राजस्थान के लोगो के समय की भी बचत होगी ।

ई मित्र राजस्थान

Sampark Portal Rajasthan 2022 Highlights

पोर्टल का नाम राजस्थान संपर्क पोर्टल
इनके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
उद्देश्य लोगो की शिकायत का निवारण करना
ऑफिसियल वेबसाइट http://sampark.rajasthan.gov.in/index.aspx

Sampark Portal 2022 के लाभ

  • इस सुविधा का लाभ राज्य के सभी नागरिक उठा सकते है ।
  • राजस्थान सम्पर्क जन सामान्य की शिकायतों को दर्ज करने और समस्याओं का निराकरण पाने का अभिनव प्रयास है ।
  • बिना कार्यालय में उपस्थित हुए समस्याओं को ऑनलाइन दर्ज करने की सुविधा ।
  • पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर राजस्थान सम्पर्क केन्द्रों पर निः शुल्क रूप से शिकायतों को दर्ज कराने की सुविधा ।
  •  सिटीजन कॉल सेंटर (181) पर फ़ोन के माध्यम से शिकायतों को दर्ज कराने व् उसकी सूचना प्राप्त करने की निः शुल्क सुविधा ।
  • इस संपर्क ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोगो के समय की भी बचत होगी और उन्हें कही जाने नहीं पड़ेगा ।
  • इस पर आप घर बैठे ही ऑनलाइन जन शिकायत विभाग राजस्थान में शिकायत दर्ज करा सकते है।
  • राजस्थान सरकार पारदर्शिता और कम से कम शिकायतों को सुनिश्चित करके नागरिक सेवा वितरण में उत्कृष्टता लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
  • नागरिक को उचित सेवा सुनिश्चित करने की दीक्षा के रूप में, “राजस्थान संपर्क” नामक एक परियोजना को आईटी और संचार विभाग के माध्यम से लागू किया गया है।
  • नागरिक राजस्थान संपर्क पोर्टल 2022 के माध्यम से किसी भी सरकारी विभाग / कार्यालय के खिलाफ अपनी शिकायतों को दर्ज कर सकते हैं |
  • यदि आप इस पोर्टल की मदद से अपनी शिकायत दर्ज कराते है, तो आपकी शिकायत पर 6 महीने के अंदर जाँच की जाएगी।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

राजस्थान संपर्क पोर्टल ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी संपर्क पोर्टल पर अपनी समस्या की शिकायत दर्ज करवाना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

  • सर्वप्रथम आवेदक को राजस्थान संपर्क की Official Website पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।

राजस्थान में गुप्त शिकायत कैसे करें? - raajasthaan mein gupt shikaayat kaise karen?

  • इस होम पेज पर आपको “शिकायत दर्ज करे” का विकल्प दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।

राजस्थान में गुप्त शिकायत कैसे करें? - raajasthaan mein gupt shikaayat kaise karen?

  • इस पेज पर आपको दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े और फिर नीचे “Register Grievance” के विकल्प दिखाई देगा ।आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

राजस्थान में गुप्त शिकायत कैसे करें? - raajasthaan mein gupt shikaayat kaise karen?

  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा ।आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर , शिकायतकर्ता का नाम , शिकायत विवरण  आदि भरी होगी और फिर अपने दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा ।

Rajasthan Sampark Portal आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?

  • सर्वप्रथम आवेदक को संपर्क पोर्टल पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको “शिकायत की स्थिति देखे” का ऑप्शन दिखाई देगा ।

राजस्थान में गुप्त शिकायत कैसे करें? - raajasthaan mein gupt shikaayat kaise karen?

  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा  । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा ।इस पेज पर आपको Grievance Id / Mobile No। को भरना होगा और फिर कैप्चा कोड भरना होगा ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको View के बटन पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी ।और आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है ।

Feedback/Suggestion देने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान संपर्क पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको फीडबैक क्या ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Feedback & Suggestion के लिंक पर क्लिक करना होगा।

राजस्थान में गुप्त शिकायत कैसे करें? - raajasthaan mein gupt shikaayat kaise karen?

  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। इस में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि grevience आईडी, मोबाइल नंबर आदि आपको भरना होगा।
  • अब आप को सबमिट कर बटन पर क्लिक करना होगा।

Suggestion Status चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान संपर्क पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको फीडबैक क्या ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सजेशन स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना होगा।

राजस्थान में गुप्त शिकायत कैसे करें? - raajasthaan mein gupt shikaayat kaise karen?

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी सजेशन आईडी और कैप्चा कोड भरना होगा।
  • इसके पश्चात आपको व्यू के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपका सजेशन स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

राजस्थान संपर्क मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान संपर्क पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको गेट ऐप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और सेंड ऐप लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें ऐप की लिंक होगी।
  • आप इस लिंक पर क्लिक करके राजस्थान संपर्क मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

शिकायत का पुन स्मरण करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान संपर्क पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको शिकायत का पुन स्मरण की लिंक पर क्लिक करना होगा।

राजस्थान में गुप्त शिकायत कैसे करें? - raajasthaan mein gupt shikaayat kaise karen?

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी आपको भरकर व्यू के बटन पर क्लिक करना होगा।

Contact Us

Department of Administrative Reforms

  • Smt. Chirta Gupta (IAS)
  • Phone: 91(141)-2922825
  • E-mail: [email protected]
  • Address: – Food Building Second Floor, Room No – 7220

Department of Information Technology and Communications

  • G K Sharma (Additional Director & GM (RISL)),
  • IInd Floor, Library Building,
  • Government Secretariat,
  • Jaipur- 302005 (Raj), India
  • Phone : Rajasthan Sampark – (0141)2922271, 2922272 ; Tour – 2922293
  • E-mail: [email protected]

Helpline Number

हमने अपने एक लेख में राजस्थान संपर्क पोर्टल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान की है। यदि आप किसी समस्या का सामना करते हैं तो आप राजस्थान संपर्क पोर्टल की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।

  • Toll Free Number- 181
  • Email Id- [email protected] , [email protected]

गुप्त शिकायत कैसे करें राजस्थान?

सिटीजन कॉल सेंटर (181) पर फ़ोन के माध्यम से शिकायतों को दर्ज कराने व् उसकी सूचना प्राप्त करने की निः शुल्क सुविधा । इस संपर्क ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लोगो के समय की भी बचत होगी और उन्हें कही जाने नहीं पड़ेगा । इस पर आप घर बैठे ही ऑनलाइन जन शिकायत विभाग राजस्थान में शिकायत दर्ज करा सकते है।

अवैध कब्जे की शिकायत कहां करें Rajasthan?

राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत

गुप्त शिकायत कैसे करें?

पुलिस के मोबाइल नंबर 99775-63904 पर कोई भी वाट्स अप, मैसेज करके अपनी शिकायत या सूचना दे सकता है। जिसे खुद एसपी मॉनीटरिंग करेंगे। यह नंबर आम जनता के लिए जारी कर दिया गया है।

राजस्थान में ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

सबसे पहले शिकायतकर्ता को शिकायत दर्ज करने हेतु राजस्थान संपर्क ऑनलाइन पोर्टल http://sampark.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। राजस्थान संपर्क ऑनलाइन पोर्टल पर दिए विकल्प “शिकायत दर्ज करेंपर क्लिक करना है। फिर जो पेज खुलेगा, उसमें दिए विकल्प “Register Grievance“ पर क्लिक करे ।