पतले बालों की हेयर स्टाइल Girl - patale baalon kee heyar stail girl

जनता से रिश्ता वेबडेस्क। कहा जाता है कि महिलाओं की खूबसूरती में एक हिस्सा उनके बालों का होता है। सुंदर, घने बाल किसी भी महिला की सुंदरता को निखार देते हैं। लेकिन कई कारणों से महिलाओं के बाल घने होकर पतले होते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि पतले बालों में कोई भी हेयरस्टाइल आप पर जंचता नहीं है। जब भी पार्टी या कहीं बाहर जाने के लिए तैयार होते हैं, आप ये समझ नहीं पाते कि ऐसी कौन सी हेयर स्टाइल बनाएं, जिससे आपके बाल थिक दिखें। इसके लिए कुछ महिलाएं नकली बार या आर्टिफिशियल जूड़ा बनाती हैं। लेकिन हर तरह बालों को मोटा और घना दिखाने के लिए ये विकल्प काफी नहीं है। नकली बाल या जूड़े को लोग पहचान ही लेते हैं। ऐसे में आपको कुछ ऐसी हेयरस्टाइल बनानी चाहिए, जिसमें आपको नकली बालों की जरूरत न पड़े और आपके पतले बाल थिक जर आएं। यहां हम आपको पतले बालों को घना दिखाने की आसान हेयरस्टाइल बताने जा रहें हैं, जिन्हें ट्राई कर आपको मिलेगा स्टाइलिश लुक।

लूप बन हेयरस्टाइल

अगर आपके बाल पतले हैं तो आपको जूड़ा बनाने में बड़ा परेशानी होती होगी, क्योंकि पतले बालों में जूड़ा अच्छा नहीं लगता। अपने बालों को अधिक बाउंस और थिक दिखाने के लिए लूप बन हेयरस्टाइल को बना सकती हैं। इसके लिए अपने बालों को अच्छे से सुलझा लें। फिर दो छोटे सेक्शन को कानों के पास निकालें और सारे बालों को पकड़कर लो पोनीटेल बना लें। अब पोनीटेल को ऊपर से ले जाते हुए लूप बना लें और फिर पोनीटेल को रोल करते जूड़ा बनाएं। बॉबी पिंस की मदद से जुड़े को सिक्योर कर लें। बाद में जो हेयर सेक्शन कानों के पास निकाले थे, उसे कर्ल से रोल कर लें। जूड़ा एक्सेसरीज से बालों को सजा लें।

इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए बालों को सुलझा कर आगे से एक सेक्शन अलग निकाल लें। फिर पीछे से सारे बालों को कर्ल कर लें। वहीं आगे वाले सेक्शन के बालों को रिवर्स कॉम्ब करें। नीचे के बालों को भी सॉफ्ट कर्ल करें। आगे के सेक्शन के बालों से पफ बनाएं। इसे हेयर पिंस की मदद से सेट कर लें। अब बाकी पीछे के सारे बालों की पोनीटेल बना सकती हैं। चाहें तो इन्हें ओपन रखें या फिर बन बना लें। कर्ल की वजह से ये घने लगेंगे।

अगर आपके बाल छोटे और पतले हैं तो आप अपने बालों को पूरी तरह से कर्ल करते हेयर बैंड के साथ इस तरह से बाउंस हेयर स्टाइल लुक कैरी कर सकती हैं।

ब्रेडेड वॉटरफॉल हेयरस्टाइल

इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों के एक सेक्शन को गूंथते हुए पीछे की और ले जाएं। पीछे हेयर पिंस की मदद से अपनी ब्रेड को सेट कर लें। आप अपनी चोटी को खींचकर थोड़ा लूज कर लें। आप किसी भी तरह की ब्रेड बनाकर उसे थोड़ा लूज करते हुए वॉटरफॉल जैसा लुक अपना सकती हैं।

लंबे, घने और हेल्दी बालों की चाहत भला किसे नहीं होती है. हालांकि, कुछ लड़कियों के बाल काफी पतले और हल्के होते हैं. जिसके कारण वे चाहकर भी अपनी मनचाहा हेयरस्टाइल पिक नहीं कर पाती हैं. ऐसे में अपने बालों के लिए बेस्ट हेयर कट (Best Hair Cut) लेकर आप ना सिर्फ अपने बालों को घना और मोटा दिखा सकती हैं बल्कि अपनी स्मार्ट हेयरस्टाइल के साथ बेहतरीन लुक भी हासिल कर सकती हैं.

दरअसल, हेल्दी बालों वाली महिलाओं पर हर हेयरस्टाइल बेस्ट लगता है. मगर, जब बात बालों को संवारने की आए, तो पतले और हल्के बालों वाली महिलाओं को ही सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए आपको काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है. हालांकि, अगर आप चाहें तो हेयर कट लेने के साथ-साथ कुछ हेयर केयर टिप्स फॉलो कर पतले और हल्के बालों को भी आसानी से परफेक्ट लुक दिया जा सकता है.

स्टाइलिस्ट से लें सलाह
हेयर कट लेने से पहले आप किसी अच्छे हेयर स्टाइलिस्ट से सलाह ले सकती हैं. हेयर स्टाइलिस्ट के सुझावों को फॉलो कर आप अपनी पर्सनेलिटी के अनुसार बेस्ट हेयर कट ले सकती हैं.

हेयर कलर पर दें ध्यान
पतले और हल्के बालों के लिए सही हेयर कलर का चुनाव करना भी जरूरी होता है. आमतौर पर महिलाओं के ऊपर रेड, बरगंडी और कॉपर रेड कलर काफी सूट करता है. वहीं स्किन टोन के अनुसार हनी ब्लॉन्ड कलर बालों पर बेहद फबता है.

ट्रिमिंग है जरूरी
अगर आपके बाल पतले और हल्के हैं, तो इनकी ट्रिमिंग कराना ना भूलें. बता दें कि पतले बालों को समय-समय पर ना कटवाने से आपको दो-मुंहे बालों की समस्या देखने को मिल सकती है. इसलिए बालों को हर 6 महीने पर ट्रिम जरूर कराएं.

बालों के वॉल्यूम का रखें ख्याल
बालों के वॉल्यूम को ध्यान में रखकर ही हेयर कट लेना बेहतर रहता है. दरअसल काफी पतले बालों पर लेजर कट कराने से बाल कम लगने लगते हैं. वहीं लेयर कट से पतले बालों का वॉल्यूम काफी ज्यादा लगता है और आपके बाल घने दिखने लगते हैं.

ब्लो ड्रायर से बनाएं दूरी
अगर आपके बाल काफी पतले और हल्के हैं, तो बालों पर भूलकर भी ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल ना करें. इससे आपके बाल ड्राय और डैमेज हो सकते हैं. खासकर हेयर कट लेने के बाद ब्लो ड्रायर से बाल काफी अजीब लगने लगते हैं और आपकी हेयर स्टाइल भी खराब हो जाती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Fashion, Hair Beauty tips, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : May 30, 2022, 07:10 IST

पतले और चिपके बाल भी दिखेंगे घने और खूबसूरत, बस इन टिप्स से बनाएं हेयरस्टाइल

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: अपराजिता शुक्ला Updated Mon, 13 Jan 2020 12:30 PM IST

अक्सर बालों को धोने के दो दिन बाद से ही वो ऑइली और चिपके हुए से नजर आने लगते हैं। इन बालों पर समय की कमी के चलते अगर शैंपू भी नहीं कर पा रहें हैं और किसी पार्टी में जाना है तो परेशान न हों। बालों की ये स्टाइल जरूर आपकी मदद करेंगी। इन हेयरस्टाइल की मदद से आप बिना बालों को धोएं कम समय में भी स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। तो चलिए जानें उन खास हेयर स्टाइल के बारे में।


 

अगर आपके बाल शैंपू करने के बाद भी पतले और चिपके हुए नजर आते हैं तो सबसे आसान हेयरस्टाइल है उल्टे तरफ से बालों की स्टाइल बनाना। बालों में घनापन दिखाने के लिए आप जिस तरफ से बाल बनाती है उसकी दूसरी तरफ से मांग निकाल कर हेयरस्टाइल बनाएं। ऐसा करने से पतले बाल भी घने और खूबसूरत नजर आएंगे, साथ ही लुक भी बदल जाएगा।


 

बालों को घना दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है कि इनको लेयर में कटवा लीजिए। लंबे बालों में लेयर बहुत खूबसूरत लगते हैं। बस आगे से थोड़े से बालों को पकड़कर उनको पिन कर दें। बालों का ये लुक किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट नजर आता है।


 

बैककॉम्ब

बालों को पूरी तरह से कंघी करने का समय नहीं है और फटाफट पार्टी में जाने के लिए तैयार होना है तो बैककॉम्ब तरीका सबसे आसान है। बस कंघी की मदद से बालों के ऊपरी हिस्से को अंदरूनी तरफ से झाड़कर ऊपरी बालों को अच्छे से सेट कर दें।


 

ब्लो ड्राई

हेयर ड्रायर से बालों को बाउंसी दिखाने का तरीका सबसे बेस्ट है। इसके लिए बस रोलर ब्रश की मदद से बालों को रोल करें और ड्रायर से ब्लो ड्राई करें। हांलाकि जिन लड़कियों के पास हेयर ड्रायर नहीं हैं उनके लिए ऊपर बताए टिप्स बेस्ट हैं।

बहुत पतले बालों के लिए कौन सा हेयर स्टाइल अच्छा है?

पतले बालों के लिए लेयर कट करवाएं, इनसे बालों में वॉल्यू म आएगा और वे घने दिखेंगे। हेयर कट कराने के बाद कोशिश करें, कि ब्लो डायर न कराएं। इससे बाल डैमेज होने के साथ हेयर कट भी कुछ अजीब दिखने लगता है यानी ब्लो डायर के दौरान आपके बाल सेट नजर आएंगे लेकिन बाद में ये आपको रूखे और बेजान लगेंगे।

मुझे कौन सा हेयर स्टाइल करना चाहिए?

गोल चेहरे के लिए हेयरस्टाइल चुनते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए कि आपकी हेयरस्टाइल से आपका पूरा लुक संतुलित दिखे। आसे में बालों को पूरी तरह शॉर्ट करनावे या कोई पूरा हेयरकट लेने से बचना चाहिए। आप चाहें तो बालों को आगे से शॉर्ट करवाने के बजाय थोड़ा लंबा रखें और उनपर वेव्स लुक दें।

हेयर स्टाइल कैसे पता करें?

स्क्वेर-शेप चेहरे में ज़्यादातर लंबाई अच्छी लगती है, खासकर अगर आप एन्ड्स पर लेयर्स और/या वेव्स एड कर दें, तो।.
एक डायमंड कट पीछे से लंबा होता है और सामने से शॉर्ट और ये स्क्वेर चेहरों पर वेवी बालों के साथ काफी खूबसूरत लगते हैं।.

लेडीस हेयर स्टाइल कैसे करें?

9) क्रिस क्रॉस हेयर स्टाइल (Criss Cross Hairstyle) * अब बाईं तरफ़ से बाल का सेक्शन लेकर अच्छी तरह कंघी करके पोनी के दाईं ओर पिनअप कर लें. * अब दाईं ओर से बाल का सेक्शन लेकर बाईं ओर पिनअप करें. * इसी तरह दोनों तरफ़ से बाल का सेक्शन लेकर पिनअप करती जाएं. * बाकी के बाल खुले ही छोड़ दें.