फेसबुक पर नाम कैसे चेंज करते हैं - phesabuk par naam kaise chenj karate hain

दोस्तों, आज के इस लेख में आप जान पायेंगे कि Facebook पर Name Change कैसे करें. आज करोड़ो लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सभी लोगों को उसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं होती है. ऐसा होता है जब हम नया-नया फेसबुक अकाउंट बनाते हैं और नाम में कुछ गलती हो जाती है. या फिर स्टाइलिश नाम रखने के चक्कर में नाम को बिगाड़ लेते हैं.

फेसबुक पर नाम कैसे चेंज करते हैं - phesabuk par naam kaise chenj karate hain

उसके बाद जब हमें उसे सही करना होता है तो उसका प्रोसेस पता नहीं होता है. अगर आपकी भी यही परेशानी है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें. इसमें हमने बड़े विस्तार से बताया है कि फेसबुक अकाउंट में नाम को चेंज कैसे किया जाता है. साथ ही हमने फेसबुक में Nickname ऐड करने का भी प्रोसेस बताया है. चलिए अब जान लेते हैं कि फेसबुक पर नाम चेंज कैसे किया जाता है.

IMP Note: फेसबुक में पहले नाम चेंज करने पर कोई पाबन्दी नहीं भी, लेकिन बढ़ते हुए फेक एकाउंट्स की वजह से फेसबुक ने सिक्यूरिटी टाइट कर दी है. फेसबुक के नए नियमो के अनुसार एक बार नाम चेंज करने के 60 दिन बाद ही आप उसे फिर से चेंज कर सकते हैं. साथ ही अगर आपके अकाउंट को ओपन किये 60 दिन नहीं हुए हैं तब भी आप उसे चेंज नहीं कर पायेंगे.

  • Facebook में Name कैसे Change करे
  • फेसबुक में Nickname कैसे ऐड करें
  • फेसबुक पर नाम चेंज कैसे करें वीडियो
  • फेसबुक पर स्टाइलिश नाम कैसे लिखें
  • FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
    • जियो फोन में फेसबुक पर नाम कैसे बदलें?
    • फेसबुक पर अपना नाम कितनी बार बदल सकता हूं?
  • आज आपने सीखा

फेसबुक में नाम चेंज करने के लिए आप मोबाइल या कंप्यूटर किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रखें, नाम चेंज करते या डालते वक्त अगर आप अपने असली नाम की जगह कोई फैंसी वर्ड या कोई जाना पहचाना वर्ड यूज़ करते हैं तो फेसबुक इसे समझ लेता है और अपना सही नाम लिखने को बोलता है. फेसबुक पर नाम चेंज करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

1. सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें.

फेसबुक पर नाम कैसे चेंज करते हैं - phesabuk par naam kaise chenj karate hain

2. इसके बाद ऊपर की तरफ थ्री लाइन मेनू खोजें और उस पर टैप करें.

फेसबुक पर नाम कैसे चेंज करते हैं - phesabuk par naam kaise chenj karate hain

3. अब थोडा स्क्रॉल करें, नीचे की तरफ एक आप्शन खोजें Settings & privacy और उस पर टैप करें.

फेसबुक पर नाम कैसे चेंज करते हैं - phesabuk par naam kaise chenj karate hain

4. इसके बाद उसमे एक ड्राप डाउन खुलेगा जिसमे फिर से Settings का आप्शन रहेगा, उस पर टैप करें.

फेसबुक पर नाम कैसे चेंज करते हैं - phesabuk par naam kaise chenj karate hain

5. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे सबसे पहला आप्शन Personal and account information पर टैप करें.

फेसबुक पर नाम कैसे चेंज करते हैं - phesabuk par naam kaise chenj karate hain

6. अब जो नया पेज खुलेगा उसमे आपकी सभी जानकारियाँ होंगी. यहाँ पर सबसे ऊपर जो Name का आप्शन है उस पर टैप करें.

फेसबुक पर नाम कैसे चेंज करते हैं - phesabuk par naam kaise chenj karate hain

7. इसके बाद आपके फेसबुक अकाउंट का नाम चेंज करने के लिए पेज खुलेगा. मान लीजिये आपका नाम Harsh Lahre है, तो First Name में आपको Harsh लिखना है और Last Name में Lahre लिखना है. बीच में Kumar, Singh आदि डालना चाहते हैं तो उसे Middle Name में लिखें, अन्यथा उसे छोड़ दें. इसके बाद Review Change आप्शन पर टैप करें.

फेसबुक पर नाम कैसे चेंज करते हैं - phesabuk par naam kaise chenj karate hain

8. इसके बाद पहले अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड डालें फिर Save changes आप्शन पर टैप करें, अन्य सेटिंग को न छेड़ें.

फेसबुक पर नाम कैसे चेंज करते हैं - phesabuk par naam kaise chenj karate hain

9. इसके बाद आपका फेसबुक नाम चेंज हो जायेगा.अगर उसे फिर से चेंज करना है तो 60 दिन का इंतज़ार करना पड़ेगा.

फेसबुक में Nickname कैसे ऐड करें

अपने फेसबुक अकाउंट में Nickname ऐड करना काफी अच्छा होता है. इससे आपके जान पहचान वाले, दोस्त और परिवार के सदस्य आपकी प्रोफाइल को पहचान पायेंगे. वैसे आजकल सबको अपना Nickname बताने का जो ट्रेंड है वो वाकई में Cool है.

फेसबुक में अपना Nickname ऐड करने के लिए ऊपर बताये गए 7वें पॉइंट के नीचे वाली इमेज में देखें. Other Names में निकनेम डालने का आप्शन है. जब आप उस आप्शन पर टैप करेंगे तो आपके सामने यह पेज ओपन होगा.

फेसबुक पर नाम कैसे चेंज करते हैं - phesabuk par naam kaise chenj karate hain

यहाँ पर अपना Nickname डाल कर Save पर टैप करना होगा. और आपका निकनेम ऐड हो जायेगा. अगर आप अपने Nickname को प्रोफाइल के ठीक ऊपर दिखाना चाहते हैं तो Show at top of profile? को इनेबल कर दें.

फेसबुक पर नाम चेंज कैसे करें वीडियो

दोस्तों, वैसे तो हमने हर स्टेप का स्क्रीनशॉट डालकर ऊपर पहले ही सब कुछ बता दिया है. लेकिन अगर आपको कोई कन्फ्यूजन है या कोई स्टेप समझ नहीं आ रहा है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख कर समझ सकते हैं और अपने फेसबुक अकाउंट का नाम चेंज कर सकते हैं.

फेसबुक पर स्टाइलिश नाम कैसे लिखें

अगर आप फेसबुक पर अपना नाम स्टाइलिश और बेहतर डिजाईन में लिखना चाहते हैं तो यह काम सिर्फ फॉण्ट चेंजर वेबसाइट से ही हो सकता है. हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताते हैं जिससे फॉण्ट को चेंज करना काफी आसान है. साथ ही उससे 1000 से भी ज्यादा अलग-अलग डिजाईन के फॉण्ट बनाये जा सकते हैं.

सबसे पहले गूगल.कॉम पर जाएँ या गूगल ऐप खोलें और उसमे Fancy Text DuroL लिखें और सर्च करें.

फेसबुक पर नाम कैसे चेंज करते हैं - phesabuk par naam kaise chenj karate hain

पहले रिजल्ट पर क्लिक करें. उसके बाद बॉक्स में कुछ भी लिखें और नीचे फॉण्ट सेलेक्ट कर के कॉपी कर लें. उसके बाद फेसबुक में पेस्ट कर दें.

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

जियो फोन में फेसबुक पर नाम कैसे बदलें?

Ans: जिओ फोन में फेसबुक पर नाम बदलने के लिए भी आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स ही फॉलो करने होते हैं. सभी प्रकार के ब्राउज़र और मोबाइल में वही आप्शन मिलते हैं जो हमने इस लेख में बताये हैं.

फेसबुक पर अपना नाम कितनी बार बदल सकता हूं?

Ans: आप जितनी बार चाहें उतनी बार अपने फेसबुक अकाउंट का नाम बदल सकते हैं. बशर्ते आपको एक बार बदलने के बाद 60 दिन का इंतज़ार करना होगा. उससे पहले आप नाम में कोई चेंज नहीं कर पायेंगे.

आज आपने सीखा

हमने आपको Facebook पर नाम चेंज करने और निकनेम डालने के लिए पर्याप्त जानकारी दे दी है. साथ ही स्टाइलिश नाम लिखने के लिए भी तरीका बता दिया है. हमें उम्मीद है कि आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आपने फेसबुक पर नाम चेंज कर लिया होगा.

इन्हें भी पढ़ें:

  • इंस्टाग्राम का यूजरनेम चेंज कैसे किया जाता है
  • जानिए गूगल पर आपकी फोटो कैसे आ सकती है

अगर कोई दिक्कत आ रही है या लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो हमें कमेंट में पूछ सकते हैं. हमारा यह लेख Facebook पर Name Change कैसे करें आपको कैसा लगा इसके बारे में भी हमें कमेंट में बताएं. साथ ही लेख से आपकी थोड़ी सी भी मदद हुई है तो इसे शेयर जरुर करें.

नाम चेंज कैसे करें फेसबुक पर?

अपडेट किए गए मोबाइल ब्राउज़र का अनुभव.
हमारे नाम मानकों को रिव्यू करें..
Facebook पर सबसे नीचे दाईं ओर पर टैप करें..
नीचे की ओर स्क्रॉल करें और सेटिंग पर टैप करें..
निजी और अकाउंट से संबंधित जानकारी पर टैप करें..
नाम पर टैप करें..
अपने नाम के आगे एडिट करें पर टैप करें..
अपना नाम डालें और बदलाव रिव्यू करें पर टैप करें..

फेसबुक पर मेरा नाम क्या है?

Facebook पर सबसे नीचे दाईं ओर पर टैप करें. सेटिंग पर टैप करें. अकाउंट सेटिंग के नीचे निजी जानकारी पर टैप करें. अपने नाम पर टैप करें.

फेसबुक पेज का नाम क्या रखें?

आपकी प्रोफ़ाइल का नाम वही होना चाहिए, जिस नाम से लोग आपको पहचानते हैं. यह नाम हमारी ID सूची के किसी ID या दस्तावेज़ पर भी दिखाई देना चाहिए. अगर आपका प्रचलित नाम, आपके असली नाम से अलग है (जैसे बलविंदर के बजाय बल्लू), तो आप अपने नाम या मध्य नाम के रूप में इसका उपयोग कर सकते हैं.

फेसबुक पर स्टाइलिश नाम कैसे लिखें?

Facebook में अपना Name stylish में कैसे लिखें.
सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Link पर जाना होगा ये Facebook font changer Website link दिया गया है। ... .
Link खुलने पर आपको जिस facebook profile Name चेंज करना है। ... .
अब नीचे दिए गए कन्वर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। ... .
facebook नाम फट अच्छा लगे उसको कहां पर कर ले।.