फेसबुक पर नाम कैसे बदला जाता है? - phesabuk par naam kaise badala jaata hai?

हेलो दोस्तों आपका स्वागत हैं एक और इंट्रेस्टिंग पोस्ट में आज हम Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें या कैसे Change कर सकते हैं, इसके बारे में जानने वाले हैं।

Facebook एक बहुत ही बड़ा Social Media प्लेटफार्म हैं, जहाँ सिर्फ भारत में फेसबुक के 330 Million से भी ज्यादा यूजर हैं। इससे साफ पता चलता हैं की हर Smartphone यूजर Fb का इस्तेमाल करता हैं।

लेकिन कई लोग Facebook पर Account बनाते वक्त उत्साहित होकर, अपना ऑरिजिनल यानि असली नाम रखने के बजाय कोई Stylish नाम रखते हैं, या फिर कई लोग अपना नाम लिखने में मिस्टेक कर देते हैं।

ऐसे में आगे जाकर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, और वे चाहते हैं की वे अपने fb account पर अपना नाम चेंज करें, लेकिन इसके बारे में पर्याप्त जानकारी ना होने के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं।

लोगो की इसी परेशानी का आज हम Solution लेकर आये हैं, जहाँ हम आपको Facebook पर अपना नाम Change कैसे करें, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Contents

  • 1 FB पर नाम Change करने से पहले रखने वाली सावधानियाँ
  • 2 Facebook पर नाम बदलना क्यों जरुरी हैं?
  • 3 Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें
    • 3.1 1. Mobile में Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें
    • 3.2 2. Computer में Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें

दोस्तों Fb Account पर नाम चेंज करने से पहले आपको दो चीजों के बारे में सतर्क होने की आवयश्कता हैं, जिसमे सबसे पहली हैं, अगर आप fb पर एक बार नाम चेंज कर लेते हैं तो इसे फिर से अगले 60 दिनों तक चेंज नहीं कर पाओगे, इसलिए नाम चेंज करते समय काफी समय लें और सावधानी बरतें।

क्योंकि जल्दबाजी में अगर आप अपने नाम की Spelling भी गलत लिख देते हैं, तो अगले 60 दिनों तक इसे बदलने के लिए इंतजार करना पड़ेगा

दूसरा अगर आप Fb Account पर अपना नाम चेंज करना चाहते हैं तो अपने Account का Password याद रखें, क्योंकिं नया नाम Confirm करने के लिए आपको अपना Password डालना पड़ेगा।

Facebook पर नाम बदलना क्यों जरुरी हैं?

कई बार जब हम Fb पर अकाउंट बनाते हैं तो कोई Stylish नाम रख देते हैं, जिससे हमारे जान-पहचान वाले हमें facebook पर नहीं ढूंढ पाते हैं, और ऐसे में अगर कोई भी हमें फेसबुक पर नहीं ढूंढ पायेगा क्योंकिं सोशल मीडिया पर हमें कोई भी हमारे नाम से सर्च करता हैं।

ऐसे में हम अपना ऑरिजिनल नाम की जगह कोई स्टाइलिश नाम रखते तो लोगो को हमारा अकाउंट ढूंढ़ने में मुश्किल होती हैं। इसके अलावा Facebook पर हमने हमारे नाम की स्पेलिंग लिखने में कोई गलती कर दी हो तो भी उसे चेंज करना जरुरी हो जाता हैं। तो चलिए Facebook पर अपना नाम Change करने का तरीका जान लेते हैं।

  • Facebook Account का Password कैसे चेंज करें?

Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें

दोस्तों अधिकतर लोग Facebook का इस्तेमाल अपने मोबाइल फ़ोन में करते हैं, लेकिन कुछ लोग अपने Business के Purpose से इसका इस्तेमाल अपने Computer या फिर Laptop में करते हैं। इसलिए यहाँ दोनों ही Device में हम नाम कैसे चेंज कर सकते हैं उसके बारे में सीखेंगे।

1. Mobile में Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें

1 सबसे पहले Facebook App को ओपन करें और अपने ID, Password से Login कर लें।

2. अब Right Side में सबसे ऊपर दिखाए 3 लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

फेसबुक पर नाम कैसे बदला जाता है? - phesabuk par naam kaise badala jaata hai?

3. इसके बाद सबसे निचे दिखाए Setting & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।

फेसबुक पर नाम कैसे बदला जाता है? - phesabuk par naam kaise badala jaata hai?

4. अब Setting का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

फेसबुक पर नाम कैसे बदला जाता है? - phesabuk par naam kaise badala jaata hai?

5. सेटिंग में जाने के बाद सबसे पहले ऑप्शन Personal Information पर क्लिक करें।

फेसबुक पर नाम कैसे बदला जाता है? - phesabuk par naam kaise badala jaata hai?
Facebook पर मेरा नाम चेंज करना हैं

6. अब आपको Name का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

फेसबुक पर नाम कैसे बदला जाता है? - phesabuk par naam kaise badala jaata hai?

7. यहाँ आपको First, Middle और Last Name के बॉक्स दिखाई देंगे, इनमे आप जो भी नाम Change करके रखना चाहते हैं, वो डालें और Review Change के ऑप्शन पर क्लिक करें।

फेसबुक पर नाम कैसे बदला जाता है? - phesabuk par naam kaise badala jaata hai?

8. इसके बाद आपका नाम दो फॉर्मेट में दिखाई देगा, इनमे से आप अपनी Profile पर नाम किस तरीके से दिखाना चाहते हैं उसे Select करें, इसके बाद निचे एक बॉक्स दिखाई देगा इसमें अपना Password डालें और Save Changes के पर क्लिक कर दें।

फेसबुक पर नाम कैसे बदला जाता है? - phesabuk par naam kaise badala jaata hai?

इतना करते ही आपका नाम Change हो जायेगा, तो अब आप समझ गए होंगे की Mobile से Fb पर Profile नाम कैसे चेंज करें। अब हम अपने कंप्यूटर में नाम चेंज करना सिख लेते हैं।

  • मोबाइल से Facebook ID कैसे बनायें?

2. Computer में Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें

1 सबसे पहले किसी भी Browser में अपने ID, Password से Account में Login कर लें।

2. अब आपको Right Side में सबसे ऊपर Profile या Down Arrow का Icon दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके Setting & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।

फेसबुक पर नाम कैसे बदला जाता है? - phesabuk par naam kaise badala jaata hai?

3. अब फिर से Setting का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

फेसबुक पर नाम कैसे बदला जाता है? - phesabuk par naam kaise badala jaata hai?

4. इसके बाद आपके सामने General Account Setting ओपन हो जाएगी, इसमें Name के आगे वाले Edit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

फेसबुक पर नाम कैसे बदला जाता है? - phesabuk par naam kaise badala jaata hai?

5. अब अपने हिसाब से नाम को बदल लें, और Review Change के ऑप्शन पर क्लिक करें।

फेसबुक पर नाम कैसे बदला जाता है? - phesabuk par naam kaise badala jaata hai?
How to change facebook name in hindi

6. इसके बाद आपको एक Pop-Up दिखाई देगा, इसमें आप अपनी Profile पर नाम किस तरीके से दिखाना चाहते हैं वो सलेक्ट करें और निचे दिखाई Password के बॉक्स में अपना Password डालें और Save Changes पर क्लिक करें।

फेसबुक पर नाम कैसे बदला जाता है? - phesabuk par naam kaise badala jaata hai?

इतना करते ही आपका Facebook नाम चेंज हो जायेगा, तो दोस्तों अब आपको सही से समझ में आ गया होगा की Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें? यहाँ मैंने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों ही डिवाइस पर नाम बदलना सिखाया हैं।

जिससे आपको एक ही जगह सम्पूर्ण जानकारी मिल सके, दोस्तों उम्मीद करता हूँ जानकारी आपको पसंद आई होगी, इसके साथ ही पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

  • Facebook से कोई भी Video कैसे Download करें?

फेसबुक अकाउंट का नाम कैसे बदलें?

अपडेट किए गए मोबाइल ब्राउज़र का अनुभव.
हमारे नाम मानकों को रिव्यू करें..
Facebook पर सबसे नीचे दाईं ओर पर टैप करें..
नीचे की ओर स्क्रॉल करें और सेटिंग पर टैप करें..
निजी और अकाउंट से संबंधित जानकारी पर टैप करें..
नाम पर टैप करें..
अपने नाम के आगे एडिट करें पर टैप करें..
अपना नाम डालें और बदलाव रिव्यू करें पर टैप करें..

नाम चेंज कैसे करते हैं?

Name Change से पहले पहचान के दस्तावेज नाम बदलाव के लिए पहचान के दस्तावेज प्रस्तुत करना भी आवश्यक है। पहचान के कोई भी ऐसे दस्तावेज जिससे किसी व्यक्ति की पहचान होती हैं जैसे मतदाता परिचय पत्र आधार कार्ड कोई पासपोर्ट इत्यादि। फोटो आवेदन पत्र के साथ दो फोटो आवश्यक रूप से देना होते हैं।

फेसबुक नाम क्या है?

अब से दुनिया फेसबुक को 'मेटा' के नाम से जानेगी. गुरुवार को फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने एक मीटिंग के दौरान ये ऐलान किया. लंबे समय से फेसबुक के नाम को बदलने की चर्चा चल रही थी. अब उसी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है और फेसबुक का नया नाम 'मेटा' कर दिया गया है.

फेसबुक पेज का नाम क्या रखें?

आपकी प्रोफ़ाइल का नाम वही होना चाहिए, जिस नाम से लोग आपको पहचानते हैं. यह नाम हमारी ID सूची के किसी ID या दस्तावेज़ पर भी दिखाई देना चाहिए. अगर आपका प्रचलित नाम, आपके असली नाम से अलग है (जैसे बलविंदर के बजाय बल्लू), तो आप अपने नाम या मध्य नाम के रूप में इसका उपयोग कर सकते हैं.