पेट का सीटी स्कैन क्यों कराया जाता है? - pet ka seetee skain kyon karaaya jaata hai?

महावीर कैंसर संस्थान में पेट सीटी स्कैन और थेरानाॅस्टिक्स विषय पर आयोजित सेमिनार में उक्त बातें उत्कल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन, भुवनेश्वर के निदेशक प्रो डॉ. बीके दास ने कहीं। उन्होंने कहा कि पेट सीटी स्कैन की मदद से सटीक इलाज होता है। सेमिनार में चार विषयों-स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में पेट सीटी सकैन की भूमिका, पेट सिटी स्कैन एक दशक, दवा से इलाज में पेट सिटी स्कैन का महत्व और थेरानाॅस्टिक्स इन न्युक्लियर मेडिसिन पर वक्ताओं ने विचार रखे। सेमिनार को दिल्ली एम्स के न्यूक्लियर मेडिसिन के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के सलाहकार प्रो डॉ. अरुण मल्होत्रा ने भी सं‍बोधित किया। चारों विषयों की अध्यक्षता अलग-अलग विद्वानों-डॉ. प्रेम कुमार, विभागाध्यक्ष, रेडियोलाॅज़ी, एम्स, पटना, डॉ. बीबी पाण्डेय, विभागाध्यक्ष, सर्जरी, महावीर कैंसर संस्थान, डॉ. चन्द्रेश्वर सिंह, विभागाध्यक्ष, रेडियोलाज़ी, महावीर कैंसर संस्थान, डॉ. सी खंडेलवाल, विभागाध्यक्ष, सर्जरी, पारस, पटना और डॉ. दीपशंकर पराशर, कंसलटेंट न्यूक्लियर मेडिसिन, पारस, पटना ने की।

महावीर कैंसर संस्थान में पेट सीटी स्कैन और थेरानाॅस्टिक्स विषय पर आयोजित सेमिनार में चिकित्सा से संबंधित किताब का लोकार्पण करते डॉक्टर।

गरीबों की सेवा कर रहा महावीर मंदिर न्यास

उद‌्घाटनसत्र को सं‍बोधित करते हुए आईजीआईएमएस, पटना के निदेशक प्रो डॉ. एनआर विश्वास ने कहा कि महावीर मंदिर न्यास द्वारा संचालित यह संस्थान गरीबों के कल्याण के लिए जैसा काम कर रहा है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। कम खर्च एवं मरीजों को तीनों समय मुफ्त भोजन एवं मात्र सौ रुपए में खून देना यह सोच से परे है। उन्होंने आचार्य किशोर कुणाल की सोच की तारीफ की। संस्थान के निदेशक प्रो डॉ. विश्वजीत सान्याल ने स्वागत भाषण किया एवं अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उद‌्घाटन सत्र का संचालन संस्थान की एसोसिएट निदेशक डॉ. मनीषा सिंह ने किया, वहीं वैज्ञानिक सत्र का संचालन डॉ. रविश्वर नारायण ने किया।

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

वैसे तो किसी भी तरह की बीमारी या जांच का नाम सुनकर घबराहट होती है लेकिन मेडिकल टर्मिनोलॉजी में एक जांच है जिसका नाम बेहद कॉमन है. इस जांच के बारे में कभी न कभी आपने जरूर सुना होगा या फिर करवाया होगा. हम बात कर रहे हैं सीटी स्कैन (CT Scan) का पूरा नाम कंप्यूटराइज टोमोग्राफी स्कैन है.  यह एक तरह का एक्सरे होता है जो कई तरह की बीमारियों को पता लगाने के लिए किया जाता है. तो अगर आप भी सीटी स्कैन का नाम सुनकर घबरा जाते हैं, या इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो इस खबर में हम आपको बताएंगे कि सीटी स्कैन क्या है और किन स्थितियों में सीटी स्कैन कराने की जरूरत पड़ती है.

 

यह भी पढ़ें

  • शुगर को करना है कंट्रोल तो करें इन मसालों का सेवन, इंसुलिन हो जाएगा बैलेंस
  • अपनी Immunity को करना चाहते हैं बूस्ट तो करें ये 5 yogasan, बीमारियों से रहेंगे दूर
  • इस हेल्दी Drinks को पीने से बाल, त्वचा और मोटापे की समस्या से मिलेगा निजात, ये रहा उसका नाम

क्या होता है सीटी स्कैन-What Is CT Scan?

सीटी स्कैन का पूरा नाम कंप्यूटराइज्ड टोमोग्राफी स्कैन होता है. यह एक तरह का एक्स -रे होता है जिसे कैट स्कैन भी कहा जाता है. सीटी  स्कैन  शरीर  के  क्रॉस- सेक्शनल  इमेजेस  बनाने  के  लिए  कंप्यूटर  और  रोटेटिंग  एक्स- रे  मशीनों  का  उपयोग  करता  है.  ये  इमेजेस नॉर्मल  एक्स- रे  इमेजेस  की  तुलना  में  ज्यादा डिटेल्ड इन्फॉर्मेशन देती  हैं. वे  शरीर  के  विभिन्न  हिस्सों  में  सॉफ्ट टिश्यूज़, ब्लड वेसल्स और  हड्डियों को दिखा सकते हैं. 

Chhath Puja 2022: छठ का कर रहे हैं व्रत तो अपनी सेहत का ऐसे रखें ध्यान...

सीटी स्कैन क्यों किया जाता है-

जब किसी बड़ी बीमारी को ट्रीट करते समय डॉक्टर्स को दिक्कत आती है तो वे सीटी स्कैन का सहारा लेते हैं. इसलिए बड़ी बीमारियों में सीटी स्कैन का इस्तेमाल किया जाता है. सीटी स्कैन के जरिये शरीर के अंदरूनी हिस्सों तक में होने वाली बीमारियों की जानकारी मिल जाती हैं. 

  •  सिर
  •  कंधों
  • रीढ़  की  हड्डी
  • हार्ट 
  • पेट
  • घुटने 
  • चेस्ट 

Lemon For Skin: स्किन की किन समस्याओं को दूर करता है नींबू, ऐसे तैयार करें फेम मास्क, मिलेगी चमकती स्किन

कैसे किया जाता है सीटी स्कैन?

सीटी स्कैन के लिए मरीज को मशीन पर लिटाया जाता है और उसे सुरंग के समान दिखने वाली मशीन में ले जाया जाता है. मशीन की टेक्नोलॉजी अलग-अलग ऐंगल से फोटोग्राफी करती है और कंप्यूटर को भेज देती है. यहां पर एक बात देखने वाली होती है कि शरीर के जिस हिस्से का सीटी स्कैन करना होता है, सिर्फ उसी हिस्से की मशीन फोटोग्राफी करती है. इन पिक्चर्स को असेंबल कर डॉक्टर्स को भेज दिया जाता है जिससे डॉक्टर्स मरीज की मेडिकल कंडीशन का पता लगाते है. यह टेस्ट बहुत जल्दी हो जाता है और शरीर में कोई दर्द भी नहीं होता हैं.

किन बीमारियों के लिए किया जाता है सीटी स्कैन?

कैंसर के इलाज के लिए 

मांसपेशियों की समस्याओं

हार्ट की बीमारियों के लिए 

शरीर की अंदरूनी चोटों का पता लगाने के लिए 

हड्डी की गंभीर बीमारियों में

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

CT scanHealth Tipsसीटी स्कैनWhat Is CT ScanCT Scan MachineCT scannersCT scans and brain tumorCT Scan Important

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड, चुनाव 2022 और राजनीति के समाचार at NDTV.in

पेट की सीटी स्कैन से क्या पता चलता है?

पेटसिटी स्कैन से शरीर की विभिन्न कोशिकाओं की केवल संरचना बल्कि उसकी क्रियाशीलता का पता चलता है।

पेट का सीटी स्कैन कितने रुपए में होता है?

बाजार में PET स्कैन करवाने के लिए 10-25 हजार रुपये देने पड़ते हैं.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग