प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर अनुरोध कीजिए कि विद्यालय में अधि काधि क पेड़ पौधेलगाए जाएं - pradhaanaachaary ko patr likhakar anurodh keejie ki vidyaalay mein adhi kaadhi ka ped paudhelagae jaen

🇮🇳 🏡Home » Topics » पत्र कैसे लिखें ? patra kaise likhe ?

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
सरस्वती शिशु मंदिर,
रामपुर।

महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं राहुल गुप्ता आपके विद्यालय का कक्षा 9वीं का छात्र हूं। जैसा कि आप जानते हैं कि वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण एक अहम मुद्दा बनता जा रहा है। साथ ही विकास के नाम पर किया जा रहा पेड़ों का अंधाधुन कटान भी जारी है। जिस कारण धरती पर प्राकृतिक असुंतलन बढ़ गया है। ऐसे में हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक हों।

इसके लिए आवश्यक है कि हम अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाएं। क्योंकि वृक्षारोपण के माध्यम से ही हम वैश्विक स्तर पर ग्लोबल वार्मिंग को कम कर सकते हैं। साथ ही कार्बन डाइऑक्साइड के प्रभाव को कम करने के लिए भी वृक्षारोपण आवश्यक है।

इसके अलावा महोदय, पेड़ ना केवल हमें फल और फूल देते हैं, बल्कि वह हमें छाया और शीतलता भी प्रदान करते हैं। इसलिए मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि स्कूल स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाए जाएं। जिससे एक ओर स्कूली बच्चे पर्यावरण को लेकर जागरूक होंगे। तो वहीं बच्चों के प्रयास से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किया गया योगदान जन-जन को प्रभावित करेगा।

इसके लिए समय-समय पर वृक्षारोपण अभियान चलाने चाहिए और विचार गोष्ठी का भी आयोजन करना चाहिए। ताकि स्कूल के बच्चे ना केवल वृक्षारोपण करके पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान दें, बल्कि वृक्षारोपण की महत्ता के बारे में भी जानें। इस दौरान पोस्टर, भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करके भी बच्चों की इस दिशा में भागीदारी सुनिश्चित कराई जा सकती है।

इसी आशा के साथ मैं आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
राहुल गुप्ता
कक्षा 9वम क