प्रोटीन की कमी से होने वाला रोग कौन सा है? - proteen kee kamee se hone vaala rog kaun sa hai?

क्वाशियोरकरपेलाग्रा रक्ताल्पताघेघा

Answer : A

Solution : क्वाशियोरकर रोग, भोजन में प्रोटीन्स की लगातर कमी के कारण होता है, जिसमें पेट व पैर फूल जाते हैं, त्वचा सूखी, पपड़ीदार व सफेद दाग युक्त हो जाती है तथा यकृत क्षतिग्रस्त हो जाता है। पेलाग्रा रोग, विटामिन PP (नियासिन निकोटिनिक अम्ल) की कमी से हो जाता है। रक्ताल्पता विटामिन `B_(12)` (सायनोकोबालैमीन) की कमी से होता है।

हेलो सुमित यहां पर क्वेश्चन पूछा गया है प्रोटीन की कमी से कौन सा रोग होता है वह इसका शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है प्रोटीन की कमी से रोग होते बहुत से लोग होते हैं जैसे कि एनीमिया नामक रोग होता है तो यहां पर पहले लिखेंगे प्रोटीन की कमी से होने वाले रोग प्रोटीन की कमी से होने वाले रोग ठीक है तो पहला तो होता है एनीमिया एनीमिया नामक प्रोटीन की कमी से रोग होता है जमीन की कमी होने लगती है तो इस रोग को क्या कहते एनीमिया रोग होता है इस पर क्या होता है रोगी के शरीर में रक्त की कमी होने से चक्कर आने लगता है तथा शरीर पर झुर्रियां पड़ने लगती है

कौन सा रोग होता है यह तो यह हो गया और इसके लक्षण क्या है और इसका शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है पहले मनुष्य में हीमोग्लोबिन नामक प्रोटीन की कमी से होता है और इसमें होता क्या हाल है क्या प्रभाव पड़ता है शरीर पर हमारे इससे प्रभाव पड़ता है इसमें रोगी के शरीर में रक्त की कमी होने लगती है रक्त की कमी होती है तथा शरीर में शरीर पर झुर्रियां पड़ जाती हैं झुर्रियां पड़ जाती हैं

चिकन प्रोटीन की कमी से दूसरा एक रोग होता है उसका नाम बताएं क्वेश्चन स्ट्रोक का कोई इशू रिकार्ड इसमें क्या होता है इस ग्रुप में यूरो बच्चों में होता है इसमें क्या होता है रोगी का शरीर सूज कर बेडौल हो जाता है शरीर होता है उसमें सूजन बढ़ जाती है और किसी भी चिपका नहीं रह जाता है वहां पर लग गई यह लोग मुख्यता बच्चों में होता है और शरीर पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है शरीर में सूजन हो जाती है शरीर में सूजन हो जाए

मतलब स्पेलिंग हो जाती है पूरे शरीर में और कैसे हो जाता है शरीर बेडौल हो जाता है शरीर और हो जाता है इस क्वेश्चन का आंसर हमारा पूर्ण हुआ क्योंकि पूछा गया था प्रोटीन की कमी से होने वाले रोग तथा शरीर पर इनका क्या प्रभाव पड़ता है तो आशा करती हुई आंसर आपको समझ में आ गया होगा थैंक यू

प्रोटीन की कमी क्या है?

प्रोटीन की कमी आपके शरीर में तब होती है, जब आपके शरीर को पर्याप्त प्रोटीन नहीं मिल पाता है। प्रोटीन आपकी मांसपेशियों के लिए, त्वचा के लिए, एंजाइम के लिए, हार्मोंस के लिए बेहद आवश्यक होता है। इसके अलावा यह शरीर के ऊतको के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।

शरीर की विभिन्न गतिविधियों के लिए आपकी बॉडी प्रोटीन का इस्तेमाल रोजाना करती है। शरीर के विकास और हर हिस्से को संतुलित बनाए रखने में प्रोटीन का इस्तेमाल होता है। त्वचा, बाल, पाचन क्रिया और रोग प्रतिरोधक क्षमता सब के लिए प्रोटीन आवश्यकता होता है। प्रोटीन एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित होता है।

आपको पता होना चाहिए कि गर्भावस्था के दौरान और छोटे बच्चों के लिए प्रोटीन की बहुत अधिक आवश्यकता होती है। यदि आपके शरीर में प्रोटीन की कमी है तो शरीर ठीक ढ़ंग से काम करना बंद कर देता है।

पोषक तत्व की कमी प्रोटीन की कमी का एक मुख्य कारण है। यह उन बच्चों में होता है, जो पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, कैलोरी, कार्बोहाईड्रेट्स और अन्य पोषक तत्व नहीं खाते हैं। ऐसा अक्सर गरीबी और भोजन की कमी की वजह से होता है। इसके अलावा पोषक तत्वों के बारे में कम जानकारी भी प्रोटीन की कमी का कारण बनता है।

प्रोटीन की कमी की वजह से सूजन, वजन कम होना, घाव को ठीक होने में अधिक वक्त लगना, सिर दर्द और नींद न आना आदि परेशानियां हो सकती हैं। प्रोटीन के सबसे अच्छे स्त्रोत हैं मीट, डेरी, अंडा और मछली। इसके अलावा बीन्स और बीज में भी प्रोटीन्स मौजूद होते हैं।

प्रोटीन की कमी की वजह से स्वास्थ्य से संबंधित कई परेशानियां हो सकती हैं। इसके साथ ही साथ प्रोटीन कम मात्रा लेना भी आपके लिए नुकसानदायक साबित होता है क्योंकि इससे आपके शरीर में परिवर्तन होता है। प्रोटीन की कमी की वजह से पित्त में पथरी, गठिया, मांसपेशियों में कमजोरी और हृदय से संबंधित परेशानियां भी होती है।

प्रोटीन की कमी का इलाज बहुत आसान है। लेकिन डॉक्टर के माध्यम से इस बात का पता जरूर लगाएं कि आपको प्रोटीन की कमी है या नहीं। एक बार जब पता चल जाए कि आपको प्रोटीन की कमी है तब जल्द से जल्द अपना इलाज करवाएं। साथ ही वह उपाय काम लें जिससे आपकी प्रोटीन की कमी को दूर हो।

प्रोटीन की कमी से कौन सा रोग होता है?

April 24, 2019

(A) एनीमिया
(B) जनन शक्ति में कमी
(C) क्वाशियोरकर
(D) घेंघा

Answer : क्वाशियोरकर (Kwashiorkor)

प्रोटीन की कमी से क्वाशियोरकर रोग होता है। क्वाशियोरकर (Kwashiorkor) प्रोटीन की अत्यधिक हीनता के कारण उत्पन्न होता है। यह रोग 1—3 वर्ष के बच्चों को होता है। इस रोग के प्रमुख लक्षण निम्नलिखित हैं : पेट बाहर की ओर निकल जाता है। चेहरे पर आंखे उभरी रहती हैं। बच्चे को भोजन के प्रति अरुचि हो जाती है, भूख नहीं लगती तथा बच्चे की वृद्धि रुक जाती है। पैर लम्बे, पतले तथा मुड़े होते हैं। बच्चे को प्रोटीनयुक्त भोजन देकर इस रोग की रोकथाम की जा सकती है। ....अगला सवाल पढ़े

Tags : मानव शरीर

Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams

Latest Questions

I’m a freelance professional with over 10 years' experience writing and editing, as well as graphic design for print and web.

प्रोटीन की कमी से होने वाला रोग कौन सा होता है?

प्रोटीन की कमी से होने वाले नुकसान.
शारीरिक विकास में कमी.
बच्चों में कुपोषण जैसी बीमारी.
दिमाग का कमजोर होना.
अनिद्रा.
वजन का बढ़ना.

शरीर में प्रोटीन कम होने से क्या होता है?

शरीर में प्रोटीन की कमी का असर आपकी त्‍वचा, बालों और नाखूनों पर दिखाई देने लगता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि ये प्रोटीन से बने होते हैं। बालों का पतला होना और झड़ना और नाखूनों को टूटना प्रोटीन की कमी के बहुत ही आम लक्षण है।

प्रोटीन की अधिकता से होने वाला रोग कौन है?

प्रोटीन की ज्यादा मात्रा शरीर में हड्डियों की सेहत पर बुरा असर डालती है, जिससे ऑस्टिओपोरोसिस (Osteoporosis) या हड्डियों में दर्द जैसी शिकायत हो सकती है. कई अध्ययन भी बताते हैं कि प्रोटीन की ज्यादा मात्रा शरीर में कैल्शियम को कम करती है.

प्रोटीन की कमी हो तो क्या खाएं?

डेयरी प्रोडक्ट्स – दूध और दूध से बने उत्पादों में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. दूध, पनीर, मावा, चीज, मक्खन में प्रोटीन ही नहीं बल्कि विटामिन और कैल्शियम भी पर्याप्त मात्रा में होता है. 2. ड्राई फ्रूट्स – सूखे मेवे यानी ड्राई फ्रूट्स भी प्रोटीन, विटामिन, पोटेशियम और सोडियम से भरपूर होता है.