प्रश्न 7 अब इस बार ये पैसे न लँगा कहानी के अंत में मिठाईवाले ने ऐसा क्यों कहा - prashn 7 ab is baar ye paise na langa kahaanee ke ant mein mithaeevaale ne aisa kyon kaha

Advertisement Remove all ads

Advertisement Remove all ads

One Line Answer

'अब इस बार ये पैसे न लूँगा'-कहानी के अंत में मिठाईवाले ने ऐसा क्यों कहा?

Advertisement Remove all ads

Solution

कहानी के अंत में रोहिणी द्वारा मिठाई के पैसे मिठाईवाले ने लेने से मना कर दिया क्योंकि चुन्नू और मुन्नू को देखकर उसे अपने बच्चों का स्मरण हो आया। उसे ऐसा लगा मानो वो अपने बच्चों को ही मिठाई दे रहा है।

Concept: गद्य (Prose) (Class 7)

  Is there an error in this question or solution?

Advertisement Remove all ads

Chapter 5: मिठाईवाला - कहानी से [Page 30]

Q 7Q 6Q 8

APPEARS IN

NCERT Class 7 Hindi - Vasant Part 2

Chapter 5 मिठाईवाला
कहानी से | Q 7 | Page 30

Advertisement Remove all ads

अब इस बार ये पैसे न लूँगा कहानी के अंत में मिठाईवाले क्यों कहा?

उत्तर - “अब इस बार यह पैसे न लूँगा " - ऐसा मिठाई वाले ने इसलिए कहा क्योंकि रोहिणी को अपनी कहानी बताते हुए वह अत्यंत भावुक हो गया था | उसे अपनी पत्नी और बच्चों की याद आ गई | जब उसने चुन्नू मुन्नू को मिठाई दी तो उसे लगा कि वह अपने उन्हीं बच्चों को मिठाई दे रहा है जो उससे दूर जा चुके हैं ।

मिठाईवाला व्यवसाय में पैसे को कम महत्व क्यों देता था?

मिठाई वाला अपने व्यवसाय में पैसों को अधिक महत्व नहीं देता था क्योंकि उस बच्चों से बहुत प्रेम था बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर वह अति प्रसन्न हो जाता थामिठाई वाला इस संसार में अकेला था, वह विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बेचकर छोटे छोटे बच्चो के चेहरे पर खुशी लाना चाहता था

मिठाई वाले के दुख का क्या कारण था?

मिठाईवाले के बच्चों की असमय मृत्यु हो गई थी। वह अपने बच्चों की झलक इन गली के बच्चों में देखता था। जब बच्चे अपनी मधुर आवाज़ में उससे अलग-अलग चीजें माँगते तो ऐसे लगता जैसे वह अपने बच्चों की फरमाइशें पूरी कर रहा हो। वह कई महीनों बाद आता था क्योंकि उसे पैसों का कोई लालच न था

मिठाई वाला महीना बाद क्यों आता था?

मिठाईवाला अलग-अलग चीज़ें क्यों बेचता था और वह महीनों बाद क्यों आता था? मिठाईवाला अलग-अलग चीज़ें इसलिए बेचता ताकि एक ही चीज़ बार-बार मिलने से बच्चे ऊब ना जाएँ और वह महीनों बाद इसलिए आता था क्योंकि उसे सभी बच्चों के लिए चीज़ें इंतजाम करनी होती थीं। इससे बच्चों में उत्सुकता भी बनी रहती थी।