एसेंशियल ऑयल कैसे यूज करते हैं? - esenshiyal oyal kaise yooj karate hain?

एसेंशियल ऑयल ऐसा तेल है, जिसका अधिकतम इस्तेमाल अरोमाथेरेपी में किया जाता है. साथ ही कई वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में भी इसका इस्तेमाल होता है. एसेंशियल ऑयल को पौधों के अर्क से तैयार होता है. इसके इस्तेमाल से कई तरह की परेशानी जैसे- स्ट्रेस, चिंता, सिरदर्द व अनिद्रा को दूर किया जा सकता है. हालांकि, इन तेलों से जुड़े कुछ स्वास्थ्य संबंधी दावे विवादास्पद हैं.

आज इस लेख में आप एसेंशियल ऑयल और उनके स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में विस्तार से जानेंगे -

(और पढ़ें - रोजमेरी तेल के फायदे)

  1. एसेंशियल ऑयल क्या है?
  2. एसेंशियल ऑयल कैसे करता है काम?
  3. कुछ लोकप्रिय एसेंशियल ऑयल
  4. एसेंशियल ऑयल के फायदे
    • तनाव और चिंता
    • सिरदर्द और माइग्रेन
    • अच्छी नींद
    • सूजन करे कम
    • एंटीबायोटिक गुण
  5. सारांश

एसेंशियल ऑयल क्या है? जानिए इसके फायदे व दुष्प्रभाव के डॉक्टर

एसेंशियल ऑयल कैसे यूज करते हैं? - esenshiyal oyal kaise yooj karate hain?

एसेंशियल ऑयल क्या है?

एसेंशियल ऑयल पौधों द्वारा तैयार किया गया यौगिक है. इस तेल में पौधों की गंध और स्वाद होता है. एसेंशियल ऑयल भाप, पानी या कोल्ड प्रेसिंग के माध्यम से प्राप्त किया जाता है. इन तेलों में तेज गंध होती है. इसके साथ ही एसेंशियल ऑयल में एक्टिव इंग्रेडिएंट्स भी उच्च स्तर में होते हैं.

(और पढ़ें - दालचीनी तेल के फायदे)

एसेंशियल ऑयल कैसे करता है काम?

यहां एसेंशियल ऑयल को इस्तेमाल करने के विभिन्न तरीके बताए गए हैं -

  • एसेंशियल ऑयल का सबसे अधिक उपयोग अरोमाथेरेपी के दौरान किया जाता है, जिसमें विभिन्न तरीकों से सांस द्वारा इन तेलों को प्रवेश किया जाता है. एसेंशियल ऑयल का कभी भी सेवन नहीं किया जाता है. एसेंशियल ऑयल में मौजूद रसायन आपके शरीर को कई तरह से प्रभावित कर सकते हैं.
  • वहीं, इस तेल को स्किन पर लगाया जा सकता है, जिससे हमारा शरीर पौधों के कुछ रसायन अवशोषित कर लेता है. ऐसा माना जाता है कि कुछ एप्लीकेशन मेथर्ड से इस तेल के अवशोषण में सुधार लाया जा सकता है, जैसे गर्मी या शरीर के विभिन्न क्षेत्रों में तेल लगाना. फिलहाल, इस क्षेत्र में अभी और अधिक रिसर्च की आवश्यकता है.
  • एसेंशियल तेल की सुगंध आपके लिम्बिक सिस्टम के क्षेत्रों को उत्तेजित कर सकती है. लिम्बिक सिस्टम मस्तिष्क का वह हिस्सा है, जो भावनाओं, व्यवहारों, गंध की भावना और दीर्घकालिक स्मृति में अहम भूमिका निभाता है.
  • सबसे खास बात यह है कि लिम्बिक सिस्टम हमारी स्मरण शक्ति को मजबूत करने में काफी प्रभावी है. लिम्बिक सिस्टम कई अचेतन शारीरिक कार्यों को नियंत्रित करने में भी भूमिका निभाता है, जैसे कि श्वास, हृदय गति और रक्तचाप. जैसे, कुछ लोग दावा करते हैं कि एसेंशियल ऑयल शारीरिक प्रभाव भी डाल सकते हैं. फिलहाल, अभी तक अध्ययनों में इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

(और पढ़ें - नीलगिरी तेल के फायदे)

कुछ लोकप्रिय एसेंशियल ऑयल

कई ऐसे एसेंशियल ऑयल है, जिसका इस्तेमाल कई तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है. 90 से अधिक लोकप्रिय एसेंशियल ऑयल हमारे आसपास मौजूद हैं, जिसमें काफी अनूठी गंध है. साथ ही यह काफी लाभकारी भी हैं. आइए, जानते हैं ऐसे ही कुछ एसेंशियल ऑयल के बारे में-

  • पुदीना एसेंशियल ऑयल: इस एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल शरीर में ऊर्जा को बढ़ावा देने और पाचन को दुरुस्त करने के लिए किया जाता है.
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल: यह एसेंशियल ऑयल तनाव को दूर करने के लिए प्रभावी माना जाता है.
  • चंदन एसेंशियल ऑयल: चंदन एसेंशियल ऑयल नसों को शांत करने और ध्यान केंद्रित करने में प्रभावी माना जाता है.
  • बर्गमोट एसेंशियल ऑयल: तनाव को कम करने और एक्जिमा जैसी स्किन की परेशानियों को दूर करने में यह एसेंशियल ऑयल काफी प्रभावी है.
  • रोज एसेंशियल ऑयल: मूड को बेहतर करने और चिंता को कम करने के लिए रोज एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल: मूड में सुधार करने के लिए कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल का प्रयोग किया जा सकता है.
  • यलंग-यलंग एसेंशियल ऑयल: सिरदर्द, मतली और त्वचा की परेशानियों को दूर करने में यह एसेंशियल ऑयल प्रभावी है.
  • टी ट्री एसेंशियल ऑयल: संक्रमण से लड़ने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए कई वैकल्पिक चिकित्सा में टी ट्री एसेंशियल ऑयल का उपयोग किया जाता है.
  • जैस्मिन एसेंशियल ऑयल: जैस्मिन एसेंशियल ऑयल अवसाद, प्रसव और कामेच्छा को बढ़ाने में मदद करती है.
  • लेमन एसेंशियल ऑयल: लेमन एसेंशियल ऑयल पाचन सुधारने, मूड को बेहतर करने, सिरदर्द को दूर करने में इसका इस्तेमाल किया जाता है.

एसेंशियल ऑयल के फायदे

एसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल से शरीर की कई परेशानियां जैसे- स्ट्रेस, चिंता, सिरदर्द से छुटकारा मिल सकता है. इसके अलावा, इस तेल के कई फायदे हो सकते हैं. आइए, विस्तार से जानते हैं इसके बारे में -

तनाव और चिंता

रिसर्च के मुताबिक, तनाव और चिंता से ग्रस्त 43% लोगों के कई लक्षणों को दूर करने में वैकल्पिक चिकित्सा किसी न किसी रूप में प्रभावी होती है. अरोमाथेरेपी से जुड़े कई प्रारंभिक अध्ययनों में काफी सकारात्मक रिसर्च देखने को मिले हैं. कई अध्ययनों में इस बात का खुलासा हुआ है कि एसेंशियल ऑयल चिंता और तनाव को दूर करने में प्रभावी हो सकता है. कुछ एसेंशियल तेलों की गंध पारंपरिक चिकित्सा में बेहतर तरीके से कार्य करती है.

(और पढ़ें - लौंग के तेल के फायदे)

सिरदर्द और माइग्रेन

कुछ अध्ययनों में देखा गया है कि मिंट एसेंशियल ऑयल और इथेनॉल के मिश्रण को सिर पर लगाने से सिरदर्द की परेशानी से काफी राहत मिल सकती है. हाल के अध्ययनों में त्वचा पर पुदीने का तेल और लैवेंडर का तेल लगाने के बाद सिरदर्द की परेशानियों में कमी देखी गई है.

इसके अलावा, यह सुझाव दिया गया है कि कैमोमाइल और तिल के तेल का मिश्रण इस्तेमाल करने से सिरदर्द और माइग्रेन का इलाज किया जा सकता है. यह एक पारंपरिक फारसी इलाज है. फिलहाल, इस पर और अधिक उच्च गुणवत्ता वाले अध्ययनों की आवश्यकता है.

अच्छी नींद

खुशबूदार लैवेंडर तेल का इस्तेमाल करने से प्रसव के बाद महिलाओं की नींद की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है. साथ ही यह एसेंशियल ऑयल हृदय रोगियों के लिए भी प्रभावी है. कुछ अध्ययनों में देखा गया है कि एसेंशियल ऑयल नींद की परेशानियों को दूर करने में प्रभावी है. अधिकांश अध्ययनों में लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें देखा गया है कि इस तेल को सूंघने से नींद की आदतों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

(और पढ़ें - जोजोबा तेल के फायदे)

सूजन करे कम

एसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल से सूजन की परेशानियों को कम किया जा सकता है. कुछ टेस्ट-ट्यूब अध्ययनों से पता चलता है कि कुछ एसेंशियल ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं.

एक चूहे पर किए गए अध्ययनों में देखा गया है कि थाइम और ऑर्गेनो एसेंशियल ऑयल के संयोजन से बृहदांत्रशोथ की समस्या को दूर करने में प्रभावी है. कैरवे और मेहंदी के तेल पर दो चूहे के अध्ययन में समान परिणाम मिले हैं.

एंटीबायोटिक गुण

एसेंशियल ऑयल एंटीबायोटिक और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इस तेल में संक्रमण से लड़ने की क्षमता होती है. कई अध्ययनों में इस बात को साबित किया गया है कि यह तेल वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन को दूर करने में प्रभावी है.

(और पढ़ें - जिरेनियम तेल के फायदे)

सारांश

एसेंशियल ऑयल पौधों के अर्क से प्राप्त किया गया तेल है. यह कई गुणों से भरपूर होता है. इसकी मदद से आप शरीर की कई समस्याओं जैसे- सिर दर्द, स्ट्रेस, अनिद्रा इत्यादि को दूर कर सकते हैं. बस ध्यान रखें कि इसका सेवन नहीं किया जाता है. अगर आप एसेंशियल तेल इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें. वहीं, अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है, तो डॉक्टर की सलाह पर ही एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें.

(और पढ़ें - तुलसी के तेल के फायदे)

शहर के आयुर्वेदिक डॉक्टर खोजें

  1. पुणे के आयुर्वेदिक डॉक्टर
  2. दिल्ली के आयुर्वेदिक डॉक्टर
  3. मुंबई के आयुर्वेदिक डॉक्टर
  4. औरंगाबाद के आयुर्वेदिक डॉक्टर
  5. गुडगाँव के आयुर्वेदिक डॉक्टर
  6. अहमद नगर के आयुर्वेदिक डॉक्टर
  7. बुलढाना के आयुर्वेदिक डॉक्टर
  8. वाराणसी के आयुर्वेदिक डॉक्टर
  9. पटियाला के आयुर्वेदिक डॉक्टर
  10. जयपुर के आयुर्वेदिक डॉक्टर

एसेंशियल ऑयल कैसे यूज करते हैं? - esenshiyal oyal kaise yooj karate hain?

एसेंशियल ऑयल क्या है? जानिए इसके फायदे व दुष्प्रभाव के डॉक्टर

सम्बंधित लेख

एसेंशियल ऑयल का उपयोग कैसे करें?

एसेंशियल ऑयल डायरेक्ट नहीं लगाना चाहिए, उसे किसी और ऑयल जैसे बादाम का तेल, नारियल या तिल के तेल की कुछ बूंदें मिला कर लगाना चाहिए। अगर आपके फेस पर ब्लैकहेड हैं या स्किन पोर्स काफी बड़े हो गए हैं तो 100ml बेस ऑयल में लगभग 5 से 6 बूंद एसेंशियल ऑयल मिलाएं।

एसेंशियल ऑयल से क्या होता है?

एसेंशियल ऑयल्स त्वचा की देखभाल में मददगार होते हैं। इनका उपयोग क्रीम, सीरम आदि में किया जाता है। रोज़ाना इन्हें सही तरीक़े से इस्तेमाल करके त्वचा को ख़ूबसूरत और जवां बनाए रखा जा सकता है। यूं तो एसेंशियल ऑयल कई प्रकार के होते हैं पर कुछ ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल आमतौर पर होता है।

मैक प्रेप और प्राइम एसेंशियल ऑयल का उपयोग कैसे करें?

* एसेंशियल ऑयल को लगाने से पहले उसमें कोई भी ऑयल या हल्का तेल (कैरियर ऑयल) जैसे नारियल आदि मिला लें. एसेंशियल ऑयल काफी गाढ़ा होते हैं, इसलिए बिना इसमें हल्का तेल मिलाए इसे लगाने से आपको खुजली, तव्चा में जलन, लाल दाने पड़ जाने जैसी समस्या हो सकती है. 10 मिलीमीटर बेस ऑयल में तीन-चार बूंदे ही एसेंशियल ऑयल मिलाए.

स्लिमिंग शेपिंग एसेंशियल ऑयल का उपयोग कैसे करें हिंदी में?

ग्रेपफ्रूट एसेंशियल ऑयल शरीर की वसा को तोड़ने और आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है. एक स्टडी से पता चला है कि ग्रेपफ्रूट एसेंशियल ऑयल के साथ पेट की मालिश करने से पेट की चर्बी और कमर का साइज भी कम हो सकता है. ये एसेंशियल ऑयल हृदय गति को भी नियंत्रित करता है और पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाता है.