प्रपोज डे में कैसे प्रपोज करें? - prapoj de mein kaise prapoj karen?

प्यार करना भले ही आसान लगता हो लेकिन प्रपोज करना बड़ा ही मुश्किल काम है। अकेले में तो काफी तैयारी कर लेते हैं आप, मिरर के सामने या फ्रेंड्‍स के सामने। लेकिन जब वह सामने होते हैं तो जुबान साथ नहीं देती और दिल की बात दिल में ही रह जाती है। प्रपोज करते समय आप, ये..वो..मैं...तुम...से आगे जो नहीं बढ़ पाते।   

मौका मिलता है पर आप चूक जाते हैं सोचते हैं फिर कभी सही। कहीं ऐसा न हो कि आपकी गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड किसी और के साथ चले जाए और आप हाथ मलते रह जाएं। घबराइए नहीं ऐसा आपके साथ नहीं होगा। क्योंकि हम बता रहे हैं प्रपोज करने के कुछ रोमांचक टिप्स -

प्रपोज डे को कैसे प्रपोज करें?

किसी रोमांटिक सी जगह या फिर किसी खुली टेरेस पर या मॉल के बीचों बीच जहां आपका दिल चाहें बाकायदा घुटनों पर बैठकर अपने साथी से अपने दिल की बात कहते हुए उसे प्रपोज करें. ये हैं प्रपोज करने के कुछ रोमांटिक टिप्स. -जिस रास्ते से आपकी गर्लफ्रेंड रोज गुजरती है, उस रास्ते पर एक होर्डिंग लगाकर उस पर आप अपने दिल की बात लिख दें.

प्रपोज करने के लिए क्या बोलना चाहिए?

I Love You (मैं तुमसे प्यार करता हूँ)- यह प्यार के इजहार के लिए सबसे सटीक फ्रेज है. We Complete Each Other (हम एक दूसरे को पूरा करते हैं)- अगर आप चाहते हैं कि आप सामने वाले को एहसास कराएं कि आप उससे कितनी मोहब्बत करते हैं तो इस फ्रेज का प्रयोग कर सकते हैं.

लड़की को प्रपोज कैसे करे शायरी?

हर समय मुझे साथ तेरा चाहिए,तन्हा है हर लम्हा बस एहसास तेरा चाहिए। जिंदा हूं अब तक, क्योंकि इकरार तेरा चाहिए, ए-जान मुझे तो बस जीने के लिए प्यार तेरा चाहिए।

प्रपोज डे का मतलब क्या होता है?

Propose Day 2022 : आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे है. इस दिन लड़के या लड़कियां अपनी पसंद से दिल का इजहार करते हैं. अगर आप भी किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो इन तरीकों को आजमाएं. Valentine Week Special : आज वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का दूसरा दिन है.