काली मिर्च का भाव क्या है - kaalee mirch ka bhaav kya hai

Last Updated on September 23, 2022 by

काली मिर्च 1 kg Price in India | केरल काली मिर्च का आज का भाव 2022 | भारत में काली मिर्च का भाव

दुनिया में काली मिर्च को मसला और ओषधिय रूप में काम में लिया जाता है | भारत में काली मिर्च की खेती दक्षिण भारत में ज्यादातर होती है जिसकी बढ़ी मात्रा को विदेशी निर्यात भी किया जाता है | सर्दी के मोषम के आलावा सब्जी मसालों में काली मिर्च की मांग पुरे साल भर तक बनी रहती है –

काली मिर्च का भाव क्या है - kaalee mirch ka bhaav kya hai

आइये जानते है आज देश की प्रमुख मंडियों में काली मिर्च के मंडी भाव क्या रहे है –

23 सितम्बर 2022 भारत में काली मिर्च का भाव –

प्रमुख काली मिर्च आवक मंडियां अधिकतम भाव रूपये / क्विंटल में
कुत्तुर काली मिर्च मीडियम 49600
इरिक्कुर 47000
अंगमाली 50000
कर्नाटक सिरसी मालाबार काली मिर्च 48800
पुलप्ल्ली 49500
मंगलौर 50000
य्ल्लापुर 45570
इरोड तमिलनाडू 51000
आंध्रप्रदेश
महाराष्ट्र
केरल में काली मिर्च का भाव – 50000/- के आस-पास
कर्नाटक में काली मिर्च का मंडी बाजार भाव 49000/- के आस-पास
तमिलनाडू में काली मिर्च क्या भाव बिक रहा है – /- के आस-पास
राजस्थान में काली मिर्च का भाव – /- के आस-पास
दिए गए भाव 23 सितम्बर 2022 को अपडेट हुए

अमेरिका में ऐसे होती है फसलों की खेती –

भारत में सबसे ज्यादा काली मिर्च कहाँ होती है?

केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू, मैसूर, कुर्ग, आंध्रप्रदेश, गोवा, त्रावणकोर, कोचीन, मलाबार, महाराष्ट्र तथा असम जैसे क्षेत्रों की पहाड़ीयों में पैदावार ली जाती है |

काली मिर्च किस राज्य से आती है?

व्यापारिक रूप से 95% से ज्यादा की सप्लाई अकेले केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों से होती है |

यह भी पढ़े –

सुपारी का होलसेल भाव

इजराइल देश में खेती की तकनीक

एलोवेरा की खेती कैसे होती है ?

केरल में काली मिर्च क्या भाव है?

भारत में काली मिर्च का भाव –.

काली मिर्च को कैसे उगाया जाता है?

काली मिर्च का बीज खरीदने के बाद समय है मिट्टी तैयार करने की। इसके लिए आप जिस मिट्टी को गमले में डालने वाली हैं, उसे एक से दो बार अच्छे से फोड़कर एक दिन के लिए धूप में रख दें। अगले दिन मिट्टी में एक से दो मग खाद डालकर अच्छे से मिक्स कर दें और मिट्टी को गमले में डाल दें।

काली मिर्च खाने से क्या लाभ होता है?

काली मिर्च को डाइट में शामिल कर पा सकते हैं कई बेमिसाल फायदे-.
इम्यूनिटी- काली मिर्च में विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. ... .
वेट-लॉस- काली मिर्च में मौजूद पाइपरिन और एंटीओबेसिटी प्रभाव वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. ... .
डायबिटीज- ... .
स्किन- ... .
ब्लड प्रेशर-.