प्रोनाउन को इंग्लिश में कैसे लिखते हैं? - pronaun ko inglish mein kaise likhate hain?

आज आप इस पोस्ट में सीखेंगे What is pronoun with examples; यदि आप अच्छी अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो आपको सभी pronoun in Hindi की सही जानकारी होनी चाहिए वरना आप अंग्रेजी बोलते और लिखते समय अनेकों गलतियां करेंगे.

इससे पहले की हम Pronoun के Examples को देखें उससे पहले हम जान लेते हैं कि Pronoun definition और Pronoun types क्या होते हैं?

आप याद रखिएगा कि Noun के बदले प्रयोग होने वाले शब्द को ही Pronoun कहते हैं; वैसे आपको तो पता होगा कि Noun के बारंबारता (Repetition) को रोकने के लिए ही Pronoun का प्रयोग किया जाता है.

यह सत्य है कि किसी भी वाक्य में एक ही Noun को बार-बार प्रयोग करने से वाक्य की सुंदरता खत्म हो जाती है, मतलब वाक्य भद्दा लगने लगता है.यही वह वजह है कि Noun के बदले Pronoun का प्रयोग किया जाता है.

  • जैसे – Rakesh is a good boy. He is my brother. 
  • Radh is a brave girl. She is my classmate. 
  • A cat is not a pet animal. It is a wild animal. 

इन सभी वाक्यों में Rakesh का Pronoun ‘He’ है, Radha का Pronoun ‘She’ है जबकि Cat का प्रोनाऊन ‘It’ है. मैं आशा करता हूँ कि आपको यह समझ में आ गया होगा कि Pronoun क्या होता है.

Pronoun with examples को पढ़ने से पहले चलिए हम जानते हैं कि Pronoun types क्या होते हैं; Pronoun दस प्रकार के होते हैं –(1) Personal Pronouns (व्यक्तिवाचक सर्वनाम) : I, me, we, us, you, he, him, she, her, it, they, them. 

(2) Possessive Pronouns (अधिकार वाचक सर्वनाम) : Mine, ours, yours, his, hers, theirs. (3) Demonstrative Pronouns (संकेत वाचक सर्वनाम) : This, That, These, Those, Such, The same. 

(4) Distributive Pronouns (व्यष्टि वाचक सर्वनाम) : Each, Either, Neither. (5) Reciprocal Pronouns (पारस्परिक संबंध वाचक सर्वनाम) : Each other, one another. 

(6) Reflexive Pronouns (निजवाचक सर्वनाम) : Myself, ourselves, yourself, yourselves, himself, herself, itself, themselves, oneself.(7) Indefinite Pronouns (अनिश्चयवाचक सर्वनाम) : Everybody, Somebody, Nobody, Anybody, Everyone, Someone, Noone, Anyone, Everything, Something, Nothing, Anything, all, some, any, both, another, much, few, little.

(8) Relative Pronouns (संबंधवाचक सर्वनाम) : Who, whom, whose, which, that. (9) Interrogative Pronouns (प्रश्नवाचक सर्वनाम) : जब Who, Whom, Whose, Which, What प्रश्न पुछने के लिए प्रयोग किए जाए तो इन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं.

(10) Exclamatory Pronouns (विस्मयादिबोधक सर्वनाम) : What – इसका प्रयोग जब Sense of surprise (आश्चर्य के भाव) को express करने के लिए किया जाता है तब इसे Exclamatory pronoun कहते हैं.

चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और एक-एक कर सभी Pronoun with examples को ध्यान से सीखते हैं ताकि हम इनका प्रयोग Daily Use English sentence को बोलने और लिखने में सही तरह से कर सकें.

Defination Of All Pronouns In Hindi With Rules And Examples –


नीचे दिए जा रहे pronoun with examples के साथ-साथ उनके defination और rules को भी आप सीखेंगे

1 – Personal Pronouns : वे Pronouns जो तीनों persons जैसे First person, Second person और Third person में प्रयोग होते हैं; उन्हें Personal Pronouns कहते हैं. जैसे –

I और We, ये दोनों First person pronoun हैं.‘I’ (मै/मैंने) को एकवचन – Singular number के रुप में देखते हैं और इसके साथ Helping verb – am, was, have, का प्रयोग करते हैं जबकि ‘We’ (हम/हमनें) को बहुवचन – Plural number के रुप में use करते हैं और इसके साथ Plural verb का प्रयोग किया जाता है.जैसे –

  • I am a good boy. 
  • I have told you about it. 
  • We are going to college. 
  • We have done our work.

‘me’ I का objective case है जिसका हिन्दी मतलब ‘मुझे/मुझको’ होता है और इसका प्रयोग Sentence में object के रुप में करते हैं, जैसे – वह मुझे पसंद करता है (He likes me.);

 My – मेरा/मेरी/मेरे का प्रयोग possesive adjective के रूप में करते हैं मतलब Noun के पहले आता है; जैसे – मेरी किताब कहाँ है? (Where is my book?) / यह मेरे पिता हैं (This is my father.)
Mine – इसका भी हिन्दी मतलब ‘मेरा/मेरी/मेरे’ होता है लेकिन इसका प्रयोग Possesive pronoun के रूप में करते हैं; जैसे – यह किताब मेरी है (This book is mine.)

ठीक इसी तरह से We का ‘Us – हमें/हमको’ object होता, Our – ‘हमारा/हमारी/हमारे’ adjective होता है और Ours – ‘हमारा/हमारी/हमारे’ possessive pronoun होता है; इनका प्रयोग me, my और mine की तरह किया जाता है;

जैसा कि वाक्य में बताया गया है –वह हमें पसंद करता है (He likes us)/ हमारी किताबें कहाँ है (Where are our books?)/ ये किताबें हमारी हैं (These books are ours.)

चलिए अब हम Pronoun with examples में जानते हैं कि Second person pronoun क्या होता है – वे Pronouns जिससे सुनने वाले व्यक्ति का बोध होता है उसे Second person का pronouns कहते हैं;

जैसे ‘You – तुम/तुमने’; ‘You’ को Singular और Plural दोनों रुप में देखते हैं; You का object ‘You -तुम्हें/तुमको’ होता है; इसका adjective ‘your – तुम्हारा/तुम्हारी/तुम्हारे’ होता है जबकि Possessive pronoun ‘yours’ होता है जिसका हिन्दी मतलब ‘तुम्हारा/तुम्हारी/तुम्हारे’ होता है;

कुछ उदाहरण दिया जा रहा है ध्यान से समझें –उसने तुम्हें यह किताब दी (He gave you this book.) / यह तुम्हारा घर है (This is your home.) / यह घर तुम्हारा है (This home is yours.)

आइए अब हम pronoun with examples में जानते हैं कि Third person pronoun किसे कहते हैं? वे Pronouns जिससे वैसे व्यक्तियों या वस्तुओं का बोध होता है जिसके बारे में कुछ कहा जा रहा हो उसे Third person pronouns कहते हैं;

जैसे -‘He – वह/उसने’ इसका objective case ‘him – उसे/उसको’ होता है जबकि इसका possessive adjective और pronoun ‘His – उसका/उसकी/उसके’ होता है;

कुछ pronoun with examples दिया जा रहा है ध्यान से समझें – उसने यह काम किया (He did this work.)/मैंने उसे यहाँ बुलाया (I called him here.)/ यह उसकी कार नहीं है (This is not his car.)/ यह शर्ट उसकी नहीं है (This shirt is not his.)

विल्कुल इसी तरह से ‘She – वह/उसने’, her – उसे/उसको/उसकी/, hers – उसका/उसकी होता है और ‘He’ की तरह इसका प्रयोग किया जाता है; लेकिन सिर्फ स्त्री के लिए.‘It – यह/इसने’ Subject के रुप में, It – इसे/इसको object के रूप में जबकि ‘Its – इसका/इसकी’ का प्रयोग दोनों possessive adjective और pronoun के रूप में प्रयोग करते हैं.

‘They – वे/उन्होंने’ Subject के लिए करते हैं, ‘Them – उन्हें/उनको’ object के रूप में, ‘Their – उनका/उनकी’ possessive adjective के रूप में noun के पहले और ‘Theirs – उनका/उनकी/उनके’ possessive pronoun के रूप में किया जाता है;

जैसा कि वाक्य में समझाया गया है ध्यान से देखें – उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए (They should not do so.)/मैंने उनको यहाँ बुलाया (I called them here.)/ ये उनकी किताबें हैं (These are their books.)/ ये किताबें उनकी है (These books are theirs.) 

Distributive Pronouns With Examples In Hindi

आप तो जानते pronoun का प्रयोग हम Daily use English sentences बार-बार करते हैं; इसलिए इसका प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण है; अब आप pronoun with examples में सीखेंगे कि Distributive pronouns क्या होते हैं और इनका प्रयोग वाक्य में किस तरह से करते हैं;

वे pronouns जो दो या दो से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं में से एक को अलग सूचित करने के लिए होता है; 

Distributive pronouns  कहलाते हैं; जैसे – Each, Either, Neither; इन्हें हमेशा Singular माना जाता है और इसके साथ Singular verb का प्रयोग करते हैं.इस बात पर ध्यान दीजिए यदि Each, Either or Neither का प्रयोग ठीक Noun के पहले किया जाए तो इन्हें Distributive Adjective कहते हैं; जैसे – 

  • Each boy won a prize. (Adjective) 
  • Each of the boys won a prize. (Pronoun) 
  • Either road leads to the station. (Adjective) 
  • Either of these two boys is going. (Pronoun) 

Reflexive Pronouns With Examples In Hindi

Pronoun with examples में अब आप पढ़ेंगे कि reflexive pronoun क्या होता है और इनका प्रयोग कैसे करते हैं; वे Pronouns जिनके last में self or selves जुड़े रहते हैं reflexive pronouns कहते हैं; और इसका प्रयोग ‘खुद या अपने आपको’ के भाव में होता है,

जैसे –मैं यह काम अपने आप कर सकता हूँ – I can do this work myself. वह घर पर खुद पढ़ सकता है – He can study at home himself. वे अपना काम स्वयं करते हैं – They do their work themselves. 

Demonstrative Pronouns With Examples in Hindi 

वे Pronouns जो व्यक्तियों या वस्तुओं की ओर संकेत करने के लिए प्रयोग किया जाता है demonstrative pronouns कहलाते हैं; जैसे – This – यह, That – वह, These – ये, Those – वे, Such – इस तरह का/ऐसा, the same – इसी तरह का. इनका प्रयोग Pronoun और Adjective दोनों रुप में किया जाता है; जैसे नीचे दिए गए उदाहरण से स्पष्ट है –

  • This is a gift from her.(pronoun)
  • This book is mine. (Adjective)
  • These are merely excuses. (Pronoun) 
  • These flowers are mine. (Adjective) 
  • Those are very words. (Pronoun) 
  • Those flowers are yours. (Adjective) 
  • He is the same as he ever was. (Pronoun) 
  • He is the same man that I saw an hour ago. (Adjective)
Indefinite Pronouns In Hindi With Examples 

अब आप pronoun with examples में जानेंगे कि Indefinite pronouns क्या होता है; वे pronouns जो किसी अनिश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध कराते हैं; Indefinite pronouns कहलाते हैं; जैसे – everybody, somebody, nobody, everyone, someone, both, most, enough, few, many, none, little, आदि इन्हें Indefinite pronouns कहते हैं.

  • Everybody should love his country.
  • Nobady will tell a lie here. 
  • Few were hurt, many escaped.
  • All that glitters not gold. 
  • Only Rakesh can remain here, others may go to school. 
  • One or other of us will be there.
Relative Pronouns ‘Who, Which, That, As, What In Hindi

वे pronouns जो अपने पहले आने Nouns या Noun equivalent words से संबंध बताते हैं और दो वाक्यों को जोड़ने का काम करते हैं relative pronouns कहते हैं, इनका प्रयोग conjunctios की तरह किया जाता है; जैसे –

  • It’s you who stole my book. 
  • She had a book, which she bought at a shop.
  • The pen that my brother gave me yesterday.
  • I know what you want to say. 

इन चारों वाक्यों में ‘who, which, that, what’ relative pronouns हैं, इनका प्रयोग वाक्य में conjunctios के रूप में किया गया है और इनकी मदद से दो वाक्य एक दूसरे से जुड़ रहे हैं.

Interrogative Pronouns With Hindi Meaning And Examples

वे pronouns जो प्रश्न पुछने के लिए प्रयोग किए जाते हैं, Interrogative pronouns कहलाते हैं, जैसे – Who, whom, whose, which, what

Subject के रूप में ‘who’ का, Object के रूप में ‘whom’ जबकि ‘whose’ का प्रयोग possessive के रूप में करते हैं; जैसे – Who are playing cricket? Whom has he invited? Whose is that car?
यह नियम याद रखिएगा Preposition + whom का प्रयोग होता है लेकिन Who के पहले Preposition का प्रयोग नहीं किया जाता है; कुछ उदाहरण देखिए –By whom was the Ramayana written? To whom did you talk? 

ऊपर बताए गए दोनों वाक्य सही है; लेकिन इस तरह का वाक्य आप नहीं लिख सकते हैं, जैसे – To who are you talking? यदि इस वाक्य को आप सही करना चाहते हैं तो इस वाक्य को ऐसे लिखा जाएगा – Who are you talking to?

Which का प्रयोग Subject और Object का पता करने के लिए होता है, इसका प्रयोग चुनाव, विकल्प के लिए किया जाता है, जैसे – कौन सी किताब तुम्हारी है – Which is your book? इनमें से कौन सी कलम तुम्हें अधिक पसंद है – Which of these pens do you like most? 
What का प्रयोग वाक्य में कर्ता और कर्म का पता लगाने के लिए किया जाता है;

प्रोनाउन को इंग्लिश में कैसे लिखते हैं? - pronaun ko inglish mein kaise likhate hain?

जैसे – What have you bought today? तुमने आज क्या खरीदा है? / What is your father? तुम्हारे पिता जी क्या हैं? 
मैं आशा करता हूँ कि आपको pronoun with examples अच्छे से समझ में आ गया होगा और आप इनका प्रयोग Angreji Bolne meinबहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं; इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. 

सर्वनाम को इंग्लिश में कैसे लिखते हैं?

अंग्रेजी सीखें में आज हम सर्वनाम(Pronoun) के बारे में सीखेंगे. सर्वनाम वग होते हैं जो संज्ञा के बदले में बोेले जाते हैं. सर्वनाम का प्रयोग संज्ञा की जगह पर किया जाता है. “Pronoun is usually a substitute for a noun.”

प्रोनाउन की मीनिंग क्या होती है?

सर्वनाम उन शब्दों को कहा जाता है, जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा अर्थात किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि,के नाम के स्थान पर करते हैं। इसके अंतर्गत मैं, तुम, तुम्हारा, आप, आपका, इस, उस, यह, वह, हम, हमारा ,आदि शब्द आते हैं।

इंग्लिश में प्रोनाउन कितने होते हैं?

I, we, you, he, she, it and they are called Personal Pronouns. मैं, हम, आप, वह, वह, और वे व्यक्तिगत सर्वनाम कहलाते हैं. The pronoun which is used in place of person or thing is called Personal Pronoun.

प्रोनाउन में कौन कौन से शब्द आते हैं?

Definition of Pronoun in Hindi – सर्वनाम की परिभाषा – सर्वनाम उस विकारी शब्द को कहते हैं जो पूर्वापर संबंध के कारण किसी भी संज्ञा के बदले में आता है, जैसे- मैं (बोलनेवाला), तू (सुननेवाला), यह (निकट-वर्ती वस्तु), वह (दूरवर्ती वस्तु), इत्यादि। वाक्य में जिस शब्द का प्रयोग संज्ञा के बदले में होता है, उसे सर्वनाम कहते हैं