आई हेट लव यू का मतलब क्या होता है? - aaee het lav yoo ka matalab kya hota hai?

Trending - Happy New Year | Merry Christmas | Saturday | Winter | Army | Attitude | Love | Sad | Good Morning | Good Night

तूने जो किया गुनाह हम तुझे माफ़ न करेंगे,
अगर मिल भी गए किसी और जनम में
हम तब भी तुझसे नफरत ही करेंगे।

नफरत से होने लगी है मोहब्बत से अब,
ज़िन्दगी कही तो पहुचा दे, खत्म होने से पहले।

नफरत को मुहब्बत की आँखो में देखा,
बेरुखी को उनकी अदाओ में देखा,
आँखें नम हुए और मै रो पड़ा,
जब अपने को गैरों कि बाहो में देखा।

जो तुम न मिले होते तो बेहतर होता,
खामखाह मोहब्बत से नफ़रत सी हो गई।

न जाने किस शख़्स का इंतज़ार हमे आज भी है,
सुकून तो बहोत है पर दिल बेक़रार आज भी है,
तुमने हमे नफरतों के सिवा कुछ नहीं दिया लेकिन,
हमें तुम्हारी नफरतों से प्यार आज भी है।

नफरते लाख मिली पर मोहब्बत ना मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत ना मिली।

तुझे प्यार भी तेरी औकात से ज्यादा किया था,
अब बात नफरत की है तो नफरत ही सही।

देख के हमें वो सिर झुकाते है,
बुला के महफिल में नजर चुराते है,
नफरत हैं हमसे तो भी कोई बात नहीं,
पर गैरो से मिल के दिल क्यों जलाते हो।

उसकी नफरतो को धार किसने दी,
मोहब्बत के हाथों तलवार किसने दी।

एक नफरत ही तो है जिसे दुनिया
चंद लम्हों में जान लेती है,
वर्ना मोहब्बत का यकीन दिलाने में तो
जिंदगी बीत जाती है।

नफ़रत की बाजार में हम मोहब्बत बेचते है,
कीमत के नाम पे सिर्फ़ दुआ लेते है।

बेइंतहा प्यार से भी क्या फ़ायदा,
जो भूलना पड़े किसी को,
तो नफ़रत की हद तक जाना पड़े।

समझ नहीं आता किस पर भरोसा करू,
यहाँ तो लोग नफरत भी करते है प्यार की तरह।

कभी किसी ने हमें भी चाहत भरा पैगाम लिखा था,
तन, मन, धन सब हमारे नाम लिखा था,
सुना है अब उन्हें हमारे जिक्र से भी नफ़रत है,
जिसने कभी अपने जिस्म-ओ-जाँ पे हमारा नाम लिखा था।

ज्यादा कुछ नहीं बदला, उनके और मेरे बीच में,
पहले नफरत नहीं थी, अब मोहब्बत नहीं है।

प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए।

अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो कि नफरत हो बहुत शिद्दत से करता हू।

ज़िन्दगी से नफरत किसे होती है,
मरने कि चाहत किसे होती है,
प्यार भी एक इतेफा़क होता है,
वरना आँसूओ से मोहब्बत किसे होती है।

मोहब्बत करो तो हद से ज्यादा,
और नफरत करो तो उससे भी ज्यादा।

धोखा देकर ऐसे चले गए
जैसे कभी जानते ही नहीं थे,
अब ऐसे नफरत जताते हो
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे।

नफ़रत सिखा दी है तुमने मुझको प्यार से,
भरोसा उठ गया है मेरा ऐतबार से।

दिल पर ना मेरे यू वार कीजिए,
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिए,
तड़पते हैं जिस कदर तेरे प्यार में हम,
कभी खुद को भी उस कदर बेक़रार कीजिए।

तेरी नफरत को मैने प्यार समझ कर अपनाया है,
प्यार से ही नफरत खत्म होता है, तूने ही तो समझाया है।

फूलो के साथ काटें भी मिल जाते है,
खुशी के साथ गम भी मिल जाते हैं,
यह तो मजबूरी हैं हर आशिक़ कि,
वरना प्यार में नफरत कोई जान बुझ कर नहीं करता।

किसी के लिए तो नफरत से भर दे,
भर गया उसका दिल मोहब्बत से।

नहीं हो तुम हिस्सा अब मेरी हसरत के,
तुम काबिल हो तो सिर्फ नफरत के।

नफरत थी हमसे तो इज़हार क्यों किया,
देना था ज़हर तो प्यार क्यों किया,
देकर ज़हर कहते हो पीना ही होगा और,
जब पी गए ज़हर तो कहते हो अब जीना ही होगा।

मोहब्बत की तूने वो मिसाल दी है,
मैं नफरतों के सिवा कुछ कर नहीं सकता।

मेरी ज़िन्दगी को एक तमाशा बना दिया उसने,
भरी महफ़िल मे तनहा बिठा दिया उसने,
ऐसी क्या थी नफरत उसको मेरे मासूम दिल से,
खुशिया चुरा कर गम थमा दिया उसने।

एहसास बदल जाते है बस और कुछ नहीं,
वरना नफरत और मोहब्बत एक ही दिल में होती है।

मैं फना हो गया अफसोस वो बदला भी नहीं,
मेरी चाहतें से भी सच्ची रही नफरत उसकी।

वो इंकार करते है इकरार के लिए,
नफरत करते है तो प्यार के लिए,
उलटी चाल चलते हैं ये इश्क़ वाले,
आँखें बंद करते है दीदार के लिए।

कुछ लोग हमारी नफरत के काबिल भी ना होते,
और हम उन पर अपनी मोहब्बत जाया कर देते है।

नफरत कभी न करना तुम हमसे
ये हम सह नहीं पायेंगे,
एक बार कह देना हमसे ज़रूरत नहीं अब तुम्हारी
तुम्हारी दुनिया से हसकर चले जायेंगे।

दिलों में गर पली बेजा कोई हसरत नहीं होती,
हम इंसानों को इंसानों से यूँ नफरत नहीं होती।

जीते थे कभी हम भी शान से,
महक उठी थी फिजा किसी के नाम से,
पर गुज़रे हैं हम कुछ ऐसे मुकाम से,
की नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से।

नही हो अब तुम हिस्सा मेरी किसी हसरत के,
तुम बस काबिल हो बस मेरी नफरत के।

मुझसे नफरत की अजब राह निकली उसने,
हँसता बसता दिल कर दिया खाली उसने,
मेरे घर की रिवायत से वोह खूब था वाकिफ,
जुदाई माँग ली बन के सवाली उसने।

वो नफरतें पाले रहे, हम प्यार निभाते रहे,
लो ये जिंदगी भी कट गयी खाली हाथ सी।

उसने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,
कितने रिश्ते उसकी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ,
कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है,
कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ।




आई हेट यु का मतलब : क्या आप जानते हैं क्या अंग्रेजी में आई हेट यू I Hate You का मतलब क्या होता है। अगर नहीं तो आज किस डेट में हम लोग जाने वाले हैं कि अंग्रेजी शब्द जैसे आई हेट यू उसका मतलब क्या होता है। साथ ही आज के इस लेख में हम लोग आई हेट यू इन हिंदी और आई हेट यू का हिंदी मतलब भी जानने का प्रयास करेंगे।

बहुत सारे बहुत सारे रिश्तो में कड़वाहट देखने को मिलती है भास्कर गए गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड आई हेट यू शब्दों का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। यही कारण है कि आज लोग अपने अपने रिश्तेदार तथा अपने अपने सगे संबंधियों से मिलने के लिए डरते हैं।

क्योंकि आई हेट यू का चालान आजकल के रिश्तो में ज्यादा हो रहा है चाहे किसी भी कारण हो चाहे कोई भी साला हो कोई भी आसानी से आई हेट यू करने से पीछे नहीं हटता है। यही कारण है कि देश दुनिया समय पूरे भारत में रिश्तो में कड़वाहट देखने को मिल रही है।

विषय सूची

  • आई हेट यू का मतलब क्या होता है
    • Why Would I Hate You Meaning in Hindi
    • I Hate You in Hindi
    • I Hate You Ka Hindi
    • I Hate You Too Meaning in Hindi
    • I Hate You Love Meaning in Hindi
    • I Hate You My Life Meaning in Hindi
    • आई हेट यू का विलोम शब्द क्या होगा?
    • I Hate You Ka Full Form
      • आई हेट यू का मतलब का निष्कर्ष
        • FAQ for I Hate You Meaning in Hindi
    • आई हेट यू का क्या मतलब होता है?
    • आई हेट यू का जवाब किस प्रकार दिया जाता है?
    • आई हेट यू माय लाइफ का मतलब क्या होता है?
    • आई हेट यू कब कहा जाता है?

आई हेट यू का मतलब क्या होता है

आई हेट लव यू का मतलब क्या होता है? - aaee het lav yoo ka matalab kya hota hai?
आई हेट यु का मतलब क्या होता है

I Hate You का मतलब हिंदी भाषा में मैं तुमसे नफरत करता हूं होता है। इस शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर लोग किसी से लड़ाई झगड़ा या नफरत होता है तभी आई हेट यू शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि आई हेट यू शब्द नफरत का पहचान है और लोग जिसे नफरत करते हैं उसे ही आई हेट यू कहां करते हैं।

जैसा की आप सभी को पता होगा कि अंग्रेजी में एक शब्द का बहुत अन्य साया मीनिंग होता है उसी तरह से आई हेट यू का मीनिंग भी उसी तरह से है इसकी जगह जगह पर मीनिंग बदलती आती है।

आगे इस लेख में हम लोग I Hate You Meaning in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे। उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आई हेट यू का मतलब समझने के लिए आपको किसी दूसरे पेज पर जाने की जरूरत नहीं होगी कि।

Why Would I Hate You Meaning in Hindi

आई हेट यू सेंड करो ज्यादातर लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं लेकिन कुछ लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद किया करते हैं। क्योंकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिसे नफरत पसंद होती है वह इस टांग दुनिया से परेशान हो जाता है फिर उसके बाद चाहे कोई भी उसे आई हेट यू है उससे फर्क नहीं पड़ता है।

मतलब की बात करें तो आई हेट यू का मतलब मैं तुमसे नफरत करता हूं करती हूं मैं आपसे नफरत करता हूं करती हूं मैं आपसे गिरना करता हूं करती हूं मैं आपसे नफरत करता हूं करती हूं इत्यादि होता है।

एस एम एस करके दुनिया नफरत भरे बाजार में आई हेट यू के पर्सनल ज्यादा हो रहा है क्योंकि धीरे-धीरे लोग सोशल मीडिया और मोबाइल की दुनिया में खो जाते हैं तथा किसी भी त्योहार के होने पर ही अपने परिवार व रिश्तेदार वालों को याद करते हैं।

ऐसे में कोई भी हो वह आपसे नफरत ही करेगा यदि आप उसको अपने काम के समय याद करोगे तो कोई भी आपके काम में मदद करने कैसे आएंगे। यही तो है नहीं कि लोग आजकल किसी को भी बिना मतलब के बिना आगे तुझे कोई सोचे समझे आई हेट यू कह दिया करते हैं।

I Hate You in Hindi

1.मैं आपसे नफरत करता हूं2.मैं तुमसे नफरत करता हूं3.मैं आपसे बहुत ज्यादा नफरत करता हूं4.मैं तुमसे बहुत ज्यादा नफरत करता हूं5.मुझे तुमसे नफरत है6.मुझे आप से नफरत है7.मैं आप लोगों से नफरत करता हूं8.मैं आप लोगों से नफरत करती हूं

I Hate You Ka Hindi

आई हेट यू का हिंदी का मतलब होता है कि मैं तुमसे नफरत करता हूं इत्यादि। क्योंकि अंग्रेजी सब आई हेट यू का हिंदी में बहुत सारे मतलब होते हैं लेकिन जगह-जगह पर उनकी अहमियत और उनकी कीमत तथा उनकी प्रोनाउन सेशन में बदलाव देखने को मिलती है।

अभी हम लोग आई हेट यू के बारे में और सभी जानकारी बिल्कुल विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे। क्योंकि कब कौन सा वाक्य में आई हेट यू का प्रयोग होगा तथा आई हेट यू का डेफिनेशन क्या होगा इसके बारे में जानने का प्रयास करेंगे।

I Hate You Too Meaning in Hindi

जैसे कि जब लोग आई लव यू बोलते हैं तो हम उसका जवाब देते हैं आई लव यू टू बोल कर। ठीक उसी प्रकार से आई हेट यू में आता है जब आपको कोई आई हेट यू कहता है तो आप उसके जवाब में आई हेट यू टू कहना सही रहेगा।

वैसे तो दिनेश रिश्ते निभाने का शौक होता है वह कभी भी आई हेट यू नहीं करता है चाहे सामने वाला कितना बार भी आई हेट यू कह देता है। यह चीजें ज्यादा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड तथा जो लोग दोस्ती यारी में एक साथ रहते हैं के साथ घूमते हैं वही लोग आई हेट यू शब्द का इस्तेमाल ज्यादा किया करते हैं।

हालांकि हमारे हिसाब से कभी भी किसी को आई हेट यू नहीं कहना चाहिए क्योंकि आई हेट यू ऐसा शब्द है कि उससे लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि कोई भी कितना भी गिरा क्यों ना हो कोई भी किसी को नफरत के लायक से नहीं देखने के लायक है। लेकिन हां अगर आप से नफरत है तो बिना बताए आप उसे नफरत कर सकते हैं बताकर नफरत करने से क्या फायदा हो सकता है।

I Hate You Love Meaning in Hindi

आई हेट यू लव मीनिंग इन हिंदी का मतलब है कि जब भी कोई प्यार करता है और प्यार में उसे धोखा मिलता है तो वह प्यार के नाम से नफरत करने लगता है। तभी कोई भी आदमी या कोई भी लड़का लड़की जो भी हो आई हेट यू लव कहता है।

यह शब्द भी आजकल ज्यादा प्रचलित है क्योंकि आजकल के लड़के लड़कियों के प्यार में पागल रहते हैं और जब भी उसे कहीं और से धोखा मिलता है तो वह पूरी दुनिया से नफरत करने लगते हैं और वही तो आई हेट यू लव कहता है और या तो कोई तो आई हेट यू माय लाइफ इन हिंदी कहता है।

हालांकि आई हेट यू लव जा कर लो प्यार में धोखा खाए हुए लड़के या लड़कियां इस शब्द का इस्तेमाल किया करते हैं। और भी लोग केवल आप से नफरत करते हैं और अपनी जिंदगी से भी नफरत करने लगते हैं।

I Hate You My Life Meaning in Hindi

आई हेट यू माय लाइफ इस शब्द का इस्तेमाल वे लोग करते हैं जिसे अपनी जिंदगी से बहुत ज्यादा परेशानी हो जाती है। क्योंकि बहुत सारे लोगों को बहुत सारे आदमियों को बहुत सारे लड़के लड़कियों को अपनी जिंदगी में बहुत सारी प्रॉब्लम होती है जिसके कारण वे लोग अपनी जिंदगी से नफरत करने लगते हैं।

वैसे ही लोग इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो अपनी जिंदगी से नफरत करने लगते हैं तथा साथ ही जीने और मरने की आशा छोड़ देते हैं और पूरी जिंदगी बस वैसे ही राम भरोसे गुजारने के लिए तैयार हो जाते हैं।

आई हेट यू का विलोम शब्द क्या होगा?

आई हेट यू का विलोम शब्द होगा आई लव यू क्योंकि नफरत को सिर्फ प्यार ही मिटा सकता है बाकी पूरी दुनिया में कोई ताकत नहीं है कि नफरत को मिटा सकता है। और जो लोग भी किसी से नफरत करते हैं वे उनसे प्यार बहुत दिनों के बाद याद तो बहुत ही गहराइयों वाली राज पता होने के बाद ही किया करते हैं।

आई हेट लव यू का मतलब क्या होता है? - aaee het lav yoo ka matalab kya hota hai?
I Hate You in Hindi

ऐश्वर्या जी आप भी इंटरनेट पर आई हेट यू का विलोम शब्द के बारे में खोज रहे हैं तो आपको इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। आपको बता दे कि आई हेट यू का विलोम शब्द होता है आई हेट यू।

I Hate You Ka Full Form

  • H – Hold me in your hand
  • A – Always be mine
  • T – There is no end to our Love
  • E – Enter into my Heart

आई हेट यू का मतलब का निष्कर्ष

आज के तारीख में हम लोग आई हेट यू का मतलब क्या होता है तथा उससे संबंधित और भी बहुत सारे प्रश्न आई हेट यू मीनिंग इन हिंदी आई हेट यू का जवाब कैसे दें आई हेट यू का मतलब आई हेट यू लव मीनिंग इन हिंदी आई हेट यू माय लाइफ मीनिंग इन हिंदी तथा संबंधित बहुत सारे प्रश्नों का जवाब दिया है।

उम्मीद है कि आप सभी को आई हेट यू का मतलब वाली इस लेख को बहुत ज्यादा पसंद आया होगा यदि आपको पसंद आया तो कृपया करके अपने दोस्तों के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसलिए को जरुर शेयर करें।

FAQ for I Hate You Meaning in Hindi

  1. आई हेट यू का क्या मतलब होता है?

    आई हेट यू का मतलब मैं तुमसे नफरत करता हूं होता है।

  2. आई हेट यू का जवाब किस प्रकार दिया जाता है?

    आई हेट यू का जवाब आई हेट यू टू दिया जाता है।

  3. आई हेट यू माय लाइफ का मतलब क्या होता है?

    जिन्हें अपनी जिंदगी में ज्यादा प्रॉब्लम होती है वह अपनी जिंदगी में आ जाते हैं और वही लोग आई हेट यू माय लाइफ कहते हैं।

    आई हेट लव का अर्थ क्या है?

    दोनों एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं और कहानी समाप्त हो जाती है।

    आई हेट का हिंदी क्या होता है?

    Hate का हिन्दी अर्थ होता है घृणा करना / नफरत करना। I hate you का हिन्दी अर्थ – मै तुमसे नफरत करता हूं। / मुझे आपसे नफरत है।

    आई हेट यू गणित में कैसे लिखें?

    हिंदी में "एक सौ तेतालिस".
    इंग्लिश में "वन हंड्रेड एंड फोर्टि थ्री".
    गणित में "142 और 144 के बीच का अंक".
    प्यार में "आइ लव यू" (I=1, LOVE=4,YOU=3).
    नफ़रत में "आई हेट यू" (I=1,HATE=4,YOU=3).
    प्यार और पसंद दोनों ही है तो बाज़ार में नया नया आया "आई लोक यू" (I=1, LOKE=4, YOU=3).

    आई हेट लव कैसे लिखा जाता है?

    I hate Love In Hindi – मैं प्यार से नफ़रत करता हूँ, मगर भाई मेरे ये सच नहीं है. आप नफ़रत उस इंसान से करते हो, जिसने आपको प्यार में दर्द दिया है, धोखा दिया है और आपको I Hate Love Shayari, I hate My Life Shayari, I hate Love Status जैसे अहसास आपके मन में भर दिए हैं.