प्रिमोलुत ं टेबलेट खाने से क्या होता है? - primolut n tebalet khaane se kya hota hai?

प्रिमोलुत ं टेबलेट खाने से क्या होता है? - primolut n tebalet khaane se kya hota hai?

प्रिमोलुट एन टैबलेट (primolut n tablet in hindi) को पीरियड्स में होने वाले दर्द में इस्तेमाल करते है। प्रिमोलुट एन टैबलेट का निर्माण जायडस कैडिला कंपनी करती है। इस दवाई के एक स्ट्रिप में 10 टैबलेट आती है। प्रिमोलुट एन टैबलेट के बारे में अब विस्तार से बात करते है, की प्रिमोलुट एन टैबलेट कहा इस्तेमाल होता है, ये कैसे काम करता है और इसके साइड इफेक्ट्स क्या है।

Show

प्रिमोलुट एन टैबलेट का उपयोग (Primolut N Tablet Uses in Hindi)

  • प्रिमोलुट एन टैबलेट का उपयोग (Primolut N Tablet Uses in Hindi)
  • प्रिमोलुट एन टैबलेट के दुष्प्रभाव/ नुकसान (Primolut N Tablet Side Effects in Hindi)
  • प्रिमोलुट एन टैबलेट की सावधानियां (Precautions of Primolut N Tablet in Hindi)
  • प्रिमोलुट एन टैबलेट का सेवन कब न करें (Primolut N Tablet in Hindi)
  • प्रिमोलुट एन टैबलेट की अधिक मात्रा  (Over Dose of Primolut N Tablet in Hindi)

आइये जानते है की प्रिमोलुट एन टैबलेट का उपयोग कहा -कहा किया जाता है

  • ब्रैस्ट कैंसर
  • मासिक धर्मचक्र के दौरान तेज दर्द
  • पीरियड्स में दर्द
  • एंडोमेट्रिओसिस
  • गर्भनिरोधक के रूप में

प्रिमोलुट एन टैबलेट के दुष्प्रभाव/ नुकसान (Primolut N Tablet Side Effects in Hindi)

प्रिमोलुट एन टैबलेट के बहुत सारे साइड इफेक्ट्स है जरुरी नहीं की यह साइड इफेक्ट्स आपको हमेशा मह्सूस नहीं होंगे। अगर नीचे बताये गए में से आपको कोई भी साइड इफ़ेक्ट महसूस हो तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

  • एडिमा
  • मांसपेशियों में दर्द
  • चिंता
  • डिप्रेशन
  • चक्कर आना
  • बालो का झड़ना
  • पेट फूलना  (अधिक जानकारी:-पेट दर्द क्या है? पेट दर्द की दवा और घरेलु उपचार)
  • एडिमा
  • मतली
  • थकान
  • पीलिया
  • वजन बढ़ना
  • चेहरे में सूजन
  • दिखाई कम देना
  • सांस लेने में कठिनाई
  • उदास मन
  • निगलने में कठिनाई
  • हाथ, पैर में कमजोरी

प्रिमोलुट एन टैबलेट की सावधानियां (Precautions of Primolut N Tablet in Hindi)

  • अगर आपको इस दवाई में मौजूद सामग्री से एलर्जी है तो इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
  • इस दवा को लेते समय शराब का बिलकुल सेवन न करें।
  • अगर आप विटामिन या हर्बल ड्रग पहले से ही सेवन कर रहे है तो प्रिमोलुट एन टैबलेट के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
  • अगर आप दमा के मरीज है तो इस दवाई का सेवन बिलकुल भी न करें।
  • अगर आपको लिवर या किडनी से सम्बंधित कोई तकलीफ है तो इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  • अगर आपको त्वचा से सम्बंधित कोई तकलीफ है तो इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
  • कभी भी डॉक्टर के पर्चे के बिना दवाइयों का सेवन न करें।

प्रिमोलुट एन टैबलेट का सेवन कब न करें (Primolut N Tablet in Hindi)

जब भी आपको नीचे बताये गए में से कोई भी निम्नलिखित समस्या है तो प्रिमोलुट एन टैबलेट का सेवन बिलकुल न करें –

  • दमा
  • मिर्गी
  • त्वचा रोगों
  • स्तन कैंसर
  • हरपीज गाभ
  • हदय संबंधी रोग
  • अतिसंवेदनशीलता
  • यकृत का कैंसर
  • यकृतशोथ

प्रिमोलुट एन टैबलेट की सलाह कब दी जाती है 

  • इस दवाई का इस्तेमाल कैंसर में करते है। जब गर्भाशय के समय अस्तर का ऊतक और बहार बढ़ने के कारण दर्द का कारण बनता है। तब प्रिमोलुट एन टैबलेट का उपयोग करते है।
  • मासिक धर्म के दौरान लम्बे समय तक और भारी रक्तस्राव की घटना को रोकने के लिए इस दवा का उपयोग करते है।
  • अवांछित गर्भधारण को रोकने के लिए इस दवा का मुख्य रूप से उपयोग करते है।
  • इस दवाई का उपयोग मासिक धर्म शुरू होने और गर्भधारण के दौरान करते है। सिरदर्द, स्तन दर्द, पानी की अवधारण आदि शामिल हो सकते है।
  • इस दवा को कभी कभी स्तन के कैंसर में भी उपयोग करते है।

प्रिमोलुट एन टैबलेट की अधिक मात्रा  (Over Dose of Primolut N Tablet in Hindi)

प्रिमोलुट एन टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए। ज्यादा दवाई खाने से आपको बहुत से दुष्प्रभाव हो सकते है। अगर आपको कुछ दुष्प्रभाव हो तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

प्रिमोलुट एन टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन के लक्षण

  • मतली
  •  उलटी
  • योनि खून बहना

  • primolut n for delaying periods in hindi
  • primolut n in hindi
  • primolut n tablet use in hindi
  • primolut n use in hindi
  • primolut n used for getting periods hindi
  • प्रिमोलुट एन टैबलेट

प्रिमोलट एन मेडिसीन: ये एक तरह का कृत्रिम हार्मोनल मेडिसीन हैं जिसमें हार्मोन प्रोजेस्टीन होता हैं प्रिमोलट एन मेडिसीन शरीर में प्रोजेस्ट्रॉन हार्मोन के समांतर कार्य करता हैं जो महिलाओं में मेंस्चूरेशन संबंधी डिसऑर्डरो को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है।

Primolut N to get periods – अक्सर महिलाओं को जब पीरियड संबंधी समस्या आती हैं जैसे पीरियड्स लेट हो गया है ऐसे में वे पीरियड्स जल्दी लाने के लिए प्रिमोलट एन टैबलेट जैसे मेडिसिन का use करने के बारे में सोचती है

मगर क्या आप जानती हैं प्रिमोलट एन टैबलेट: रुके हुए पीरियड यह लेट हुए पीरियड को लाने के लिए नहीं बना है बल्कि इसका असल इस्तेमाल तो Primolut N tablet uses in hindi

आइए जानते हैं प्रिमोलट एन टैबलेट लेने से मासिक धर्म पर क्या प्रभाव पड़ता हैं Primolut N tablet uses से क्या फायदे तथा नुकसान हो सकते हैं,  Primolut N tablet use in hindi सही तरीका क्या हैं –

प्रिमोलट एन टैबलेट: को मुख्यतः योनि से होने वाले अज्ञात स्त्रावो तथा मेस्चुरल डिसऑर्डर को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है। हालांकि, इसका उपयोग एमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव के बदले भी किया जा सकता है

ये एक एक्टिव इनग्रेडिएंट ” Norethistherone tablet” से बना medicine है जिसे प्रोजेस्टीन हार्मोन का कृत्रिम रूप माना जाता है यह महिला हार्मोन प्रोजेस्ट्रॉन के समांतर कार्य करता हैं।

प्रिमोलुट एन मेडिसीन के सभी टेबलेटस् में 5mg Norethistherone tablet का कंपोजिशन रहता हैं प्रिमोलुट एन टेबलेट को निम्न परिस्थितियों में use किया जा सकता हैं –

प्रिमोलुट एन कैसे कार्य करता – Primolut N tablet use in hindi | प्रिमोलुत खाने के कितने दिन बाद पीरियड आता है ?

मासिक धर्म चक्र के दौरान गर्भाशय में बनने वाली परत (lining) जिसे एंडोमेट्रियम भी कहते हैं इस परत एंडोमेट्रियम टिशू के तैयार होने के लिए प्रोजेस्ट्रॉन हार्मोन की आवश्यक्ता पड़ती है।

मासिक चक्र के अंत में जब शरीर प्रोजेस्ट्रॉन हार्मोन का स्त्राव कम कर देता हैं इससे गर्भाशय में बनी परत एंडोमेट्रियम टिशू टूट कर बाहर आने लगता है जिसके कारण रक्त स्त्राव होता हैं

वहीं मासिक चक्र के दौरान यदि महिला गर्भधारण कर लेती है मतलब अंडाणु निषेचित हो जाए तब ये गर्भाशय में बनी परत से जा चिपकता है गर्भधारण की अवस्था में शरीर प्रोजेस्ट्रॉन का स्तर बनाए रखता है

Primolut N medicine प्रोजेस्ट्रॉन के समांतर कार्य करता हैं ये कृत्रिम रुप से एंडोमेट्रियम टिशू के विकास में मदद करता हैं। गर्भाशय में बनी ये परत (lining) मेस्चुरल डिसऑर्डर जैसे – पेनफुल पीरियड्स, एंडोमेट्रियोसिस, इरेगुलर पीरियड और PMS जैसी समस्याओं मे सहायक रहता हैं।

प्रिमोलुट एन टेबलेट कैसे खाए – Primolut N हिंदी में उपयोग करता हैं 

प्रिमोलुट एन टेबलेट खाने के साथ अथवा इसके बिना भी लिया जा सकता है अच्छा होगा दिन के एक ही समय इसका सेवन करें…

Primolut N tablet की खुराक तथा इसे कितनी बार लिया जाना चाहिए यह निर्भर करता है कि आप इसे क्यों ले रही है जितनी मात्रा में आपको प्रीस्क्राइब किया जाए, पानी के साथ निगले,

अच्छा रहेगा n 10 pill को डॉक्टर के निर्देशानुसार ले क्योंकि ये आपकी कंडीशन पर निर्भर करता आपको कितनी मात्रा में उपयोग करना है। कभी आप इसकी कोई खुराक लेना भूल जाए तो याद आने के जितना जल्दी लेंगे उतना सही रहेगा।

Primolut N tablet uses in hindi – यदि इस मेडिसिन की ज्यादा डोज लेने वाली हैं तो सबसे पहले डॉक्टर से परामर्श लें क्युकी इससे – वेजाइनल ब्लीडिंग, उल्टी, मतली जैसे साइड इफैक्ट हो सकते हैं।

प्रिमोलुट एन टेबलेट के फायदे | benifits of Primolut N tablet in hindi

प्रिमोलुट एन टेबलेट एक कृत्रिम हार्मोन है जो महिला हार्मोन प्रोजेस्ट्रॉन के समांतर कार्य करता हैं Primolut N गर्भाशय में बनने वाली लाइनिंग – एंडोमेट्रियम टिशू के विकास को धीमा कर देता है जिससे रक्त स्राव कम होता है।

अगर हैवी पीरियड आपकी समस्या है तो Primolut N tablet use in hindi आपकी सहायता कर सकता है। वहीं रिलैक्सेशन टेक्निक्स, योगा, कसरत करना भी कुछ महिलाओं के लिए फायदेमंद रहता है

मासिक धर्म चक्र की संवेदना दूर करें – पीरियड टैबलेट्स नाम

प्रिमोलुट एन टेबलेट एक कृत्रिम हार्मोन है जो महिला हार्मोन प्रोजेस्ट्रॉन के समांतर कार्य करता हैं ये एक दूसरे हार्मोन एस्ट्रोजन के प्रभाव को कम करता है तथा पीरियड्स के दौरान होने वाली तीव्र संवेदना और ऐठन को कम करता है। 

पेनफूल पीरियड का आना एक महिला की दिनचर्या को बहुत प्रभावित करता है वैसे इसका कोई खास कारण नहीं होता, हालांकि, इस मेडिसिन को मासिक चक्र के कुछ निश्चित समय में ही उपयोग किया जाता है आप दर्द कम करने के लिए पेनकिलर इस्तेमाल कर सकती हैं।

एंडोमेट्रियोसिस ठीक करने में – पीरियड टैबलेट्स नाम

एंडोमेट्रियोसिस एक कंडीशन है जहां कोशिकाएं जैसे – गर्भाशय में बनने वाली परत, दूसरे स्थान पर बनने लगती है। इसके कुछ सिंप्टम्स – पेट और पीठ में दर्द, पेनफूल पीरियड, संभोग के दौरान और बाद में दर्द, कब्ज, डायरिया, कमजोरी तथा महिला के गर्भधारण न कर पाने जैसी समस्या पैदा करता हैं।

प्रिमोलुट एन टेबलेट महिला हार्मोन प्रोजेस्ट्रॉन का कृत्रिम रूप है गर्भाशय में बनने वाली लाइनिंग या किसी एंडोमेट्रियम टिशू को तेजी से विकसित होने से रोकता हैं

इसके लिए Primolut N tablet uses आपको रोजाना करना पड़ेगा, एंडोमेट्रियोसिस के इलाज में इसके साथ दूसरे मेडिसिन या प्रोसीजर का भी प्रयोग किया जा सकता है।

प्रीमेंस्ट्रूअल सिंड्रोम में (PMS) – पीरियड टैबलेट्स नाम

प्रिमोलुट एन टेबलेट प्रोजेस्टिन हार्मोन का कृत्रिम रूप है जो फीमेल हार्मोन प्रोजेस्ट्रॉन के समांतर कार्य करता हैं इसे प्रीमेंस्ट्रूअल सिंड्रोम (PMS) ठीक करने में भी उपयोग किया जाता है।

हालांकि, हमेशा प्रीमेंस्ट्रूअल सिंड्रोम (PMS) ठीक करने के लिए इसे रिकमेंड नहीं किया जाता

प्रीमेंस्ट्रूअल सिंड्रोम (PMS) में होने वाले लक्षण जैसे मूड स्विंग, एमनियोसीस, थकान, ब्लॉटिंग, ब्रेस्ट टेंडर्नेस कम करता हैं।

प्रिमोलुट N टेबलेट के नुकसान | Primolut side effects in hindi

लगभग बहुत से साइड इफेक्ट जो इस मेडिसिन को लेने से होंगे अधिकांशतः किसी को भी मेडिकल अटेंशन की जरूरत नहीं, ये सिंप्टम्स खुद ब खुद गायब हो जाएंगे, जब शरीर खुद को इस मेडिसिन के अनुरूप ढाल लेगा। 

यदि आप अभी भी चिंतित हैं तो डॉक्टर से परामर्श लें सकते हैं…

Primolut N tablet effects

  • आंखों का धुंधलापन
  • कफ में खून के धब्बे
  • सांस लेने में समस्या
  • आंखों का पीलापन
  • सीने में दर्द
  • निगलने में समस्या

कुछ अन्य साइड इफेक्ट जो इस्तेमाल के बाद आप महसूस करेंगी…

  • ब्रेस्ट एनलारजमेंट
  • इरेगुलर मेंस्ट्रूअल पीरियड
  • नींद की समस्या
  • चेहरे पर बाल उगाना
  • तनाव
  • त्वचा पर एलर्जीक रिएक्शन
  • चक्कर आना और बेहोशी

इसके अलावा इस मेडिकेशन से कुछ गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं जैसे –

  • किडनी डिजीज
  • लिवर डिजीज

प्रिमोलुट एन टेबलेट सावधानियां | Primolut N in hindi precaution and warning

गर्भवती महिलाओं और बेस्टफीडिंग महिलाओं को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अथवा डॉक्टर से परामर्श के बाद ही ले, वे महिलाए भी इसका सेवन न करें जो प्रेगनेंसी की प्लानिंग कर रहीं हैं।

प्रिमोलुट एन उपयोग सावधानियां

डिप्रेशन – depression

Primolut N medicine uses से करना डिप्रेशन और एंजायटी कारण बनता है इसलिए इसे सावधानीपूर्वक लेने की सलाह दी जाती है। अगर तनाव ज्यादा या लगातार महसूस करें तो इसका उपयोग तुरंत बंद कर दे

रक्त के थक्के जाना – blood clotting disorder

इस मेडिकेशन का उपयोग करना thromboembolis का कारण बनता है मतलब की Primolut N medicine uses रक्त वाहिनियों और नलियों में खून के जमने का कारण बनता हैं।

फ्लुएड रिटेंशन – fluid retention

इस मेडिकेशन के उपयोग से फ्लुएड रिटेंशन ( कमी ) का कारण बनता है इसलिए उन लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है जिन्हे किडनी इंपेयरमेंट, माइग्रेन, अस्थमा और एपिलेप्सी की समस्या हैं

बच्चों में उपयोग – do not use teenagers

इस मेडिसिन को वे महिलाए इस्तेमाल न करें जो अभी भी किशोरावस्था में है।

स्मोकिंग – smoking

जो पहले स्मोकिंग करते थे या अभी भी करते हैं उन्हें Primolut N tablet uses से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए क्योंकि इसके हानिकारक दुष्परिणाम भी हो सकते हैं।

सर्जरी – surgery

इस मेडिकेशन का इस्तेमाल 4 दिन पहले ही बंद कर दे यदि आपकी सर्जरी होने वाली है

अन्य मेडिसिन के साथ प्रतिक्रिया – reaction with other medicines

Primolut N tablet से होने वाले प्रतिक्रियाए अलग-अलग लोगों पर निर्भर करती है। इसलिए प्रतिक्रियाओ के विषय में डॉक्टर से चर्चा अवश्य करें… 

कुछ मेडिसिन जिसके साथ ये इंटरैक्ट करता हैं…

  • माइकोफेनोलेट मोफेटिल
  • ट्रानेक्सामिक एसिड
  • फेन्योटिन
  • ग्रीसओटुलविन
  • कार्बामजेपाइन
  • फेनोबारबिटल

इन मेडिसीन से भी प्रतिक्रिया देता…

  • इंसुलिन
  • दिवालप्रोएक्स
  • अमिनोफिलाइन
  • क्लारिनथ्रोमायसिन

प्रिमोलुत एन टेबलेट प्राइस – Primolut n price . Primolut n tablet price

अलग अलग स्थानों पर primolut n price इस मेडिसिन की प्राइस अलग हो सकती है Primolut n tablet की एक strip जिसमें 10 गोलियां (n 10 pill) होती है – ₹42.75 से ₹51.30 के price range में आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर्स में मिल जाएगी

अल्टरनेटिव ब्रांड मेडिसिन – n 10 pill substitute 

ये कुछ अन्य ब्रांड के मेडिसीन हैं जिसे Primolut n tablet की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं..

  • Covafem 5mg tablet
  • Gynaset 5mg tablet
  • Norgest 5mg tablet
  • Regestrone 5mg tablet
  • Norlut 5mg tablet

Primolut N lene ke kitne din baad period aata hai | प्रिमोलुत खाने के कितने दिन बाद पीरियड आता है ?

सबसे पहले यह जाने – मासिक चक्र एक प्रकृति प्रक्रिया है जिसे period rokne ki medicine लेकर रोका अथवा मासिक धर्म लाने की गोली से कभी भी लाया नहीं जा सकता:

मासिक धर्म चक्र का आना एक महिला के शरीर को गर्भधारण करने के लिए तैयार करता है। 

प्रिमोलुत एन टेबलेट खाने से रुका हुआ पीरियड नहीं आता है बल्कि Primolut N tablet का उपयोग तो अनियमित मासिक चक्र नियमित करने, भारी रक्तस्राव रोकने, मासिक धर्म चक्र की तीव्र संवेदना कम करने तथा मासिक धर्म आगे करने की दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है

हालांकि, कुछ चीजे ऐसी है जिससे पीरियड जल्दी लाया जा सकता है – रुका हुआ पीरियड लाने की दवा , Primolut N tablet से रुका हुआ पीरियड नहीं आता है।

FAQ. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रिमोल्ट N टेबलेट कब तक असर दिखाता है 

मेडिसिन लेने वाले दिन ही इंप्रूवमेंट दिखाई देने लगते हैं। लेकिन मेडिसिन लेने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेना चाहिए। इसे लेने के बाद आप कैसा महसूस करती इस पर निर्भर करता है आपको कब तक इसका उपयोग करना होगा।

क्या गर्भवती महिलाओं को प्रिमोल्ट N टेबलेट लेना चाहिए ?

नहीं… इस मेडिसिन को गर्भवती महिलाओं द्वारा उपयोग नहीं किया जाना चाहिए

क्या ब्रेस्टफीडिंग महिलाओं को प्रिमोल्ट N टेबलेट लेना चाहिए ?

नहीं… ब्रेस्टफीडिंग महिलाओं को भी प्रिमोल्ट N टेबलेट इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

क्या प्रिमोल्ट N टेबलेट हैवी इजेकुलेट और इरेगुलर पीरियड्स में ले सकते हैं ?

हां…इस मेडिसिन को पेनफुल पीरियड, रेगुलर और हेवी पीरियड्स में यूज कर सकते हैं। हालांकि, इस मेडिकेशन को लेने से पहले डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें।

किस फ्रीक्वेंसी से प्रिमोल्ट N टेबलेट लेना चाहिए

इस मेडिकेशन यूजेस के मुताबिक, 1 से 3 मेडिसिन प्रतिदिन उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, यह जरूरी है पेशेंट को डॉक्टर के अधिकारी से लें

प्रिमोल्ट N टेबलेट खाने के साथ या पहले या बाद में ले ? 

इस मेडिसिन को अधिकतर खाना खाने के बाद ही उपयोग किया जाता है। हालांकि यूज करने से पहले पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लेवे… 

क्या प्रिमोल्ट N टेबलेट लेने के बाद गाड़ी चलाना या हेवी मशीन उपयोग कर सकते है ?

जो लोग इस मेडिसिन को लेने के बाद साइड इफेक्ट महसूस करें जैसे – सिर दर्द, चक्कर, नींद आना वह गाड़ी चलाने या कोई भी हेवी मशीन उपयोग करने से बचें। साथ ही इसे अल्कोहल के साथ प्रयोग ना करें।

प्रिमोल्ट N टेबलेट का उपयोग अचानक से रोक दे तो ?

इस कुछ मेडिसिन के लिए आवश्यक होता है उन्हें अचानक बंद न किया जाए इससे उनके इफेक्ट कम हो जाती है इसलिए यही एडवाइस करें डॉक्टर की सलाह ले

Hindiram के कुछ शब्द

Primolut n tablet uses in hindi (पीरियड टैबलेट्स नाम) : प्रिमोलुट एन टैबलेट प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का एक सिंथेटिक रूप है जिसे मेस्चुरल डिसऑर्डर या योनि से होने वाले अज्ञात स्त्रावो को को ट्रीट करने में उपयोग किया जाता है। (Primolut n tablet price) इसे अनवांटेड प्रेगनेंसी या प्रि-प्लानड प्रेगनेंसी में कंट्रेसेप्टीव के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।

प्रिमोलट एन टैबलेट का क्या काम है?

प्रिमोलुट-एन टैबलेट मासिक चक्रों को नियंत्रित करता है और विभिन्न माहवारी संबंधी विकारों जैसे अधिक ब्लीडिंग वाली तथा दर्दनाक माहवारी और एंडोमेट्रिओसिस का इलाज करता है. इसके कारण मासिक चक्र के बीच ब्लीडिंग या स्पॉटिंग हो सकती है. अगर ये बार-बार हो रहा है तो अपने डॉक्टर को बतायें.

क्या हम पीरियड्स में देरी करने के लिए प्रिमोलट एन का उपयोग कर सकते हैं?

यह प्रोजेस्टिन का एक सिंथेटिक रूप है, महिलाओं में असामान्य योनि रक्तस्राव और अन्य मासिक धर्म संबंधी विकारों के इलाज में प्रभावी है जो हार्मोन के असंतुलन के कारण उत्पन्न होते हैं। इसका उपयोग अवांछित गर्भधारण को रोकने में भी किया जाता है। यह लगभग आठ सप्ताह तक गर्भनिरोधक प्रदान करने में सहायक है।

प्रिवेंट एन टैबलेट लेने के बाद पीरियड्स कब आएंगे?

ये ऐसी दवाइयां हैं जिनमें हार्मोन प्रोजेस्ट्रॉन होते हैं। पीरियड की शुरुआत से 3-4 दिन पहले इन्हें खाने से पीरियड्स देरी से आते हैं।

Norethisterone टैबलेट लेने के कितने दिन बाद पीरियड आता है?

आमतौर पर आपके मासिक धर्म के पहले 1-5 दिनों के दौरान यह दिया जाता है। नोरेथिस्टेरोन (Norethisterone), आपके नितंब में एक मांसपेशी में धीरे से इंजेक्ट किया जाता है। यह फिर धीरे-धीरे आपके रक्तप्रवाह में मिल जाता है।