नया एटीएम का पिन कैसे बनाएं - naya eteeem ka pin kaise banaen

नया एटीएम का पिन कैसे बनाएं - naya eteeem ka pin kaise banaen
UCO Bank ATM PIN generation through ATM

uco bank atm pin kaise banaye -: यदि आप यूको बैंक का कस्टमर है और नया एटीएम कार्ड चालू करना चाहते हैं वह भी घर बैठे, तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है.

दोस्तों आप में से काफी ऐसे लोग होंगे जो कि बैंक ब्रांच के काफी चक्कर लगाए होंगे जैसा आप लोगों को मालूम होगा कि पहले के समय में बैंक से संबंधित कोई भी काम करवाना हो तो ब्रांच में जाना पड़ता था.

लेकिन अब सारा सिस्टम ऑनलाइन हो चुका है हालांकि सभी बैंक इस तरह के फीचर नहीं देते हैं पर बहुत से इंडियन बैंक है जो अपने ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सुविधा देने की अनुमति देती हैं।

क्योंकि सब कुछ डिजिटल हो चुका है वैसे मैं घर बैठे सारा काम कर लेते हैं फिर भी बहुत ऐसे लोग हैं जिनको इनके बारे में कुछ भी मालूम नहीं है लेकिन आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे.

जो कि हमेशा सोचते रहते हैं कि आखिर बिना बैंक गए सारा काम घर बैठे कैसे कर सकते है तो आज आपका कुछ सवालों का जवाब नीचे मिलने वाला है।

  • यूको बैंक का एटीएम कार्ड कैसे एक्टिवेट करें?
    • UCO Bank ATM Card Registered Mobile Number
      • UCO bank ग्रीन पिन कैसे बनता है?
        • UCO Bank ATM Green PIN Activate कैसे करें ?
          • UCO Bank ATM PIN generation through ATM

यूको बैंक का एटीएम कार्ड कैसे एक्टिवेट करें?

नया एटीएम का पिन कैसे बनाएं - naya eteeem ka pin kaise banaen
UCO Bank ATM PIN generation through ATM

जैसा कि पहले के समय में बैंक से संबंधित कोई भी work हो तो इसके लिए ब्रांच जाना आवश्यक था जेसे की UCO Bank ATM Green PIN Generate करना हो या UCO bank Atm Activate चालू करना हो। अथवा नेट बैंकिंग चालू करवाना हो.

आपको बैंक जाना पड़ता था या फिर अगर आप एटीएम पिन भूल गए तो फिर इसके लिए भी बैंक ब्रांच जाना पड़ता था लेकिन यह सुविधा हमें काफी दिक्कत देती थी और हमारा समय भी बर्बाद होता था.

इसे भी पढ़े :-

  • uco bank mobile number kaise change kare
  • एचडीएफसी बैंक का मोबाइल बैंकिंग चालू कैसे करें
  • Yes बैंक का ATM पिन कैसे बनाये। Yes Bank ATM PIN kaise banaye mobile se
  • Rbl Bank ATM Pin कैसे बनाये । RBL Bank Debit Card PIN generation SMS

लेकिन आज के समय में सब कुछ घर बैठे करना पसंद है और ऐसे में हर कोई चाहता है कि घर बैठे सारी सुविधा मिल जाए तो कुछ ऐसा ही हुआ है कि अब घर बैठे ही atm कार्ड पिन बना सकते हैं.

इसके साथ-साथ अगर आप एटीएम पिन भूल गया तो उसे रिसेट करके फिर से नया पिन बना सकते हैं लेकिन यह सब संभव तभी है जब आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्ट्रेशन हो।

UCO Bank ATM Card Registered Mobile Number

नए UCO bank atm card को “green pin generate” करने के लिए दो चीजो की जरुरत पड़ेगी. तो इस पोस्ट में बताये प्रोसेस को ध्यान से पढ़े.

UCO Bank ATM Card Green PIn Generate और Activate कैसे करे – अपना UCO bank atm card और registered mobile number लेकर किसी नजदीकी यूको बैंक के एटीएम पर जाए।

UCO bank ग्रीन पिन कैसे बनता है?

  • अब आपको यूको के एटीएम मशीन में कार्ड डाले।
  • अपनी भाषा सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद अगले स्क्रीन पर Green PIN का विकल्प दिखाई देगा उसे सेलेक्ट करे।
  • अगले स्टेप Generate OTP वाले आप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद आपको अपना UCO bank account number टाइप करे और correct बटन पर tap करे
  • इसके बाद आपके registered mobile number पर एक message आएगा जिसमे आपको एक code मिलेगा इसे ही Green PIN कहते है. यानी उस OTP को ग्रीन पिन कहते हैं।

दोस्तों अब आपक पता चल गया होगा कि ग्रीन पिन किसे कहते हैं यदि आप अपने एटीएम मशीन में हिंदी में उपयोग कर रहे हैं तो आपको समझने में काफी आसान होगा.

यदि आप इंग्लिश में इसे करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से ऊपर में बोल्ट अक्षर को ध्यानपूर्वक देखे, फिर भी नहीं बन रहा है तो एक बार फिर से स्टेप बाय स्टेप पढ़ने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़े :- आंध्रा बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं । Andhra Bank PIN generation through SMS

UCO Bank ATM Green PIN Activate कैसे करें ?

यदि आप अपने एटीएम का नया पिन बनाना चाहते हैं तो इससे पहले मैं आपको ऊपर बता चुका हूं कि कैस Green पिन बनाना है तो सबसे पहले आपको ग्रीन पेन बनाना है उसके बाद ही आप एटीएम पिन बना सकते हैं.

यदि आप Green PIN बना लिए हैं तो नीचे आप स्टेप बाय स्टेप new atm pin कैसे बनाये के बारे में देख सकते हैं.

दूसरा स्टेपनया पिन सेट करे

UCO Bank ATM PIN generation through ATM

Follow The Steps :-

Step 1 :- एक बार फिर एटीएम कार्ड को मशीन में डाले और भाषा का चुनाव करे, इसके बाद Green PIN वाले आप्शन को सेल्क्ट करे।

Step 2 :– अगले स्क्रीन पर Validate OTP का आप्शन मिलेगा इसे सेलेक्ट करे अब अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करे, इसके बाद correct पर क्लिक करे।

Step 3 :- अब अगली स्क्रीन पर आपको Enter OTP का आप्शन मिलेगा इसमें अपने मोबाइल में जो Massage OTP  के रूप मे कोड मिला है उसे डाले, इसके बाद correct पर tap करे।

Step 4 :- 4 digit का नया PIN डालना है जिसे आप याद रख सके एक बार फिर वही पिन डाले यानी re-enter कर आगे बढे अब आपने अपना नया पिन सफलतापूर्वक बना लिया है अब आप इस पिन की सहायता से एटीएम से transaction कर सकते है।

इसे भी पढ़े :-

  • इलाहाबाद एटीएम पिन कैसे बनाएं । Allahabad Bank ATM PIN kaise banaye
  • Yes बैंक का ATM पिन कैसे बनाये। Yes Bank ATM PIN kaise banaye mobile se

अंतिम बात :-

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आज का uco bank atm pin kaise banaye यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित हुआ होगा ऐसे में अगर आपके मन में कोई सवाल है या फिर इस पोस्ट से संबंधित कोई जानकारी है या फिर इस पोस्ट को पढ़ने में दिक्कत हुई हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि अगली बार इससे सरल भाषा में आप लोगों के बीच शेयर कर पाए।

Post Views: 608

नए एटीएम कार्ड में पिन कैसे बनाएं?

नया एटीएम पिन कैसे बनाएं ऑनलाइन ?.
स्टेप-1 बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें.
स्टेप-2 ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करें.
स्टेप-3 Cards विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप-4 Instant PIN Generation विकल्प को चुनें.
स्टेप-5 नया एटीएम पिन बनाएं.
स्टेप-6 पिन जनरेशन को Confirm करें.
स्टेप-7 अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट करें.

नया एटीएम कार्ड चालू कैसे करें?

एटीएम कार्ड चालू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्योंकि जब आप अपने एटीएम कार्ड को चालू करते हैं, तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP शेयर किया जाता है, तथा इस ओटीपी को आपको उस एटीएम मशीन के अंतर्गत इंटर करना होता है, तथा उसके बाद ही आप अपने एटीएम कार्ड को चालू कर पाते हैं।

मोबाइल से एटीएम का पिन कोड कैसे बनाएं?

मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे बनाएं ?.
स्टेप-1 YONO SBI App डाउनलोड करें.
स्टेप-2 योनो एप्प में लॉगिन कीजिये.
स्टेप-3 एप्प मेनू को सेलेक्ट कीजिये.
स्टेप-4 Service Request विकल्प को चुनें.
स्टेप-5 ATM / Debit Card विकल्प को चुनें.
स्टेप-6 प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करें.
स्टेप-7 Request New विकल्प को चुनें.