निम्नलिखित में से कौन खाद्य संरक्षण की एक विधि है? - nimnalikhit mein se kaun khaady sanrakshan kee ek vidhi hai?

28. टमाटर, हरी सब्जियाँ, आँवला, नींबू, नारंगी,  गाजर, प्याज, सेव, अमरूद, अंगूर, अनानास, बंदगोभी, हरी मिर्च, शलजम, अंकुरित अनाज आदि में पाये जाते हैं –

(A) विटामिन-C
(B) विटामिन-A
(C) विटामिन-D
(D) विटामिन-K

Answer ⇒ A


29. मधुमेह में किस प्रकार का आहार देना चाहिए ?

(A) न्यून शर्करायुक्त आहार
(B) अधिक रेशे युक्त आहार
(C) उच्च प्रोटीन युक्त आहार
(D) न्यून प्रोटीन युक्त आहार

Show Answer

Answer ⇒ (A)


30. फलों एवं सब्जियों के पकने की क्रिया के लिए निम्न में से कौन जिम्मेदार हैं ?

(A) फफूंदी
(B) खमीर
(C) जीवाणु
(D) एन्जाइम

Show Answer

Answer ⇒ (D)


31. खाद्य पदार्थों का मानक चिह्न है –

(A) I.S.I.
(B) R.P.O.
(C) U.S.I.
(D) K.V.P.I.

Show Answer

Answer ⇒ (B)


32. दूध में मिलावट को परख करने वाले यंत्र का नाम है ?

(A) थर्मामीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) बैरोमीटर
(D) किलोमीटर

Show Answer

Answer ⇒ (B)


33. भोजन को बचाना चाहिए –

(A) मक्खियों से
(B) धूप से
(C) हवा से
(D) जल से

Show Answer

Answer ⇒ (A)


34. सुरक्षात्मक पौष्टिक तत्व है –

(A) भोजन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) वसा
(D) विटामिन

Show Answer

Answer ⇒ (D)


35. ऊर्जा उत्पन्न करने वाले पोषक तत्त्व है –

(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) जल
(C) खनिज लवण
(D) विटामिन

Show Answer

Answer ⇒ (A)


36. सर्वाधिक ऊर्जा उत्पादक आहार है –

(A) अनाज
(B) दालें
(C) सब्जियाँ
(D) फल

Show Answer

Answer ⇒ (A)


37. निम्न में कौन शरीर की आधारशिला कहलाता हैं ?

(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) खनिज लवण

Show Answer

Answer ⇒ (B)


38. भोज्य पदार्थों का प्रमुख अवयव कौन नहीं है ?

(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) वायु
(D) कार्बोज एवं खनिज लवण

Show Answer

Answer ⇒ (C)


39. सूर्य की रोशनी प्रदान करता है  –

(A) विटामिन ‘A’
(B) विटामिन ‘B’
(C) विटामिन ‘C’
(D) विटामिन ‘D’

Show Answer

Answer ⇒ (D)


40. परिवार के दैनिक आहार को कितने भागों में बाँटा गया है ?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Show Answer

Answer ⇒ (C)


41. शरीर में कुल वजन का कितना प्रतिशत भाग जल होता है ?

(A) 50 – 60 प्रतिशत
(B) 60-70 प्रतिशत
(C) 70-75 प्रतिशत
(D) 80 प्रतिशत

Show Answer

Answer ⇒ (B)


42. स्वच्छ जल होता है-

(A) रंगहीन
(B) गंधहीन
(C) कीटाणु रहित
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer ⇒ (D)


43. निम्नलिखित में से किसकी आवश्यक गर्भावस्था में बढ़ जाती है ?

(A) प्रोटीन
(B) कैल्सियम
(C) खनिज लवण
(D) इनमें से सभी

Show Answer

Answer ⇒ (D)


44. भोजन को बचाना चाहिए –

(A) धूप से
(B) मक्खियों से
(C) हवा से
(D) जल से

Show Answer

Answer ⇒ (B)


45. गेहूँ, चावल तथा बाजरा में अधिकतर मिलाये जाते हैं –

(A) डण्ठल
(B) कंकड़, पत्थर तथा मिट्टी
(C) लोहे का चूर्ण
(D) टेलकम पाउडर

Show Answer

Answer ⇒ (B)


46. कैल्सियम का सर्वोत्तम स्रोत है –

(A) मांस
(B) सब्जियाँ
(C) दूध से बने पदार्थ
(D) इनमें से सभी

Show Answer

Answer ⇒ (D)


47. ऊर्जा प्राप्ति का मुख्य स्रोत है—

(A) प्रोटीन
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) खनिज लवण
(D) विटामिन

Show Answer

Answer ⇒ (A)


48. अत्यधिक वसा होने की अवस्था कहलाती है ?

(A) दुबलापन
(B) मधुमेह
(C) ज्वर
(D) मोटापा

Show Answer

Answer ⇒ (D)


49. कार्बोहाइड्रेट का पाचन होता है –

(A) आमाशय में
(B) बड़ी आंत में
(C) छोटी आंत में
(D) मुँह में

Show Answer

Answer ⇒ (C)


50. जल को विसंक्रमण के लिए क्या प्रयोग किया जाता है ?

(A) चीनी
(B) क्लोरीन
(C) फिनाइल
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer

Answer ⇒ (B)


51. माँ के दूध में पाये जाने वाले एन्टीबॉडीज प्रदान करते हैं –

(A) रोगरोधन क्षमता
(B) संक्रमण
(C) सफाई
(D) विसंक्रमण

Show Answer

Answer ⇒ (A)


52. दूध की शुद्धता मापी जाती है –

(A) बैरोमापी से
(B) वोल्टमापी से
(C) लैक्टोमापी से
(D) विभव मापी से

Show Answer

Answer ⇒ (C)


53. मुरब्बा, जैम एवं जेली बनाकर संरक्षित किये जाते हैं –

(A) चावल और गेहँ
(B) फल और तेल
(C) घी और मक्खन
(D) फल तथा मीठी सब्जियाँ

Show Answer

Answer ⇒ (D)


54. एगमार्क का पूर्ण नाम क्या है ?

(A) एग्रीकल्चर मर्केन्डाइल
(B) एग्रीकल्चर मेजरमेंट
(C) एग्रीकल्चर मार्केटिंग
(D) एग्रो० मार्केटिंग

Show Answer

Answer ⇒ (C)


.
55. भोजन के पौष्टिक मूल्यों में वृद्धि करने की विधि है –

(A) खमीरीकरण
(B) अंकुरीकरण
(C) विभिन्न भोज्य पदार्थों का मिश्रीकरण
(D) इनमें से सभी

Show Answer

Answer ⇒ (D)


56. एक व्यक्ति के पानी की आवश्यकता निर्भर करती है—

(A) मौसम पर
(B) क्रियात्मकता पर
(C) खान-पान आदतों पर
(D) इनमें से सभी

Show Answer

Answer ⇒ (B)


57. जल का निष्कासन नहीं होता है—

(A) गुर्दा से
(B) फेफड़े से
(C) पेट से
(D) त्वचा से

Show Answer

Answer ⇒ (C)


58. निम्न में से जल का स्रोत कौन नहीं है ?

(A) भोजन
(B) पेय जल
(C) पेय पदार्थ
(D) मिठाई

Show Answer

Answer ⇒ (D)


59. किण्वन (Fermentation) की क्रिया में ‘भाग लेते हैं  –

(A) फफूंदी
(B) खमीर
(C) जीवाणु
(D) इंजाइम

Show Answer

Answer ⇒ (B)


60. इडली पकायी जाती है –

(A) जल द्वारा
(B) वाष्प द्वारा
(C) जल द्वारा धीरे-धीरे
(D) कोई विधि द्वारा नहीं

Show Answer

Answer ⇒ (B)


61. हरी पत्तेदार सब्जियों में निम्न में किसे शामिल नहीं किया जाता हैं ?

(A) पत्तागोभी
(B) फूलगोभी
(C) सरसों साग
(D) चौलाई

Show Answer

Answer ⇒ (B)


62. आहार आयोजन किससे प्रभावित नहीं होता है ?

(A) परिवार के लोगों की संख्या
(B) आवास
(C) फूड-ग्रुप के प्रति अज्ञानता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer ⇒ (B)


63. शरीर का निर्माण करने वाले तत्त्व हैं –

(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) वसा
(D) कार्बोहाइड्रेट

Show Answer

Answer ⇒ (A)


64. प्रोटीन का सर्वोत्तम स्रोत है –

(A) मांस, मछली एवं अंडा
(B) सब्जियाँ
(C) चावल
(D) इनमें से सभी

Show Answer

Answer ⇒ (A)


65. जल में घुलनशील विटामिन है –

(A) विटामिन सी
(B) विटामिन डी
(C) विटामिन ए
(D) विटामिन ई

Show Answer

Answer ⇒ (A)


66. दालों में सबसे अधिक मिलता है –

(A) विटामिन
(B) वसा
(C) प्रोटीन
(D) आयरन

Show Answer

Answer ⇒ (C)


67. आयोडीन की कमी से होने वाला रोग है –

(A) स्कर्वी
(B) घेघा
(C) सूखा रोग
(D) रतौंधी

Show Answer

Answer ⇒ (B)


68. हरी पत्तेदार सब्जियों में पाया जाता है –

(A) प्रोटीन
(B) खनिज लवण
(C) ग्लूकोज
(D) शर्करा

Show Answer

Answer ⇒ (B)


69, माँस, मछली तथा अण्डा में कौन से पोषक तत्त्व प्राप्त होते हैं ?

(A) वसा
(B) जल
(C) खनिज लवण
(D) प्रोटीन

Show Answer

Answer ⇒ (D)


70. खाद्य संरक्षण किया जा सकता है सूक्ष्म जीवाणुओं को –

(A) दूर रखकर
(B) मारकर
(C) निकालकर
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer ⇒ (D)


71. निम्न में से कौन परिरक्षक पदार्थों के रूप में इस्तेमाल किये जाते हैं ?

(A) चीनी
(B) नमक
(C) सिरका
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer ⇒ (D)


72. नींबू में कौन-सा विटामिन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन C
(C) विटामिन B
(D) विटामिन E

Show Answer

Answer ⇒ (B)


73. प्रदूषित भोजन खाने से कौन-सी बीमारी होती है ?

(A) टी०बी०
(B) टिटनस
(C) पीलिया
(D) कुष्ट रोग

Show Answer

Answer ⇒ (C)


74. वसा में घुलनशील विटामिन कौन से हैं ?

(A) विटामिन A, D, E, K
(B) विटामिन B,C
(C) विटामिन D, E
(D) विटामिन A,C

Show Answer

Answer ⇒ (A)


75. निम्न में से कौन सही नहीं है ?

(A) मल-मूत्र पानी में घुलनशील होता है
(B) जल भोजन को संतुलित करता है
(C) निर्जलीकरण घातक हो सकता है
(D) जल की प्राप्ति भोजन से होती है

Show Answer

Answer ⇒ (D)


76. थकान महसूस होने का कारण है शरीर मे –

(A) रक्त की कमी
(B) पित्त की कमी
(C) ऑक्सीजन की कमी
(D) कैलोरी की कमी

Show Answer

Answer ⇒ (D)


77. संतुलित आहार न ग्रहण करने से क्या प्रभाव पड़ता है ?

(A) शारीरिक शक्ति कम होना
(B) भार में कमी
(C) कमजोरी
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer ⇒ (D)


78. विटामिन ‘B’ की कमी से बच्चों को कौन-सा रोग होता हैं ?

(A) स्कर्वी
(B) रतौंधी
(C) एनीमिया
(D) बेरी-बेरी

Show Answer

Answer ⇒ (D)


79. विटामिन ‘D’ की कमी से कौन-सी बीमारी. होती हैं ?

(A) बेरी-बेरी
(B) स्क र्वी
(C) रिकेट्स
(D) अंधापन

Show Answer

Answer ⇒ (C)


80. निम्नलिखित में से कौन-सा पोषणहीनता से संबंधित रोग है ?

(A) इंफ्लुएंजा
(B) ब्रोंकाइटिस
(C) एनीमिया
(D) मलेरिया

Show Answer

Answer ⇒ (C)


81. वानस्पतिक प्रोटीन का उत्तम साधन होता है –

(A) सोयाबीन
(C) मूंगफली
(B) चुकंदर
(D) नींबू

Show Answer

Answer ⇒ (A)


82. प्रोटीन की कमी से बच्चों में कौन-सा रोग होता है ?

(A) अंधापन
(B) क्वाशियोरकर
(C) रिकेट्स
(D) पोलियो

Show Answer

Answer ⇒ (B)


83, भोजन में आयोडीन की कमी से कौन-सी बीमारी होती है ?

(A) स्कर्वी
(B) घेघा रोग (गलगण्ड)
(C) रतौंधी
(D) रिकेट्स

Show Answer

Answer ⇒ (B)


84. विटामिन C की कमी से होता है ।

(A) बेरी-बेरी
(B) स्क र्वी
(C) डिप्थीरिया
(D) सुखारोग

Show Answer

Answer ⇒ (B)


85. जल की कठोरता कितने प्रकार की होती है ?

(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) पाँच

Show Answer

Answer ⇒ (B)


86. भोज्य पदार्थों में सस्ते खाने योग्य एवं न खाने योग्य पदार्थों की मिलावट को कहते है –

(A) अपमिश्रण
(B) तत्त्व
(C) मिश्रण
(D) मिश्रित

Show Answer

Answer ⇒ (A)


87. निम्न में से निवेश का सबसे अच्छा सांधन हैं –

(A) राष्ट्रीय बचत पत्र
(B) सोना
(C) जमीन
(D) मकान

Show Answer

Answer ⇒ (A)


88. चायपत्ती में मिलावट के रूप में डाली जाती है –

(A) काम में लाई गयी पत्तियाँ
(B) मिट्टी का मिश्रण
(C) हल्की किस्म की पत्तियाँ
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer ⇒ (B)


89. प्रेशर कुकर से किस चीज की बचत होती है ?

(A) समय
(B) ईंधन
(C) शक्ति
(D) इनमें से सभी

Show Answer

Answer ⇒ (D)


90. आहारीय मिलावट का अर्थ है –

(A) खाद्य पदार्थ की गुणवता का स्तर निम्न होना
(B) खाद्य पदार्थ का विषैला होना
(C) खाद्य पदार्थ का दूषित होना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer ⇒ (A)


91.खेसारी दाल के अधिक सेवन से होता है –

(A) हृदय रोग
(B) श्वास रोग
(C) जिगर का बहना
(D) लैथाइरिज्म

Show Answer

Answer ⇒ (D)


92. विटामिन-सी की कमी से कौन-सी बीमारी होती है ?

(A) रतौंधी
(B) स्कर्वी
(C) एनीमिया
(D) बेरी-बेरी

Show Answer

Answer ⇒ (B)


93. कार्बोहाइड्रेट का सबसे सरल रूप होता है –

(A) एमीनो एसिड
(B) ग्लूकोज
(C) वसीय अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer ⇒ (B)


94. दुध अच्छा स्रोत है –

(A) कैल्शियम का
(B) विटामिन ए का
(C) विटामिन डी का
(D) कार्बोहाइड्रेट का

Show Answer

Answer ⇒ (A)


95. सिरका है –

(A) अम्लीय पदार्थ
(B) क्षारीय पदार्थ
(C) चिकनाई विलायक
(D) चिकनाई अवशोषक

Show Answer

Answer ⇒ (A)


96. घर में स्थान की कमी होने पर देहातों में खाना खाने की व्यवस्था की जाती है—

(A) टेबुल कुर्सियों पर
(B) बफर व्यवस्था पर
(C) (A) तथा (B) दोनों पर
(D) बरामदे या छत पर

Show Answer

Answer ⇒ (D)


97. सीमित साधनों द्वारा समुचित पोषण हेतु पूर्व से किया गया नियोजन को कहते हैं –

(A) आहार आयोजन
(B) आहार पोषण
(C) आहारीय चिकित्सा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer ⇒ (A)


98. निम्नलिखित में से कौन-सा पोषणहीनता सेसंबंधित रोग है ?

(A) इंफ्लुएंजा
(B) ब्रोंकाइटिस
(C) एनीमिया
(D) मलेरिया

Show Answer

Answer ⇒ (C)


99. निम्न में से कौन भोजन को पौष्टिक तत्वों से समृद्ध बनाने की विधि है ?

(A) मिश्रण
(B) खमीरीकरण
(C) अंकुरीकरण
(D) इनमें से सभी

Show Answer

Answer ⇒ (D)


100. बच्चे को पूरक आहार कितने माह के बाद देना चाहिए ?

(A) छ: माह
(B) आठ माह
(C) तीन माह
(D) नौ माह

Show Answer

Answer ⇒ (A)


101. इनमें से कौन ऊर्जा (शक्ति) देनेवाला पोषक तत्व नहीं है ?

(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) वसा
(C) प्रोटीन
(D) खनिज लवण

Show Answer

Answer ⇒ (D)


102. एक दूध-पिलाने वाली माता को पहले छः महीने प्रतिदिन के आहार में कितना अतिरिक्त प्रोटीन देना चाहिए ?

खाद्य संरक्षण की कौन कौन सी विधियां हैं?

संरक्षण की प्रक्रिया.
सूक्ष्म जीवाणुओं को मारने या तत्व-विकिरण करने के लिए गर्म करना। ( ... .
ऑक्सीकरण (उदाहरण के तौर पर सल्फर डाइऑक्साइड का उपयोग करना).
विषाक्त अवरोध (जैसे धुंआ, कार्बन डाइऑक्साइड का प्रयोग, सिरका, शराब आदि। ).
निर्जलीकरण (सुखाना).
ऑस्मोटिक अवरोधक (जैसे सिरप का उपयोग).
कम तापमान निष्क्रियता (जैसे प्रशीतन).

खाद्य संरक्षण में हिमीकरण विधि क्या है?

बर्फ जम रहे खाद्य का तापमान तब तक सापेक्ष रूप से स्थिर ही रहता है जब तक कि खाद्य अधिकांश रूप में न जम जाये, जिस समय - बिंदु पश्चात् उसका तापमान हिमीकरण माध्यम के तापमान तक ही पहुँच जाता है । हिमीकरण प्रक्रिया इस प्रकार उत्पाद के तापमान को उसके मूल मान से भण्डार के तापमान तक गिराने की प्रक्रिया होती है।

5 खाद्य संरक्षण क्या है ?`?

Solution : वैसा रासायनिक पदार्थ जो भोजन को इन्जाइम एवं बैक्टीरिया से मुक्त कर मनुष्य के खाने योग्य रखता है, खाद्य संरक्षक कहलाता है। जैसे-सोडियम बेंजोएट, स्कॉरबिक अम्ल एवं इसका लवण।

निम्नलिखित में से कौन खाद्य संरक्षण के रूप में नहीं है?

दूध-पनीर खाद्य संरक्षण का सही तरीका नहीं है। खाद्य संरक्षण इस तरह से भोजन को संभालने और उपचार करने की प्रक्रिया है ताकि स्वाद, बनावट और पोषण के महत्व को नियंत्रित किया जा सके और खराब होने से रोका जा सके। आलू के चिप्स, फल जाम, और आम का अचार खाद्य संरक्षण के उदाहरण हैं।