नमक से पोछा लगाने के क्या फायदे? - namak se pochha lagaane ke kya phaayade?

नमक से पोछा लगाने के क्या फायदे? - namak se pochha lagaane ke kya phaayade?

benefits of salt water  |  तस्वीर साभार: Instagram

मुख्य बातें

  • नमक स्वाद और सेहत दोनों के लिए काफी जरूरी है

  • चुटकी भर नमक से कई तरह के वास्तु दोष दूर हो सकते हैं

  • नमक खाने में जायका ही नहीं बढ़ाता बल्कि व्यक्ति के जीवन में आने वाले संकटों को भी दूर करता है

Benefits Of Mopping By Salt Water At Home: खाने में नमक ना हो तो वह खाने का स्वाद बिगाड़ देता है। नमक के बिना एक दिन भी रहना मुश्किल होता है। नमक का हमारे जीवन में काफी महत्व है। नमक स्वाद और सेहत दोनों के लिए काफी जरूरी है। यही नहीं नमक वास्तु शास्त्र में भी काफी उपयोगी बताया गया है। चुटकी भर नमक से कई तरह के वास्तु दोष दूर हो सकते हैं। नमक खाने में जायका ही नहीं बढ़ाता बल्कि व्यक्ति के जीवन में आने वाले संकटों को भी दूर करता है। नमक कई समस्याओं का हल है। यह घर में सुख समृद्धि लाता है। ज्योतिषी के मुताबिक नमक से घर परिवार की सेहत व समस्याओं को दूर किया जा सकता है। इसका सही स्थान पर सही जगह प्रयोग होना जरूरी है। वास्तु के अनुसार आइए जानते हैं नमक का प्रयोग करने से कैसे समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

हफ्ते में दो बार लगाएं नमक के पानी से पोछा

अगर घर में कोई व्यक्ति काफी दिनों से बीमार है व बीमार व्यक्ति की वजह से हर दूसरा सदस्य बीमार पड़ रहा है तो ऐसे में पानी में नमक डालकर पोछा जरूर लगाएं। ऐसा हफ्ते में दो बार कर सकते हैं। नमक वाले पानी से पोछा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

सुखमय होता है दांपत्य जीवन

इसके अलावा रविवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन को छोड़कर बाकी दिनों में नमक के पानी का पोछा लगाने से दांपत्य जीवन सुखमय होता है। आए दिन पति- पत्नी के बीच किसी ना किसी बात को लेकर हो रहे झगड़े भी समाप्त होते हैं व आपसी प्यार बढ़ता है।

वास्तु दोष होता है दूर

नमक का उपयोग वास्तु दोष को दूर करने के लिए भी किया जाता है। अगर घर में छोटे बच्चे हैं तो उनकी बुरी नजर उतारने के लिए भी नमक का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए एक चुटकी नमक को बच्चों के ऊपर तीन बार वार करके बाहर फेंक दें। इससे बुरे दोष खत्म हो जाते हैं।

(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।) 

नमक का पोछा कब कब लगाना चाहिए?

यदि आप रोजाना नमक के पानी का पोछा नहीं लगा पा रही हैं तो हफ्ते में एक दो बार ऐसा जरूर करें। इससे आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी। एक बात का विशेष ध्यान रखें कि गुरुवार के दिन घर में नमक वाले पानी का पोछा बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए। इसके अलावा मंगलवार और रविवार को भी पानी में नमक डालकर पोछा नहीं लगाना चाहिए

नमक का पोछा क्यों लगाना चाहिए?

यह वास्तुशास्त्र की मान्यता है कि नमक के पानी से पोछा लगाने पर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ध्यान रहे, रविवार को ऐसा करना वर्जित माना गया है। वहीं, मंगलवार को विशेषरूप से ऐसा करने की सलाह दी जाती है।

पानी में क्या मिलाकर पोछा लगाना चाहिए?

वास्तु शास्त्रियों का मानना है कि हफ्ते में 1-2 बार पानी में नमक मिलाकर पोछा लगाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है। ऐसा करने से सकारात्मकता का प्रभाव तेज होता है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ये काम मंगलवार, गुरुवार और रविवार के दिन न करें।

टॉयलेट में नमक डालने से क्या होता है?

बाथरूम और टॉयलेट दोष से मुक्ति नमक हर तरह की गंदगी को हटाने वाला रसायन है। एक कांच की कटोरी में खड़ा नमक (समुद्री नमक) भरें और इस कटोरी को बाथरूम में रखें। इस उपाय से भी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती… टॉयलेट में कांच के बाऊल में क्रिस्टल साल्ट (दरदरा नमक) भर कर रखें, 15 दिन बाद बदल दें, पहला टाॅॅयलेट के सिंक में डाल दें।