नाम से पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें? - naam se paasaport stetas kaise chek karen?

दोस्तों पासपोर्ट आवेदन करने के बाद सबसे बड़ा काम पासपोर्ट का आप तक पहुंचना होता है! यानी कि आपने जो पासपोर्ट अप्लाई किया था वह आप तक पहुंचा कि नहीं! और अगर नहीं पहुंचा तो किन कारणों से आपका पासपोर्ट आपको अभी तक रिसीव नहीं हुआ है! आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Passport Status Kaise Check Kare | How To Check Passport Status Online | आपका पासपोर्ट एप्लीकेशन नंबर यानी कि आवेदन संख्या का होना जरुरी है! इसी के आधार पर आप अपना पासपोर्ट स्टेटस चेक कर सकेंगे! आगे के स्टेप्स में हम आपको Passport Status Online Check करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं! आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना पासपोर्ट स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं!

दूसरे देशों में एक भारतीय नागरिक की पहचान उसके पासपोर्ट से होती हैं क्योंकि, यदि वह अपने देश से बाहर जाता है तो उसकी मुख्य पहचान उसका पासपोर्ट होता है | इसके साथ ही यदि कोई भारतीय नागरिक विदेश यात्रा के लिए जाता है, तो उस दौरान वह यात्री बिना पासपोर्ट के यात्रा नहीं कर सकता हैं | जब तक भारतीय नागरिक के पास पासपोर्ट नहीं होगा तब तक वह  विदेश यात्रा नहीं कर सकता है |

नाम से पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें? - naam se paasaport stetas kaise chek karen?


अपनी राशि कैसे देखे जमीन की जानकारी कैसे देखे जन्म कुंडली कैसे देखे Birth Certificate Online Driving License Online

पासपोर्ट के लिए आप आवेदन तो आसानी से कर  सकते  हैं, लेकिन कभी ऐसा हो जाता है कि, हमें पासपोर्ट का स्टेटस चेक करने में बहुत अधिक समस्या होती है | इसलिए यदि आप भारतीय पासपोर्ट का स्टेटस ऑनलाइन  चेक करने का तरीका जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको भारतीय पासपोर्ट का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे, इसकी जानकारी दी जा रही है |

पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें  

Table of Contents

  • पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें  
    • पासपोर्ट का स्टेटस ऑनलाइन
    • नेशनल कॉल सेंटर पर चेक कर सकते है 
    • हेल्प डेस्क की सहायता ले सकते हैं 
    • एसएमएस (SMS) करके जानकारी लें 

पासपोर्ट स्टेटस को ऑनलाइन भी  चेक किया जा सकता है। इसके लिए आपको पीएसपी पोर्टल आईई या फिर भारत सरकार की वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाकर विजिट करना होता है । इसके बाद यहाँ पर आप  ट्रैक योर एप्लीकेशन स्टेटस विकल्प  का चुनाव कर लें, जिसके बाद आपके सामने एक पेज  खुलकर आएगा जिसमें   आपको  आपके पासपोर्ट से जुड़ी बहुत सी जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी |


अपना भविष्य कैसे देखे Online FIR Kaise Kare
Business Kaise Kare ग्राम प्रधान की शिकायत कैसे करे
बैंक से लोन कैसे ले

पासपोर्ट का स्टेटस ऑनलाइन

  • भारतीय पासपोर्ट का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट (passportindia.gov.in) पर जाकर तीन विकल्प एप्लीकेशन स्टेटस, डिपलोमेटिक/आफिशियल अप्लीकेशन स्टेटस, आरटीआई स्टेटस विज पर विजिट करना होगा |
नाम से पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें? - naam se paasaport stetas kaise chek karen?
  • इसके बाद आपको अपनी फाइल नंबर की एक चाबी प्राप्त होगी और फाइल नंबर पर एक लेटर होगा
नाम से पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें? - naam se paasaport stetas kaise chek karen?
  • जहाँ पर आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ (Date Of Birth) भरनी होगी |
  • फिर आपको स्टेटस ट्रैकर पेज पर जाना होगा, जहां आपको अपना फाइल नंबर, पहला और आखिरी नाम, आवेदन करने की तिथि, पासपोर्ट करेंट स्टेटस के बारे में  पूरी जानकारी भरनी होगी |
  • इसके बाद आपको आपके पासपोर्टे की जानकारी प्राप्त हो जाएगी कि,  उसका स्टेटस क्या है और साथ में आपको वह कब तक जारी हो सकता है इसकी जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी |

वोटर आईडी कार्ड क्या होता है

नेशनल कॉल सेंटर पर चेक कर सकते है 

आप अपने पासपोर्ट का स्टेटस नेशनल कॉल सेंटर से भी  आसानी से  चेक कर सकते है | इसके लिए आप भारत सरकार की वेबसाइट पर जाकर टोल फ्री नंबर लेकर  कॉल सेंटर  से सम्पर्क करके सम्बन्धित जानकारी  प्राप्त  कर सकते है |  इसके अतिरिक्त आप अपने पासपोर्ट के विषय में आईवीआर के माध्यम से भी जानकारी ले सकते हैं। यहां से जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपना फाइल नंबर  देना होता  है | इसके बाद आपको कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त हो जाएगा, जिससे आप फोन कर पासपोर्ट स्टेटस के बारे में  जानकारी ले सकते  है |

हेल्प डेस्क की सहायता ले सकते हैं 

भारतीय पासपोर्ट का स्टेटस  के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए  आप भारत सरकार की हेल्प डेस्क से भी  सहायता ले सकते हैं। पासपोर्ट सेवा केंद्र पर हेल्प डेस्क आपको  पासपोर्ट के बारे में  जानकारी प्रदान करती है। इसके अलावा आप पीएसके को मेल भेजकर भी अपने पासपोर्ट के बारे में  जानकारी ले सकते है |

एसएमएस (SMS) करके जानकारी लें 

आप पासपोर्ट का स्टेटस जानने के लिए अपने पंद्रह डिजिट फाइल नंबर को 9704100100 नंबर पर एसएमएस  करके जानकारी लें सकते हैं क्योंकि जब आप एसएमएस  करेंगे, तो आपको एसएमएस के माध्यम से ही जानकारी प्रदान कर दी जाएगी और इसके साथ ही पासपोर्ट किस सेक्टर में फंसा है और  इसकी क्या वजह है कि  उसे जारी नहीं किया जा रहा है। इस बात की भी जानकारी प्राप्त हो जाएगी |

यहां पर हमने आपको भारतीय पासपोर्ट का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इससे  सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप  अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है | इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.hindiraj.com पर विजिट करे |

मैं नाम से अपना पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?

आप पासपोर्ट स्टेटस को ऑनलाइन भी ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पीएसपी पोर्टल आईई या फिर भारत सरकार की वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर विजिट करना पड़ेगा। यहां आपको ट्रैक योर अप्लीकेशन स्टेटस विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद वह पेज खुल जाएगा, जहां आपके पासपोर्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां हैं।

पासपोर्ट फाइल नंबर कैसे पता करें?

आप ऑनलाइन फीस कैलकुलेटर के माध्यम से पासपोर्ट सेवाओं के लिए लगने वाले शुल्क की गणना कर सकते हैं। शुल्क का भुगतान करने के बाद अपना पावती पत्र प्राप्त कर लें जिस पर फाइल नंबर लिख होता है। इस फाइल नंबर की मदद से आप अपने फाइल की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पासपोर्ट कितने दिन में आ जाता है?

बता दें कि तत्काल पासपोर्ट आने में 1-3 दिन लगते हैं।

वीजा स्टेटस कैसे चेक करें?

पासपोर्ट नंबर से Visa कैसे चेक करें ?.
सर्वप्रथम गूगल मे जाएं और “indian visa check online” लिखकर सर्च करें।.
अब हमें पहली वेबसाइट मिलेगी indianvisaonline.gov.in का जिस पर क्लिक करें या फिर इस लिंक पर क्लिक कर के उस पेज पर पहुँच सकते हैं।.