माध्यमिक व्यवसाय का मतलब क्या होता है? - maadhyamik vyavasaay ka matalab kya hota hai?

अक्सर हम लोग सुनते रहते हैं कि सरकार ने एमएसएमई-MSME के लिया यह घोषणा किया। MSME के लिए वह निर्णय किया। MSME कारोबारियों  की समस्या का समाधान किया। MSME देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

Show

MSME भारत की जीडीपी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इत्यादि ही वाक्य हमें टेलीविजन, रेडियों और अख़बारों में दिखाई और सुनाई देते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एमएसएमई किसे कहते हैं (MSME in Hindi?)

इस आर्टिकल के माध्यम में हम आपको बतायेंगे कि एमएसएमई-MSME क्या होता है और एमएसएमई का वर्गीकरण करने वाली परिभाषा क्या है।

  • एमएसएमई क्या है (What is MSME in Hindi)?
  • MSME के प्रकार 
    • एमएसएमई: मैनुफैक्चरिंग उद्योग क्या होता है?
    • एमएसएमई: सर्विस सेक्टर उद्योग क्या होता है?
  • एमएसएमई अधिनियम 2006 के अनुसार परिभाषा 
    • एमएसएमई के तहत मैनुफैक्चरिंग उद्योगों के लिए निर्धारित परिभाषा
    • एमएसएमई के तहत सेवा उद्योगों के लिए निर्धारित परिभाषा
  • एमएसएमई की परिभाषा में 2018 में बदलाव किया गया
  • एमएसएमई की परिभाषा 2020 में बदल गई है
  • सूक्ष्म उद्योग लिस्ट
  • बिजनेस को एमएसएमई में रजिस्टर्ड कैसे करते हैं? (MSME Registration in Hindi)
  • MSME को मिलने वाला ​​लाभ
  • क्या भारत में एमएसएमई लोन मिलता है?
  • एमएसएमई के बारें में महत्वपूर्ण तथ्य
  • ZipLoan से मिलता है MSME को 3 दिन* में बिजनेस लोन

एमएसएमई क्या है (What is MSME in Hindi)?

सबसे पहले मसमे फुल फॉर्म इन हिंदी (MSME Full Form) –  समझ लीजिये तो आपको आगे जानने में आसानी होगी। एमएसएमई का फुलफॉर्म Micro, Small and Medium Enterprises – माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइज होता है।

इसे हिन्दी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग कहते हैं। अगर इसे आपको और आसान भाषा में समझना है कि तो एमएसएमई को हम बिल्कुल आसान आसान भाषा में छोटे एवं मध्यम उद्योग/कारोबार कहते हैं।

एमएसएमई उद्योग स्थानीय स्तर पर किया जाने वाला उद्योग होता है। इस तरह का उद्योग कम लोगों के माध्यम से कम जगह पर भी आसानी से संचालित किया जा सकता है। एमएसएमई उद्योग मुख्य रुप से दो प्रकार का होता है।

  1. मैनुफैक्चरिंग उद्योग (विनिनिर्माण उद्योग)
  2. सेवा उद्योग (सर्विस सेक्टर)
  • मैनुफैक्चरिंग उद्योग (Manufacturing Enterprise)- मैनुफैक्चरिंग उद्योग में नई चीजों को बनाने यानी निर्माण करने का कार्य किया जाता है।
  • सर्विस सेक्टर (Service Enterprise)- सर्विस सेक्टर में मुख्य रुप से सेवा प्रदान करने का कार्य किया जाता है। इसे सेवा क्षेत्र के रुप में भी जाना जाता है। इस सेक्टर में लोगों को और विभिन्न संस्थाओं को सर्विस देने का काम होता है।

एमएसएमई: मैनुफैक्चरिंग उद्योग क्या होता है?

मैनुफैक्चरिंग अंग्रेजी भाषा का शब्द है। इसका हिन्दी में अर्थ- विनिनिर्माण होता है। विनिनिर्माण अर्थात किसी चीज का निर्माण करना। मतलब जब किसी चीज को बनाया जाता है तो वह निर्माण के तहत आता है।

एमएसएमई के मैनुफैक्चरिंग उद्योग के अंतर्गत विभिन्न तरह के उपयोगी प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जाता है। उदाहारण के तौर पर हम ब्रेड बनाने की फैक्ट्री। ब्रेड बनाने की फक्ट्री एमएसएमई के मैनुफैक्चरिंग उद्योग का स्पष्ट उदाहारण है।

इसे भी जानिए: सिर्फ अपने शहर में बिजनेस का प्रचार कैसे करें ?

ब्रेड बनाने की फैक्ट्री को चलाने के लिए बहुत अधिक जगह की आवश्यकता नहीं होती है। अगर कोई व्यक्ति चाहे तो जिला प्रशासन से अनुमति लेकर अपने घर में भी ब्रेड, टोस्ट इत्यादि की फैक्ट्री लगा सकता है।

इस तरह आपने जाना कि एमएसएमई उद्योग के तहत मैनुफैक्चरिंग उद्योग किसे कहते हैं। आइये अब देखते हैं कि एमएसएमई उद्योग के तहत सर्विस सेक्टर उद्योग किसे कहते हैं।

एमएसएमई: सर्विस सेक्टर उद्योग क्या होता है?

मैनुफैक्चरिंग शब्द की तरह ही सर्विस शब्द भी अंग्रेजी भाषा का शब्द है। सर्विस शब्द का हिन्दी में अर्थ- सेवा होता है। मतलब जब कोई व्यक्ति किसी का काम करने के बदले कोई रकम फीस के तौर पर लेता है तो उसे सर्विस बिजनेस कहते हैं।

एमएसएमई उद्योग के तहत सर्विस उद्योग की बात करें तो इसमें ट्रेवेल एजेंसी चलाने से लेकर रेस्टोरेंट चलाने, कर्मचारी उपलब्ध कराने तक का बिजनेस सर्विस सेक्टर के रुप में जाना जाता है। इसे उदाहारण के तौर देखना हो तो इसे इस तरह समझ सकते हैं। जब ब्रेड बनाने वाली फैक्ट्री ब्रेड का निर्माण कर लेती है और ब्रेड की पैकिंग हो जाती है तो अब ब्रेड को मार्केट में भेजने की बारी आती है।

इसे भी जानिए: आरबीआई से मिली 1.4 लाख एमएसएमई को राहत

तो यहां पर ब्रेड बनाने वाली फैक्ट्री किसी ट्रक, टैम्पू चलाने वाली एजेंसी से संपर्क करते हैं। ब्रेड बनाने वाली फैक्ट्री द्वारा माल मार्केट पहुँचाने के लिए उस एजेंसी से एक मिनी ट्रक महीने के अनुसार हायर करते हैं। बदले में मिनी ट्रक के एजेंसी को ब्रेड बनाने वाली एजेंसी पैसा देती है। इस तरह आपने मैनुफैक्चरिंग के बाद सर्विस सेक्टर को भी समझ लिया।

एमएसएमई कारोबारियों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई तरह से प्रोत्साहन दिया जा रहा है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र का देश के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है।

लघु उद्योग क्षेत्र के योगदान को देखते हुए सरकारी बैंक के साथ ही साथ प्राइवेट क्षेत्र की नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनियां (एनबीएफसी) भी कम ब्याज दर बिजनेस लोन प्रदान कर रही हैं।

इसे भी जानिए: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित राहत घोषणा “आत्मनिर्भर” पैकेज हाइलाइट्स

एक अहम बात यह है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए उद्योग का एमएसएमई रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य होता है। एमएसएमई के प्रकार समझने के बाद आइए अब आकार यानी साइज के हिसाब से एमएसएमई को समझते है। यह परिभाषा भी MSMED अधिनियम 2006 के अनुसार ही तय की गई है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि एमएसएमई की परिभाषा में कई मुख्य तौर पर 2 बार बदलाव किया गया है। 2006 में एमएसएमई की परिभाषा निर्धारित हुई, जोकि उद्योग में निवेश को लेकर थी। इसके बाद 2018 में एक बार फिर से एमएसएमई की परिभाषा निर्धारित हुई। 2018 में निर्धारित हुई परिभाषा का आधार उद्योग में होने वाला सालाना टर्नओवर था।

इसके बाद, 2020 में कोविड-18 महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की परिभाषा में बदलाव कोय गया है। 2020 में हुए बदलाव में अहम बात यह है कि यह विनिनिर्माण और सेवा क्षेत्र के लिए एक ही परिभाषा मान्य रखी गई है।

परिभाषा का आधार उद्योग का सालाना टर्नओवर है। आइये आपको अब तक निर्धारित हुई सभी परिभाषा के बारें में जानकारी देते हैं। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग अधिनियम 2006 के अनुसार एमएसएमई की परिभाषा निम्न है:

एमएसएमई अधिनियम 2006 के अनुसार परिभाषा 

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को संक्षिप्त रुप में MSME कहा जाता है। 2006 में बने MSME अधिनियम के अनुसार एमएसएमई के प्रकार का निर्धारित किये गए हैं, ये प्रकार निम्न हैं:

एमएसएमई के तहत मैनुफैक्चरिंग उद्योगों के लिए निर्धारित परिभाषा

  • सूक्ष्म उद्योग की परिभाषा: जिन उद्योग में 25 लाख रुपये तक की कीमत वाली मशीनें लगी होती थी, उन्हें एमएसएमई के अंतगर्त सूक्ष्म उद्योग यानी माइक्रो इंडस्ट्री के नाम से जाना जाता था।
  • लघु उद्योग की परिभाषा: जिन उद्योग में 25 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की कीमत वाली मशीनें लगी होती थी, उन्हें एमएसएमई के अंतगर्त लघु उद्योग यानी स्माल इंडस्ट्री के नाम से जाना जाता था।
  • मध्यम उद्योग की परिभाषा: जिन उद्योग में 5 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक की कीमत वाली मशीनें लगी होती थी, उन्हें एमएसएमई के अंतगर्त मध्यम उद्योग यानी मीडियम साइज इंडस्ट्री के नाम से जाना जाता था।

इसे भी जानिए: एमएसएमई लोन: लोन देने वाले टॉप बैंक और टॉप एनबीएफसी

एमएसएमई के तहत सेवा उद्योगों के लिए निर्धारित परिभाषा

  • सूक्ष्म उद्योग की परिभाषा: जिन सर्विस उद्योग का सेटअप करने में 25 लाख रुपये तक खर्च किया गया हो या कुलमिलाकर 25 लाख रुपया निवेश किया गया हो, उसे एमएसएमई के तहत सर्विस सेक्टर का सूक्ष्म उद्योग कहा जाता था।
  • लघु उद्योग की परिभाषा: जिन सर्विस उद्योग का सेटअप करने में 50लाख रुपये तक खर्च किया गया हो या कुलमिलाकर 50 लाख रुपया निवेश किया गया हो, उसे एमएसएमई के तहत सर्विस सेक्टर का लघु उद्योग यानी स्माल इंडस्ट्री कहा जाता था।
  • मध्यम उद्योग की परिभाषा: जिन सर्विस उद्योग का सेटअप करने में 5 करोड़ रुपये तक खर्च किया गया हो या कुलमिलाकर 5 करोड़ रुपया निवेश किया गया हो, उसे एमएसएमई के तहत सर्विस सेक्टर का मध्यम उद्योग यानी मीडियम इंडस्ट्री कहा जाता था।

इसे भी जानिए: महिला कारोबारियों के लिए बिजनेस लोन योजना

इसे भी जानिए: खुशखबरी: एमएसएमई कारोबारियों की सरकार के तरफ से मिली सौगात

एमएसएमई की परिभाषा में 2018 में बदलाव किया गया

इस परिभाषा के अतिरिक्त केंद्र सरकार द्वारा 2018 में एमएसएमई की परिभाषा को उद्योग में सालाना टर्नओवर के अनुसार किया गया था। सरकार का तर्क था कि अब उद्योगों को आकार के आधार पर नहीं बल्कि वार्षिक टर्नओवर के आधार पर पहचाना जाना चाहिए। 2018 में रखी गई टर्नओवर के आधार पर परिभाषा निम्न है:

  • सूक्ष्म उद्योग: 5 करोड़ से कम सालाना टर्नओवर वाले उद्योग सूक्ष्म यानी स्माल उधोग कहा जाता था।
  • लघु उद्योग: 5 करोड़ से 75 करोड़ के बीच सालाना टर्नओवर वाले उद्योग को लघु उद्योग कहा जाता था।
  • मध्यम उद्योग: 75 करोड़ से 250 करोड़ के बीच सालाना टर्नओवर वाले उद्योग को मध्यम उद्योग कहा जाता था।

एमएसएमई की परिभाषा 2020 में बदल गई है

जून 2020 में राहत घोषणा पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की शुरुवात करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामण ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की नई परिभाषा की घोषणा की। एमएसएमई की नई परिभाषा निम्न है:

उद्योग नई परिभाषा उद्योग श्रेणी
सूक्ष्म उद्योग 1 करोड़ तक इन्वेस्टमेंट और 5 करोड़ तक के टर्नओवर वाले उद्योग को सूक्ष्म उद्योग यानी माइक्रो इंटरप्राइ का दर्जा दिया गया है। मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस दोनों सेक्टर।
लघु उद्योग 10 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट और 50 करोड़ के टर्नओवर वाले इंटरप्राइज को स्मॉल यूनिट (लघु उद्योग) माना गया है। मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस दोनों सेक्टर।
मध्यम उद्योग 30 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट और 100 करोड़ के टर्नओवर वालों को मीडियम इंटरप्राइज (मध्यम उद्योग) माना गया है। मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस दोनों सेक्टर

सूक्ष्म उद्योग लिस्ट

  1. घर में इस्तेमाल किया जाने वाला कूलर बनाना
  2. फैंसी जेवेलरी बनाना
  3. डिस्पोजेबल कप-प्लेट बनाना
  4. एल्युमीनियम का सामान जैसे बर्तन बनाना
  5. हॉस्पिटल में उपयोग किए जाने वाला स्ट्रेचर बनाना
  6. करंट मापने वाला पर मीटर या वोल्ट मीटर बनाना
  7. गाड़ी में लगने वाली हेडलाइट बनाना
  8. कपड़े या चमडे का बैग बनाना
  9. बटुआ व हैंडबैग बनाना
  10. मसाले बनाने का काम
  11. हर्बल सामान जैसे साबुन, तेल आदि बनाना
  12. हाथ से बने चॉकलेट बनाना
  13. कुकी व बिस्कुट बनाना (Parle कंपनी की शुरुआत भी ऐसे ही हुई थी)
  14. देशी माखन, घी व पनीर बनाना और डिब्बा बंद कर बेचना
  15. मोमबत्ती व अगरबत्ती बनाना
  16. टॉफ़ी व चीनी की मिठाई बनाना
  17. सोडा व अलग फ्लेवर्ड ड्रिंक बनाना
  18. फलों का गूदा निकालना व बेचना (Fruit pulp extraction & sale)
  19. क्लाउड किचन खोलना (Cloud kitchen – Swiggy/Zomato पर खाना बेचना)
  20. कांटेदार तार बनाना (fence)
  21. टोकरी बनाना
  22. चमड़े का बेल्ट जूता या चप्पल बनाना
  23. जूते साफ करने की पॉलिश बनाना
  24. कपड़े रखने का बक्सा या अटैची बनाना
  25. प्लेट व कटोरी बनाना
  26. झाड़ू बनाना
  27. पारम्परिक औषधियां बनाना
  28. पेपर बैग व लिफाफे बनाना

बिजनेस को एमएसएमई में रजिस्टर्ड कैसे करते हैं? (MSME Registration in Hindi)

ऊपर बताए गए पात्रता मापदंडों पर जितने भी कारोबार खरे उतरते है MSME रजिस्ट्रेशन बहुत आसानी से हो सकता है। MSME पंजीकरण के बाद सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने में मदद मिलती है।

इसे भी जानिए: एमएसएमई लोन क्या होता है और किसे मिलता है?

MSME रजिस्ट्रेशन के लिए आपको MSME के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है। वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपना कारोबार किस श्रेणी में रजिस्टर्ड करना चाहते हैं चुनकर, रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और जरूरी कागजात की पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट कर देना होता है।

एमएसएमई में पंजीकरण कराने का एक दूसरा तरीका यह है कि आप किसी रजिस्टर्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) या पंजीकृत वकील द्वारा भी किया जा सकता है।

जानिए एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

MSME को मिलने वाला ​​लाभ

  • बैंक से बॉन्ड-फ्री लोन की सुविधा
  • लाइसेंस रजिस्ट्रेशन पर छूट की सुविधा
  • ओवरड्रफ्ट पर ब्याज दर में राहत मिलना
  • पेमेंट प्रोटक्शन
  • टेक्नोलॉजी और गुणवत्ता में बढ़ोतरी
  • प्रोडक्ट की मार्केटिंग में सरकारी सुविधा मिलना

इसे भी जानिए: एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?

बैंक से बॉन्ड-फ्री लोन की सुविधा 

लघु उद्योगों के लिए सरकार द्वारा क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम (CGS) शुरु किया गया है। इस योजना में नए और पुराने उद्योगों को ही जल्दी MSME बिजनेस लोन मिलता है।

बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करें

लाइसेंस रजिस्ट्रेशन पर छूट की सुविधा 

MSME उद्योगों लाइसेंस रजिस्ट्रेशन कराने पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाती है।

ओवरड्रफ्ट पर ब्याज दर में राहत मिलना

बैंक द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि MSME के ​​तहत पंजीकृत उद्यमों को OD (ओवरड्राफ्ट) में ब्याज पर कम से कम 1% की राहत मिले।

इसे भी जानिए: बेकरी व्यवसाय कैसे शुरू करें? जानिए आसान तरीका

पेमेंट प्रोटक्शन

न की गई है कि एमएसएमई रजिस्टर्ड उद्यमों का बिजनेस लोन पास होने के बाद बैंक द्वारा पेमेंट में किसी भी तरह की देरी होने पर चक्रवृद्धि ब्याज अनुसार उद्योगों को ब्याज मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और गुणवत्ता में बढ़ोतरी 

MSME रजिस्टर्ड उद्योगों के लिए भारत सरकार स्वच्छ ऊर्जा को लागू कर रही है। प्रोडक्ट के बेहतर गुणवत्ता के लिए क्वॉलिटी बढ़ाने पर कार्य किया जा रहा है।

इसे भी जानिए: कोरोना वायरस से भारतीय अर्थव्यवस्था कितना प्रभावित है?

प्रोडक्ट की मार्केटिंग में सरकारी सुविधा मिलना 

भारतीय प्रोडक्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए केन्द्रीय सरकार प्रयास कर रही है। उद्योगों को अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग और ब्रांडिंग करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक और माध्यमगत सहायता दी जा रही है।

क्या भारत में एमएसएमई लोन मिलता है?

इस सवाल का उत्तर है- बिल्कुल हां है। हमारे देश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए MSME लोन प्रदान किया जाता है। लोन पाने के लिए उद्योग आधार की वेबसाइट से आवेदन करना होता है।

इसे भी जानिए: बिजनेस लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए? जानिए

एमएसएमई के बारें में महत्वपूर्ण तथ्य

  • MSME को भारतीय अर्थव्यवस्था का बैक बोन यानी रीढ़ कहा जाता है।
  • एमएसएमई का देश के विकाश में योगदान को इसी बात से समझा जा सकता है कि MSME देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 29 फीसदी का योगदान अकेला है।
  • यह देश में रोजगार सृजन का बहुत बड़ा माध्यम है।
  • एक अनुमान के अनुसार एमएसएमई के करीब – करीब 12 करोड़ लोगों को प्रत्यक्ष – अ-प्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिला हुआ है।
  • एमएसएमई के विकास के लिए सरकार भी प्रयासरत है। इसी लिए पीएम मुद्रा योजना और उद्योग आधार योजना चलाई जा रही हैं।

ZipLoan से मिलता है MSME को 3 दिन* में बिजनेस लोन

ZipLoan’ फिनटेक क्षेत्र की प्रमुख NBFC यानी नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है। ‘कंपनी द्वारा सूक्ष्म, लघु उद्योग के लिए लोन दिया जाता है। कारोबार बढ़ाने के लिए बेहद कम शर्तों पर 1 से 7.5 लाख तक का बिजनेस लोन सिर्फ 3 दिन* में प्रदान किया जाता है।

ZipLoan से बिजनेस लोन पाने की शर्ते बहुत कम हैं 

  • बिजनेस कम से कम 2 साल पुराना हो।
  • बिजनेस का सालाना टर्नओवर कम से कम 10 लाख से अधिक का होना चाहिए।
  • पिछले साल भरी गई ITR डेढ़ लाख रुपये की हो या इससे अधिक की होनी चाहिए।
  • घर या बिजनेस की जगह में से कोई एक खुद के नाम पर होना चाहिए।

ZipLoan से बिजनेस लोन लेने के कई फायदे है

  • बिजनेस लोन की रकम अप्लाई करने के सिर्फ 3 दिन* के भीतर मिल जाती है। (यह सुविधा जरुरी कागजी दस्तावेजों को उपलब्ध रहने पर मिलती है)
  • लोन घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
  • बिजनेस लोन की रकम 6 महीने बाद प्री पेमेंट फ्री है।
  • लोन की रकम 12 से लेकर 36 महीने के बीच वापस कर सकते है।

MSME लोन के लिए अप्लाई करें

एमएसएमई किसे कहते हैं?

MSME ka Full Form Micro, Small and Medium Enterprises है। एमएमएमई Full Form in Hindi माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइज है। इसे सूक्ष्म, लघु एंव मध्यम उद्योग कहते हैं। आम भाषा में छोटा और मीडिल साइज का उद्योग कहा जाता है।

माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइज होता है

माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइज लघु उद्योग सेक्टर है। इस उद्योग सेक्टर में भारत निर्णाण होता है। कहने का यह आसय है कि कि यह सेक्टर बहुत व्यापक स्तर पर फैला हुआ है। और इस सेक्टर में 12 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है। सरकार नें एसएमएसएमई की पहचान करने के लिए समय – समय पर परिभाषा दिया है। एसएमएमई की परिभाषा जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें।

MSME Full Form in Hindi

MSME Full Form in Hindi – Micro, Small and Medium Enterprises है। एमएमएमई Full Form in hindi माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइज है। यह भारत सरकार के अंतर्गत आता है।

एमएसएमई रजिस्ट्रेशन क्या है?

जैसे किसी बच्चे का नाम स्कूल में लिखवाया जाता है, ठीक उसी प्रकार से किसी उद्योग का नाम एमएसएमई विभाग में लिखवाया जाता है, इसे ही एमएसएमई रजिस्ट्रेशन कहते हैं। एक तरह यह कह सकते हैं कि उद्योग के मालिक सरकार को यह जानकारी देते हैं कि वह किस चीज का उद्योग चला रहे हैं। इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है। जिसका नाम एमएसएमई रजिस्ट्रेशन पोर्टल है। एमएसएमई रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल सरकार ने नए छोटे और मध्यम व्यापार मालिकों के लिए शुरू किया है, जो आपके आधार कार्ड नंबर की सहायता से आपको अपना व्यवसाय पंजीकृत करने में मदद कर सकते हैं।

MSME का क्या अर्थ है?

आम भाषा में कहें तो एमएसएमई का अर्थ छोटे और मध्यम स्तर के उद्योग क्षेत्र को कहते हैं। सरकारी भाषा में एमएसएमई का मतलब सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम है। एमएसएमई सेक्टर देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 29 फीसदी का योगदान करते हैं। एमएसएमई सेक्टर देश में रोजगार का सबसे बड़ा जरिया है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिशन (लखनऊ चैप्टर) के कार्यकारी निदेशक डीएस वर्मा बताते हैं कि करीब 12 करोड़ से अधिक लोगों की रोटी एमएसएमई सेक्टर पर निर्भर है।

एमएसएमई में कौन कौन से व्यापार आते हैं?

एमएसएमई सेक्टर में वह सभी व्यापार आते हैं, जिनमें 30 करोड़ तक का इन्वेस्टमेंट हुआ होता है और 100 करोड़ के टर्नओवर होता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस दोनों सेक्टर एमएसएमई में आते हैं और दोनों का मानदंड एक है।

एमएसएमई में मध्यम उद्योग के रूप में वर्गीकरण के लिए कारोबार आवश्यकता क्या है?

क्योंकि इसी से यह तय होता है कि कौन से कारोबार पर कितना बोझ है और किसका कितना योगदान है। ताकि जब सरकारी सहायता प्रदान की जाय तो किसी को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

MSME में कौन कौन से उद्योग आते हैं?

एमएसएमई की सरकारी परिभाषा के अनुसार 30 करोड़ रुपये तक के निवेश वाले और 100 करोड़ रुपयो तक सालाना टर्नओवर वाले बिजनेस एमएसएमई उद्योग सेक्टर में आते हैं।

मसमे लोन क्या होता है?

मसमें का सही अर्थ एमएसएमई है। जिसका पूरा नाम माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइज है। मसमें को हिंदी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग कहते हैं।

एमएसएमई की स्थापना कब हुई?

एमएसएमई मंत्रालय की स्थापना 2007 में हुई है। एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्य करता है।

सूक्ष्म उद्योग कौन कौन से हैं?

1 करोड़ तक इन्वेस्टमेंट और 5 करोड़ तक के टर्नओवर वाले उद्योग को सूक्ष्म उद्योग यानी माइक्रो इंटरप्राइ का दर्जा दिया गया है। सूक्ष्म उद्योग लिस्ट जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें।

रजिस्ट्रेशन नंबर का मतलब क्या होता है?

रजिस्ट्रेशन नंबर का मतलब एक आधिकारी संख्या होता है। रजिस्ट्रेशन नंबर से यह पता चलता है कि आपने संबंधित संस्था या सरकार को अपने कार्ययोजन के बारें में जानकारी दिया है।

MSME Kya Hai

एमएसएमई का पूरा नाम माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइज है। यह उद्योग क्षेत्र है। एमएसएमई के तहत तीन प्रकार के उद्योग आते हैं- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग। अधिक जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

लघु उद्योग के लिए लोन कैसे ले?

लघु उद्योग एमएसएमई सेक्टर की मध्यम उद्योग है। सरकार द्वारा एमएसएमई के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा बिजनेस लोन योजना का संचालन किया जा रहा है। मुद्रा योजना के तहत लघु उद्योग के लिए बिजनेस लोन प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त देश की प्रमुख एनबीएफसी ZipLoan से 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन प्राप्त किया जा सकता है।

तुरंत लोन कैसे प्राप्त करें?

देश की प्रमुख एनबीएफसी ZipLoan से 7.5 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन त्वरित प्रदान किया जाता है। बिजनेस लोन का उपयोग कारोबार को विस्तारित करने के लिए किया जा सकता है।

मसमे लोन कैसे प्राप्त करें?

मसमे यानी एमएसएमई लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले पात्रता की जांच की जाती है। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज जुटाया जाता है। फिर बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर दिया जाता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि देश की प्रमुख एनबीएफसी ZipLoan से 7.5 लाख रुपये तक का एमएसएमई लोन प्रदान किया जाता है। बिजनेस लोन लेने के लिए ZipLoan की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

एमएसएमई क्या है

MSME एक बिजनेस सेक्टर है। इसे उद्योग क्षेत्र भी कह सकते हैं। इस उद्योग क्षेत्र में तीन बिजनेस सेक्टर शामिल हैं। माइक्रो, स्माल और मीडिल बिजनेस सेक्टर।

MSME Meaning in Hindi

MSME Meaning in Hindi होता है – माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइज है। एमएमएमई full form in hindi माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइज है। यह भारत सरकार के अंतर्गत आता है। आम भाषा में कहें तो एमएसएमई का अर्थ छोटे और मध्यम स्तर के उद्योग क्षेत्र को कहते हैं। सरकारी भाषा में एमएसएमई का मतलब सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम है।

इसे भी जानिए:

You May Also Like:

UPI Full Form CIN Number SAC Code List
Manufacturing Business Ideas PM SVAnidhi Scheme CGTMSE
MSME Registration Udyog Aadhar MSME Full Form
Cancelled Cheque GST Registration Grocery Loan

Related Posts

MSME Full Form MSME Registration CGTMSE
MSME Loan VAT Registration Udyog Aadhaar
GST Registration Stand Up India Scheme CGTMSE Fee
Shop Loan What is CGST Download GST Certificate
PM SVAnidhi Scheme Cancelled Cheque UPI Full Form
Business Loan Eligibility GST Full Form E-Way Bill Unblocking
CIN Number GST Login UAN Number

द्वितीयक क्षेत्र में क्या क्या आता है?

द्वितीयक क्षेत्र को हम माध्यमिक क्षेत्र के नाम से भी जानते है। द्वितीयक क्षेत्र में विद्युत उपकरण निर्माण, खाद्य निर्माण, कपड़ा उत्पादन, हस्तशिल्प और उद्योग शामिल हैं। उदाहरण के लिए – लौह अयस्क का उपयोग करके विनिर्माण की प्रक्रिया के जरिए हम कार, बसें, रेल बनाते हैं।

प्राथमिक क्षेत्र और द्वितीयक क्षेत्र में क्या अंतर है?

प्राथमिक क्षेत्र अर्थव्य्वस्था का वह क्षेत्र है जो प्राकृतिक संसाधनों का सीधा उपयोग करता है। इसमें कृषि, वानिकी, मछली पकड़ना और खनन भी शामिल हैं। इसके विपरीत, द्वितीयक क्षेत्र वस्तुओं का विनिर्माण करता है और तृतियक सेवाएं प्रदान करता है।

द्वितीयक और तृतीयक क्षेत्र क्या है?

(i) प्राथमिक क्षेत्रक - प्राथमिक क्षेत्रक में कृषि, वानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, मुर्गीपालन और खनन एवं उत्खनन शामिल हैं। (ii) द्वितीयक क्षेत्रक -द्वितीयक क्षेत्रक में विनिर्माण शामिल है। (iii) तृतीयक क्षेत्रक- तृतीयक क्षेत्रक में व्यापार, परिवहन, संचार, बैंकिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य, बीमा, बैंकिंग आदि सेवाएं शामिल है।

आर्थिक क्षेत्र कितने प्रकार के होते हैं?

हम इस लेख में तीन प्रकार के आर्थिक क्षेत्रों के बारे में बात करके आर्थिक परिवर्तन पर गौर करेंगे: प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक।