मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है? - madhy pradesh anusoochit jaati aayog ke vartamaan adhyaksh kaun hai?

भोपाल: मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और सागर के पूर्व सांसद डॉ. आनंद अहिरवार को उनके ऑफिस में ही बैठने से रोक दिया गया. बुधवार सुबह जब अहिरवार अपने दफ्तर पहुंचे तो वहां पर ताला पड़ा था. आयोग के सेक्रेटरी ने आनंद अहिरवार को बताया कि उनको ऑफिस में नहीं बैठने देने के लिए कहा गया है. इसके बाद आनंद अहिरवार ने आयुक्त और प्रमुख सचिव से संपर्क साधने की कोशिश की, जो नहीं पाया. इसके बाद वह वापस लौट आए.

जबलपुर: ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही जल जाएंगी सारी बत्तियां, गुजरने पर 70% हो जाएंगी बंद

आपको बता दें कि डॉ. आनंद अहिरवार कांग्रेस शासनकाल में मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे. उनकी नियुक्ति पर कोर्ट ने स्टे दिया है. अहिरवार ने शिवराज सरकार पर राजनीतिक विद्वेष के चलते दफ्तर बंद कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार और उनका तंत्र घटिया हरकत कर रहा है. आनंद अहिरवार ने कहा, ''गुना में दलित परिवार के साथ हुए अत्याचार से मध्य प्रदेश पूरे देश में शर्मसार हुआ है. इस अत्याचार की रिपोर्ट जब मैंने सूचना आयोग के माध्यम से ऊपर भेजना चाहता हूं तो मेरे कमरे में ताला लगा दिया गया.''

कोरोना ने बढ़ाया MP विधानसभा उपचुनाव का बजट, 21 की जगह 71 करोड़ खर्च का अनुमान

आनंद अहिरवार के मुताबिक उन्होंने गुना के पीड़ित दिलत परिवार से, वहां के समाजसेवी संगठनों और प्रशासन से मिलकर पूरी रिपोर्ट तैयार की है. अहिरवार ने कहा, ''मैं इस रिपोर्ट को आयोग में भेजना चाह रहा था. लेकिन शिवराज सरकार नहीं चाहती कि यह रिपोर्ट आगे भेजी जाए और सत्य उजागर हो. अनुसूचित जाति आयोग के दफ्तर में अध्यक्ष के साथ राज्य सरकार और उसका तंत्र इस तरह का दुर्व्यवहार करे, ऐसी घिनौनी हरकत करे, इससे घटिया काम कुछ हो नहीं सकता है."

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के केबिन का दरवाजा बुधवार को सचिव ने बंद करवा दिया। इसके साथ ही उन्होंने तर्क दिया कि हाईकोर्ट के आदेश पर अध्यक्ष का चेंबर बंद रखा जाएगा। सचिव के इस जवाब के बाद अध्यक्ष आनंद अहिरवार नाराज होकर चेंबर के बाहर धरने पर बैठ गए। अहिरवार का कहना है कि हाईकोर्ट में उनकी नियुक्ति के संबंध में मामला चल रहा है और हाईकोर्ट ने नियुक्ति के मामले में स्टे दिया है। सभी आयोगों के अध्यक्षों व सदस्यों की नियुक्ति जारी रखने के संबंध में स्टे दिया है। इसके बाद भी आयोग के अफसर अध्यक्ष व सदस्यों को काम नहीं करने दे रहे हैं। इसी वजह से मेरा चेंबर बंद किया गया है।

छठातल, लोकनायक भवन, खानमार्किट, नई दिल्ली-११०००३ PBAX No. 011-24646954, FAX No. 011-24624628, 24657474, 24624191 Toll Free No. 1800-11-7777

क्रम सं.नामपदनामइंटरकॉम सं०कार्यालयनिवासफैक्सकमरा सं०ईमेल आईडी1श्री हर्ष चौहानअध्यक्ष[email protected]श्री राकेश चौधरी एकनाथअध्यक्ष के निजी सचिव[email protected]श्री अभिनव प्रकाशअध्यक्ष के सहायक निजी सचिव[email protected]रिक्तउपाध्यक्ष65924657272, 24657474246574746095रिक्तउपाध्यक्ष के निजी सचिव675 & 67624657272, 24657474246574746186रिक्तउपाध्यक्ष के सहायक निजी सचिव675 & 67624657272 ,24657474246574746187श्री अनंता नायकसदस्य[email protected]रिक्तसदस्य653246239586039रिक्त655246575752465737360510श्रीमती अलका तिवारीसचिव65224635625, [email protected]श्रीमती सी.जेनी राजसचिव के वरिष्ठ संसदीय निजी सचिव68624635625,2462419062212श्री.कोथंग तोउथांगसंयुक्त सचिव66024603669,[email protected]श्री राज कुमार बदलियासंयुक्त सचिव के निजी सचिव6602460366961214श्री सूरत सिंहनिदेशक[email protected]श्री सूरत सिंहनिदेशक[email protected]श्री राजेश कुमार वर्माअवरसचिव (प्रशासन )[email protected]श्री आर .के.दुबे

उप निदेशक

[email protected],[email protected]रिक्त सहायक निदेशक के निजी सहायक6562461501219श्री एस.पी. मीनाउप निदेशक(डीडीओ)[email protected]श्री.रामजनम चौधरीसहायक निदेशक(रा.भा. और स्थापना)6872464164062521श्री राजेश कुमार वर्मासमन्वय[email protected]रिक्तवरिष्ठ अन्वेषक[email protected]रिसेप्शन (गेट नं। 2)69724697018GF24सुविधा केन्द्रटोल फ्री690180011777725श्री. कोथंग तोउथांगवेब सूचना प्रबंधक[email protected]

भोपाल। (राज्य ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए मध्य प्रदेश कांग्रे्रस में संगठन में कसावट लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। एक दिन पहले ही खंडवा और बुरहानपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार को नियुक्त कर दिया। उनके साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं। विभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने पद से इस्तीफा दे दिया था। वे लंबे समय से विभाग के अध्यक्ष थे और आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

संगठन में बदलाव का प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अनुमोदन के बाद महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को नियुक्त आदेश जारी कर दिए। प्रदीप अहिरवार के साथ गुरू चरण खरे, राजेन्द्र मालवीय, राजेन्द्र प्रसाद सोलंकी और नीतेश नरवाले को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। कमल नाथ सरकार में प्रदीप अहिरवार और गुरू चरण खरे राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य बनाया गया था।

मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है? - madhy pradesh anusoochit jaati aayog ke vartamaan adhyaksh kaun hai?

Pathan Controversy: नग्नता और सेक्सिज़म को बढ़ावा देता फिल्‍म पठान का बेशर्म रंग

यह भी पढ़ें

Posted By: Lalit Katariya

मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है? - madhy pradesh anusoochit jaati aayog ke vartamaan adhyaksh kaun hai?

मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है? - madhy pradesh anusoochit jaati aayog ke vartamaan adhyaksh kaun hai?

  • Font Size
  • Close

 

  • # Pradeep Ahirwar
  • # Madhya Pradesh Congress
  • # Bhopal News in Hindi
  • # Bhopal Latest News
  • # Bhopal Samachar
  • # MP News in Hindi
  • # Madhya Pradesh News
  • # भोपाल समाचार
  • # मध्य प्रदेश समाचार

मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?

मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग Madhya Pradesh Scheduled Castes and Tribes Commission. वर्ष 1995-96 के अधिनियम द्वारा मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग का गठन किया गया। वर्तमान में मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह आर्य तथा जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मरावी हैं

अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कौन है वर्तमान?

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री विजय सांपला के नेतृत्व में 21 सितंबर 2021 को आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय राष्ट्रपति से मिला।

मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग की स्थापना कब हुई?

मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग अधिनियम क्रमांक-25 वर्ष-1995 के अन्तर्गत गठित किया गया है । आयोग में एक अध्यक्ष एवं दो अशासकीय सदस्य होते हैं । आयुक्त,अनुसूचित जाति विकास आयोग के पदेन सदस्य हैं ।

मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कौन है?

गोपाल रेड्डी को मुख्य सचिव बनाया गया शोभा ओझा मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी हैं।