महिलाओं के पैर कैसे होनी चाहिए? - mahilaon ke pair kaise honee chaahie?

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि शरीर सृष्टि के कई रहस्य को समेटे हैं. सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य के हाव-भाव, चेहरे और शारीरिक बनावट के कई पहलुओं पर चर्चा की गई है. शास्त्र में बताया गया है कि स्त्री के पांव उसके पति के भविष्य के बारे में भी काफी कुछ बताते हैं. हर स्त्री के पैर में कुछ खास निशान होते हैं, जिससे उसके पति के उज्जवल भविष्य का संकेत देते हैं. शास्त्र के मुताबिक अगर किसी स्त्री के पांव के तलवों पर चक्र, ध्वज अथवा स्वास्तिक का निशान होता है तो उसका पति राजसी सुख को प्राप्त करता है. वो राजा की तरह जीवन जीता है. उसकी पत्नी को रानी की तरह सुख हासिल होता है. जिस स्त्री के पैर के तलवों के गद्देदार हिस्से पर कोई रेखा पैर उंगुलियों की तरफ ऊपर जाती है तो यह उस स्त्री के पति के लिए काफी शुभ कहलाता है. ऐसी स्त्री पति के प्रति समर्पित होती है. उन्हें जीवन में सफलता और खुशी प्राप्त होती है. हमारी खास पेशकश में देखिए कैसे पत्नी के पैरों में पति के भविष्य का रहस्य छिपा है?

नई दिल्‍ली: कुंडली, हाथ की रेखाओं के अलावा शरीर के विभिन्‍न अंगों की बनावट और उन पर बने निशान भी व्‍यक्ति का भविष्‍य और स्‍वभाव बताते हैं. समुद्र शास्‍त्र में इसे जानने के तरीके भी बताए गए हैं. इन्‍हीं में से एक है पैरों की उंगलियों से भविष्‍य जानना. उंगलियों की बनावट बताती है जातक की जिंदगी किन परिस्थितियों में बीतेगी, उसका स्‍वभाव-व्‍यवहार कैसा है. ऋषि समुद्र द्वारा लिखे गए समुद्र शास्‍त्र को भविष्‍य बताने वाली विद्याओं में बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. 

पैरों की उंगलियों से जानें भविष्‍य 

पैर की मोटी उंगलियां: जिन लोगों के पैर की उंगलियां मोटी होती हैं, वे बेहद खुशमिजाज होते हैं. उन्‍हें अपने घर-परिवार, रिश्‍तेदारों, दोस्‍तों से बहुत प्‍यार होता है. वे उन पर जान लुटाने के लिए तैयार रहते हैं. ये हमेशा ऐसा जीवन जीते हैं, जिससे दूसरों को कभी कोई तकलीफ न हो. 

पैर की पतली उंगलियां: जिन लोगों के पैर की उंगलियां पतली होती हैं, वे कंजूस होते हैं और डोमिनेटिंग स्‍वभाव के होते हैं. ये दूसरों पर अपनी मर्जी थोपने की कोशिश करते हैं. ये भले ही दूसरों के लिए कंजूसी करें लेकिन खुद शानदार जिंदगी जीने में कोई समझौता नहीं करते हैं. 

यह भी पढ़ें: 13 दिन बाद 'अस्‍त' शनि बदलेंगे इन लोगों की किस्‍मत, देंगे तगड़ा लाभ और तरक्‍की

पैर का अंगूठा, उंगली के बराबर हो: ऐसे लोग जिनके पैर का अंगूठा उसके ठीक बगल वाली उंगली के बराबर हो, वे रौबदार स्‍वभाव के होते हैं. वे न केवल मनमानी करते हैं, बल्कि दूसरों से भी अपनी बात मनवा लेते हैं. 

उंगलियां के बीच ज्यादा दूरी: यदि पैरों की उंगलियों के बीच गैप ज्‍यादा हो तो ऐसे लोग बहुत स्‍वार्थी होते हैं. इनका जोर समाज में दिखावा करने पर ज्‍यादा होता है, ताकि उनकी छवि अच्‍छी बने. हालांकि संवेदनशीलता की कमी के कारण कभी न कभी उनकी असलियत सामने आ जाती है. 

चिपकी हुई उंगलियां: जिन लोगों के पैर की उंगलियां एकदम चिपकी हुई रहती हैं, वे बहुत ईमानदार होते हैं. उन्‍हें भीड़-भाड़ से दूर रहना ही पसंद होता है. यह हमेशा अपने करीबियों का साथ ही पसंद करते हैं. 

यह भी पढ़ें: 2 दिन में पलटी मारेगी इन 3 राशि वालों की किस्‍मत, मिलेगी बहुत बड़ी खुशी; जानें वजह

फटी हुई एड़ियां: जिन लोगों की एड़ियां हमेशा फटी हुई रहती हैं, वे बहुत संकुचित सोच के मालिक होते हैं. फटी हुई एड़ियों को शुभ नहीं माना गया है. हमेशा एड़ियों का फटा रहना दुर्भाग्‍य की निशानी है. इन लोगों को जिंदगी में खासा संघर्ष करना पड़ता है. हालांकि इसके पीछे एक कारण उनकी अपनी सोच ही होती है, जिसे बदलने के लिए वे तैयार नहीं रहते हैं. 

मुलायम, गुलाबी पैर: जिन लोगों के पैर कोमल, साफ और लालीमा लिए हुए होते हैं, वे बेहद भाग्‍यशाली होते हैं. ऐसे लोग कम उम्र में ही खूब पैसा कमा लेते हैं. इनके जीवन में पैसा-प्रतिष्‍ठा कभी कम नहीं होती है और हमेशा बहुत अच्‍छा जीवन जीते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार कई मामलों में पति को पत्नी की किस्मत से धन लाभ और सुख  मिलता है। महिलाओं के पैर के तलवों में मौजूद निशान और उंगलियों से पति के सुख और किस्मत के बारे में पता चल जाता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार हर स्त्री के पैर में कुछ खास निशान होते हैं, जो कई तरह के संकेत देते हैं। सामुद्रिक शास्त्र में बताया है कि अगर किसी स्त्री के पैरों के तलवों पर चक्र, ध्वज या स्वास्तिक का निशान होता है तो उससे विवाह करने वाले पुरुष को राज सुख प्राप्त होता है।

स्त्री के पैरों से जानिए आपकी किस्मत में पैसा और सुख है या नहीं - 

- सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अगर किसी स्त्री के पैर के तलवों के गद्देदार हिस्से पर कोई रेखा पैर की उंगुलियों की ओर ऊपर जा रही होती है तो वह अपने पति के लिए काफी शुभ मानी जाती है।

-  चलते वक्त किसी स्त्री के पैर की छोटी उंगली और उसके पास वाली उंगली जमीन को टच करती हो तो उस स्त्री की किस्मत से पति को धन लाभ और प्रॉपर्टी मिलती है।

- किसी स्त्री के पैर के तलवों पर कमल या छत्र का निशान है तो इसका मतलब उसके भाग्य से  पति को राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है।


- स्त्री की के पैर की अनामिका (छोटी वाली उंगली के पास वाली उंगुली) की लंबाई, अंगूठे और उसके पास वाली उंगुली से छोटी है तो इसका अर्थ है कि वह स्त्री पति की परेशानियां दूर कर देती है।

- इसके अलावा अगर स्त्री के पैर की मध्यमा और अनामिका (छोटी उंगली के पास की दोनों उंगलियों) की लंबाई बराबर नहीं हो तो आर्थिक परेशानियां नहीं रहती।

कौन सा पैर भाग्यशाली होता है?

मुलायम, गुलाबी पैर: जिन लोगों के पैर कोमल, साफ और लालीमा लिए हुए होते हैं, वे बेहद भाग्‍यशाली होते हैं. ऐसे लोग कम उम्र में ही खूब पैसा कमा लेते हैं. इनके जीवन में पैसा-प्रतिष्‍ठा कभी कम नहीं होती है और हमेशा बहुत अच्‍छा जीवन जीते हैं.

लड़कियों का कौन सा पैर शुभ होता है?

पैर के एक हिस्से से जाती रेखा जिस स्त्री के पैर के तलवों के गद्देदार हिस्से पर कोई रेखा पैर उंगुलियों की तरफ ऊपर जा रही होती है, तो यह उस स्त्री के पति के लिए काफी शुभ कहलाता है। ऐसी स्त्री पति के प्रति पूर्णतः समर्पित होती है। उन्हें जीवन में सफलता और खुशी प्राप्त होती है।

पैर कितने प्रकार के होते हैं?

पाद चार तरह के होते हैं। चाँदी का पैर, तांबे के पैर, सोने के पैर और लोहे के पैर

पैर की दूसरी उंगली बड़ी होती है तो क्या होता है?

जिन लोगों के पैर की दूसरी उंगली (अंगूठे के बराबर वाली उंगली) अंगूठे से साइज में बड़ी होती है तो ऐसे लोग काफी ऊर्जावान होते हैं। अगर ये लोग कोई अपने हाथ में लेते हैं तो ये उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। इन लोगों की एनर्जी दूसरों को भी आकर्षित करती है।