लड़के गोरे होने के लिए क्या लगाएं? - ladake gore hone ke lie kya lagaen?

वो दिन गए जब सिर्फ लड़किया ही अपने लुक को लेकर सहज रहती थी। अब लड़के भी अपने लुक को लेकर काफी जागरूक हो चुके है। और ऐसा हो भी क्यों न उन्हें ऑफिस, पार्टियों और अन्य मौकों पर प्रेजेंटेबल जो दिखना पड़ता है। इसलिए लड़किया हो या लड़के दोनों का अच्छा दिखना महत्वपूर्ण है। 

रंगत निखारने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध है लेकिन यह प्रोडक्ट्स सभी की त्वचा पर सूट नहीं होते। इसलिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से ज्यादा बेहतर है घरेलू नुस्खों को आजमाना, जो असरदार भी होते है  और साइड इफेक्ट्स की चिंता भी नहीं रहती। तो चलिए जानते है कुछ गोरा होने के उपाय लड़कों के लिए.

  1. दूध ( प्राकृतिक क्लीन्ज़र)

त्वचा को अच्छा और गोरा दिखने के लिए इसका साफ़ होना जरुरी है। लेकिन धूल प्रदुषण से त्वचा ख़राब हो जाती है। इसलिए त्वचा को साफ़ करने के लिए इसे अंदर तक क्लीन करना जरुरी है। दूध एक प्राकृतिक क्लीन्ज़र है जो त्वचा को गहराई तक साफ़ करता है। 

इसलिए रोजाना रात को सोने से पहले त्वचा को क्लीन करके सोये। यह बड़ा आसान है आपको एक कटोरी में थोड़ा सा दूध लेना है। फिर रुई को इस दूध में भिगोकर चेहरे को साफ़ करना है। जब पूरा चेहरा साफ़ हो जाये तो चेहरे को पानी से धो ले। 

  1. शक्कर (प्राकृतिक एक्सफोलिएटर)

जिन लोगो की त्वचा तैलीय होती है उन्हें ब्लैकहैड की समस्या होना आम है। ब्लैक हेड के चलते त्वचा का गोरापन छिप जाता है। इसलिए इन्हे निकालना बहुत जरुरी है। 

इसके लिए एक चम्मच शक्कर में आधा चम्मच शहद मिलाकर, इसे चेहरे पर स्क्रब करे। लगभग 5 मिनट तक रगड़ने के बाद चेहरे को पानी से धो ले। इस मिश्रण से डेड स्किन निकल जाती है और आपका चेहरा गोरा और फ्रेश दीखता है। आप चाहे तो शक्कर की जगह कॉफ़ी का भी इस्तेमाल कर सकती है। 

  1. निम्बू और शहद (प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट)

निम्बू और शहद में प्राकृतिक ब्लीचिंग प्रॉपर्टी रहती है जो आपकी त्वचा को गोरा बनाने का कार्य करती है। इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। आपको आधे निम्बू के रस में थोड़ा शहद मिला लेना है। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो ले। 

यदि आप Gora Kaise Bane जल्दी इस सवाल की तलाश में है तो आप निम्बू और शहद के साथ इस मिश्रण में थोड़ी हल्दी भी मिला ले। इससे आपको डबल फायदा मिलेगा और आप जल्दी गोरे हो जायेंगे। 

  1. पपीते का गूदा (प्राकृतिक एक्सफोलिएटर)

पपीता आपकी त्वचा को स्वस्थ और गोरा बनाता है। इसके लिए आपको हरे पपीते की आवश्यकता है क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में पपैन होता है। पपैन एक एंजाइम जो आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट (डेड सेल निकालने) करने में मदद करता है।

इसके मास्क को बनाने के लिए पपीते को छीलकर उसका मुलायम पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो ले। 

  1. ककड़ी और नींबू का पैक (प्राकृतिक टोनर)

ककड़ी और नींबू का पैक लगाने से आपकी त्वचा हाइड्रेट होती है और रंगत और स्किन टोन में बदलाव आता है। इसके अलावा निम्बू और कड़की में अच्छी मात्रा में विटामिन सी होता है जिससे आपकी त्वचा का कोलेजन लेवल बढ़ता हैं, परिणाम स्वरुप आपको गोरी और दमकती त्वचा मिलती है। 

इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच ककड़ी का रस और एक चम्मच नींबू का रस मिलाले। इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर पानी से चेहरा धो ले।

  1. चावल (प्राकृतिक सनस्क्रीन)

चावल का पाउडर आपकी त्वचा को आश्चर्यजनक लाभ प्रदान करता है। यह आपकी त्वचा की रंगत हलकी करता है साथ ही त्वचा को चमकदार और क्रिस्टल क्लियर भी बनाता है। इसके पाउडर में फेरुलिक एसिड होता है जो प्राकृतिक सनस्क्रीन की तरह कार्य करता है। 

चावल के पाउडर में थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर अच्छा पेस्ट बना ले। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर हलके हाथ से रगड़े। और फिर 15 मिनट के लिए रहने दे। बाद में पानी से धोकर चेहरे पर कोई माइल्ड मॉइस्चराइजर लगाले। ऐसा हफ्ते में एक बार करे। 

  1. दही (प्राकृतिक स्किन वाइटनर)

आपने देखा होगा जब त्वचा रूखी हो जाती है तो ज्यादा काली दिखाई देती है। ऐसे में दही और बेसन का पैक त्वचा का रूखापन तो दूर करता ही है साथ ही त्वचा को गोरी रंगत भी प्रदान करता है। 

बेसन आपकी त्वचा को अच्छे से साफ़ करता है। वही दूसरी और दही आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है। इसका पैक बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में, दो चम्मच दही मिलाले। इस पैक को चेहरे पर लगाए और सूखने के बाद रगड़ते हुए निकाल ले। बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो ले। 

  1. एलोवेरा (प्राकृतिक मॉइस्चराइजर) 

आपको जानकारी देना चाहते है कि एलोवेरा का इस्तेमाल कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जाता है। एलोवेरा में त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चरिज करने के गुण होते है। 

एलोवेरा में एलोसिन नाम का एंजाइम होता है जो सूरज की किरणों के कारण त्वचा पर होने वाले मेलेनिन की ग्रोथ को कम करता है। एलोवेरा एक डी -पिग्मेन्टिंग एजेंट भी है जो आपकी त्वचा की रंगत निखारता है और त्वचा को स्वस्थ बनाता है। 

इसका इस्तेमाल करने के लिए 3 से 4 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल ले। इसमें एक चम्मच  नींबू का रस मिला ले। नींबू का रस ऑप्शनल है आप ना मिलाना चाहे तो रहने भी दे सकते है। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर बीस मिनट के लिए लगाए और फिर पानी से चेहरे धो ले। 

जानते है कुछ अन्य गोरा होने के उपाय लड़कों के लिए

लड़को को गोरा होने के उपाय करने के लिए ऊपर बताये गए घरेलु नुस्खों के अतिरिक्त इन टिप्स को भी आजमाना जरुरी है:- 

  • अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए स्वस्थ और संतुलित आहार लें। जब आपकी त्वचा को सारे पोषक तत्व मिलते है तो वह अंदर से गोरी होती है। 
  • अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं। यह भी त्वचा की रंगत हल्का करने के लिए फायदेमंद है। 
  • धुप में जाने से 10 मिनट पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करे। इससे त्वचा काली होने से बचती है। 
  • अपनी त्वचा को दिन में दो बार धोये और हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएट जरूर करे। 
  • स्वस्थ त्वचा पाने ले लिए अपने जीवन को तनाव मुक्त रखें। तनाव के हार्मोन लंबे समय तक रहने पर आपकी त्वचा के रंग-रूप को खराब कर सकते हैं। 
  • धूम्रपान और शराब का सेवन ना करे। धूम्रपान और शराब पीना आदि आपकी त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता हैं। इसलिए, बेदाग, गोरी त्वचा बनाए रखने के लिए इनसे बचें। 
  • आपकी त्वचा के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सोना बहुत जरुरी है। इसलिए प्रतिदिन कम से कम 6 घंटे की अच्छी नींद जरूर ले। 
  • जैसा कि आप जानते हैं कि सोते समय हमारी त्वचा तेजी से ठीक होती है। इसलिए रात को सोने से पहले अच्छी नाईट क्रीम का इस्तेमाल करे। इससे भी सुबह आपकी त्वचा गोरी और फ्रेश दिखेगी। 

ऊपर बताये गए उपायों से लड़के भी गोरी त्वचा पा सकते है। लेकिन इन उपायों का इस्तेमाल करने का यह मतलब नहीं की आपको रातो रात गोरापन मिल जायेगा। इन उपायों से आपका काम्प्लेक्सन पहले से बेहतर होगा, लेकिन इसमें समय लगता है। इसलिए इन उपायों को बिच में छोड़े नहीं और लगातार 3 से 4 महीने तक प्रयोग करे। 

लड़के अपने चेहरे को गोरा कैसे बनाएं?

दही व हल्दी का पेस्ट 2 चम्मच दही में 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें. जब यह अच्छी तरह से मिल जाए, तो इसे स्किन पर बराबरी से लगाना है. लगभग 10 से 15 मिनट बाद ठंडे पानी से स्किन को साफ कर लेना है. सप्ताह में 1 बार इसके इस्तेमाल से रंग गोरा होना शुरू हो जाएगा.

काले लड़के को गोरा कैसे करें?

गोरा रंग पाने के 10 आसान उपाय.
हल्दी और दूध को मिक्स करें और उस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। ... .
आलू को नैचुरल स्किन लाइटनिंग माना जाता है। ... .
मसूर की दाल भी गोरी रंगत पाने के लिए बड़ा ही कारगर उपाय है। ... .
नींबू और टमाटर फेयर स्किन पाने के लिए रामबाण हैं। ... .
चेहरे का रंग निखारने का सबसे आसान तरीका है भाप लेना।.

लड़कों को कौन सी क्रीम लगानी चाहिए?

NIVEA Men Creme, Dark Spot Reduction ~ लड़कों के लिए फेस cream. लड़कों के लिए बनाई गई ये Face cream चेहरे के दाग धब्बों को हटाने में बहुत मदद करती हैं। यह क्रीम किस लिए भी अच्छा है क्योंकि इसमें फिल्टर्स और लिकोराइस एक्सट्रैक्ट देखने को मिलते हैं जो फेस के दाग धब्बों को हटाने में बहुत ज्यादा उपयोगी होता है।

पूरे शरीर को गोरा करने वाली क्रीम कौन सी है?

1. ओले नेचुरल व्हाइट 7 इन वन नाईट क्रीम Olay Night Cream एक बहुत इफेक्टिव नाईट क्रीम है जो आप की त्वचा को बहुत अच्छी चमक प्रदान करती है। इस क्रीम को लगाने से ये क्रीम आप के चेहरे के दाग, चेहरे की झाईयाँ, कालापन दूर कर आप के चेहरे को धीरे धीरे निखार प्रदान करती है।