लूज मोशन में क्या नहीं खाना चाहिए - looj moshan mein kya nahin khaana chaahie

लूज मोशन में क्या नहीं खाना चाहिए - looj moshan mein kya nahin khaana chaahie
लूज मोशन में क्या नहीं खाना चाहिए - looj moshan mein kya nahin khaana chaahie

News Room Post

Health Tips: भूलकर भी दस्त में न खाएं ये चीजें, वरना भुगतना पड़ सकता है इसका नुकसान

लाइफस्टाइल

Health Tips: भूलकर भी दस्त में न खाएं ये चीजें, वरना भुगतना पड़ सकता है इसका नुकसान

Health Tips: अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं और आप भी दस्त की समस्या से परेशान रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। जी हां, आज हम आपको अपनी इस खबर में बताएंगे कुछ ऐसी चीजों के बारे में जो आपको दस्त यानी लूज मोशन के दौरान खाने से बचना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें…

लूज मोशन में क्या नहीं खाना चाहिए - looj moshan mein kya nahin khaana chaahie

नई दिल्ली। अक्सर लोग बाहर खाने के शौकीन होते हैं। कभी पिज्जा, कभी बर्गर तो कभी कोई और चीज लेकिन कई बार ये चीजें हमारे शरीर के साथ रिएक्शन कर जाती है जिससे दस्त होने लगते हैं। दस्त होने के दौरान हमारे शरीर में पानी की भी कमी होने लगती है। कई लोग इस दौरान डॉक्टर पर जाने की बजाय कुछ लोग खुद ही इसे ठीक करने के लिए कई चीजें खाने लगते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं और आप भी दस्त की समस्या से परेशान रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। जी हां, आज हम आपको अपनी इस खबर में बताएंगे कुछ ऐसी चीजों के बारे में जो आपको दस्त यानी लूज मोशन के दौरान खाने से बचना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें…

लूज मोशन में क्या नहीं खाना चाहिए - looj moshan mein kya nahin khaana chaahie

डेयरी प्रॉडक्ट

अगर आप दस्त की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको ऐसे में डेयरी प्रोडक्ट्स से दूरी बना लेनी चाहिए। इन दौरान आपको  दूध, चीज, मक्खन आदि को भूलकर भी नहीं खाने चाहिए। इससे आपकी परेशानी और बढ़ सकती है।

अत्यधिक मीठे पदार्थ

भले ही आपको मीठा कितना भी पसंद हो लेकिन दस्त के दौरान मीठा खाने से परहेज करें। ज्यादा मीठा आपकी पेट संबंधी समस्याओं को बढ़ाता है। दस्त के दौरान चाय, कॉफी या बेक्ड आइटम आपकी तबियत और भी अधिक खराब कर सकते हैं।

फैटी फूड

दस्त होने पर फ्राइड, चिकने, क्रीम और वसायुक्त भोजन नहीं खाना चाहिए। फैटी फूड आपकी आंतों को संकुचित करता है और जिससे आपके शरीर में कई प्रतिक्रियाएं होती हैं जिससे आपकी समस्या अधिक बढ़ सकती है।

लूज मोशन में क्या नहीं खाना चाहिए - looj moshan mein kya nahin khaana chaahie

फलों का रस

ये तो सभी जानते हैं कि दस्त के दौरान शरीर में पानी की कमी हो जाती है। ऐसे में हमें ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए लेकिन दस्त के दौरान फलों के रस का सेवन नहीं करना चाहिए। दरअसल, फलों के रस में कंसन्टेटिड रूप में चीनी होती है, जो कि दस्त होने पर आपके बाउल सिस्टम के लिए ठीक नहीं मानी जाती।

मसालेदार भोजन

दस्त के दौरान पेट का पूरा सिस्टम काफी सेंसेटिव हो जाता है। ऐसे में अगर आपको मसालेदार भोजन की बजाय उबला हुआ भोजन करना चाहिए। जितना हो सके आपको इस दौरान अत्यधिक मसालों और मिर्च आदि का सेवन करने से बचना चाहिए।

फाइबर युक्त भोजन

दस्त होने पर आपको फाइबर युक्त भोजन नहीं करना चाहिए। फाइबर युक्त भोजन वैसे तो हेल्दी होता है लेकिन दस्त के दौरान इसे खाना सही नहीं माना जाता।

लूज मोशन में क्या नहीं खाना चाहिए - looj moshan mein kya nahin khaana chaahie

Loose motion treatment: लूज मोशन हमारे शरीर को पूरी तरह पस्त कर देता है. बार-बार दस्त जाने से बॉडी में पानी की कमी हो जाती है. इंसान की हालत ऐसी हो जाती है कि वह सही से उठ भी नहीं पाता है. खासतौर पर जब पेट गर्मियों के दौरान  खराब होता है. जब भी आप इस परेशानी से जूझें तो अपने खान-पान का खास ध्यान रखें, वरना ये समस्या बढ़ सकती है. 

लूज मोशन क्यों होते हैं?
लूज मोशन होने की कोई फिक्स वजह नहीं है. ये कई कारणों से हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो फूड पॉइजनिंग,लैक्टोज इंटॉलरेंस और इंफेक्शन, लूज मोशन का कारण बनते हैं. इसके अलावा अधिक कॉफी और मैग्निशियम के सेवन से भी यह समस्या होने लगती है. अधिक चटपटा खाने से भी लूज मोशन के शिकार हो सकते हैं.

क्या है लूज मोशन?
इसके नाम से पता चलता है कि जब कोई भी व्यक्ति इस समस्या से जूझ रहा होता है तो दिनभर में कई बार पानी जैसा पतला मल त्याग होने लगता है. इसे समय रहते कंट्रोल न किया जाए तो डिहाइड्रेशन (Dehydration) यानी शरीर में पानी की कमी की भी समस्या हो सकती है, जो हमें और अधिक बीमार कर सकती है. 

लूज मोशन के कॉमन लक्षण

  • पेट दर्द 
  • पेट फूलना

लूज मोशन के दौरान न खाएं ये चीजें- Do not eat these food during loose motion

फ्राइड फूड्स से बचें
लूज मोशन के दौरान फ्राइड फूड्स खाने से बचें, क्योंकि फैट को डाइजेस्ट होने में समय लेता है, जिससे आपका डाइजेस्टिव सिस्टम स्लो हो जाता है और लूज मोशन बढ़ने लगता है. 

डेयरी प्रोडक्ट्स से बचें
लूज मोशन के दौरान डेयरी प्रोडक्ट से बचें. क्योंकि इनके सेवन से लूज मोशन की समस्या बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन चीजों में लैक्टोज के रूप में चीनी होती है. 

मीठी चीजों से बचें
लूज मोशन में मीठी चीजों के सेवन से बचना चाहिए. क्योंकि मीठे पर्दाथों का सेवन गैस, ऐंठन, पानी जैसा मल और पेट दर्द का कारण बनता है, जिससे ज्यादा लूज मोशन होने लगते हैं. एक बात और कि लूज मोशन के दौरान चाय या कॉफी बिल्कुल भी न पिएं. ये आपके बड़ी आंतो से पानी खिंचता है, जिससे लूज मोशन की समस्या बढ़ जाती है.

पैक्ड फ्रूट जूस से बचें
लूज मोशन के दौरान फ्रूट जूस का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि पैक्ड जूस में भी कंस्ट्रेंट फॉर्म में शुगर होता है, जो सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

Causes Of Hair Fall: इन वजहों से झड़ने लगते हैं बाल, बचने के लिए जरूर करें ये 3 काम

Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

घर पर लूज मोशन को तुरंत कैसे रोकें?

दस्त होने पर दवा से पहले आजमाएं मम्मी के बताए ये 5 घरेलू नुस्खे.
1 नमक चीनी का घोल नमक पानी का घोल दस्त में पानी की कमी पूरी कर सकता है। ... .
2 नींबू का रस नींबू का रस आंतों की सफाई करने में काफी मददगार है। ... .
4 जीरा पानी 1 लीटर पानी में एक चम्मच जीरे को ऊबाल लें और फिर ठंडा करके रख लें। ... .
5 केला ... .
6 नारियल पानी.

पतली लैट्रिन आने पर क्या खाएं?

दस्त होने पर आपको दिनभर में थोड़ा-थोड़ा खाना चाहिए. ... .
दस्‍त होने पर ब्लैंड फूड का सेवन करना चाहिए. ... .
दस्त होने पर आप ओटमील, दलिया, केले, सफेद चावल, ब्रेड, उबले हुए आलू खा सकते हैं..
दस्त होने पर खाने में चावल और मूंग दाल की पतली खिचड़ी दही के साथ खाएं..

लूज मोशन में क्या खा सकते हैं?

लूज मोशन से आ रही है कमजोरी, तो इन 5 चीजों का सेवन करें.
1 ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं - लूज मोशन होने की स्थिति में ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, क्योंकि इस दौरान शरीर से पानी भी बाहर निकल जाता है। ... .
2 अदरक का सेवन करें - ... .
3 दही का सेवन करें - ... .
4 केला खाएं - ... .
5 जीरा खाएं -.

दस्त में कौन सा फल नहीं खाना चाहिए?

4- फाइबर वाली चीजें न खाएं- पेट खराब होने पर फाइबर वाली चीजें कम खानी चाहिए. इससे पाचन प्रक्रिया तेज हो जाती है और दस्‍त ठीक नहीं हो पाते हैं. आपको खाने में साबुत अनाज, चावल और ब्रेड, बीज और सूखे मेवों ज्यादा नहीं खाने चाहिए. इन चीजों में फाइबर पाया होता है.