क्या तुम मोबाइल नंबर ट्रैक कर सकती हो? - kya tum mobail nambar traik kar sakatee ho?

Mobile Number Trace In Hindi – कभी कभी हमारे पास unknown कॉल आ जाते है। जो हमारे पास सेव नहीं होते है। उन नंबर पर जब हम कॉल करना चाहते है, तो ये कॉल नहीं मिलती है। कुछ लोग परेशान करने के लिए नये नंबर से जानबूझकर missed call करते है। और फिर कॉल उठाते नहीं है। ऐसा ज्यादातर फीमेल के साथ होता है। और ऐसा भी हो सकता है की कभी कभी कोइ फोन पर बत्तमीजी भी कर देता है। और गलिया वैगरह देता है। ऐसे में उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर ट्रेस करना या पता लगाना जरुरी हो जाता है।

Show

कही कंप्लेंट करने से पहले ज्यादातर लोग पहले अपने स्तर पर जानकारी हाशिल करने की कोशिश करते है। यदि आपके साथ ऐसा कभी हुआ है, तो आज मै आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे ” मोबाइल नंबर ट्रेस कैसे करें? किसी मोबाइल नम्बर की डिटेल्स कैसे पता करें? “ बताने जा रहा हूं जिससे किसी भी phone के details प्राप्त करने में आपकी हेल्प करेगा।

क्या तुम मोबाइल नंबर ट्रैक कर सकती हो? - kya tum mobail nambar traik kar sakatee ho?

  • खोए हुए Reliance Jio Sim को Online कैसे बंद करे?

दोस्तों शायद आपने कभी ऐसे मोबाइल नंबर की details प्राप्त करने के लिए कस्टमर केयर से बात की हो, लेकिन वो आपको कुछ भी बताने से मना कर दिया होगा। क्योंकि यूजर प्राइवेसी के तहत वो किसी भी मोबाइल ओनर का details ऐसे साधारण तौर पर किसी के साथ share नहीं कर सकते है। इसके लिए पहले आपको पुलिस में कंप्लेंट करना होगा। लेकिन online आज लगभग हर समस्या का समाधान उपलब्ध है। आप किसी भी मोबाइल नंबर ट्रेस करके उसकी पूरी details निकाल सकते है। तो चलिए जान लेते है की online किसी Mobile Number Trace कैसे कर के उसकी पूरी details प्राप्त कर सकते है ।

किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के तरीके – Ways to trace any mobile number

दोस्तों online किसी भी Mobile Number Trace करने और उसकी details निकालने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध है। जिनमे से कुछ ही तरीके आपको मोबाइल की real जानकारी देते है। कुछ प्रमुख तरीके के बारे में आपको नीचे बताने जा रहा हू जिनका use आप कर सकते है।

  • Top 5 Best Free Antivirus और Security Apps 2020

1. Truecaller :-

दोस्तों Truecaller किसी भी मोबाइल नंबर ट्रेस करने और उसकी details प्राप्त करने का बहुत ही अच्छा app और वेबसाइट है। आजकल सबसे ज्यादा इसी टूल का उपयोग किया जाता है। Truecaller से किसी भी मोबाइल number कि detail पता करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को follow करे –

अ). ट्रू कॉलर एप्प यूज़ करके नंबर ट्रेस करें –

  •  आपको पहले अपने playstore में जाकर Treucaller app डाउनलोड कर लेना है। और इसके बाद इसे इंस्टाल करके ओपन कर ले। आप यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकतें हैं।
  • यहाँ पर आपको जिस किसी भी number का।ocation और details पता करना है उसे search बॉक्स में लिखकर search करे।
  • जैसे ही आपकी search पूरी होगी। आपके पास उस number कि details आ जाएगी।

ब). ट्रू कॉलर वेबसाइट यूज़ करके नंबर ट्रेस करें –

आप चाहे तो आप true caller की वेबसाइट use करके भी मोबाइल नंबर ट्रेस करके उसकी detail पता कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी ब्राउज़र में वेबसाइट search करना है। वेबसाइट में जाने के बाद आपको अपने किसी email account से signup करना पड़ेगा। signup करने के बाद अपने account से लॉग इन करले। इसके बाद आपको अपनी country का नाम सेलेक्ट करे। जिस मोबाइल number कि detail चाहिए उसको लिखकर search करे। search करने के बाद उस number की पूरी detail आ जाएगी।

  • Live Train Running Status Real Time में कैसे ट्रैक करे?

2. मोबाइल नंबर ट्रेस करने वाली वेबसाइट का उपयोग करके नंबर ट्रेस करें –

Internet पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो Mobile Number Trace करने का काम करती है। इनमे से बहुत सी वेबसाइट पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं कराती है। लेकिन कुछ ऐसी वेबसाइट है जो कुछ हद तक अच्छी जानकारी प्रदान करती है। कुछ वेबसाइट के नाम मै नीचे दे रहा हूं। इन पर आप जाकर किसी मोबाइल के बारे details पता कर सकते है।

  • Trace.bhartiyamobile.com
  • Findandtrace.com
  • Techwelkin.com
  • Best.mobilenumbertracker.com
  • Trucaller.com

इन वेबसाइट पर आपको जाकर search बार में मोबाइल नंबर डालकर search करना है। जिसके बाद आपको मोबाइल नंबर की सारीdetails आपको मिल जाएगी।

  • ATM Machine से पैसे ना निकलने पर हमें क्या करना चाहिए।

3. Facebook :-

दोस्तों फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया है जिस पर आज हर व्यक्ति का फेसबुक पर अकाउंट है। ऐसे में आप किसी Mobile Number Trace करके उसकी details प्राप्त करने के लिए फेसबुक का use कर सकते है।

दोस्तों यदि जिस number की आप detail पता करना है यदि उसका फेसबुक पर account है। तो आप उस नंबर के बारे में सबकुछ पता कर सकते है। और यहाँ पर आपको real जानकारी मिल जाएगी।

फेसबुक से किसी भी नंबर की जानकारी प्राप्त करने के लिए ये स्टेप्स follow करे –

  • सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करे
  • अब आपको यहाँ पर उपलब्ध search बार में मोबाइल नंबर डालकर search करना है।
  • जैसे ही आपकी searching पूरी हो जाएगी आपको उस नंबर की पूरी details मिल जाएगी।

4. Play Store :-

दोस्तों play स्टोर भी आपकी किसी मोबाइल नंबर ट्रेस करने में मदद कर सकता है। यहा आपको पहले search बार में नंबर trace करने वाली कोई apps search कर लेना है। फिर आपको इस app की रेटिंग और यूजर व्दारा दिया गया रिव्यू चेक करना है। जिस app के बारे में लोगो ने अच्छा और काम का होना बताया हो और उसकी रेटिंग अच्छी हो उसे डाउनलोड कर ले। और app install करके नंबर डालकर search करे।

5. Google :-

दोस्तों google से आपने बहुत कुछ search किया होगा। आप किसी नंबर के बारे में भी इसमें search कर सकते है। आपको google search बार में नंबर को डालना है और search करना है। अगर आपके नंबर के बारे में google पर कुछ भी उपलब्ध होगा तो यह आपको दिखा देगा।

मोबाइल नंबर ट्रेस कैसे करे इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल जबाब

मोबाइल नंबर ट्रेस कैसे करें?

अगर आप किसी के नंबर को ट्रेस करना चाहते है तो इसके लिए ऊपर हमने कुछ तरीके बताए है जिनकी मदद से आप आसानी से मोबाइल नंबर को ट्रेस कर सकते हैं।

क्या किसी कंपनी के नंबर को ट्रेस कर सकते है?

आप किस कंपनी के सिम का नंबर ट्रेस कर रहे है इससे कोई फर्क नही पड़ता है आप ऊपर बताये गए तरीके आए हर कंपनी के सिम नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या कस्टमर केयर की मदद से मोबाइल नंबर ट्रेस किया जा सकता है?

जी नही सिम कंपनी या कोई भी मोबाइल कंपनी अपने केयर की मदद से किसी भी नंबर की जानकारी उपलब्ध नही कराती है। लेकिन अगर हां आप पुलिस की मदद से किसी भी नंबर की जानकारी सिम कंपनी से निकलवा सकते हैं।

क्या truecaller से नंबर की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है?

अगर आप अपने मोबाइल में trucaller का इस्तेमाल करते है तो किसी भी नंबर के ओनर के नाम और अड्रेस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर ट्रेस कब करना चाहिए?

अगर आप किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रहे है तो इसमे आपको पुलिस की सहायता जरूर लेनी चाहिए। लेकिन इसके लिए भी आपको पास उस नंबर से जुड़े कानून अपराध की जानकारी है तभी ऐसा कर सकते है। बिना बजह किसी भी नम्बर को ट्रेस करना साइबर क्राइम के अंतर्गत कानून अपराध है।

तो दोस्तों ये थे कुछ अच्छे तरीके जिनसे आप किसी Mobile Number Trace krke उसकी details को आसानी से प्राप्त कर सकते हो। यदि आपको मोबाइल नंबर ट्रेस कैसे करें? किसी मोबाइल नम्बर की डिटेल्स कैसे पता करें? पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ share करे। और साथ ही कोई सवाल हो तो कमेंट में कमेंट करके पूछ सकते है।

क्या तुम किसी का नंबर ट्रेस कर सकती हो?

इसके आपको सबसे पहले फोन या डेस्कटॉप में trace.bharatiyamobile.com वेबसाइट को ओपन करना होगा। 2. यहां पर आप किसी भी नंबर को डालकर सर्च कर सकते हैं। नंबर से जुड़ी सभी डिटेल्स और लोकेशन आपको यहां से मिल जाएगी।

क्या मैं नंबर से किसी की लोकेशन ट्रैक कर सकता हूं?

लेकिन दोस्तों आपको ये जानकार निराशा होगी की ऐसा नहीं हो सकता। आप किसी भी नंबर की exact location को लाइव ट्रैक नहीं कर सकते।

किसी भी नंबर को ट्रैक कैसे करें?

Kisi Bhi Mobile Ka Location Kaise Track Kare Info in Hindi.
सबसे पहले Google play Store पर जाए।.
प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में टाइप करे – Mobile Number Tracker..
अब वहां आपको कई सारे Mobile Number Tracker Apps दिखाई देंगे।.
अब उसमे से आपको निचे चित्र में दिया एप्प इंस्टॉल करना है।.
इंस्टॉल करने के बाद इस ऐप्प को ओपन करें।.

गूगल मैप से मोबाइल नंबर कैसे ट्रेस करें?

गूगल मैप से मोबाइल नंबर कैसे ट्रैक करें.
google map से मोबाइल नंबर ट्रैक करने के लिए सबसे पहले जिस मोबाइल का लोकेशन ट्रैक करना है उस पर गूगल मैप ओपन करे।.
इसके बाद आप दाए साइड प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे।.
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।.
इसके बाद आपको location sharing ऑप्शन पर क्लिक करना है।.