क्या मैं रोज मूंगफली खा सकती हूं? - kya main roj moongaphalee kha sakatee hoon?

Show

सर्दियों के इस मौसम में मूंगफली को कभी भी खाया जा सकता है और इसके तमाम लाभ लिए जा सकते हैं. लेकिन अगर इसे भिगोकर खाया जाए तो मूंगफली से आपको इतने लाभ मिलेंगे, जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते.

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. इस मौसम में बाजारों में जगह जगह आपको गर्मागर्म मूंगफली बिकते हुए दिख जाएगी. मूंगफली इतनी फायदेमंद होती है कि इसे गरीबों का बादाम कहा जाता है. वैसे तो सर्दियों के इस मौसम में मूंगफली को कभी भी खाया जा सकता है और इसके तमाम लाभ लिए जा सकते हैं. लेकिन अगर इसे भिगोकर खाया जाए और सुबह के समय इसका सेवन किया जाए तो मूंगफली से आपको इतने लाभ मिलेंगे, जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते.

एक्सपर्ट्स की मानें तो मूंगफली में 25 प्रतिशत से ज्यादा प्रोटीन होता है. 100 ग्राम कच्ची मूंगफली में एक लीटर दूध के बराबर प्रोटीन पाया जाता है. आप अगर रोजाना एक मुट्ठी भीगी हुई मूंगफली खाने की आदत डालें तो कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं. रोजाना इस तरह से मूंगफली खाने से आपके शरीर में दूध, बादाम, घी, मांस और अंडे में मौजूद तमाम पोषक तत्वों की पूर्ति हो जाती है. साथ ही भीगी मूंगफली को आप कभी भी और किसी भी मौसम में खा सकते हैं. यहां जानिए इसके अनगिनत फायदों के बारे में.

कैंसर को दूर रखती

मूंगफली में मौजूद पोषक तत्व खांसी और भूख न लगने की समस्या को दूर करते हैं. रोजाना इसके कम से कम 20 दाने खाने से कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाव होता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, आयरन, फोलेट, कैल्शियम और जिंक शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं. लेकिन खांसी होने पर इसे हमेशा छीलकर खाएं और इसके बाद आधे घंटे तक पानी न पीएं.

एनीमिया की समस्या से बचाती

रोजाना मूंगफली के सेवन से शरीर में आयरन की कमी दूर होती है. इससे शरीर में खून की कमी दूर होती है और ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है, ऐसे में एनीमिया से बचाव होता है. मूंगफली फाइबर से भरपूर होती है. भीगने से इसे गुण कहीं ज्यादा बढ़ जाते हैं. ये डाइजेशन सिस्टम को भी दुरुस्त करती है. मूंगफली में कई न्यूट्रिएंट्स जैसे पोटेशियम, मैग्नीज, कॉपर, कैलिशयम, आयरन, सेलेनियम आदि पाए जाते हैं. इसे भिगोकर सुबह खाली पेट खाने से गैस और एसिडिटी की परेशानी दूर होती है.

डायबिटीज से बचाती है

रोजाना भीगी हुई मूंगफली खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल रहती है. ऐसे में डायबिटीज जैसी लाइलाज बीमारी से बचाव होता है. वहीं शुगर के पेशेंट्स मूंगफली के पचास ग्राम दाने नियमित रूप से सुबह के समय खाएं, तो उन्हें काफी राहत मिलेगी.

जोड़ों और कमर दर्द से राहत

सर्दियों में भीगी हुई मूंगफली का गुड़ के साथ सेवन करने से जोड़ों और कमर दर्द की समस्या दूर हो जाती है. ये शरीर में कैल्शियम की पूर्ति करती है. ऐसे में आर्थराइटिस के मरीजों के लिए ये काफी फायदेमंद है. भीगी हुई मूंगफली के दाने आंखों की रोशनी और याद्दाश्त को तेज करते हैं. इससे शारीरिक ऊर्जा और स्फूर्ति भी बनी रहती है. व्यक्ति दिनभर खुद को काफी एनर्जेटिक महसूस करता है.​

यह भी पढ़ें – Health Tips : इन स्वास्थ्य लाभों के लिए रोजाना खाएं भीगे हुए बादाम और किशमिश

यह भी पढ़ें – जब रोना आए तो खुलकर रोएं, आंसू को रोकने से भी हो सकती हैं बीमारियां

क्या मैं रोज मूंगफली खा सकती हूं? - kya main roj moongaphalee kha sakatee hoon?

क्या मैं रोज मूंगफली खा सकती हूं? - kya main roj moongaphalee kha sakatee hoon?

सर्दियों में अक्सर लोग धूप में बैठकर मूंगफली का सेवन करते हैं। वहीं कुछ लोग परिवार या दोस्तों के साथ मूंगफली का आनंद उठाते हैं। कुछ लोगों के लिए मूंगफली का सेवन केवल टाइम पास करने का जरिया है तो वहीं पड़ोस के लोग मिलकर मूंगफली को खाते-खाते अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हैं। वहीं अगर इसके पोषक तत्वों की बात की जाए तो मूंगफली के अंदर ऊर्जा, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ई, सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, कॉपर, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, जिंक आदि पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बेहद उपयोगी हैं।लेकिन लोगों के मन में अक्सर मूंगफली से जुड़े कई सवाल पैदा हो जाते हैं। जैसे मूंगफली का सेवन खाली पेट करना चाहिए या नहीं? कितनी मात्रा में मूंगफली का सेवन किया जा सकता है? आज का हमारा लेख उन्हीं सवालों पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे मूंगफली से जुड़े कुछ सवालों के जवाब। इसके लिए हमने न्यूट्रिशनिस्ट और वैलनेस एक्सपर्ट वरुण कत्याल ( Nutritionist and wellness expert varun katyal) से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे...

क्या मैं रोज मूंगफली खा सकती हूं? - kya main roj moongaphalee kha sakatee hoon?

1 - क्या खाली पेट कर सकते हैं मूंगफली का सेवन?

डॉक्टर के मुताबिक, खाली पेट मूंगफली का सेवन नहीं करना चाहिए। वरना इससे पेट से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। इससे अलग व्यक्ति को एलर्जी का सामना भी करना पड़ सकता है। यदि व्यक्ति खाली पेट मूंगफली का सेवन करना चाहता है तो वह इन्हें भिगोकर इनका सेवन कर सकता है। ऐसा करने से न केवल मूंगफली के पचाने में आसानी होगी बल्कि मूंगफली को भिगोकर खाने से इसके फायदे भी बढ़ जाते हैं।

2 - भीगी हुई मूंगफली के फायदे?

भीगी हुई मूंगफली आपकी सेहत के लिए बेहद लाभदायक हो सकती हैं। इसमें कैलोरी के साथ-साथ जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ऐसे में यह बॉडी बिल्डिंग में मदद कर सकती है। इसके अंदर एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवोनॉइड जैसे तत्व भी होते हैं। ऐसे में ये कई समस्याओं को दूर करने में उपयोगी है।

इसे भी पढ़ें- मूंगफली भिगोकर खाने से मिलती है बादाम से ज्‍यादा ताकत, मसल्‍स बनाने वालों के लिए है रामबाण

3 - दिन में मूंगफली का सेवन कब करना चाहिए?

मूंगफली खाने के समय वैज्ञानिकों द्वारा कोई शोध मौजूद नहीं है। ऐसे में डॉक्टर की मानें तो व्यक्ति हेल्दी स्नैक्स के रूप में भुनी हुई मूंगफली या भीगी हुई मूंगफली का सेवन कर सकता है। लेकिन खाली पेट मूंगफली का सेवन करने से बचना चाहिए।

4 - कितनी मात्रा में करना चाहिए मूंगफली का सेवन?

इससे संबंधित एक रिसर्च हमारे पास है, जिसके द्वारा व्यक्ति रोज पीनट का सेवन कर सकता है। वहीं एक मुट्ठी पीनट को रोजाना खाने से सेहत को कई फायदे मिल सकते हैं। इससे संबंधित रिसर्च पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

क्या मैं रोज मूंगफली खा सकती हूं? - kya main roj moongaphalee kha sakatee hoon?

5 - मूंगफली को सुरक्षित कैसे रखें?

बता दें कि मूंगफली को लंबे समय तक स्टोर करना है तो आप एयर टाइट जार में मूंगफली के दानों को स्टोर करके रख सकते हैं। वहीं अगर इन्हें ठंडी और अंधेरी जगह पर रखा जाए तो कई महीनों तक आपका साथ दे सकता है। ध्यान रहे कि मूंगफली में कीड़े भी पड़ जाते हैं। ऐसे में समय-समय पर इनकी जांच करते रहें। लंबे समय तक इन्हें स्टोर करने से बचें।

6 - जरूरत से ज्यादा मूंगफली खाने पर क्या होता है?

जो लोग मूंगफली का जरूरत से ज्यादा सेवन कर लेते हैं उन्हें सीने में जलन यानी एसिडिटी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इससे अलग मूंगफली की तासीर बेहद ही गर्म होती है ऐसे में इसके अधिक सेवन से शरीर के तापमान पर भी प्रभाव पड़ सकता है। इसके अलावा व्यक्ति को एलर्जी की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- जरूरत से ज्यादा ना करें मूंगफली का सेवन, वरना हो सकता है नुकसानदायक

नोट - ऊपर बताए गए बिंदुओं से पता चलता है कि मूंगफली के सेवन से सेहत को कई फायदे मिल सकते हैं। हालांकि उससे पहले व्यक्ति को यह पता होना चाहिए कि मूंगफली का सेवन कितनी मात्रा में करना है और व्यक्ति किसी समय मूंगफली का सेवन कर सकता है। जो व्यक्ति स्पेशल डाइट फॉलो कर रहे हैं या किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं वे मूंगफली को अपनी डाइट में जोड़ने से पहले एक बार जरूर लें।

इस लेख में फोटोज़ Freepik और pixabay से ली गई हैं।

रोज कितनी मूंगफली खानी चाहिए?

मैं एक दिन में कितने ग्राम मूंगफली खा सकता हूं? बता दें कि एक दिन में आप 1.5 औंस (1.5 Ounces) मूंगफली खा सकते हैं. इससे फैट और कोलेस्ट्रॉल का लेवल दोनों कम हो सकता है.

मूंगफली कब नहीं खानी चाहिए?

कुछ लोगों को मूंगफली खाने से एलर्जी होती है और कुछ लोगों में सांस की दिक्कत भी होने लगती है। अगर आपको मूंगफली से एलर्जी है तो आपकी स्किन पर भी खुजली होने लगती है। इसलिए मूंगफली को खाने से परहेज करना चाहिए

ज्यादा मूंगफली खाने से क्या होगा?

मूंगफली में मौजूद तत्व लिवर की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं और इसे खाने से लिवर पर बुरा असर पड़ सकता है. ज्यादा मूंगफली खाने से पाचन तंत्र को नुकसान पहुंच सकता है और अपच की परेशानी हो सकती है. कुछ लोगों को कुछ विशेष तरह के खाने से एलर्जी होती है. कई लोगों को मूंगफली खाने से एलर्जी होती है.

मूंगफली खाने का सही तरीका क्या है?

क्या होता है मूंगफली खाने का सही तरीका? आप मूंगफली को कच्चा खा सकते हैं. साथ ही इसको भूनकर, भिगोकर, फ्राई करके स्‍नैक्‍स की तरह, इसकी चटनी बनाकर आदि तमाम तरीकों से खा सकते हैं.