14 सितम्बर को ही हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है? - 14 sitambar ko hee hindee divas kyon manaaya jaata hai?

Hindi Diwas 2022: देश में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के मकसद से यह दिन मनाया जाता है. हिंदी दिवस एक बार नहीं बल्कि साल में दो बार मनाया जाता है. 14 सितंबर, 1949 में देवनागरी लिपि में हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा घोषित किया गया था. इसके बाद हिंदी का महत्व बढ़ाने और इसे हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए 1953 से हर साल देशभर में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाने लगा. इसके अलावा 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस सेलिब्रेट किया जाता है.

क्या है हिंदी दिवस का इतिहास? हिंदी देश की पहली और विश्व की ऐसी तीसरी भाषा है, जिसे सबसे ज्यादा बोला जाता है. भारत में 70 फीसदी से भी ज्यादा लोग हिंदी बोलते हैं. संविधान की धारा 343(1) के अनुसार हिंदी और लिपि देवनागरी भारतीय संघ की राजभाषा है. संविधान सभा की एक लंबी चर्चा के बाद 14 सितंबर को 1949 को हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया. तब से 14 सितंबर को हिंदी दिवस और 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाने लगा.

क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस 14 सितंबर को हिंदी के महान साहित्यकार व्यौहार राजेंद्र सिंह का जन्मदिन भी है. इसलिए इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. हिंदी को विशेष दर्जा दिलवाने में गोविंद दस, हजारीप्रसाद द्विवेदी, काका कालेलकर और मैथिलीशरण गुप्त का अहम योगदान रहा है. साल 1918 में महात्मा गांधी ने एक हिंदी साहित्य सम्मेलन के दौरान हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए कहा था.

फारसी शब्द हिंद से बनी हिन्दी हिंदी का नाम फारसी शब्द ‘हिंद’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है सिंधु नदी की भूमि. फारसी बोलने वाले तुर्क जिन्होंने गंगा के मैदान और पंजाब पर आक्रमण किया, 11वीं शताब्दी की शुरुआत में सिंधु नदी के किनारे बोली जाने वाली भाषा को ‘हिंदी’ नाम दिया था. यह भाषा भारत की आधिकारिक भाषा है और संयुक्त अरब अमीरात में एक मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक भाषा है.

हिन्दी को लेकर कुछ अनसुनी बातें.

1. हिंदी की पहली कविता प्रख्यात कवि ‘अमीर खुसरो’ ने लिखी थी. हिंदी भाषा के इतिहास पर पुस्तक लिखने वाला पहला लेखक भारतीय नहीं था, बल्कि एक फ्रांसीसी लेखक Grasim the Taisi था.

2. साल 1977 में, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गर्व के साथ हिंदी भाषा के प्रति सम्मान दिखाते हुए संयुक्त राष्ट्र में हिंदी भाषा में भाषण  प्रस्तुत किया था.

3. 26 जनवरी 1950 को संसद के अनुच्छेद 343 के तहत हिंदी को प्राथमिक भाषा माना गया था.

4. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में 'अच्छा' और 'सूर्य नमस्कार' जैसे कई हिंदी शब्दों को शामिल किया गया है.

5.हिंदी में पहली फिल्म राजा हरिशचंद्र थी.

6. 1950 में हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला था.

7. साल 2009 में गूगल ने अपने सर्च इंजन में हिंदी की शुरुआत की थी.

8. भारत के अलावा मॉरीशस, फिलीपींस, नेपाल, फिजी, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद, तिब्बत और पाकिस्तान में  हिंदी बोली और समझी जाती है.

दुनिया की इन टॉप 5 यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई जाती हिंदी

1. वाशिंगटन विश्वविद्यालय (University of Washington)- अमेरिका की वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में हिंदी भाषा में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों ही कोर्सेज किए जा सकते हैं. हिंदी में वहां से BA, MA तथा Ph.D. कोर्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

2. लंदन विश्वविद्यालय (University of London)- लंदन यूनिवर्सिटी में भी हिंदी में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों लेवल के कोर्स चलाए जा रहे हैं.

3. शिकागो विश्वविद्यालय (University of Chicago)- शिकागो विश्वविद्यालय में हिंदी में एक साल, दो साल, तीन साल और चार साल का कोर्स चलाए जा रहे हैं. इनके अलावा यहां पर हिंदी साहित्य और कल्चर पर आधारित एडवांस्ड कोर्स भी कराए जाते हैं.

4. कॉर्नेल विश्वविद्यालय (Cornell University)- इस अमेरिकी विश्वविद्यालय में हिंदी भाषा में तीन कोर्स चलाए जा रहे हैं.

5. टोक्यो यूनिवर्सिटी (Tokyo University)- टोक्यो यूनिवर्सिटी में 1909 से हिंदी पढ़ाई जा रही है. जापान में हिन्दी को लोकप्रिय करने में आकियो हागा ने अहम भूमिका निभाई है.

इन फेमस लोगों ने भी हिंदी को अपनाया

1. बराक ओबामा- साल 2015 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में अपने सार्वजनिक भाषण में 'बहुत धन्यवाद' और 'जय हिंद' जैसे शब्द इस्तेमाल किए थे.

2. डोनाल्ड ट्रंप- डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने कैंपेन एड के लिए पीएम मोदी के मेन कैंपेन स्लोगन अब की बार, मोदी सरकार का इस्तेमाल किया था.

3. डेविड कैमरन- 14 नवंबर, 2015 को लंदन के वेम्बली स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिचय कराते हुए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने उनका 'अच्छे दिन' नारे का इस्तेमाल किया था.

4. अब्दुल्ला शाहिद- 2020 में मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए वित्तीय सहायता के लिए भारत को हिन्दी में धन्यवाद दिया था.

5. पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू- पीएम मोदी जब 2015 में अपने ऐतिहासिक दौरे पर इस्राइल गए थे तो वहां के तत्कालीन पीएम नेतन्याहू ने पीएम मोदी का स्वागत हिंदी में किया था. उन्होंने कहा- स्वागत है मेरे दोस्त.

6. पूर्व पीएम स्कॉट मॉरिसन-ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम स्कॉट मॉरीसनअनेक मौके पर मॉरीशस हिंदी बोलते दिखाई देते हैं. होली के त्योहार में भी उन्होंने हिंदी में- होली की शुभकामनाएं बोलकर लोगों को बधाई संदेश दिया था.

दूसरी भाषाओं से हिंदी में आए शब्द

ट्रेन (अंग्रेजी) मोबाइल (अंग्रेजी) चाय (मंदारिन) रिक्‍शा (जापानी) चाबी (पुर्तगाली) साइकिल (अंग्रेजी) टैब (अंग्रेजी) इंटरनेट (अंग्रेजी) क्वारंटाइन (अंग्रेजी) मोटर (अंग्रेजी) पंप (अंग्रेजी) स्‍टेशन (अंग्रेजी) पुलिस (अंग्रेजी) सर्कस (अंग्रेजी) नंबर (अंग्रेजी) कार (अंग्रेजी) बिल (अंग्रेजी) प्रिंसिपल (अंग्रेजी) डॉक्टर (अंग्रेजी)

हिंदी आती है तो इन 5 तरीकों से कमाएं पैसा 1. ब्लॉग से कमाई- जिन लोगों को अच्छी हिंदी लिखनी आती है वे ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं.

2. ई-ट्यूशन से कमाई- इंटरनेट पर हिंदी का क्रेज काफी बढ़ गया है. ऐसे में ई-ट्यूशन भी कमाई का अच्छा रास्ता हो सकता है.

3. फ्रीलांसिंग कंटेंट राइटिंग-  कंटेंट राइटिंग का भी आजकल बहुत डिमांड है. कई संस्थान फ्रीलांसिंग के तौर पर लोगों को काम देते हैं.

4. रिसर्च से कमाई- कुछ संस्थान अपने ऑर्गेनाइजेशन के लिए हिन्दी के रिसर्च का काम करवाते हैं.  ऐसे संस्थान कम समय में काम करने के ज्यादा पैसे देते है.

5. यूट्यूब से कमाई-  हिंदी भाषा यूट्यूब चैनल बनाकर भाषा से जुड़ी यूनिक चीजें अपलोड कर आप काफी पैसा कमा सकते हैं.

14 सितंबर को ही हिन्दी दिवस क्यों मनाया जाता है?

संविधान सभा की एक लंबी चर्चा के बाद 14 सितंबर को 1949 को हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया. तब से 14 सितंबर को हिंदी दिवस और 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाने लगा. 14 सितंबर को हिंदी के महान साहित्यकार व्यौहार राजेंद्र सिंह का जन्मदिन भी है. इसलिए इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

विश्व हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य क्या है?

वहीं, विश्व हिन्दी दिवस हर साल 10 जनवरी को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1975 में नागपुर में पहले विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें 30 देशों के 122 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया भर में हिंदी भाषा को बढ़ावा देना था। इसकी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इसे हर साल मनाया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

विश्व हिंदी दिवस पहली बार 10 जनवरी, 2006 को मनाया गया था। तब से यह हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी 2006 को प्रति वर्ष विश्व हिन्दी दिवस के रूप मनाये जाने की घोषणा की थी।

हिंदी दिवस कब लागू किया गया?

राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर हिंदी को वर्ष 1953 से पूरे भारत में लागू किया गया. जिसके बाद से ही 14 सितम्बर को हर वर्ष हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है.