कवि के अनुसार कौन सी मुस्कान मृतक में भी जान डाल देगी? - kavi ke anusaar kaun see muskaan mrtak mein bhee jaan daal degee?

विषयसूची

Show
  • 1 पिघलकर जल बन गया होगा कठिन पाषाण इस पंक्ति का क्या आशय हैं?
  • 2 * फसल को थिरकना कौन सिखाती है?*?
  • 3 दंतुरित मुसकान किसकी मुसकान के लिए प्रयोग हुआ है?
  • 4 प्रश्न 1 बच्चे का धूल से सना शरीर कवि को कैसा लगता है और क्यों?
  • 5 * संदली मिट्टी से क्या आशय है?
  • 6 * फसल किसका रूपांतरण है?
  • 7 दंतुरित मुस्कान से बच्चे की उम्र का अनुमान कैसे लगाया जा सकता है कि वह कितनी उम्र का हो सकता है?
  • 8 बच्चे की दंतुरित मुसकान का कवि के मन पर क्या प्रभाि पड़ता है?

पिघलकर जल बन गया होगा कठिन पाषाण इस पंक्ति का क्या आशय हैं?

इसे सुनेंरोकें’पिघलकर जल बन गया होगा कठिन पाषाण’ के माध्यम से कवि यह कहना चाहता है कि शिशु की नवोदित मुसकान अत्यंत मनोहारी होती है। इससे प्रभावित हुए बिना व्यक्ति नहीं रह सकता है। इस मुसकान के वशीभूत होकर पत्थर जैसा कठोर हृदय वाला व्यक्ति भी पिघलकर पानी की तरह हो जाता है।

* फसल को थिरकना कौन सिखाती है?*?

इसे सुनेंरोकेंAnswer: (a) चंदनवर्णी सुगंधित मिट्टी। Question 11. फसल को थिरकना कौन सिखाती है? फसल को थिरकना हवा सिखाती है।

कवि के अनुसार कौन सी मुस्कान मृतक में भी जान डाल देगी?

इसे सुनेंरोकेंबच्चे की मुस्कान मृतक में भी जान डाल देने वाली है।

दंतुरित मुसकान किसकी मुसकान के लिए प्रयोग हुआ है?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर: शिशु की मुसकान से कवि का परिचय शिशु की माँ के माध्यम से हुआ। यदि वह सहायता नहीं करती तो कवि आनन्ददायक कोमल व मधुर मुसकान न देख पाता। प्रश्न (क)- कविता तथा कवि का नाम लिखिए। उत्तर: कविता-‘यह दंतुरित मुसकान,’ ‘कवि-नागार्जुन’।

प्रश्न 1 बच्चे का धूल से सना शरीर कवि को कैसा लगता है और क्यों?

इसे सुनेंरोकेंशिशु को धूल-धूसरित शरीर कवि को मुग्ध कर गया। शिशु के ऐसे शरीर को देखकर कवि को लगा कि जैसे तालाब छोड़कर कमल उसकी झोंपड़ी में खिल गया हो और अपना रूप-सौंदर्य बिखेर रहा हो।

फसल कविता के बारे में कवि ने क्या बताया है *?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर: ‘फसल’ कविता में कवि नागार्जुन ने फसल की उत्पत्ति में सूरज और हवा का प्रमुख योगदान बताया है। नागार्जुन के अनुसार फसल अनेक तत्वों का मिश्रित रूप है। सूर्य की किरणों की ऊर्जा ही फसलों के रूप में परिवर्तित होती है और हवा और पानी फसलों को जीवन प्रदान करता है।

* संदली मिट्टी से क्या आशय है?

इसे सुनेंरोकेंमिट्‌टी के लिए ‘संदली’ शब्द का प्रयोग क्यों किया जाता है? ‘संदल’ का अर्थ है ‘चंदन’। मिट्‌टी में सदा सोंधी-सोंधी-सी गंध होती है। कवि ने मिट्‌टी की इसी विशेषता को प्रकट करने के लिए ‘संदली’ शब्द का प्रयोग किया है।

* फसल किसका रूपांतरण है?

इसे सुनेंरोकें➲ फसल सूरज की किरणों का रूपांतरण प्रतीत होती हैं।

कवि को किस की दंतुरित मुस्कान श्रीमान लगती है और क्यों?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर: कवि उस बच्चे की दंतुरित मुसकान से अंदर तक आह्लादित हो जाता है। उसे लगता है उस मुसकान ने कवि में एक नए जीवन का संचार कर दिया है। उसे लगता है कि वह उस बच्चे की सुंदरता को देखकर धन्य हो गया है।

दंतुरित मुस्कान से बच्चे की उम्र का अनुमान कैसे लगाया जा सकता है कि वह कितनी उम्र का हो सकता है?

इसे सुनेंरोकेंयह दंतुरित मुसकान कविता में वर्णित शिशु के क्रियाकलापों से यह अनुमान लगता है कि उसकी उम्र पाँच-छह महीने होगी क्योंकि इसी उम्र में बच्चे अपरिचित को पहचानने का प्रयास करते हैं तथा उनके दाँत निकलने शुरू हो जाते हैं।

बच्चे की दंतुरित मुसकान का कवि के मन पर क्या प्रभाि पड़ता है?

इसे सुनेंरोकेंप्रश्न 1: बच्चे की दंतुरित मुसकान का कवि के मन पर क्या प्रभाव पड़ता है? उत्तर: कवि उस बच्चे की दंतुरित मुसकान से अंदर तक आह्लादित हो जाता है। उसे लगता है उस मुसकान ने कवि में एक नए जीवन का संचार कर दिया है। उसे लगता है कि वह उस बच्चे की सुंदरता को देखकर धन्य हो गया है।

कवि नागार्जुन को दंतुरित मुस्कान बड़ी छवि मान कब लगती है?

MCQ Questions for Class 10 Hindi Kshitij Chapter 6 यह दंतुरहित मुस्कान और फसल help to test the knowledge of the person taking the exam and also to identify the areas where they need improvement. These can be an effective assessment tool, as they can test a wide range of knowledge and skills. The questions are designed in such a way that they cover all the important topics of the syllabus.

Chapter 6 Class 10 Hindi Kshitij MCQ Questions with answers are a type of question that some people find quite difficult to handle. However, there are some tips and tricks that can help you tackle these questions with ease. With a little bit of practice, you will be able to answer any MCQ with confidence.

1. कवि ने किसकी मुसकान को दंतुरित मुसकान कहा है?
(a) वृद्ध की
(b) युवक की
(c) बच्चे की
(d) युवती की

2. कवि को एकटक कौन निहार रहा है?
(a) लड़की
(b) किसान
(c) शिशु
(d) मेहमान
► (c) शिशु

3. बच्चे की दंतुरित मुसकान किसमें भी जान डाल देगी?
(a) रोगी में
(b) पक्षी में
(c) कमजोर में
(d) मृतक में
► (d) मृतक में

4. कविता में झोंपड़ी में कमल खिलने का क्या आशय है?
(a) झोंपड़ी में फूल खिलना
(b) पैसे कमाना
(c) अमीर होना
(d) गरीबी में आनंद
► (d) गरीबी में आनंद

5. बच्चे की मुसकान में किसे पिघलाने की शक्ति है?
(a) बर्फ
(b) क्रोध
(c) कठोर व्यक्ति का मन
(d) पत्थर
► (c) कठोर व्यक्ति का मन

6. ‘जलजात’ किसे कहते हैं?
(a) बादल
(b) वर्षा
(c) कमल
(d) मछली
► (c) कमल

7. किसके प्राणों का स्पर्श पाकर कठिन पाषाण पिघल गया होगा?
(a) कवि के
(b) माता के
(c) बच्चे के
(d) पिता के
► (c) बच्चे के

8. ‘अनिमेष देखना’ का अर्थ है-
(a) रुक-रुक कर देखना
(b) कभी-कभी देखना
(c) लगातार देखना
(d) इनमें से कोई नहीं
► (c) लगातार देखना

9. कवि और छोटे बच्चे के परिचय का माध्यम कौन बनता है?
(a) बच्चे की माता
(b) बच्चे की दादी
(c) बच्चे की बहन
(d) बच्चे का भाई
► (a) बच्चे की माता

10. किसकी अंगुलियाँ बच्चे को मधुपर्क कराती रही हैं?
(a) कवि की
(b) माता की
(c) बहन की
(d) डॉक्टर की
► (b) माता की

11. कवि को क्या छविमान लगती है?
(a) धूप
(b) छाया
(c) बच्चे की मुसकान
(d) बच्चे की माँ
► (c) बच्चे की मुसकान

12. फसल के उगने में किसका योगदान रहता है ?
(a) अनेक व्यक्तियों के शारीरिक परिश्रम का
(b) खेतों की मिट्टी के गुणधर्म का
(c) नदियों के जल का
(d) उपरोक्त सभी
► (d) उपरोक्त सभी

13. फसल की पैदावार किसके जादू के कारण होती है ?
(a) काली-संदली मिट्टी के मिश्रण द्वारा
(b) रासायनिक खाद द्वारा
(c) नदियों के पानी द्वारा
(d) चाँद की किरणों द्वारा
► (c) नदियों के पानी द्वारा

14. ‘पानी का जादू’ का अर्थ है?
(a) पानी का प्रभाव
(b) पानी पर जादू करना
(c) जादू से पानी उत्पन्न करना
(d) पानी द्वारा जादू करना
► (a) पानी का प्रभाव

15. ‘मिट्टी का गुण धर्म’ किसे कहा गया है?
(a) मिट्टी के गुणों को
(b) मिट्टी की नमी को
(c) मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को
(d) मिट्टी के धर्म को
► (c) मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को

16. किसके कोटि-कोटि हाथों के स्पर्श की गरिमा बतायी गई है?
(a) किसान के
(b) व्यापारी के
(c) कवि के
(d) जन-साधारण के
► (a) किसान के

17. कवि ने ‘संदली’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है?
(a) मिट्टी के लिए
(b) फसल के लिए
(c) पानी के लिए
(d) वायु के लिए
► (a) मिट्टी के लिए

18. वायु का योगदान किन्हें बड़ा करने में होता है?
(a) बच्चों को
(b) फसलों को
(c) पेड़ों को
(d) जानवरों को
► (b) फसलों को

19. ‘पाषाण पिघलने’ से क्या तात्पर्य है?
(a) कठोर हृदय में दया उत्पन्न होना
(b) पत्थर का गलना
(c) पत्थर बनना
(d) पत्थर से पानी बनना
► (a) कठोर हृदय में दया उत्पन्न होना

20. फसल वस्तुतः किसके सहयोग का परिणाम है ?
(a) प्रकृति और नदी के
(b) नदी और सूरज के
(c) प्रकृति और मनुष्य के
(d) मनुष्य और मिट्टी के
► (c) प्रकृति और मनुष्य के

21. कवि के अनुसार फसलें किनका बदला हुआ रूप है ?
(a) खनिज लवणों का
(b) बीजों का
(c) पौधों का
(d) सूर्य की किरणों का
► (d) सूर्य की किरणों का

22. ‘फसल’ कविता में कवि ने पाठकों को किस विषय से अवगत कराया है ?
(a) शारीरिक परिश्रम से
(b) प्राकृतिक उपादानों से
(c) वायु शुद्धता से
(d) फसल निर्माण से
► (d) फसल निर्माण से

तुम्हारी यह दंतुरित मुस्कान मृतक में भी डाल देगी जान इस पंक्ति में कौन सा रस है?

मृतक में भी डाल देगी जान। इन पंक्तियों में वात्सल्य रस है। वात्सल्य रस की परिभाषा के अनुसार जब अपने से किसी छोटे प्रियजन के प्रति स्नेह उमड़े जैसे, माता का पुत्र के प्रति।

दंतुरित मुसकान किसकी मुसकान के लिए प्रयोग हुआ है?

प्रश्न (ग)- कवि किसके माध्यम से बच्चे की दंतुरित मुसकान देखने में सफल हुआ ? उत्तर: शिशु की मुसकान से कवि का परिचय शिशु की माँ के माध्यम से हुआ

बच्चों की मुस्कान मृतक में भी जान कैसे डाल देती है?

प्रश्न 1. 'यह दंतुरित मुसकान' को स्पष्ट करते हुए बताइए कि वह मरे हुए में भी जान कैसे डाल देती है? उत्तर: 'दंतुरित मुसकान' का अर्थ, नए-नए दाँतों वाले बच्चे की मुसकराहट है, इसे देखकर निराश और दुःखी व्यक्ति भी उस मनोहर छवि पर आकृष्ट होता है। यह मृतक का भी जीवित होना है।

यह दंतुरित मुसकान नामक कविता के कवि का क्या नाम है?

नागार्जुन इस कविता में कवि एक ऐसे बच्चे की सुंदरता का बखान करता है जिसके अभी एक-दो दाँत ही निकले हैं; अर्थात बच्चा छ: से आठ महीने का है। जब ऐसा बच्चा अपनी मुसकान बिखेरता है तो इससे मुर्दे में भी जान आ जाती है।