किसी के अकाउंट में से पैसे कैसे निकाले? - kisee ke akaunt mein se paise kaise nikaale?

  • Hindi News
  • wealth
  • personal-finance
  • how to reverse money transferred to wrong account

  • किसी के अकाउंट में से पैसे कैसे निकाले? - kisee ke akaunt mein se paise kaise nikaale?

    पैसे ट्रांसफर किये

    आजकल बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने के कई डिजिटल माध्यम सामने आ गए हैं. UPI आधारित एप से लेकर मोबाइल बैंकिंग तक कई तरीके से आप बैंक अकाउंट से बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. कई बार लोग ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय जल्दबाजी में गलत खाते में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. ऑफलाइन भी लोगों से पैसे ट्रांसफर करते वक्त यह गलती हो जाती है.

  • किसी के अकाउंट में से पैसे कैसे निकाले? - kisee ke akaunt mein se paise kaise nikaale?

    तुरंत पुष्टि करें

    जैसे ही आप पैसे किसी खाते में ट्रांसफर करें उस व्यक्ति से तुरंत बात कर इस बात की पुष्टि कर लें कि उसके खाते में पैसे पहुंचे हैं या नहीं. अगर उस व्यक्ति के बैंक खाते में पैसे आ गए तो ट्रांजेक्शन सही हुआ है और नहीं आए तो यह चेक करें कि आपने पैसे सही खाते में डाले हैं या नहीं.

  • किसी के अकाउंट में से पैसे कैसे निकाले? - kisee ke akaunt mein se paise kaise nikaale?

    गलती हुई तो बैंक को बताएं

    अगर आपने गलती से पैसे किसी अन्य व्यक्ति के बैंक खाते में डाल दिए हैं तो सबसे पहले अपने बैंक को इस गलती के बारे में लिखित रूप में बताएं. बैंक को इस ट्रांजेक्शन के बारे में पूरी जानकारी दें. इसमें ट्रांजेक्शन की तारीख और समय, अपना अकाउंट नंबर और जिस अकाउंट नंबर में भूल से पैसे ट्रांसफर हुए हैं, उसका भी उल्लेख करें.

  • किसी के अकाउंट में से पैसे कैसे निकाले? - kisee ke akaunt mein se paise kaise nikaale?

    गलत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर

    कई बार ऐसा भी होता है कि गलत अकाउंट नंबर या IFSC कोड की वजह से ट्रांसफर किये गए पैसे खुद ही आपके बैंक खाते में वापस आ जाते हैं. इसमें हालांकि कुछ समय लग सकता है.अगर आपके खाते में पैसे खुद नहीं आएं तो ब्रांच जाकर ब्रांच मैनेजर से मिलें. यह पता करने का प्रयास करें कि पैसे किस बैंक के खाते में गए हैं, अगर यह गलत ट्रांजेक्शन आपके ही बैंक की किसी ब्रांच में हुआ है तो यह आसानी से आपके खाते में आ जाएगा.

  • किसी के अकाउंट में से पैसे कैसे निकाले? - kisee ke akaunt mein se paise kaise nikaale?

    वापस पा सकते हैं रकम

    अगर किसी दूसरे बैंक के खाते में पैसे गलती से ट्रांसफर हुए हैं तो रकम वापसी में ज्यादा समय लग सकता है. कई बार तो बैंक इस तरह के मामलों के निपटारे में 2 महीने तक का समय भी लगा सकते हैं. आप अपने बैंक से यह पता कर सकते हैं कि किस शहर की किस ब्रांच के किस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है. उक्त ब्रांच में बात कर आप भी अपने पैसे की वापसी का प्रयास कर सकते हैं.

  • किसी के अकाउंट में से पैसे कैसे निकाले? - kisee ke akaunt mein se paise kaise nikaale?

    बैंक देता है निर्देश

    अब आप अपने बैंक अकाउंट से किसी और के खाते में पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपके पास एक मैसेज आता है. इसमें भी लिखा होता है कि अगर ट्रांजेक्शन गलत है तो कृपया इस मैसेज को इस नंबर पर भेजें. RBI ने भी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि अगर गलती से पैसे किसी दूसरे के खाते में जमा हो जाते हैं तो आपके बैंक को जल्द से जल्द कदम उठाना होगा. बैंक आपके पैसे को गलत खाते से सही खाते में लौटाने के लिए जिम्मेदार है.

Web Title : how to reverse money transferred to wrong account
Hindi News from Economic Times, TIL Network

हैलो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं, की बैंक से पैसे कैसे निकालें जाते हैं, तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें आप खुद जाकर बैंक से पैसे निकाल सकेंगे। हम में से कई लोग हैं, जिनका बैंक में जाना कम होता है, जिस कारण उन्हें बैंकिंक प्रक्रिया की सामान्य जानकारी भी नहीं हो पाती है।

इसमें अधिक्तर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र होते हैं, या वे जिनका अभी-अभी स्कूल समाप्त हुवा है, लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि अक्सर जिस किसी कार्य को आप नहीं करते हैं, या उस कार्य को करने की आपको कभी आवश्यता नहीं पड़ी है, तो स्वाभाविक ही आपको उसकी कोई जानकारी नहीं हो पाती है। 

वैसे तो पैसे निकालने के लिए एटीएम का उपयोग भी किया जा सकता है, जिसमे आपको सिर्फ एटीएम और उस से जुड़े पासवर्ड की आवश्यकता होती है, और आप अपने या किसी दूसरे Bank के ATM से आसानी से पैसे withdraw कर सकते हैं, लेकिन क्योंकि यहाँ पर हम सीधे बैंक से पैसे निकालने की बात कर रहे हैं, जिसकी प्रक्रिया थोड़ा सा अलग है।  तो चलिए जानते हैं, bank se paise kaise nikale

बैंक से पैसे कैसे निकालें bank se paise kaise nikale

बैंक से Cash withdrawal के लिए इन मुख्य दो तरीकों का उपयोग किया जाता है। 

Withdrawal slip द्वारा :- जिस प्रकार अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा कराते समय आपको एक Cash deposit slip भरनी होती है, ठीक उसी प्रकार बैंक से पैसा निकलवाने के लिए भी आपको एक slip भरनी पड़ती है, जिसे Cash withdrawal slip कहा जाता है।

यह slip आपको आपके bank में आसानी से उपलब्ध हो जाती है। यह एक तरह का Voucher होता है, जिसमे पैसा निकाल रहे व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी भरनी होती है, जैसे आपका नाम, अकाउंट नंबर, बैंक की ब्रांच, तारीख, words और figure में पैसे की जानकारी जितना पैसा निकालना है, थता पैसा निकाल रहे व्यक्ति के हस्ताक्षर। 

ध्यान रहे की ग्राहक पैसा निकालने के लिए कैश विथड्रावल स्लिप का उपयोग सिर्फ अपने home branch में ही कर सकता है, और साथ ही पैसा निकाल रहे व्यक्ति के पास अपनी बैंक passbook थता ID proof का होना भी अनिवार्य है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर बैंक उनकी identity verify कर सके।  

स्लिप में पूछी गई पूरी जानकारी भरने के बाद आपको उस स्लिप को Cashier को दे देना है, वह withdrawal slip में दी गई आपकी जानकरी को अपने सिस्टम में चेक कर वेरीफाई कर लेंगे और बदले में आपको पैसे दे दिए जाएंगे। विथड्रावल स्लिप द्वारा पैसा निकालने की अलग से कोई तय लिमिट नहीं है, बल्कि बैंक के नियमों अनुसार एक दिन में जितना पैसा निकाला जा सकता है, विथड्रावल फॉर्म द्वारा उतना पैसा आप निकाल सकते हैं। 

Cheque द्वारा :- चेक द्वारा भी आप अपने बैंक से पैसा निकाल सकते हैं। बैंक अकाउंट खुलवाने पर बैंक आपके एड्रेस पर एक welcome kit भेजता है, जिसमे आपको अपना  एटीएम थता चेक बुक प्राप्त हो जाता है, लेकिन यदि आपको चेक बुक प्राप्त नहीं हुवा है, तो भी आप बैंक में जाकर Customer request form द्वारा चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं, या ऑनलाइन माध्यम से भी Cheque book के लिए request किया जा सकता है।  

Self withdrawal के लिए आपको Cheque कुछ इस तरह से भरना है। 

  • दाहिनी तरफ ऊपर date के स्थान पर वह date भर देनी है, जिस तारीख को पैसा निकालना है, और बने हुवे 8 बॉक्स में सही तरह से date/month/year लिखना है।  जैसे date के स्थान पर 01 तारीख/ month के स्थान पर 02 महीना / year के स्थान पर 2021 कुछ इस तरह से। 

  • अब नीचे Pay के सामने यदि आप खुद किसी दूसरे को चेक issue कर रहे हैं, तो उनका नाम लिखना है, अन्यथा खुद पैसा निकालने के लिए सिर्फ SELF लिख देना है। 

  • अब नीचे Rupees के सामने आपको Words में उतने पैसे लिख देने हैं, जितना आप withdraw करना चाहते हैं। उदाहरण के तोर पर जैसे यदि आपको 2000 रुपया निकालने हैं, तो आप लिखेंगे Two thousand only/- इस तरह से। 

  • इसके बाद words में लिखा गया amount आपको सामने बने box में numbers के रूप में भी लिखना है, जैसे 2000/- 

  • अब अंत में दाहिनी तरफ नीचे आपको Sign here या Sign above लिखा दिख जाएगा उसके ठीक ऊपर आपको अपने सही हस्ताक्षर (Signature) करने है। याद रहे की यह आपके वही हस्ताक्षर होने चाहिए जो बैंक रिकॉर्ड में मौजूद हैं, और हस्ताक्षर में या चेक भरने में कहीं कोई over writing नहीं होने चाहिए।

    इसके साथ ही आप चेक के पीछे भी एक Signature कर दें, और अपना मोबाइल नंबर भी डालना ना भूलें, इससे चेक process कर रहा व्यक्ति आपके हस्ताक्षर को match करने व वेरीफाई करने में आसानी महसूस करेगा। 

कृपया चेक साफ़-साफ़ भरें और उसमे किसी भी प्रकार की over writing ना करें, जिससे चेक Dishonour हो जाए, यानि बैंक आपका चेक स्वीकार ना करे। 

इन्हे भी पढ़े:-

वेस्टर्न यूनियन से पैसे कैसे निकालें। 

सेविंग कैसे करें 


दोस्तों आपने जाना की कितनी आसानी से आप अपने बैंक से पैसा निकाल सकते हैं, और बैंक से पैसा निकालने की क्या प्रक्रिया है। हमारे बताए गए स्टेप्स को follow कर आप अपने बैंक जरूर जाएं और एक बार इसका experience लें।

यदि इस पोस्ट से संबंधित आपके कोई सवाल हैं, या हमारे लिए कोई सुझाव है, तो कमेंट द्वारा  हमसे जरुर शेयर करें। 

दूसरे के अकाउंट से पैसा कैसे निकाला जाता है?

नेशनल इल्कट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) इसके जरिए कोई भी व्यक्ति एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेज सकता है। इसमें पैसे भेजने की कोई न्यूनतम या अधिकतम राशि नहीं है। इससे भी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।

मोबाइल नंबर से पैसा कैसे निकाले?

Mobile Number Se Paise Kaise Transfer Kare: *99# सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के कॉलिंग सेक्शन में जाना होगा जहां से आप कोई नंबर डायल करते हैं। अपने रजिस्टर नंबर से *99# डायल करें। अगर आपका मोबाइल नंबर एक से ज्यादा बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड है, तो आपको बैंक का चुनाव करने का विकल्प आ सकता है।

एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करें?

एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे कैसे ट्रांसफर करें ?.
स्टेप-1 नेट बैंकिंग वेबसाइट ओपन करें.
स्टेप-2 यूजर आईडी से लॉगिन कीजिये.
स्टेप-3 Payment/Transfer को चुनें.
स्टेप-4 Payment Option को सेलेक्ट करें.
स्टेप-5 पैसे ट्रांसफर का Amount भरें.
स्टेप-6 बेनेफिशरी अकाउंट सेलेक्ट करें.
स्टेप-7 ट्रांसफर डिटेल्स कन्फर्म कीजिये.

मोबाइल से पैसा ट्रांसफर कैसे किया जाता है?

मोबाइल से पैसा कैसे ट्रांसफर करें ?.
स्टेप-1 मोबाइल बैंकिंग एप्प ओपन करें.
स्टेप-2 Fund Transfer विकल्प को चुनें.
स्टेप-3 Bank सेलेक्ट करें.
स्टेप-4 Beneficiary सेलेक्ट करें.
स्टेप-5 कितना पैसा ट्रांसफर करना है भरें.
स्टेप-6 डिटेल्स Confirm करें.
स्टेप-7 मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करें.