कंप्यूटर की परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं? - kampyootar kee paramaanent memoree ko kya kahate hain?

कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं?

(A) RAM
(B) ROM
(C) CPU
(D) CD-ROM

Question Asked : SBI Clerk Exam, 15-11-2009

Explanation : कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को ROM कहते हैं। ROM (Read only Memory) – एक ऐसीे मेमोरी है जिसे संग्रहित डाटा या निर्देश को केवल पढ़ा जा सकता है, उसे नष्ट या परिवर्तित नहीं किया जा सकता है। यह एक स्थायी (Non-volatile) मेमोरी है जिसका उपयोग कम्प्यूटर में डाटा को स्थायी रूप से रखने में किया जाता है।
कंप्यूटर Computer GK किसी भी परीक्षार्थी एवं प्रतिभागी के लिए सफलता पाने में अत्यधिक उपयोगी होता है। इससे संबंधित प्रश्न, एसएससी, यूपीएससी, बैंकिंग, डिफेंस, रेलवे इत्यादि प्रमुख सरकारी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इसलिए अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो आसानी से बहुत कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर सकते हैं और अच्छे अंक ला सकते है।....अगला सवाल पढ़े

Tags : कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

कंप्यूटर की परमानेंट मेमोरी क्या कहलाती है?

सही उत्तर रॉम है। कंप्यूटर की स्थायी मेमोरी को रॉम (रीड-ओनली मेमोरी) के रूप में जाना जाता है। कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में, रीड-ओनली मेमोरी (रॉम) अपरिवर्तनशील मेमोरी का एक रूप है।

कंप्यूटर स्थायी मेमोरी कौन सी है?

ROM कंप्यूटर की स्थायी और प्राइमरी मेमोरी होती है। इसकी मेमोरी कंप्यूटर केवल पढ़ सकता है इसे बदला नहीं जा सकता है। ROM एक प्रकार की चिप होती है। इसमें कमांड्स पहले से पड़े रहते हैं।

प्राइमरी मेमोरी को क्या कहा जाता है?

Primary Memory कंप्यूटर की Main Memory होती है, जो आमतौर पर उस प्रकार के Data अथवा Program को Store करती है, जिसे वर्तमान समय में Processing Unit (CPU) द्वारा प्रोसेस किया जा रहा होता है। Primary Memory मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है जिसमें RAM, ROM और Cache Memory शामिल है।