कौन से विटामिन से बाल घने होते हैं? - kaun se vitaamin se baal ghane hote hain?

हाइलाइट्स

बालों को हेल्‍दी रखने के लिए विटामिंस और मिनरल्स जरूरी होते हैं.
बालों की ग्रोथ के लिए विटामिन ए से भरपूर पदार्थों का सेवन करें.

Vitamins For Healthy Hairs: बाल पर्सनैलिटी को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं. बालों को देखकर व्‍यक्ति की उम्र का ही नहीं बल्कि उसकी हेल्‍थ का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. जिस प्रकार शरीर को तंदुरुस्‍त रखने के लिए हेल्‍दी और न्‍यूट्रीशियस डाइट की आवश्‍यकता होती है, उसी प्रकार बालों को हेल्‍दी बनाए रखने के लिए प्रॉपर विटामिन और मिनरल्‍स की जरूरत होती है. बालों को मजबूत और हेल्‍दी बनाने में विटामिन-A महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है. विटामिन-A की तरह विटामिन B और C भी बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी माने जाते हैं.  विटामिन्‍स की कमी के चलते बाल झड़ने, टूटने और कमजोर होने की समस्‍या हो सकती है. चलिए जानते हैं कौन से विटामिन बालों को मजबूती देते हैं.

विटामिन-ए
बालों को मजबूत और आकर्षक बनाने में विटामिन और मि‍नरल अहम भूमिका निभाते हैं. हेल्‍थलाइन के अनुसार बालों के टूटने और झड़ने की समस्‍या व्‍यक्ति की हेल्‍थ से जुड़ी होती है. व्‍यक्ति जो खाता है, उसका सीधा असर बालों पर पड़ता है. बालों को हेल्‍दी बनाने के लिए विटामिन का सेवन बेहद जरूरी है. जिसमें विटामिन ए आवश्‍यक रूप से खाने में शामिल करना चाहिए. विटामिन-ए स्‍कैल्‍प पर सीबम बनाने का काम करता है जो बालों को नमी देकर उनका पोषण करता है. शंकरकंद, गाजर, कद्दू, पालक, अंडे और दही में अधिक मात्रा में विटामन-ए मौजूद होता है.



विटामिन-बी
विटामिन-बी खासकर बायोटिन बालों के लिए बेहद जरूरी है. नट्स में विटामिन-बी काफी मात्रा में होता है. विटामिन-बी के लिए अंडा, सालमन, एवोकाडो, सीड्स, पालक और बादाम का सेवन मुख्‍य रूप से किया जा सकता है. साथ ही डेयरी प्रोडक्‍ट्स से भी विटामिन-बी की कमी को पूरा किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: एलोवेरा-प्‍याज हेयर मास्‍क लगाने से दूर होगी हेयरफॉल की प्रॉब्लम 

विटामिन-सी
विटामिन सी को तो जीवन रक्षक के रूप में भी जाना जाता है. विटामिन सी बालों के लिए ही नहीं बल्कि कई हेल्‍थ प्रॉब्लम्स को ठीक करने के काम आता है. विटामिन सी के लिए सिट्रस फ्रूट्स जैसे- स्‍ट्रॉबेरी, नींबू, संतरा और मौसंबी का सेवन करना चाहिए. शरीर में यदि विटामिन सी की अधिक कमी है तो सप्‍लीमेंट्स का सेवन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: हेयर फॉल की समस्‍या नहीं हो रही ठीक तो डाइट में शामिल करें ये 5 चीज़ें

विटामिन डी और ई
बालों को झड़ने से बचाने के लिए जरूरी है कि विटामिन डी और ई का सेवन किया जाए. फैटी फिश, अंडा, दूध, संतरा और मशरूम विटामिन डी के मुख्य स्‍त्रोत हैं. वहीं विटामिन ई की कमी को पूरा करने के लिए सनफ्लॉवर सीड्स, बादाम, पालक, एवोकाडो और दाल को मील में जरूर शामिल करें.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Hair Beauty tips, Health, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : August 15, 2022, 19:04 IST

Hair Fall Cause And Treatment: अगर आपके बाल झड़ रहे हैं. बाल बहुत रूखे, बेजान और हल्के हो रहे हैं तो इसकी वजह शरीर में विटामिन की कमी है. आपको बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए. आपको डाइट में ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए, जिससे बालों की लंबाई बढ़े और बालों का झड़ना कम हो. आइये जानते हैं बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए कौन से विटामिन जरूरी हैं. 

विटामिन डी- बालों की ग्रोथ के लिए विटामिन डी खाएं. विटामिन डी से जड़ें मजबूत होती है. विटामिन डी की कमी से गंजेपन के शिकार हो सकते हैं. विटामिन डी के लिए फोर्टिफाइड फूड्स, सोया मिल्क, मशरूम, अंडे की जर्दी खा सकते हैं.

विटामिन सी- बालों की ग्रोथ के लिए विटामिन सी जरूरी है.इससे बाल मजबूत होते हैं. विटामिन सी से बालों में चमक आती है. विटामिन सी के लिए आप नींबू, अमरूद, संतरा और आंवला खा सकते हैं.

विटामिन ई- बालों को अंदर से स्वस्थ रखती है. इससे ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है. इससे बाल जड़ मजबूत और टूटने से बचते हैं. विटामिन ई के लिए सूरजमुखी के बीज, बादाम, पालक और एवोकाडो खा सकते हैं.

कौन से विटामिन से बाल घने होते हैं? - kaun se vitaamin se baal ghane hote hain?
Reels

विटामिन ए- बालों के रोम के लिए विटामिन ए जरूरी है. इससे आपके बाल तेजी से गिरने से रोक सकते हैं. इसके लिए आप पालक, हरी सब्जियां, शकरकंद, गाजर और केला खा सकते हैं.

विटामिन के- स्कैल्प के कैल्शिफिकेशन को रोकता है विटामिन के. ये बालों को झड़ने से बचाता है. विटामिन के सरसों के पत्ते, शलजम के साग में भरपूर पाए जाते हैं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Omega Food: हार्ट को बनाएं हेल्दी, खाएं ओमेगा से भरपूर ये 5 चीजें

अनुसंधानों द्वारा पता चला है कि बालों के स्वास्थ्य व सुन्दरता के लिए प्रोटीन, विटामिन ए, बी, सी, डी, ई, बी कॉम्प्लेक्स, आयोडीन, फास्फोरस, कॉपर, सिलिकॉन, आयरन, मेग्निशियम, पोटेशियम आदि तत्वों की आवश्यकता होती है।

विटामिन ए : बालों की सुंदरता के लिए विटामिन ए प्रमुख तत्व है, जो इन्हें लंबा, घना व मुलायम बनाए रखता है। विटामिन ए की कमी का प्रभाव सबसे पहले बालों पर ही पड़ता है, वे बेजान दिखाई देते हैं। शरीर में विटामिन ए की 1000 से 4000 यूनिट की जरूरत होती है।

बी कॉम्प्लेक्स : शरीर में बी कॉम्प्लेक्स के अभाव में बाल असमय सफेद होने लगते हैं और कमजोर होकर गिरने लगते हैं। शरीर में बी कॉम्प्लेक्स की पूर्ति हो जाने पर बाल पुनः काले व मजबूत होने लगते हैं। बी कॉम्प्लेक्स में पाया जाने वाला पैंटोथैनिक एसिड सफेद बालों को काला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पैरा एमिनो बैंजाइक एसिड तथा फोलिक एसिड भी बालों को काला काने में सहायक होते हैं।

विटामिन सी : शरीर में विटामिन सी की कमी हो जाने से बालों में रूखापन आ जाता है। सिर की त्वचा पर सूखी पपड़ी जम जाती है, जिससे बालों की जड़ें कमजोर होती हैं और बाल गिरने लगते हैं।

विटामिन डी : शरीर में विटामिन डी बालों को मोटा, लंबा व स्वस्थ बनाए रखता है।

विटामिन ई : यह विटामिन शरीर के सेक्स हारमोन एंड्रोजन को उत्प्रेरित करता है, जो बालों को सुंदर, घना, चमकदार बनाने में सहायता करता है।

स्वस्थ बालों हेतु ये आहार लें

* आहार में हरी सब्जी, सलाद, अंकुरित अनाज, दूध, दूध के बने पदार्थ, ताजे फल, सूखा मेवा, मछली, दालें, अंडे, चावल, चोकरयुक्त आटे की रोटी, खोपरा आदि का भरपूर सेवन करें। प्रतिदिन 6-7 लीटर पानी पिएं व कब्ज न रहने दें।

* जिन विटामिनों की कमी से गंजापन आता है, उनमें विटामिन 'बी' ग्रुप के आइनोसिटॉल और 'पीएबीए' शामिल हैं, ये विटामिन रोमकूपों की रक्षा करते हैं। 'पीएबीए' न केवल रोमकूपों की रक्षा करता है, बल्कि बालों को अपना कुदरती रंग बनाए रखने में भी मदद करता है।

* समय से पहले बालों का सफेद होना एमीनो एसिड फेनीलालैमाइन की कमी के कारण भी होता है, इसका संबंध बालों के रंग कणों मेलानिन से होता है। बालों का कुदरती रंग बनाए रखने में बॉयोटिन, फॉलिक एसिड और पैण्टोथेनिक एसिड मददगार साबित हो सकते हैं।

* बालों के लिए सभी बी-विटामिन लाभदायक होते हैं। 100 मिग्रा शक्ति वाली विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की 1 गोली दिन में तीन बार बॉयोटिन, पैण्टोथेनिक एसिड, बी-6, नियासिन और आइनोसिटॉल के साथ लेने से लाभ हो सकता है। विटामिन बी-6 की कमी से बाल गिरते हैं। नियासिन रक्त संचार को बढ़ाता है। पैण्टोथेनिक एसिड एड्रिनल ग्रंथि के काम में मदद करता है, जिससे तनाव कम होता है।

* लौह तत्व या आयरन की कमी से भी बाल गिरते हैं, लेकिन इसकी कमी की पुष्टि होने पर ही आयरन की गोलियों का सेवन करें। आयरन की मान्य खुराक 15 मिग्रा है।

* विटामिन सी (3.8 ग्राम. रोज) से सिर में रक्त-संचार बढ़ता है। दिन भर में 90 मिग्रा 'डीएमजी' और 'को एंजाइम क्यू' 10 (60 मिग्रा) दिन में तीन बार लेने से भी लाभ हो सकता है। विटामिन-ई (400-1200 आई.यू. प्रतिदिन) से भी बालों के उगने में तेजी आती है। विटामिन-ए का जरूरत से ज्यादा मात्रा में सेवन गंजापन लाता है।

* सभी प्रकार के एमिनो एसिड स्वस्थ बालों के लिए जरूरी होते हैं। नाखूनों की तरह बाल में भी 95-98 प्रतिशत प्रोटीन होते हैं। सल्फर (गंधक) युक्त एमिनो एसिड, सिस्टीन और मेथियोनिन विशेष रूप से उपयोगी होते हैं। एमिनो एसिडों से बाल मजबूत होते हैं। सस्टीन से लीवर को बेहतर ढंग से काम करने में मदद मिलती है। 500 मिग्रा की मात्रा में सस्टीन दिन में दो बार लें। मेथियोनिन (500 मिग्रा) दिन में दो बार) लेने से बालों का गिरना थम जाता है।

* अलसी के तेल में मौजूद 'ईएफए' और इवनिंग प्रिमरोज तेल बालों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। एक या दो चम्मच अलसी का तेल 50 मिग्रा विटामिन बी-6 के साथ या 500 मिग्रा की मात्रा में इविनिंग प्रिमरोज ऑयल कैप्सूल का इस्तेमाल प्रतिदिन करना ज्यादा लाभदायक होता है।

* चॉकलेट, मिठाई, चिप्स, नमकीन, आइसक्रीम, चटनी, पापड़, अचार, मुरब्बा, कोल्ड ड्रिंक, शराब, तम्बाकू, अन्य नशीले पदार्थ, अधिक तले-भुने पदार्थ व बासी भोजन आदि का सेवन न करें ।

कौन से विटामिन से बाल घने होते हैं? - kaun se vitaamin se baal ghane hote hain?

अन्य जानकारी

1. अगर थायरॉइड ग्रंथि ठीक तरह से काम नहीं कर रही होती है तो बालों का झड़ना निश्चित होता है। थायरॉइड अच्छी तरह काम करे, इसके लिए आयोडीन और इलेक्ट्रोलाइट्स जरूरी है। समुद्री शैवाल और डल्स (लाल रंग की समुद्री घास) प्राकृतिक आयोडीन के बढ़िया स्रोत हैं। सभी प्रकार की समुद्री सब्जियाँ इलेक्ट्रोलाइट्स को ठीक रखने वाले खनिजों के भंडार हैं।

2. थायरॉइड की गडबड़ी में विटामिन-बी कॉम्प्लेक्स बेहद उपयोगी होता है। थायरॉइड की गड़बड़ी से पीड़ित व्यक्ति को फ्लोराइड और क्लोरीन से परहेज रखना चाहिए, क्योंकि इनसे थायरॉइड में आयोडीन का 'रिसेप्टर' बंद हो जाता है।

3. बालों के लिए सोयाबीन, फूलगोभी, मूंगफली, पत्ता गोभी, जलकुंभी और शलजम आदि पदार्थों का उचित मात्रा में लगातार सेवन करना जरूरी है। इन सभी में गॉइट्रोजेन नामक रासायनिक पदार्थ पाया जाता है, जो थायरॉइड ग्रंथि द्वारा आयोडीन के अवशोषण को रोकता है।

4. बालों के उगने और बढ़ने की गति को तेज करने की एक नई विधि आजकल चर्चा में है। इसमें त्वचा और रोमकूपों को बिजली द्वारा उत्तेजित किया जाता है।

5. कनाडा में किए गए एक अध्ययन में 30 पुरुषों को 'हेयर-ड्रायर' की तरह के एक उपकरण से कम शक्ति में विद्युत उत्तेजना दी गई। यह इलाज 12 मिनट तक हफ्ते में दो बार दिया गया। इस इलाज से 30 में से 29 व्यक्तियों के सिर में या तो नए बाल उग आए या बालों का गिरना थम गया। उनमें से 96.7 प्रतिशत लोगों के सिर में स्थायी रूप से नए बाल उग आए थे। इस इलाज से रोमकूपों को अवरुद्ध करने वाले सख्त टिश्यूज ढीले हो जाते हैं।

बालों को घना करने के लिए कौन सा विटामिन चाहिए?

बालों को मजबूत और हेल्‍दी बनाने में विटामिन-A महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है. विटामिन-A की तरह विटामिन B और C भी बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी माने जाते हैं.

कौन सा विटामिन खाने से बाल नहीं झड़ते?

बायोटिन यानी विटामिन बी7 बालों के लिए आवश्यक विटामिन में से एक है। बताया जाता है कि बायोटिन की कमी से बाल पतले हो सकते हैं। साथ ही इसकी डिफिसियेंसी बालों के झड़ने का कारण भी बन सकती है।

किसकी कमी से सिर के बाल झड़ते हैं?

बता दें कि वटामिन सी की कमी से कोलेजन नामक प्रोटीन भी कम होने लगता है जिसके कारण बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं. जब शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है तब भी व्यक्ति के बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं.

बालों का झड़ना तुरंत रोकने के लिए क्या खाएं?

फैटी फिश- फैटी एसिड, ओमेगा -3 और विटामिन डी वाली फिश को अपने डाइट में आप शामिल करें. टूना, छोटी समुद्री मछली, सैल्मन, हिलसा, आदि ऐसी कुछ मछलियां हैं जिनको खाने से बालों का झड़ना कम हो सकता है. दरअसल, इसमें बायोटिन होता है जो बालों, त्वचा और नाखूनों की हेल्‍थ के लिए आवश्‍यक है.