कौन सा तेल लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं? - kaun sa tel lagaane se machchhar nahin kaatate hain?

Odomos द्वारा 100% प्राकृतिक मच्छर प्रतिरोधी

कुछ बेहतरीन बचपन की यादें बाहर होती हैं. पहली दोस्ती. पहले दौड़ता है. पहली जीत. यह केवल बचपन की तरह आनंदित है. जब तक कि मच्छरों नामक स्टिंगिंग मेनस से बाधित न हो जाए. वे हर जगह हैं. स्कूल डेस्क के नीचे, बस स्टॉप पर या खेल के मैदान में छिपाना. डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया का खतरा आपको बच्चों को बाहर का आनंद लेने से रोकता है. लेकिन आपको इन भय के साथ पहनने की आवश्यकता नहीं है. अपने बच्चों को Odomos प्राकृतिक मच्छर प्रतिकृति की पूरी सुरक्षा दें. आउटडोर या घर के अंदर. दिन या रात.

#Odomos क्रीम का परीक्षण प्रयोगशाला स्थितियों के तहत 12mg/cm2 के एप्लीकेशन पर किया गया है.

#Odomos क्रीम मच्छरों के खिलाफ 8 घंटे की सुरक्षा देता है.

*शिशुओं और बच्चों के लिए त्वचा पर सुरक्षित के रूप में अग्रणी बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित.

Get Rid Of Mosquitos Naturally: रात में मच्छरों के काटने से किसी का भी जीना दुष्वार हो सकता है. अगर घर में मच्छर हैं तो न सिर्फ नींद खराब होती है बल्कि कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. पिछले कुछ दिनों से डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोग मच्छरों से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. मच्छरों के काटने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां हो जाती हैं. आजकल मच्छरों पर कॉयल और दूसरे मच्छर भगाने वाले लिक्विड रिफिल भी असर नहीं करते हैं. इन तरीकों से बस थोड़ी देर के लिए आराम मिलता है, जैसे ही इनका असर कम होता है मच्छर काटने लगते हैं. ऐसे में आप मच्छरों को भगाने के लिए असरदार घरेलू उपाय अपना सकते हैं. मच्छरों को भगाने के लिए ऐसी कई नेचुरल चीजें हैं जो आपको चैन की नींद दिला सकती हैं. जानते हैं मच्छर भगाने के लिए क्या हैं घरेलू उपाय. 

1- कपूर- अगर रात में मच्छर परेशान करते हैं और आप कॉयल या दूसरी कैमिकल वाली चीजों का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप कमरे कपूर जला कर करीब 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे मच्छर तुरंत भाग जाएंगे. 

2- नीम का तेल- नीम के तेल का इस्तेमाल मच्छरों को भगाने के लिए किया जाता है. इसके लिए नीम और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें. अब इस तेल को अपने शरीर पर अच्छी तरह से लगा लें. इससे करीब आठ घंटे तक मच्छर आपके पास नहीं भटकेंगे. 

3- नीलगिरी का तेल- दिन भी अगर आपको मच्छर काटते हैं तो आप नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नुस्खे को अपनाने के लिए नीलगिरी के तेल में बराबर मात्रा में नींबू मिला लें. अब इस तेल को शरीर पर लगा लें. इसकी तीखी गंध से मच्छर आपके आस-पास भी नहीं भटकेंगे. 

4- लहसुन- मच्छरों को घर में घुसने से रोकने के लिए लहसुन का इस्तेमाल करें. लहसुन की खुशबू से मच्छर दूर भाग जाते हैं. इसके लिए आप लहसुन को पीस लें और पानी में डालकर उबाल लें. अब इस पानी को घर के हर कोने में छिड़क दें. इससे बाहर से मच्छर घर के अंदर नहीं आएंगे. 

5- लैवेंडर- मच्छरों को भगाने का एक और घरेलू उपाय है लैवेंडर. इसकी खुशबू बहुत तेज होती है, जिससे मच्छर आसपास नहीं आते हैं और आपको नहीं काटेंगे. आप घर में भी लैवेंडर वाला रूम फ्रेशनर डाल सकते हैं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Health Care Tips: दूध में पिसी हुई Chironji मिलाकर पीने से सेहत को मिलते हैं गजब फायदे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइल हेल्थडेंगू-मलेरिया से लगता है डर तो ऐसे करें नारियल तेल का इस्तेमाल, पास नहीं आएंगे मच्छर

डेंगू-मलेरिया से लगता है डर तो ऐसे करें नारियल तेल का इस्तेमाल, पास नहीं आएंगे मच्छर

मच्छरों के काटने से होने वाले रोगों से बचने के लिए आप घर पर ही बड़ी आसानी से नारियल तेल की मदद से एक बेहतरीन मस्कीटो रिपेलेंट बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है कोकोनट ऑयल से बना मस्कीटो

कौन सा तेल लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं? - kaun sa tel lagaane se machchhar nahin kaatate hain?

Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 14 Jul 2022 01:42 PM

Mosquito Repellent Natural Oil: बरसात का मौसम शुरू होते ही जगह-जगह पानी भरने से डेंगू-मलेरिया का संकट भी बढ़ने लगता है। दरअसल, बारिश का मौसम मच्छरों के पनपने के लिए बेस्ट समय होता है। यही वजह है कि लोग बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया जैसी मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। इन बीमारियों का इलाज अगर सही समय पर न किया जाए, तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती हैं। ऐसे में मच्छरों के काटने से होने वाले रोगों से बचने के लिए आप घर पर ही बड़ी आसानी से नारियल तेल की मदद से एक बेहतरीन मस्कीटो रिपेलेंट बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है कोकोनट ऑयल से बना मस्कीटो रिपेलेंट और इसे त्वचा पर लगाने से होते हैं कया फायदे। 

कैसे बनाएं मच्छर भगाने वाला नारियल तेल का मस्कीटो रिपेलेंट -
मच्छर भगाने वाला तेल बनाने के लिए आपको सबसे पहले नारियल तेल, मनपसंद इसेंशियल ऑयल, एक कटोरी और एक चम्मच की जरूरत होगी। इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच नारियल तेल डालकर आधा चम्मच अपने पसंद का कोई भी इसेंशियल ऑयल डालकर चम्मच से तब तक चलाएं जब तक ये अच्छी तरह मिलकर थोड़ा गाढ़ा न हो जाएं। इसके बाद इस लोशन को एक बोतल में भर लें। आपका मच्छर भगाने वाला नारियल तेल से बना मस्कीटो रिपेलेंट तैयार है।

नारियल तेल से बने इस लोशन को लगाने के फायदे (Benefits of coconut lotion)-
त्वचा के लिए फायदेमंद-

इस लोशन का इस्तेमाल आप मॉश्चराइजर के रूप में भी कर सकते हैं। जलने-कटने या त्वचा पर किसी कीट के काटने पर भी इस लोशन को लगाने से खुजली और ड्राईनेस से राहत मिलती है।

मच्छर भगाने के लिए-
नारियल से बने इस लोशन को लगाने से मच्छर आपके पास नहीं आएंगे और मच्छरों से होने वाली बीमारियों से आप दूर रहेंगे। 

शरीर को दे पोषण-
नारियल तेल शरीर को पोषण देने में मदद करता है। इसमें मौजूद गुण त्‍वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

नाखूनों का रखें ख्याल-
नाखूनों पर नारियल तेल लगाने से न केवल उन्‍हें टूटने से बचाया जा सकता है, बल्कि इसे लगाने से मैनीक्‍योर का असर भी लंबे समय तक बना रहता है।

स्‍ट्रेच मार्क्‍स करें दूर-
पेट और कमर पर दिखाई देने वाले स्‍ट्रेच मार्क्‍स को हल्‍का करने के लिए उन पर रोजाना नारियल का तेल लगाएं। ऐसा करने से स्‍ट्रेच मार्क्‍स हल्के हो जाते हैं। 

आंखों के काले घेरे-
 रूई के फाहे पर नारियल तेल लगाकर उसे आंखों के नीचे के काले घेरों पर लगाएं। इससे निशान दूर होते हैं और आपकी खूबसूरती पर निखार आता है।

कौन सा तेल लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं? - kaun sa tel lagaane se machchhar nahin kaatate hain?

कौन सा तेल लगाने से मच्छर नहीं काटते?

नीम के तेल में मौजूद प्राकृतिक तत्व मच्छरों को आपके पास नहीं आने देंगे. एक स्टडी के मुताबिक, नीम और नारियल के तेल का मिश्रण मच्छरों को दूर भगाने में बड़ा लाभकारी है. इसके लिए 30 एमएल नारियल के तेल में नीम के तेल की सिर्फ 10 बूंदें मिलाएं. इसके बाद इसमें थोड़ा सा गर्म पानी या वोडका मिला दें और पूरे घर में छिड़काव करें.

क्या लगाने से मच्छर नहीं कटेगा?

2- नीम का तेल- नीम के तेल का इस्तेमाल मच्छरों को भगाने के लिए किया जाता है. इसके लिए नीम और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिला लें. अब इस तेल को अपने शरीर पर अच्छी तरह से लगा लें. इससे करीब आठ घंटे तक मच्छर आपके पास नहीं भटकेंगे.

मच्छर भगाने वाला तेल कौन सा है?

बता दें कि नीलगिरी तेल यानी यूकेलिप्‍टस ऑयल में साइट्रोनियल और पी मिथेन, डायोल जैसे तत्‍व होते हैं जो मच्‍छरों को भगाने में काफी कारगर होते हैं. एक शोध के मुताबिक, अगर नीम के तेल को कोकोनट ऑयल के साथ मिलाकर त्‍वचा पर लगाया जाए तो यह कई प्रजातियों के मच्‍छरों को दूर भगा सकता है.

प्याज से कैसे मच्छर भागते हैं?

प्याज़ भगाए मक्खी-मच्छर इसके लिए आप प्याज़ को काटकर अपने शरीर के खुले हिस्सों जैसे हाथ और पैर पर रगड़ लें. इससे मक्खी-मच्छर पास नहीं आएंगे.