कौन सा शेयर खरीदना चाहिए 2022? - kaun sa sheyar khareedana chaahie 2022?

Top Stock Picks of 2022: एक्सपर्ट की राय में साल 2022 में बेहतर मुनाफे के लिए इन 5 शेयरों में निवेश किया जा सकता है.

Top 5 Stock Picks for 2022: इस साल स्टॉक मार्केट में निवेशकों को इक्विटी मार्केट से शानदार रिटर्न मिला लेकिन अगला साल अधिक चुनौती भरा रहने वाला है. महंगाई की बढ़ती आशंका को देखते हुए इसके आसार दिख रहे हैं कि अधिकतर केंद्रीय बैंक लिक्विडिटी को कम करने के लिए ब्याज दरें बढ़ा सकती है. इसके अलावा अगले साल 2022 में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते अनिश्चितता का भी मार्केट पर असर दिख सकता है. हालांकि नए साल 2022 में निवेश के लिए बेहतरीन स्टॉक की बात करें तो ओएनजीसी, एसबीआई, गेल, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं.

Year End 2021: सेंसेक्स और निफ्टी से भी तेज चढ़े ये शेयर, निवेशकों की 2400 फीसदी तक बढ़ गई पूंजी, लिस्ट से चेक करें अपना पोर्टफोलियो

ONGC

सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस के भाव में 62 फीसदी की बढ़ोतरी के फैसले से कंपनियों के मुनाफे में बढ़ोतरी होगी. महंगे कच्चे तेल और ओएनजीसी के प्रोडक्शन वॉल्यू में 5-7 फीसदी की ग्रोथ के चलते कंपनी के ईबीआईटीडीए में अगले साल बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में कंपनी का डेट-टू-ईबीआईटीडीए रेशियो अगले साल मजबूत होकर 1.6x-1.9x के बीच रह सकता है. तकनीकी तौर पर मूविंग एवरेजेज (MAs), रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI), मूविंग एवरेज कंवर्जेंस डाइवर्जेंस (MACD) और स्टॉकेस्टिक भी डेली चार्ट पर मजबूत रूझान दिखा रहे हैं. ऐसे में वर्ष 2022 में ओएनजीसी 170 रुपये के भाव पर पहुंच सकता है.

GAIL (INDIA)

मार्केटिंग प्रॉफिट में उछाल के दम पर गेल इंडिया की बिक्री बढ़ी है और इसकी आय बढ़ी है. कंपनी की आय को गैस की ऊंची कीमतों का सहारा मिला है और यह अगले साल भी जारी रह सकता है. गैस खपत में बढ़ोतरी से भी गेल इंडिया के मुनाफे में बढ़ोतरी की संभावना है. डेली चार्ट पर इसके भाव को 140 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है और 200 दिनों के मूविंग एवरेज पर खरीदारी के रूझान को सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा आरएसआई भी लोअर जोन में है जिससे नियर टर्म में गेल के भाव 165 रुपये तक पहुंचने के आसार दिख रहे हैं.

HDFC Bank

मजबूत कैपिटलाइजेशन, बढ़ी लिक्विडिटी, घटे एनपीए और आय में बढ़ोतरी के चलते एचडीएफसी बैंक निवेश के लिए बेहतरीन विकल्प है. अभी इसके भाव डेली चार्ट पर 100-200 DEMA (डबल एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर हैं. इसके अलावा साप्ताहिक चार्ट पर इसके भाव पैराबोलिक एसएआर से ऊपर है जिससे सकारात्मक रूझान दिख रहा है. अगले साल एचडीएफसी बैंक के भाव 1750 रुपये के लेवल तक पहुंच सकते हैं.

Stocks in 2022 : नए साल में ये 5 शेयर जमकर कराएंगे कमाई, जानिए टारगेट प्राइस और एक्सपर्ट्स की राय

TCS

मजबूत डॉलर, डिजिटाइजेशन और कारोबारी सुधार के चलते तकनीकी सेक्टर मजबूत है और इसकी मजबूती अगले साल 2022 में बनी रहने वाली है. टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के भाव मीन से ऊपर हैं जिसका अपर बैंड नॉर्थ-वार्ड डायरेक्शन में है जिससे इसके भाव में तेजी के संकेत मिल रहे हैं. अधिकतर ऑस्किलेटर्स भी इसमें बुलिश रूझान के संकेत दिखा रहे हैं. अगले साल इसके भाव 3600 रुपये के लेवल तक पहुंच सकते हैं.

SBI (State Bank of India)

अभी यह स्टॉक सभी मूविंग एवरेज से ऊपर है जिससे इसमें आगे भी तेजी के आसार दिख रहे हैं. इसके अलावा आरएसआई, एमएसीडी, एडीएक्स (एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स) भी कंफर्ट जोन में है जिससे इसमें बुलिश रूझान दिख रहा है. आने वाले महीनों में यह शेयर 600 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है.

Reliance Clean Energy Portfolio: मुकेश अंबानी की रिलायंस ब्रिटिश बैट्री कंपनी की खरीदेगी पूरी हिस्सेदारी, जानिए इस सौदे का कितना है महत्व

शानदार रहा यह साल घरेलू इक्विटी मार्केट के लिए

घरेलू इक्विटी मार्केट के लिए यह साल 2021 बहुत शानदार रहा और सेंसेक्स ने पहली बार 61 हजार व निफ्टी 50 ने 18 हजार का लेवल पार किया. इस साल मैक्रो इंडिकेटर्स में सुधार, मजबूत वैश्विक लिक्विडिटी, आर्थिक गतिविधियों में तेजी, वैक्सीनेशन में तेजी, खपत में सुधार, मौद्रिक नीतियों में ढील और कॉरपोरेट की कमाई में तेज रिकवरी ने मार्केट को सपोर्ट किया जिसके दम पर सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे. इस साल बैंकिंग, इंफ्रा, आईटी, ऑटो, मेटल्स और फार्मा शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया. मैन्यूफैक्चरिंग व इंफ्रास्ट्रक्चर में सरकार कई स्ट्रक्टचरल रिफॉर्म की तैयारी में है जिसके चलते अगले साल मिड व स्माल कैप उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा आर्थिक गतिविधियां पटरी पर आ रही है व कॉरपोरेट कमाई भी बढ़ रही है जिसके चलते बाजार के अगले साल भी मजबूत रहने के आसार दिख रहे हैं.
(आर्टिकल: रवि सिंह, वाइस प्रेसिडेंट व रिसर्च प्रमुख, शेयरइंडिया सिक्योरिटीज)

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Stock Market Outlook: साल 2022 शेयर बाजार (Share Market) के लिए बढ़िया रहने वाला है. एक्सपर्ट्स से लेकर ब्रोकरेज फर्म (Brokerage firm) तक इस बात का जिक्र कर चुकी हैं. शेयर बाजार के दिग्गजों का भी मानना है कि बाजार के लिए बजट (Budget 2022) के बाद का सफर अच्छा हो सकता है. हल्की रिकवरी आएगी लेकिन बाजार फिर दौड़ लगाएंगे. निफ्टी (Nifty 50) इस साल 20 हजार का आंकड़ा छू सकता है. वहीं, सेंसेक्स (BSE Sensex) में भी 66000 के ऊपर के लेवल देखने को मिल सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने साल 2022 के लिए कुछ सेक्टर्स और स्टॉक्स दिए हैं, जिनमें निवेश पर बढ़िया रिटर्न मिल सकता है.

इन सेक्टर्स में आ सकती है बहार

ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct के मुताबिक, साल 2022 में बाजार के लिए कई सेंटीमेंट मौजूद हैं. ब्रोकरेज हाउस बाजार को लेकर पॉजिटिव है और निफ्टी के लिए साल 2022 में फेयर वैल्यू 20 हजार रखी है. वहीं, सेंसेक्स के लिए 66,600 का टारगेट दिया गया है. साल 2022 में IT सेक्टर, कैपिटल गुड्स (Capital goods), आटो एंसिलियरीज (EV exposure), रिटेल और रीयल एस्टेट (Real Estate) सेक्टर अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct के मुताबिक, कोविड के बाद से लगातार ग्रोथ की बात हो रही है. इकोनॉमिक रिकवरी को लेकर काफी उम्मीदें हैं. एसेट क्वालिटी को लेकर चिंता अब दूर हो रही है. FY21E-23E में निफ्टी अर्निंग CAGR 25.7 फीसदी पर प्लेस्ड है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

केमिकल, स्टील, टेक्सटाइल से जुड़े शेयर कराएंगे कमाई

ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, साल 2022 के लिए मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में दांव लगाना चाहिए. मिडकैप और स्मालकैप कंपनियों की अर्निंग में सुधार है. दिसंबर तिमाही में भी अच्छे नतीजे आ रहे हैं. FY22-23E के दौरान मिडकैप और स्मालकैप की अर्निंग CAGR 39% और 28% रहने की उम्मीद है. स्पेशिएलिटी केमिकल, स्टील और होम टेक्सटाइल से जुड़ी कंपनियां बेहतर कर सकती हैं. 

2022 में कहां रखना चाहिए फोकस?

टेक्नोलॉजी सेक्टर में वर्चुअलाइजेशन ऑफ बिजनेस, प्राइवेट सेक्टर कैपेक्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल, फर्मा एंड केमिकल, क्रेडिट ग्रोथ, रिटेल सेक्टर, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रीयल एस्टेट, टेलिकॅम सेक्टर में 5G.

साल 2022 के लिए बेस्ट 10 स्टॉक

Stock                                TGT
Bharti Airtel                     860 रु
The Phoenix Mills          1200 रु
Minda Corp                     220 रु
Radico Khaitan              1450 रु
eClerx Services             2900 रु
Tech Mahindra               2150 रु
Orient Cement               250 रु
Dwarikesh Sugar           110 रु
NRB Bearings                220 रु
Aster DM Healthcare       250 रु

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस की है. ज़ी बिज़नेस की तरफ से सिर्फ जानकारी दी गई है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

टाटा का सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

# Tayo Rolls Ltd इस कंपनी का स्टॉक आज के समय में टाटा का सबसे सस्ता शेयर हैं। Tayo Rolls का शेयर आपको ₹100 के नीचे मिल जायेगा। ये कंपनी टाटा स्टील की एक सब्सिडियरी कंपनी हैं जिसका हेडक्वार्टर जमशेदपुर में स्थित हैं।

₹ 10 से कम के शेयर कौन कौन से हैं?

TOP 5 ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2022 | सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं?.
Suzlon Energy Ltd..
Reliance Power Ltd..
RattanIndia Power Ltd..
Jaiprakash Power Ventures Limited..
MSP Steel & Power Ltd..

एक दिन पहले ही कैसे पता करें की किस शेयर का price ऊपर जा सकता है?

NSE से Stock की Delivery Position चेक करें अगर आप एक दिन पहले ही पता करना चाहते हैं कि कौन सा स्टॉक बढ़ेगा तो आपको NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Delivery positions को चेक करना है. Delivery positions देखने से आपको पता चलता है कि स्टॉक में कितने प्रतिशत (%) quantity trade हुई है.

शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?

शेयर खरीदते समय क्या ध्यान रखें?.
कंपनी का बिजनेस मॉडल समझने की कोशिश करें ... .
कंपनी पर कर्ज ज्यादा नहीं होना चाहिए ... .
बैलेंस शीट और फाइनेंसियल हेल्थ यानी फंडामेंटल देखें ... .
चेक करो कि कंपनी कितनी पुरानी है ... .
सर्किट लगने वाले शेयरों में निवेश नहीं करना चाहिए ... .
कंपनी के जरूरी फाइनेंसियल रेश्यो जरूर देखें ... .
मैनेजमेंट पर एक नजर जरूर डालें.