कामयाब होने के लिए मन में क्या होना है? - kaamayaab hone ke lie man mein kya hona hai?

कामयाबी का सपना हर कोई देखता है और हर कोई अपनी लाइफ में कामयाब होना चाहता हैं लेकिन क्या आपको पता हैं कि कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए और जीवन में सफलता कैसे मिलती है?

इस आर्टिकल में आज हम इसी के बारे चर्चा करने वाले हैं कि आपको अपनी लाइफ में कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए। इसलिए ये आर्टिकल आप पूरा जरूर पढ़े।

तो आईये जानते हैं कामयाब होने के 10 Best टोटके

Contents

  • 1 कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए?
    • 1.1 1- जीवन में एक लक्ष्य बनाये और उसी पे फोकस करें:
    • 1.2 2- अपने अंदर आत्मविश्वाश जगाये :
    • 1.3 3- फालतू की दुनियादारी से बचे :
    • 1.4 4- हमेशा बड़ा सोचो:
    • 1.5 5- भेड़चाल का हिस्सा न बने:
    • 1.6 6- Skill Develop करें:
    • 1.7 7- आलस छोड़ो :
    • 1.8 8- स्वनुशाषन का पालन करें :
    • 1.9 9- Hardwork के साथ Smartwork भी करें:
    • 1.10 10- समय के अनुसार खुद को update करते रहें:

कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए?

1- जीवन में एक लक्ष्य बनाये और उसी पे फोकस करें:

ज्यादातर लोग अपनी लाइफ में इसलिए फैल हो जाते हैं क्यूंकि वो अपने लिए एक goal सेट नहीं कर पाते है और पूरी जिंदगी इधर उधर ध्यान भटकाते रहते हैं। ऐसे व्यक्ति कभी भी किसी एक काम में ठीक ध्यान से नहीं लगा पाते है कुछ समय बाद फिर एक नया goal decide कर लेते हैं। इस प्रकार उनका मन भटकता रहता है।

इसलिए कामयाब होने के लिए सबसे जरुरी हैं कि आप अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसी पर फोकस करें।

दोस्तों! स्वामी विवेकानंद जी ने भी कहा था कि “लक्ष्य तक पहुंचे बिना पथ में पथिक विश्राम कैसा” यानि जब तक आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँच जाते तब तक आपको आराम और नींद त्यागनी होगी। तभी आप जीवन में सफल हो पाओगे।

2- अपने अंदर आत्मविश्वाश जगाये :

आत्मविश्वाश एक ऐसी चीज हैं जिसके दम पर आप कोई भी असंभव और मुश्किल काम को आसान बना सकते है। भले ही आपके अंदर कितना भी टैलेंट हो या आप कितने भी हुनरमंद क्यों न हो लेकिन अगर आपके अंदर आत्मविश्वाश की कमी हैं तो हर काम आपको पहाड़ जैसा लगेगा और इस प्रकार आप कभी भी एक कामयाब इंसान नहीं बन पाओगे।

3- फालतू की दुनियादारी से बचे :

जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए आपको हर प्रकार के distraction से बचना होगा यानि आप फालतू की दुनियादारी से अपने आपको दूर ही रखे। किसी की प्रकार के वाद विवाद, लड़ाई, झगड़े, प्यार-मोहब्बत, आदि आपको अपने लक्ष्य से भटकाने का काम ही करते हैं। अतः जितना हो सके इन सबसे दूर रहने की कोशिश करें।

4- हमेशा बड़ा सोचो:

किसी ने सच ही कहा हैं कि हमेशा बड़ी सोच रखोगे तो छोटी मोटी कामयाबी अपने आप ही मिल जाएगी। दोस्तों! जो लोग बड़ा सोचते है वो काम भी बड़ा ही करते हैं। इसलिए उनकी कामयाबी भी बड़ी ही होती हैं। दुनिया में ऐसे कई व्यक्ति हुए है जो सिर्फ अपनी बड़ी सोच के दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल कर पाए हैं।

इसके लिए मैं आपको एलोन मस्क की बायोग्राफी पढ़ने का सुझाव देना चाहूंगा। अतः आप भी एलोन मस्क ये की मोटिवेशनल कहानी जरूर पढ़े ताकि आप भी जान सके कि कैसे अपनी बड़ी सोच के दम पर आज वे दुनिया के सबसे सफल entrepreneur, businessman, inventor, engineer, genius person और वर्ष 2021 से अब तक दुनियां के सबसे अमीर इंसान बने हुए हैं।

5- भेड़चाल का हिस्सा न बने:

जरुरी नहीं हैं कि दुनियां जो कर रही हैं आप भी वहीं काम करें। ज्यादातर लोग भेड़चाल का ही हिस्सा बनकर रह जाते हैं यानि वो दूसरों को देखकर ही काम करते है और फिर उसी भीड़ में खोकर रह जाते हैं। इस भीड़ में सफलता के chance भी घट जाते हैं।

इसलिए अगर आपको एक कामयाब इंसान बनना है तो आप दूसरों से हटके अपनी एक अलग पहचान बनाये और अकेले ही चलने की आदत डाले। आपका Unique Style और यूनिक काम आपको जल्दी ही कामयाबी की ओर ले जायेगा ऐसा मेरा मानना हैं।

6- Skill Develop करें:

किसी भी काम में सफलता तब मिलती हैं जब उस काम में आप अच्छी खासी कुशलता (skill) प्राप्त करें। आप अपने अंदर जितनी ज्यादा skill develop करते जाते हैं उतना ही आपके अंदर आत्मविश्वाश बढ़ने लगता है और दूसरों के सामने आपकी पहचान एक Professional आदमी की बन जाती हैं।

आप चाहे किसी कंपनी में जॉब करते हो या फिर खुद का कोई Business लोग आपको आपके काम की वजह से ही जानेंगे। इस प्रकार हर कोई चाहेगा कि आप ही उनका काम करें क्यूंकि आपके अंदर दूसरों से अच्छा work experience है।

7- आलस छोड़ो :

अगर जीवन में कामयाबी हासिल करनी है तो आलस्य को टाटा बाय बाय कहना ही होगा। आलस्य इंसान को आराम पसंद बना देता है। आलसी व्यक्ति बिना कुछ किये ही सबकुछ पाने की इच्छा रखते हैं और जो कुछ भी उनके पास हैं बस उसमें ही संतुष्ट रहना चाहते हैं। ऐसे व्यक्ति अपनी लाइफ में कभी कोई बड़ा कदम भी नहीं उठाते और सबकुछ बस भाग्य भरोसे छोड़ देते हैं।

8- स्वनुशाषन का पालन करें :

आप अपने आसपास जहां भी देखोगे आपको प्रकृति में अनुशाशन ही दिखाई देगा। फिर चाहे ब्रह्मांड के सभी तारे, ग्रह उपग्रह आदि सबकुछ प्रकृति द्वारा अनुशाषित हैं और उसी के अनुसार वो गतिमान रहते हैं।

अतः मानव जीवन के लिए भी अनुशासन बहुत जरुरी हैं। इसके बिना हमारा जीवन अव्यवस्थित हो जाता हैं और हम अपने लक्ष्य से भटक जाते है और भटका हुआ इंसान जीवन में कभी भी कामयाब नहीं हो सकता।

9- Hardwork के साथ Smartwork भी करें:

आजकल जमाना बदल गया हैं, हर चीज में आपको competition देखने को मिलेगा। जो काम आप कर रहे हैं उसमे पहले से ही कई लोग काम करे होंगे और कोई न कोई टॉप पर जरूर बैठा होगा। अतः आप ये बात अच्छी तरह से जान ले कि Hardwork के साथ अब आपको थोड़ा Smartwork भी करना होगा तभी आप दूसरों से आगे निकल पाओगे।

10- समय के अनुसार खुद को update करते रहें:

समय के अनुसार बदलाव बहुत जरुरी हैं क्यूंकि सब चीजे हमेशा एक जैसी नहीं रहती है। जो समय के साथ अपने आपको नहीं बदल पाता है वो समय के साथ अपना वजूद खो देता है।

आज आप जो हैं जैसा काम करते है, जैसी आपकी skill है वो समय के साथ पुरानी होती जाती है और उनमे से कुछ चीजे update मांगती हैं। अतः यदि ज़माने से आगे रहना हैं तो समय के साथ चलना सीखना होगा और बदलाव स्वीकार करना ही होगा।

At Last:

तो दोस्तों ये थे मेरे कुछ निजी विचार जिसमें मैंने आपको बताया कि आपको कामयाब होने के लिए क्या करना चाहिए? अगर ये जानकरी आपको पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और यदि कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताये।

यदि आपको इसी तरह के आर्टिकल पढ़ना पसंद हो तो आप हमारे इस ब्लॉग को bail icon पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें और नोटिफिकेशन on करें।

आप ये भी जरूर पढ़े:

Rakesh Verma

Rakesh Verma is a Blogger, Affiliate Marketer and passionate about Stock Photography.

कामयाबी पाने के लिए हमें क्या क्या करना चाहिए?

आइए जानते हैं किसी भी कार्य को करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए..
नए काम को करने से पहले योजाना बनाएं चाणक्य कहते हैं किसी भी कार्य को करने से पहले व्यक्ति को योजना बनानी चाहिए. ... .
मेहनत करने का प्रण लें आचार्य चाणक्य के मुताबिक सफलता की पहली सीढ़ी परिश्रम है. ... .
काम पूरा होने से पहले योजना का खुलासा करना.

जीवन में सफल होने के लिए क्या आवश्यक है?

कड़ी मेहनत को सफलता की एक कुंजी के रूप में देखा जा सकता है, इसकी जगह कोई अन्य नहीं ले सकता। सफलता एक ऐसी चीज है जिसे किसी शॉर्टकट तरीके से प्राप्त नहीं किया जा सकता है। इसे प्राप्त करने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत, समर्पण, प्रेरणा, लगन, इत्यादि के साथ दृढ निश्चय की भी आवश्यकता होती है।

जिंदगी में कामयाबी कैसे पाएं?

How to get success in life in Hindi.
बड़ा करने के लिए बड़ा सोचो ... .
असफलता से मत डरों ... .
अपनी क्षमता पर विश्वास करो ... .
हमेशा सकारात्मक Attitude बनाए रखें ... .
अपनी दिनचर्या बनाए और उसे रोजाना फॉलो करें ... .
यह पता लगाए कि आपको क्या करना पसंद है ... .
जीवन को संतुलित करना सीखें ... .
सफल होने के लिए एक अटूट संकल्प लें.

कामयाब इंसान कौन है?

एक कामयाब इंसान हमेशा अपने आपको बुरी सिचुएशन या फेलियर के लिए तैयार करके रखता है। उसे पता होता है कि वक्त कभी भी एक-सा नहीं रहता।