कॉलेज में कौन कौन से सब्जेक्ट ले सकते हैं? - kolej mein kaun kaun se sabjekt le sakate hain?

12वीं बाद कॉलेज में कौन सा सब्जेक्ट ले जिससे आईएस बन जाए?...


चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

आप ट्वेल्थ में कोई भी सब्जेक्ट इन थे या फिर 12th के बाद ग्रेजुएशन बीए बीएससी बीकॉम जो भी आप करना चाहे उसमें कीजिए बस अच्छे से कीजिए तभी आप आईएस के लिए तैयारी कर पाई है आईएस में सब्जेक्ट मैटर नहीं करते हैं आईएस में आपका ग्रेजुएशन मैटर करता है कि आपने ग्रेजुएशन किया हुआ है उसके बाद आपकी डिफेंस की प्रिपरेशन करेंगे तो पहले हम सो जाएं मींस है उसमें कोई हिस्ट्री ज्योग्राफी में सब्जेक्ट में रहते हैं जीके या करंट अफेयर रहते इसलिए गलती पर अग्रहरी से जिस भी सब्जेक्ट में करना चाहते हैं करिए लेकिन अच्छे से करिए दीपमाल इसलिए की गई ताकि आपको अपने सब्जेक्ट में कोई कमी महसूस ना हो थैंक यू

Romanized Version

कॉलेज में कौन कौन से सब्जेक्ट ले सकते हैं? - kolej mein kaun kaun se sabjekt le sakate hain?

2 जवाब

कॉलेज में कौन कौन से सब्जेक्ट ले सकते हैं? - kolej mein kaun kaun se sabjekt le sakate hain?

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

Graduation kya hai, Graduation me kitne subject hote hai – आज की इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे तो आप इसे अंत तक पूरा जरुर पढिये |

आज के समय में शायद ही ऐसा कोई विद्यार्थी हो, जिसे अपने करियर की चिंता ना हो।

ऐसे में अक्सर अपनी 12th तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों के मन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई को लेकर कई सारे प्रश्न उठने लगते हैं।

जैसे – Graduation kya hai, Graduation me kitne subject hote hai?, ग्रेजुएशन में कौन-सा सब्जेक्ट लेना करियर की दृष्टि से बेहतर होता है?, Graduation ke baad career Options क्या क्या हैं? वगैरह वगैरह।

अगर आप भी 12th पास कर चुके हैं और ग्रेजुएशन की पढ़ाई को लेकर आपके मन में भी कई सारे प्रश्न उठ रहे हैं तो घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है।

इस आर्टिकल में हम आपके मन की दुविधाओं को दूर करने के लिए ग्रेजुएशन की पढ़ाई से सम्बन्धित पूरी विस्तृत जानकारी देंगे।

  • Graduation kya hota hai (ग्रेजुएशन क्या है ?)
  • Graduation कौन कर सकता है – (Graduation के लिए योग्यता)
  • Graduation kaise kare (Admission Process)
  • ग्रेजुएशन में कौन-कौन से कोर्स होते है ?
  • ग्रेजुएशन में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?
  • ग्रेजुएशन कितने साल की होती है?
  • Graduation की फीस कितनी होती है ?
  • Graduation ke baad kya kare / Graduation ke baad career Options
  • Graduation करने के fayde
  • Conclusion

Graduation kya hota hai (ग्रेजुएशन क्या है ?)

हिंदी में ग्रेजुएशन को स्नातक कहा जाता है। यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है, जिसे 12th पास करने के बाद ही किया जा सकता है।

ग्रेजुएशन की डिग्री पाने वाले विद्यार्थी को ग्रेजुएट कहा जाता है।

ग्रेजुएशन के अन्तर्गत अनेकों डिग्री कोर्स आते हैं। जैसे – बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक इत्यादि।

Graduation कौन कर सकता है – (Graduation के लिए योग्यता)

Graduation के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12th पास होना अत्यंत जरूरी है।

इसके अलावा ग्रेजुएशन के लिए Top Universities व Colleges में एडमिशन पाने के लिए आपके 12th में कम से कम 50%

marks होने चाहिए।

Graduation kaise kare (Admission Process)

भारत में आपको बहुत सारे यूनिवर्सिटी व कॉलेज मिल जाएंगे जहां से आप अपनी Graduation की पढ़ाई कर सकते हैं।

बहुत सारे Top Universities व Colleges में ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है।

वहीं कुछ Colleges ऐसे भी हैं, जहां 12th के नंबर्स के आधार पर एडमिशन मिलता है।

Graduation करने के लिए कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना अत्यंत आवश्यक है। जैसे – Graduation में एडमिशन पाने के लिए आपके 12th क्लास में marks अच्छे होने चाहिए। तभी आपको top Universities में एडमिशन मिल पाएगा।

आपके 12th में कितने परसेंट मार्क्स है , कमेंट कर के जरुर बताये |

अगर आप अपने Graduation की पढ़ाई के लिए बीटेक कोर्स का चयन करते हैं तो आपके 12th में math में 75% से ज्यादा अंक लाने होंगे साथ ही आपको आईआईटी की jee exam के मेरिट लिस्ट में भी आना होगा।

इसे भी पढ़े – इंजीनियर बनने में कितना पैसा लगता है ?

ग्रेजुएशन में कौन-कौन से कोर्स होते है ?

ग्रेजुएशन एक डिग्री कोर्स है। इसके अंदर आने वाले कोर्स कई सारे हैं।

यहां हम आपको ग्रेजुएशन के अंतर्गत आने वाले कुछ कोर्स के नाम बताने जा रहे हैं। आप अपनी रुचि व सुविधानुसार इनमें से किसी भी कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।

आइए जानते हैं – Graduation kitne type ka hota hai

  • B.A – Bachelor of Arts
  • B.Sc. – Bachelor of Science
  • B.Com – Bachelor of Commerce
  • B.Ed. – Bachelor of Education
  • B.Tech – Bachelor of Technology
  • B.E. – Bachelor of Engineering
  • B.B.A. – Bachelor of Business Administration
  • B.F.A. – Bachelor of Fine Arts
  • B.Sc. Ag – Bachelor of Science in Agriculture
  • B.C.A – Bachelor of Computer Applications
  • B.D.S. – Bachelor of Dental Surgery
  • B.H.M.S. – Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery
  • B.A.S. – Bachelor of Applied Sciences
  • B.J.M.C. – Bachelor of Journalism & Mass Communication
  • B.M.S. – Bachelor of Management Studies
  • B.H.M. – Bachelor of Hotel Management
  • B.P.R. – Bachelor of Public relation
  • B.M.M. – Bachelor of Mass Media
  • B.V.Sc. – Bachelor of Veterinary Science
  • B.B.M. – Bachelor of Business Management
  • B.P.T. – Bachelor of Physiotherapy
  • B.T.A. –Bachelor of Tourism Administration
  • B.P.Ed.- Bachelor of Physical Education
  • B.M.L.T. – Bachelor of Medical Laboratory Technology
  • B.F.S. – Bachelor of Fishery Sciences
  • B.El.ED – Bachelor of Elementary Education
  • B.L.Sc – Bachelor of Library Science
  • B.Ed.Al – Bachelor of Artificial Intelligence
  • B.I.S.M. –Bachelor of Information System Management
  • B.Des- Bachelor of Design
  • B.Arch – Bachelor of Architecture
  • B.A.LLB- Bachelor of Arts Bachelor of Law
  • B.Pharma – Bachelor of Pharmacy
  • LLB- Bachelor of Law
  • B.H.Ed – Bachelor of Health Care
  • B.H.T.M. – Bachelor of Hospitality & Tourist Management
  • B.F.Tech – Bachelor of Fashion Technology

ऊपर बताए गए सभी कोर्स Graduation के अंतर्गत आते हैं। आप इनमें से किसी भी कोर्स को कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?

जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं, ग्रेजुएशन में बहुत से डिग्री कोर्स जैसे – बीए, बीकॉम , बी.एससी, बी.टेक इत्यादि होते हैं।

इसे भी पढ़े – बीए में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढने होते है ?

इसे भी पढ़े – बीकॉम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?

इसे भी पढ़े – बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?

आप जिस भी कोर्स का चयन करते हैं उसी के अनुसार ही आपको पढ़ने के लिए subjects दिए जाते हैं।

12th में आपने जिस भी स्ट्रीम से पढ़ाई की होगी, उन्हीं विषयों को ग्रेजुएशन में विस्तार से पढ़ाया जाता है।

अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम को लेकर अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन में बीए के कोर्स में एडमिशन लेना होगा और आपको बीए कोर्स के अन्तर्गत आने वाले subjects का ही अध्ययन करना होगा। जैसे

बीए कोर्स के अंदर बहुत सारे सब्जेक्ट आते हैं। उदाहरण के तौर पर –

  1. हिंदी (Hindi)
  2. अंग्रेजी (English)
  3. इतिहास(History)
  4. भूगोल (Geography)
  5. राजनीती-शास्त्र (Political Science)
  6. समाज-शास्त्र (Sociology)
  7. गृह विज्ञान (Home Science)
  8. मनोविज्ञान (Psychology) आदि।

अगर आपने 12th science स्ट्रीम से किया है तो आप ग्रेजुएशन बीएससी (B.SC.) या बीटेक (B.Tech) से कर सकते हैं।

B. Sc. को बायोलॉजी ग्रुप से करने पर आपको जूलॉजी, बॉटनी और केमिस्ट्री पढ़ने को मिलेगा और अगर आप B. Sc. मैथ ग्रुप से करते हैं तो आपको फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ पढ़ने को मिलेगा।

वहीं अगर आप Commerce वाले हैं तो बीकॉम (B.COM) कोर्स को कर सकते है जिसमें आपको कॉमर्स से जुड़े विषय पढ़ाए जाएंगे।

कॉलेज में कौन कौन से सब्जेक्ट ले सकते हैं? - kolej mein kaun kaun se sabjekt le sakate hain?
Graduation me kitne subject hote hai

इन सबके अलावा भी कई ऐसे कोर्स होते है जिनमें किसी भी स्ट्रीम से 12th पास करने वाला स्टूडेंट एडमिशन ले सकता है।

आपके कोर्स के अनुसार ही आपको subject दिए जाएंगे जिसका आपको अध्ययन करना होगा।

NOTE – चाहे आप किसी भी कोर्स से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को करें। आपको अपने कोर्स के अंदर आने वाले subjects में से केवल 3 सब्जेक्ट को ही लेकर पढ़ना होता है।

इसके अलावा, कुछ यूनिवर्सिटी में एक ही सब्जेक्ट लेकर, ऑनर्स की पढ़ाई की सुविधा भी उपलब्ध होती है।

किसी भी सब्जेक्ट का चयन करते समय आप सोच विचार जरूर कर लें। आप अपनी रूचि के अनुसार ही सब्जेक्टका चयन करें ताकि आपके marks अच्छे आ सकें।

ग्रेजुएशन कितने साल की होती है?

सामान्यत: ग्रेजुएशन 3 साल का कोर्स होता है। परंतु आपको ग्रेजुएशन के अंतर्गत आने वाले कुछ कोर्स ऐसे भी मिल जाएंगे जिसमें 4 एवं 5 साल अध्ययन करना होता है।

Graduation की फीस कितनी होती है ?

Graduation करने की Fees आपके कोर्स व कॉलेज पर निर्भर करती है।

अगर 12th में आपके marks अच्छे हैं तो आपको Graduation करने के लिए Government College मिल जाएगा। ऐसे में आपको कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

वहीं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से अपने Graduation की पढ़ाई करने की सोच रहें तो आपको इसके लिए अच्छे खासे पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

कॉलेज के अलावा कोर्स पर भी निर्भर करता है कि आपकी Graduation में कितनी fees लगेगी।

अगर आप B.A. (Bachelor of Arts) या B.Sc. (Bachelor of Science) या फिर B.Com (Bachelor of Commerce) जैसे कोर्स करते हैं तो आपके कम पैसे खर्च होंगे।

लेकिन अगर आप B.Tech (Bachelor of Technology) या फिर B.B.A. (Bachelor of Business Administration) जैसे कोर्स करते हैं तो आपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

Graduation ke baad kya kare / Graduation ke baad career Options

अगर आप Graduation की डिग्री पा लेते हैं तो आपके सामने अपने करियर को लेकर कई सारे विकल्प आ जाते हैं।

आप Graduation करने के बाद मास्टर डिग्री पाने के लिए आगे पढ़ सकते हैं। आप चाहें तो ग्रेजुएशन करने के बाद बीएड का कोर्स करके सरकारी स्कूलों में टीचर बन सकते हैं।

आज के समय में लोगों की अपने करियर को लेकर पहली पसंद सरकारी नौकरी होती है। ऐसे में आप Graduation करने के बाद सरकारी नौकरियों जैसे – BANKING, RAILWAY, IAS, RAS, ARMY, POLICE etc. के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – आसानी से पुलिस कैसे बने ?

इसे भी पढ़े – बीएससी के बाद क्या करें ?

इसे भी पढ़े – बीए के बाद करियर आप्शन जानें

Graduation करने के fayde

Graduation करने के क्या फायदे हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आज के समय में लगभग सभी सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री का होना आवश्यक माना जाता है।

इसके अलावा प्राइवेट जॉब सेक्टर में भी लगभग 95% से ज्यादा जॉब्स में Graduation की डिग्री का होना अनिवार्य माना जाता है।

इसलिए, अगर आप बेहतर भविष्य पाना चाहते हैं तो Graduation कोर्स करके Graduate अवश्य बने।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको ग्रेजुएशन में कौन-सा सब्जेक्ट लेना करियर की दृष्टि से बेहतर होता है?, Graduation ke baad career Options क्या क्या हैं? के साथ ही Graduation से सम्बन्धित पूरी जानकारी दी है।

हम आशा करते हैं कि आपके लिए हमारा आज का आर्टिकल Graduation kya hai, Graduation me kitne subject hote hai उपयोगी साबित होगा।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके।

अगर अभी भी आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई शंका या सलाह हो तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

हम इस आर्टिकल “Graduation me kitne subject hote hai” से संबंधित आपके शंकाओं का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

हमारे होम पेज पर जाएँ वहां आपको और भी बहुत से महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे, उन्हें भी जरुर पढिये

होम पेज पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें 

कॉलेज में कौन कौन से विषय होते हैं?

ग्रेजुएशन में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ?.
हिंदी (Hindi).
अंग्रेजी (English).
इतिहास(History).
भूगोल (Geography).
राजनीती-शास्त्र (Political Science).
समाज-शास्त्र (Sociology).
गृह विज्ञान (Home Science).
मनोविज्ञान (Psychology) आदि।.

BA में सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?

पॉलिटिकल साइंस बीए में arts stream के सबसे लोकप्रिय विषयों में से एक होता है। B.a. में दाखिला लेने वाले बहुत सारे छात्र पहले पॉलिटिकल साइंस को ही चुनते हैं, जिन छात्रों की राजनीति में रुचि होती है उनके लिए यह एक रोचक विषय रहता है। Political science में राजनीति और उससे जुड़े सभी जरूरी चीजों को पढ़ाया जाता है।

कॉलेज कितने साल का होता है?

इसमें एसोसिएट (2 वर्ष), बैचलर (4 वर्ष), मास्टर(2 वर्ष), डॉक्टरल (4-5 वर्ष) की डिग्री होती हैं।

ग्रेजुएशन में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

Graduation में b.a के विषय B.a. के मुख्य विषयों में हिंदी लिटरेचर, इंग्लिश लिटरेचर, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, पॉलीटिकल साइंस और arts स्ट्रीम के अंदर आने वाले बाकी कई सारे विषय भी आते हैं। B.a. में भी आप किसी एक सब्जेक्ट में honours कर सकते हैं या फिर जनरल से b.a. कर सकते हैं।