कछुए की कीमत क्या होती है? - kachhue kee keemat kya hotee hai?

Hindi > Video Gallery

Turtle Viral Video: चेन्नई कस्टम ने बरामद किए 1364 कछुए. तस्करी करके Malaysia ले जाया जा रहा था. दुनिया भर के अवैध बाज़ारों में इसकी बहुत कीमत है.

Turtle Viral Video: चेन्नई कस्टम ने जब्त किए 1364 कछुए: चेन्नई कस्टम ने बरामद किए 1364 कछुए. तस्करी करके malaysia ले जाया जा रहा था. एक कछुए की कीमत है 50 हज़ार रुपए. कछुओं की एक प्रजाति जिसका नाम है ‘स्टार’. इनका नाम लुप्त प्रजातियों में है. दुनिया भर के अवैध बाज़ारों में इसकी बहुत कीमत है. भारत में यह प्रजाति तमिलनाडु , आंध्र प्रदेश , कर्नाटक, गुजरात और ओडिशा में पायी जाती है.Also Read - Bride Groom Video: खुद की शादी में दूल्हे ने पहन लिया कुछ ऐसा, हंस-हंसकर ही लोटपोट हो गई दुल्हन | देखिए ये वीडियो

Also Read - Viral Video: शख्स ने दोस्त से किया ऐसा मजाक, बेचारा ना रो पाया और ना हंस पाया | देखिए ये फनी वीडियो

Also Read - Ladki Ka Video: स्विमिंग पूल में छोटी सी गलती कर गई लड़की, तभी दिखा ऐसा नजारा पेट पकड़कर हंसेंगे | देखिए वीडियो

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics:
baby turtlesChennaiTrending Videoviral video

Published Date: January 7, 2022 10:15 AM IST

कछुए की कीमत क्या होती है? - kachhue kee keemat kya hotee hai?
20 nakhun wala kachhua

20 Nakhun Wala Kachhua Karodon Mein Kyon Bikta Hai

आपने कई प्रकार के कछुओं के बारे में सुना होगा जैसे 18 नाखून का कछुआ 20 और 21 नाखून का कछुआ दोस्तों 12 नाखून वाले कछुए के लिए कोई भी अच्छे पैसे देने को तैयार है , इसी वजह से 20 नाखून वाले कछुए की लोग ऊंची कीमत देने को तैयार है । इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करोड़ों में है और भारत में भी यह 2 से 4 लाख का बिकता है । क्या वाकई 20 नाखून वाले कछुए से नोटों की बारिश की जा सकती है क्या सच में इसकी मदद से गड़े खजाने का पता लगाया जा सकता है । 20 नाखून का कछुआ जिसे बीसा या फोर व्हीलर जैसे अलग-अलग नामो से जाना जाता है । 20 नाखून का कछुआ दुर्लभ प्रजाति का है और बहुत ही मुश्किल से पाया जाता है इसलिए इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में ज्यादा है वह लाखों और करोड़ों में भी है । क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत ज्यादा है इसलिए तस्कर लोग इसे खरीदने और बेचने के चक्कर में जेल तक पहुंच गए । कीमत ज्यादा होने की वजह से इसकी तस्करी होती है और यह कानूनन जुर्म है । आज हम आपको बताएंगे 20 नाखून वाला कछुआ करोड़ों में क्यों बिकता है और इसकी विशेषताएं क्या है ।

20 नाखून के कछुए की मदद से खजाने का पता

इस कछुए की कीमत उसके नरम कवच और कड़े कवच के हिसाब से भी लगाई जाती है । तांत्रिकों का कहना है यदि कोई उन्हें यह कछुआ लाकर देगा तो वह उसे मालामाल कर सकते हैं , छत्तीसगढ़ के बिस्तर में तांत्रिकों ने सब लोगों को कह दिया कि यदि कोई उन्हें कछुआ लाकर देगा तो वह गड़े धन का पता लगा सकते हैं और लाने वाले को मालामाल कर सकते हैं । 

रायगढ़ के एक गांव के अंदर तो हद ही हो गई वहां पर लोग इस प्रकार का कछुआ लाने के लिए एक कुएं के अंदर उतर गए जब उनको पता चला की इस कुएं में कछुए रहते हैं , उस कुए के अंदर जहरीली गैस भरी हुई थी जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई उसके बाद दो भाई और एक एक करके उसी कुए के अंदर उतरे लेकिन वे भी जहरीली गैस की वजह से मारे गए ।

यह सब एक अंधविश्वास के चलते हुआ ऐसा बिल्कुल नहीं है कि कोई महारथी 20 नाखून के कछुए की मदद से खजाने का पता लगा सकता है । यह अंधविश्वास और ढोंग है उसके सिवा कुछ भी नहीं है दरअसल उस तांत्रिक ने उनसे उपाय के नाम पर पैसे लिए थे जब वह अपनी जेब भरकर जाने लगा तब इनको अंधविश्वास में फंसाकर की आप लोग 20 नाखून के कछुए का इंतजाम कीजिए में जब आऊंगा तब इस गड़े खजाने को निकाल लूंगा । 

20 नाखून के कछुए की मदद से नोटों की बारिश

क्या 20 नाखून के कछुए की मदद से नोटों की बारिश कराई जा सकती है तो यह बात भी सरासर गलत है कोई भी महारथी ऐसा नहीं कर सकता है । अक्सर यह कहां जाता है आप मुझे 20 नाखून का कछुआ लाकर दीजिए और मैं नोटों की बारिश करूंगा और कमरा नोटों से भर जाएगा । दरअसल इसके पीछे एक राज है जो इंटरनेशनल मार्केट के तस्कर हैं जो इसे ऊंची ऊंची कीमतों में बेचते हैं वह क्या करते हैं अपने साथ में नजरबंद वाले जादूगर को शामिल करते हैं । वह नजरबंद जादूगर 20 नाखून का कछुआ रखते हैं उस पर नोट चिपकाते हैं और जितने का नोट वह रखेगा उसी नोट की बारिश होगी वह नजर बंद करकर लोगों को नोटों की बारिश दिखा देते हैं । जो भी 20 नाखून के कछुए का इंतजाम किया होता है वह  सुबह देखते हैं उसकी जेब खाली है नोटों की बारिश नकली थी यह नजर बंद कराई जाती है सिर्फ और सिर्फ उस कछुए को हासिल करने के लिए वह कछुआ लेकर चले जाते हैं । तो 20 नाखून से बारिश कराने वाली बात झूठ है सरासर गलत है हकीकत से इसका कोई लेना देना नहीं है किसी भी तांत्रिक या बाबा की शक्तियों की एक सीमा होती है वह सब कुछ नहीं कर सकते, यह ताकत तो केवल भगवान में होती है जो जब चाहे जहां चाहे कुछ भी कर सकते हैं ।

पकड़े गए दो तस्करों ने बताया कि तंत्र साधना के लिए 20 नाखून वाले कछुए की काफी ज्यादा मांग होती है , तंत्र साधना के लिए नरम कवच वाले कछुए की आवश्यकता होती है नोटों की बारिश करने वाली साधना को सुनसान स्थान पर किया जाता है । तस्करों के अनुसार तांत्रिक कछुए की पीठ पर जितने का नोट रखेगा उतने के ही नोटों की बारिश होने लगेगी । 

20 नाखून के कछुए को घर में पालने से धन वृद्धि

क्या 20 नाखून के कछुए को घर में पाल लेने से धन वृद्धि होती है दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की होती है । कछुए को हिंदू धर्म के अंदर पवित्र माना गया है और इस वजह से इसकी पूजा भी होती है भगवान विष्णु का एक रूप कछुआ भी है । बहुत से लोग कछुए की अंगूठी पहनते हैं और अपने पूजा के स्थान पर कछुए के यंत्र को रखते हैं । लेकिन दोस्तों हम एक बात जरुर कहना चाहेंगे अगर आप सही दिशा में मेहनत नहीं कर रहे हैं और 20 नाखून वाला कछुआ पालकर बैठ गए हैं तो कुछ भी होने वाला नहीं है । अगर आप कोई भी उपाय करते हैं तो वह आपकी भगवान के प्रति श्रद्धा है लेकिन सही दिशा में मेहनत कीजिए आपको एक न एक दिन सफलता जरुर मिलेगी ।

कोई कितना ही सिद्ध तांत्रिक या पंडित हो लेकिन वह इस कछुए की मदद से नोटों की बारिश नहीं करा सकता और ना ही किसी गड़े खजाने का पता लगा सकता है । 20 नाखून वाले कछुए से नोटों की बारिश कराने का दावा बिल्कुल झूठा है ।

About The Post 

इस आर्टिकल में 20 Nakhun Wala Kachhua से संबंधित 20 नाखून वाले कछुए के बारे में बताया गया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें । अगर आप इस आर्टिकल से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करकर बताएं, हम आपको जवाब जरूर देंगे ।

20 नाखून वाला कछुआ की कीमत क्या है?

20 Nakhun Wala Kachhua Karodon Mein Kyon Bikta Hai इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करोड़ों में है और भारत में भी यह 2 से 4 लाख का बिकता है ।

कछुए की क्या रेट है?

अगर आप अपना घर लेने का सपना देख रहे हैं तो आपकी ये ख्वाहिश मुफ्त में पूरी हो सकती है लेकिन इसके लिए बस एक शर्त है जिसका आपको पालन करना होगा. वो शर्त ये है कि आपको इसके लिए एक कछुआ लेना होगा जिसका नाम हरक्यूलिस है. इस कछुए की कीमत (£825,000) 8 करोड़ 54 लाख, 54 हजार 547 रुपये चुकाने होंगे.

जिंदा कछुआ घर में रखने से क्या होता है?

ऐसा कहा जाता है कि जहां कछुआ रखा जाता है वहां लक्ष्मी का आगमन होता है अधिकतर मान्यताओं के अनुसार कछुआ से धन प्राप्ति होती है। माना जाता है कि कछुआ रखने से धन की प्राप्ति होती है और घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है इसलिए जिसे धन संबंधी परेशानियां हैं उसे कछुआ रखना चाहिए।

घर में कौन सा कछुआ पालना चाहिए?

यदि आप कैरियर में तरीकि चाहते हैं तो आपकों काला कछुआ रखना चाहिए, वहीं चांदी का कछुआ व्यापार और व्यापार के लिए अच्छा होता है. क्रिस्टल कछुआ धन संबंधी समस्याओं को दूर रखता है और घर में शांति और समृद्धि बनाए रखने में मदद करता है.