झारखंड में सबसे बड़ा विधानसभा कौन सा है? - jhaarakhand mein sabase bada vidhaanasabha kaun sa hai?

निर्वाचन क्षेत्र

वर्तमान में, हजारीबाग लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में निम्नलिखित चार विधानसभा (विधान सभा) क्षेत्र शामिल हैं:

विधान सभा सं०निर्वाचन क्षेत्रजिला
21 बरही हजारीबाग
22 बडकागांव हजारीबाग
24 मांडू रामगढ
25 हजारीबाग हजारीबाग

Show

  • झारखंड विधानसभा चुनाव में धनबाद से जीती बीजेपी
  • झारखंड में 81 सीटों पर पांच चरणों में हुई थी वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे सामने आ गए हैं. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में 81 सीटों पर मतदान हुआ था. इन चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को लोगों ने जमकर वोट दिया है. वहीं सत्ताधारी बीजेपी को लोगों ने नकार दिया है. राज्य के धनबाद जिले के अंदर 6 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें धनबाद, सिंदरी, बाघमारा, टुंडी, झरिया, निरसा विधानसभा सीट शामिल है. धनबाद जिले की सीटों पर चौथे चरण में मतदान हुआ था. इनमें धनबाद, सिंदरी, बाघमारा और निरसा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं टुंडी से जेएमएम तो झरिया से कांग्रेस ने जीत हासिल की.

झारखंड चुनाव परिणाम 2019 Live: जानिए किस तरफ है रुझान, कौन जीता-कौन हारा

यहां देखें धनबाद जिले की विधानसभा सीटों से जुड़े अपडेट्स

धनबाद

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में धनबाद विधानसभा सीट से इस बार भी बीजेपी के राज सिन्हा को जीत हासिल हुई है. धनबाद से बीजेपी 30629 वोटों से जीती है. इस चुनाव में राज सिन्हा को 120773 वोट मिले तो वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के मन्नान मलिक को 90144 वोट मिले. धनबाद में चौथे चरण में मतदान हुआ था. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राज सिन्हा ने जीत हासिल की थी.

सिंदरी

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में इस बार सिंदरी से बीजेपी के इंद्रजीत महतो ने जीत दर्ज की है. इंद्रजीत महतो ने 8253 वोटों से जीत हासिल की है. इस चुनाव में इंद्रजीत महतो को 80967 वोट हासिल हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर एमसीओ के आनंद महतो रहे. आनंद महतो को 72714 वोट मिले हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के फुलचंद मंडल ने यहां जीत हासिल की थी.

झारखंड चुनाव परिणाम पर विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्ल‍िक करें

बाघमारा

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में इस बार भी बीजेपी के दुलू महतो ने बाघमारा से जीत दर्ज की है. दुलू महतो ने कांग्रेस के जलेश्वर महतो को 824 वोटों से हराया है. चुनाव में दुलू महतो को जहां 78291 वोट मिले तो वहीं जलेश्वर महतो को 77467 वोट हासिल हुए. पिछले विधानसभा चुनाव में दूलू महतो ने बीजेपी के टिकट पर यहां जीत हासिल की थी.

निरसा

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में इस बार निरसा विधानसभा सीट से बीजेपी की अपर्णा सेनगुप्ता ने जीत दर्ज की है. अपर्णा ने 25458 वोटो से मार्क्सिस्‍ट कोऑर्डिनेशन के अरूप चटर्जी को हराया. इस चुनाव में अपर्णा को जहां 89082 वोट हासिल हुए तो वहीं अरूप चटर्जी को 63624 वोट मिले. 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से अरूप चटर्जी ने MCO की तरफ से जीत दर्ज की थी.

Jharkhand Election Results Live: जानिए झारखंड चुनाव परिणाम में किस नेता ने क्या कहा

टुंडी

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में इस बार टुंडी से जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो ने जीत हासिल की है. महतो को 25659 वोटों से जीत हासिल हुई है. इस चुनाव में महतो को 72552 वोट हासिल हुए. वहीं बीजेपी के विक्रम पांडे दूसरे नंबर पर रहे. बीजेपी को इस चुनाव में 46893 वोट हासिल हुए. 2014 विधानसभा चुनाव में यहां आजसू पार्टी के राज किशोर महतो ने जीत हासिल की थी.हालांकि इस बार राज किशोर को सिर्फ 15946 वोट ही मिल सके.

झरिया

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में इस बार झरिया विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह विजयी हुई हैं. पूर्णिमा ने 12054 वोटों से बीजेपी की रागिनी सिंह को मात दी. इस चुनाव में पूर्णिमा को जहां 79786 वोट मिले तो वहीं रागिनी को 67732 वोट हासिल हुए. पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के संजीव सिंह ने यहां जीत हासिल की थी.

aajtak.in | 23 दिसंबर 2019, 11:47 PM IST

Jharkhand Election Result- झारखंड में JMM-CONG-RJD गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सीएम का ताज हेमंत सोरेन के सिर सजेगा. सोमवार को राज्य की 81 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित किए गए. इसमें JMM ने 30, कांग्रेस ने 16, RJD ने एक और बीजेपी ने 25 सीटों पर कब्जा जमाया. इस तरह प्रचंड बहुमत के साथ महागठबंधन ने रघुवर सरकार की छुट्टी कर दी. रघुवर दास अपनी जमशेदपुर पूर्व सीट भी नहीं बचा पाए.

11:47 PM (2 वर्ष पहले)

JMM-CONG-RJD को प्रचंड बहुमत

Posted by :- Tirupati Srivastava

झारखंड में JMM-CONG-RJD गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सीएम का ताज हेमंत सोरेन के सिर सजेगा. वहीं, सोमवार को राज्य की 81 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित किए गए. इसमें JMM ने 30, कांग्रेस ने 16, RJD ने एक और बीजेपी ने 25 सीटों पर कब्जा जमाया. इस तरह प्रचंड बहुमत के साथ महागठबंधन ने रघुवर सरकार की छुट्टी कर दी. रघुवर दास अपनी जमशेदपुर पूर्व सीट भी नहीं बचा पाए. उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय ने पटखनी दी.

झारखंड में सबसे बड़ा विधानसभा कौन सा है? - jhaarakhand mein sabase bada vidhaanasabha kaun sa hai?

11:33 PM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी को मिलीं 25 सीटें

Posted by :- Tirupati Srivastava

महागठबंधन को 47 सीटों पर जीत मिली है. जेएमएम के खाते में जहां 30 सीटें गई हैं, वहीं, कांग्रेस ने 15 पर कब्जा जमाया है, जबकि बीजेपी को 25 सीटें मिली हैं.

10:47 PM (2 वर्ष पहले)

JMM को मिलीं 29 सीटें

Posted by :- Tirupati Srivastava

महागठबंधन को 45 सीटों पर जीत मिल चुकी है. जेएमएम के खाते में जहां 29 सीटें गई हैं, वहीं, कांग्रेस ने 15 पर कब्जा जमाया है.

#JharkhandAssemblyResults: As per Election Commission trends, Congress-JMM-RJD alliance wins 45 seats and Bharatiya Janata Party (BJP) wins 22 seats. pic.twitter.com/9xVr3eyeqc

— ANI (@ANI) December 23, 2019

10:00 PM (2 वर्ष पहले)

महागठबंधन को मिलीं 41 सीटें

Posted by :- Tirupati Srivastava

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में 67 के नतीजे सामने आ गए हैं. वहीं, JMM-CONG-RJD गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.

9:31 PM (2 वर्ष पहले)

63 सीटों के नतीजे आए

Posted by :- Tirupati Srivastava

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों में 64 के परिणाम आ गए हैं. इसमें 39 सीटों पर कांग्रेस-जेएमएम ने कब्जा जमाया है.

#JharkhandAssemblyResults: As per Election Commission trends, Congress-JMM-RJD alliance wins 39 seats and Bharatiya Janata Party (BJP) wins 18 seats. pic.twitter.com/VL9jnyDvnl

— ANI (@ANI) December 23, 2019

8:55 PM (2 वर्ष पहले)

31 सीटों पर JMM-कांग्रेस का कब्जा

Posted by :- Tirupati Srivastava

झारखंड विधानसभा चुनाव में 54 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इसमें 31 सीटों पर JMM-कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. वहीं, 17 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं.

8:28 PM (2 वर्ष पहले)

40 सीटों के रिजल्ट घोषित

Posted by :- Tirupati Srivastava

झारखंड विधानसभा चुनाव के 40 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इसमें 2 आजसू, 14 बीजेपी, एक CPI (ML), 9 कांग्रेस और 15 पर JMM ने कब्जा जमाया है.

8:18 PM (2 वर्ष पहले)

JMM-कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Tirupati Srivastava

हेमंत सोरेन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. हेमंत ने महागठबंधन का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आभार व्यक्त किया.

8:10 PM (2 वर्ष पहले)

रघुवर दास ने इस्तीफा दिया

Posted by :- Tirupati Srivastava

रघुवर दास ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा.

#JharkhandAssemblyElections2019: Chief Minister Raghubar Das tenders his resignation from the post to Governor Draupadi Murmu, at Raj Bhavan in Ranchi. pic.twitter.com/Dk1PChjZ39

— ANI (@ANI) December 23, 2019

7:28 PM (2 वर्ष पहले)

26 सीटों के नतीजे आए

Posted by :- Tirupati Srivastava

झारखंड विधानसभा चुनाव में 26 सीटों के नतीजे आ गए हैं. सीएम रघुवर दास जमशेदपुर ईस्ट सीट से 15  हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं.

झारखंड में सबसे बड़ा विधानसभा कौन सा है? - jhaarakhand mein sabase bada vidhaanasabha kaun sa hai?

6:45 PM (2 वर्ष पहले)

19 सीटों के नतीजे आए

Posted by :- Tirupati Srivastava

झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. अब तक 19 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. जेएमएम के हेमंत सोरेन दोनों (दुमका और बरहेट) सीटों से जीत गए हैं. वहीं, सीएम रघुवर दाव जमशेदपुर ईस्ट से 11314 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

झारखंड में सबसे बड़ा विधानसभा कौन सा है? - jhaarakhand mein sabase bada vidhaanasabha kaun sa hai?

6:12 PM (2 वर्ष पहले)

12 सीटों के परिणाम घोषित

Posted by :- Tirupati Srivastava

झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. 81 सीटों में 12 के परिणाम आ चुके हैं. जमशेदपुर पूर्व सीट से सीएम रघुवर दास करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

झारखंड में सबसे बड़ा विधानसभा कौन सा है? - jhaarakhand mein sabase bada vidhaanasabha kaun sa hai?

6:03 PM (2 वर्ष पहले)

14 पार्टियों को मिले 2 फीसदी वोट

Posted by :- Tirupati Srivastava

झारखंड विधानसभा चुनाव में 14 से ज्यादा पार्टियां हैं, जिन्हें दो फीसदी से कम वोट मिले हैं. भाकपा, माकपा और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक मिलकर एक फीसदी वोट भी नहीं पा सकी हैं. वामदलों से ज्यादा वोट असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को मिले हैं. पार्टी को एक फीसदी वोट मिला है. बसपा को उससे ज्यादा 1.38 फीसदी वोट मिला है, लेकिन वह भी नोटा से पार नहीं पा सकी है. आम आदमी पार्टी को 0.23 फीसदी, तृणमूल कांग्रेस को 0.30 फीसदी, बीएलएसपी को 0.01 फीसदी, भाकपा को 0.45 फीसदी, माकपा को 0.34 फीसदी, आईयूएमएल को 0.02 फीसदी, जद(एस) को 0.01 फीसदी, जद(यू) को 0.79 फीसदी, लोजपा को 0.26 फीसदी, राकांपा को 0.45 फीसदी और एनपीईपी को 0.01 फीसदी वोट मिले. सभी 14 दलों को संयुक्त रूप से 5.29 फीसदी वोट मिले हैं. जबकि 1.43 फीसदी मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना. इन 14 में सिर्फ दो पार्टियों को एक फीसदी से अधिक मत मिला है. वहीं. 10 पार्टियों को 0.50 फीसदी से भी कम वोट मिले हैं. (इनपुट-IANS)

5:33 PM (2 वर्ष पहले)

बहुमत आया तो दूसरे बार सीएम बनेंगे हेमंत सोरेन

Posted by :- Tirupati Srivastava

झारखंड विधानसभा के चुनाव परिणामों से स्पष्ट है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई वाले गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है और हेमंत सोरेन, झारखंड का अगला मुख्यमंत्री बनने की ओर अग्रसर हैं. वह अपने राजनीतिक करियर में दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. 2019 के चुनाव में सोरेन अपनी राजनीतिक पार्टी के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए लड़ रहे थे.

5:24 PM (2 वर्ष पहले)

रघुवर दास बोले- ये मेरी हार है, पार्टी की नहीं

Posted by :- Tirupati Srivastava

झारखंड के सीएम रघुवर दास ने कहा कि अभी रूझान आ रहे हैं. कई जगहों पर काउंटिंग पूरी नहीं हुई है, लेकिन मैं जनादेश का स्वागत करता हूं. ये मेरी हार है, पार्टी की नहीं. मैंने ईमानदारी से झारखंड के लिए काम किया. 65 पार के नारे पर रघुवर दास ने कहा कि लक्ष्य जिंदगी में लक्ष्य बड़ा रखना चाहिए. इसलिए 65 पार का नारा दिया गया.

5:20 PM (2 वर्ष पहले)

आज से झारखंड में नया अध्याय शुरू होगा

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेमंत सोरेन ने कहा कि आज लोगों की आकांक्षाओं को पूरे करने का संकल्प लेना का दिन है. ये जीत शिबू सोरेन के परिश्रम का दिन है. राजद-कांग्रेस ने हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ा, जिसके लिए मैं सभी का आभारी हूं. उन्होंन लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि आज से नया अध्याय शुरू होगा. मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं, किसी की उम्मीदें नहीं टूटेंगी. सभी का ध्यान रखा जाएगा. आज काफी बिजी शेड्यूल है और गठबंधन के साथी भी नहीं हैं. ऐसे में आगे की राणनीत पर हम आगे चर्चा करेंगे. कल तक बहुत सी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी. हेमंत सोरेन ने मीडिया का भी आभार जताया.

Hemant Soren, Jharkhand Mukti Morcha (JMM) in Ranchi: Today a new chapter will begin for this state. I want to assure everyone that their hopes will not be broken irrespective of their caste, creed, religion and profession. #JharkhandElectionResults pic.twitter.com/vIONxhl98K

— ANI (@ANI) December 23, 2019

4:15 PM (2 वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन 4.30 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Tirupati Srivastava

रुझानों में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है. हेमंत सोरेन आज शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

3:19 PM (2 वर्ष पहले)

JMM सबसे बड़ी पार्टी

Posted by :- Anugrah Mishra

रुझानों में जेएमएम झारखंड की सबसे पार्टी बनकर उभर रही है. पार्टी को अकेले ही 28 सीटें मिलती दिख रही हैं वहीं बीजेपी 26 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को 44 सीटों पर बढ़त है और सूबे में गठबंधन की सरकार बनना लगभग तय है.

3:04 PM (2 वर्ष पहले)

सोरेन का CM बनना लगभग तय

Posted by :- Anugrah Mishra

झारखंड के चुनावी रुझान पल-पल बदल रहे हैं. अब जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने फिर से बढ़त हासिल कर ली है. गठबंधन को बहुमत का आंकड़ा पार कर 44 सीटें मिलती दिख रही हैं वहीं बीजेपी 26 सीटों पर आगे चल रही है. आजसू के खाते में 4 और जेवीएम को 3 सीटों पर बढ़त हासिल है. अन्य को भी 4 सीटों पर बढ़त मिल रही है. ऐसे में जेएमएम नेता हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है और बीजेपी के रघुवर दास को सत्ता गंवानी पड़ेगी.

2:33 PM (2 वर्ष पहले)

रघुवर दास अपनी सीट से पीछे

Posted by :- Anugrah Mishra

दुमका सीट से जेएमएम के हेमंत सोरेन पीछे चल रहे हैं हालांकि बरहैट सीट से वह आगे हैं. दूसरी ओर मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व सीट से पीछे चल रहे हैं और उन्हें बीजेपी के ही बागी सरयू राय ने परेशान कर दिया है. राय निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. सिल्ली सीट से आजसू के सुदेश मेहतो आगे चल रहे हैं.

2:09 PM (2 वर्ष पहले)

घटी JMM+ की बढ़त

Posted by :- Anugrah Mishra

रुझानों में उठापटक जारी है और फिर से जेएमएम गठबंधन की बढ़त थोड़ी कम हुई है. अब जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन 38 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी 33, आजसू 3, जेवीएम 3 और अन्य 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. रुझानों में भारी उठापटक देखने को मिल रही है, एक वक्त पर जेएमएम गठबंधन ने 42 का आंकड़ा पार कर लिया था लेकिन फिर से बीजेपी ने बढ़त बनाई और इस अंतर को कम कर लिया है. किसी पार्टी को अगर बहुमत का आंकड़ा 41 हासिल नहीं होता है तो छोटे दलों की भूमिका काफी अहम हो जाएगी.

1:08 PM (2 वर्ष पहले)

फिर सही आजतक का एग्जिट पोल

Posted by :- Anugrah Mishra

झारखंड चुनाव के रुझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. जेएमएम गठबंधन 42 सीटों पर आगे है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 28 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों ने आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल पर मुहर लगा दी है. इससे पहले आम चुनावों के साथ महाराष्ट्र, हरियाणा समेत कई प्रदेश के चुनावों में आजतक-एक्सिस माई इंडिया का अनुमान सही साबित हुआ था.

झारखंड में सबसे बड़ा विधानसभा कौन सा है? - jhaarakhand mein sabase bada vidhaanasabha kaun sa hai?

12:42 PM (2 वर्ष पहले)

रघुवर अपनी सीट से पीछे

Posted by :- Anugrah Mishra

दुमका से हेमंत सोरेन आगे चल रहे हैं. वहीं जमशेदपुर पूर्व से रघुवर दास पीछे है, उनके मुकाबले सरयू राय आगे चल रहे हैं जो निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. इसी सीट से जेएमएम गठबंधन प्रत्याशी और कांग्रेस के नेता गौरव बल्लभ पीछे चल रहे हैं.

12:39 PM (2 वर्ष पहले)

इन 6 सीटों पर कांटे की टक्कर

Posted by :- Anugrah Mishra

झारखंड के रुझानों में 6 सीटें ऐसी हैं जहां कांटे की टक्कर चल रही है. इन सीटों पर जीत-हार का अंतर हजार वोटों से भी कम चल रहा है और इनमें 3 सीटों पर बीजेपी को बढ़त है. कम अंतर वाली सीटों में से 2 पर जेएमएम गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं एक सीट पर अन्य को बढ़त हासिल है.

12:14 PM (2 वर्ष पहले)

मुश्किल में रघुवर की सीट

Posted by :- Anugrah Mishra

झारखंड के चुनावी रुझानों के साथ-साथ सीटों की तस्वीर भी साफ हो रही है. रघुवर दास की सीट जमशेदपुर पूर्व पर कांटे की टक्कर है और यहां मुख्यमंत्री को अपनी सीट बचाना मुश्किल हो रहा है. फिलहाल इस सीट पर रघुवर सिर्फ 156 वोटों से आगे हैं जबकि निर्दलीय सरयू राय दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.

11:54 AM (2 वर्ष पहले)

बहुमत से पीछे हुआ JMM+

Posted by :- Anugrah Mishra

रुझानों में उठापटक जारी है और फिर से जेएमएम गठबंधन बहुमत से थोड़ी दूर हो गया है. अब जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन 39 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी 29, आजसू 5, जेवीएम 4 और अन्य 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

11:52 AM (2 वर्ष पहले)

सरकार बीजेपी की बनेगी: रघुवर दास

Posted by :- Anugrah Mishra

रुझानों पर बीजेपी ने रघुवर दास ने कहा कि शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा, अभी कुछ कहना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जश्न कोई भी मना सकता है, किसी पर रोक नहीं है. रघुवर ने कहा कि संभव है कि बीजेपी के खिलाफ वाला वोट एक जगह जमा हुआ होगा, जिससे शायद नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए. लेकिन उन्होंने कहा कि नतीजे आने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया दे सकता हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी सीट जीत रहा हूं और बीजेपी की अगुवाई में सरकार बनेगी.

11:30 AM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस-JMM खेमे में जश्न

Posted by :- Anugrah Mishra

रुझानों के बाद दिल्ली से रांची तक कांग्रेस-जेएमएम खेमे में जश्न का माहौल है. दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर पटाखे फोड़े जा रहे हैं और हेमंत सोरेन के घर के बाहर भी कार्यकर्ता जुट चुके हैं जो जश्न में नारेबाजी कर रहे हैं. उनके समर्थकों को भरोसा है कि सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.

झारखंड में सबसे बड़ा विधानसभा कौन सा है? - jhaarakhand mein sabase bada vidhaanasabha kaun sa hai?

11:10 AM (2 वर्ष पहले)

रुझानों में JMM+ की सरकार

Posted by :- Anugrah Mishra

रुझानों से साफ है कि अब कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को बहुमत मिल रहा है और जेएमएम के हेमंत सोरेन सूबे के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. रुझानों के मुताबिक बीजेपी ने सत्ता गंवा दी है और उसे 10 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. जेएमएम गठबंधन को रुझानों में 43, बीजेपी को 27, आजसू को 4, जेवीएम को 3 सीटों पर बढ़त मिल रही है. वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें आ रही हैं.

10:51 AM (2 वर्ष पहले)

JMM+ 45 सीटों पर आगे

Posted by :- Anugrah Mishra

रुझानों में उठापटक के बीच बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. अब जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जेएमएम+ 45 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी 25, आजसू 4, जेवीएम 3 और अन्य 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

10:47 AM (2 वर्ष पहले)

JMM- कांग्रेस को मिलेगा बहुमत: आरपीएन

Posted by :- Anugrah Mishra

रुझानों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस के गठबंधन को पूर्ण बहुमत हासिल होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नारे की हवा निकल चुकी है जो हमें पहले ही इसका बात का अहसास था. आरपीएन ने कहा कि कांग्रेस ने यहां काफी लगन के साथ काम किया और स्थानीय मुद्दों को जोर-शोर से उठाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का गढ़ कही जाने वाली सीटों पर भी हमें बढ़त हासिल हुई है.

10:31 AM (2 वर्ष पहले)

किसी के साथ जाने पर फैसला नहीं: मरांडी

Posted by :- Anugrah Mishra

रुझानों के बीच जेवीएम के बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता जो आदेश देगी हम वही फैसला लेंगे. उन्होंने अभी किसी पक्ष की ओर जाने से इनकार कर दिया और कहा कि पार्टी बैठकर इस पर फैसला लेगी. मरांडी ने कहा कि किसी ने अभी संपर्क नहीं साधा है और बातचीत तो चलती रहती है. हालांकि वह जेएमएम गठबंधन के साथ जाएंगे या फिर बीजेपी के साथ इस बारे में उन्होंने कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा है.

10:27 AM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस के संपर्क में JVM-आजसू

Posted by :- Anugrah Mishra

रुझानों के बीच कांग्रेस की ओर से सरकार गठन की कोशिश शुरू हो गई है. पार्टी जेएमएम -आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी और उनके गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. कांग्रेस ने बाबूलाल मरांडी की जेवीएम और आजसू से संपर्क साधा है ताकि अगर गठबंधन बहुमत से दूर रह जाता है तो गैर बीजेपी खेमे को अपनी ओर लाया जा सके.

10:10 AM (2 वर्ष पहले)

बहुमत के पार JMM+

Posted by :- Anugrah Mishra

रुझानों में उठापटक के बीच बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. अब जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. जेएमएम+ 41 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी 29, आजसू 3, जेवीएम 3 और अन्य 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

10:06 AM (2 वर्ष पहले)

बहुमत से एक सीट दूर JMM+

Posted by :- Anugrah Mishra

सभी 81 सीटों के रुझान आ चुके हैं. जेएमएम+ अब बहुमत की ओर बढ़ गया है, अब गठबंधन 40 सीटों पर आगे है. बीजेपी 31, आजसू 2, जेवीएम 4 सीटों और अन्य 4 सीटों पर आगे हैं. बहुमत का आंकड़ा 41 है जहां फिलहाल कोई पार्टी नहीं पहुंच पाई है.

10:04 AM (2 वर्ष पहले)

सरकार गठन के दो फॉर्मूले

Posted by :- Anugrah Mishra

सरकार गठन के लिए अब तय फॉर्मूलों पर काम हो सकता है. सबसे पहले तो बीजेपी, आजसू-जेवीएम के साथ जाकर सरकार गठित कर सकती है जिससे गठबंधन को 45 सीटें हासिल हो जाएंगी. दूसरा जेएमएम गठबंधन के साथ अगर आजसू-जेवीएम और अन्य चले जाएं तो यह आंकड़ा 48 जा सकता है.

10:00 AM (2 वर्ष पहले)

JMM+ ने फिर बनाई बढ़त

Posted by :- Anugrah Mishra

सभी 81 सीटों के रुझान आ चुके हैं. फिर एक बार जेएमएम+ आगे निकल गया है, अब गठबंधन 37 सीटों पर आगे है. बीजेपी 32, आजसू 4, जेवीएम 4 सीटों और अन्य 4 सीटों पर आगे हैं. बहुमत का आंकड़ा 41 है जहां फिलहाल कोई पार्टी नहीं पहुंच पाई है.

9:51 AM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी और JMM+ बराबरी पर

Posted by :- Anugrah Mishra

सभी 81 सीटों के रुझान आ चुके हैं. एक बार फिर जेएमएम+ और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है और दोनों पार्टी पक्ष बराबरी पर आ गए हैं. JMM गठबंधन 35 सीटों पर आगे है. बीजेपी भी 35, आजसू 4, जेवीएम 4 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे हैं. बहुमत का आंकड़ा 41 है जहां फिलहाल कोई पार्टी नहीं पहुंच पाई है.

9:47 AM (2 वर्ष पहले)

दुमका से सोरेन पीछे

Posted by :- Anugrah Mishra

जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दुमका सीट से पीछे चल रहे हैं. वह दो सीटों से चुनावी मैदान में उतरे हैं और दुमका के साथ-साथ बरहेट से भी पीछे चल रहे हैं. दुमका सीट पर लुइस मरांडी ने बढ़त बनाई हुई है.

9:44 AM (2 वर्ष पहले)

BJP फिर निकली आगे

Posted by :- Anugrah Mishra

सभी 81 सीटों के रुझान आ चुके हैं. फिर एक बार जेएमएम+ पिछड़ गया है, अब गठबंधन 33 सीटों पर आगे है. बीजेपी 34, आजसू 6, जेवीएम 5 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे हैं. बहुमत का आंकड़ा 41 है जहां फिलहाल कोई पार्टी नहीं पहुंच पाई है.

9:41 AM (2 वर्ष पहले)

कौन आगे, कौन पीछे

Posted by :- Anugrah Mishra

हेमंत सोरेन (दुमका)- आगे
लुइस मरांडी- पीछे
सीता मुर्मु- पीछे
बाबूलाल मरांडी- आगे
रघुवर दास- आगे
सरयू राय- पीछे
गौरव बल्लभ- पीछे
लक्ष्मण गिलुआ- पीछे
सुदेश महतो- आगे
रामेश्वर उरांव- आगे
सुखदेव भगत- पीछे

9:33 AM (2 वर्ष पहले)

जेएमएम+ को फिर बढ़त

Posted by :- Anugrah Mishra

सभी 81 सीटों के रुझान आ चुके हैं. फिर एक बार जेएमएम+ ने बढ़त बना ली है. अब गठबंधन 35 सीटों पर आगे है. बीजेपी 32, आजसू 6, जेवीएम 5 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे हैं. बहुमत का आंकड़ा 41 है जहां फिलहाल कोई पार्टी नहीं पहुंच पाई है.

9:27 AM (2 वर्ष पहले)

सभी 81 सीटों से रुझान आए

Posted by :- Anugrah Mishra

सभी 81 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इसमें जेएमएम+ 33 सीटों पर आगे है. बीजेपी 34, आजसू 7, जेवीएम 4 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे है. बीजेपी अब रुझानों में जेएमएम गठबंधन से आगे चली गई है और राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार पैदा हो रहे हैं. ऐसे में बीजेपी छोटे दलों को साथ लेने की तैयारियों में जुट गई है और पार्टी ने जेवीएम-आजसू के संपर्क साधा है.

9:16 AM (2 वर्ष पहले)

सरकार गठन की कवायद शुरू

Posted by :- Anugrah Mishra

रुझानों के साथ ही झारखंड में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने आजसू से संपर्क किया है जिनके बगैर उसे बहुमत का आंकड़ा हासिल होते नहीं दिख रहा है. साथ ही बीजेपी की ओर से जेवीएम को भी संपर्क किया गया है. बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर राज्य के सीएम रघुवर दास से मुलाकात करेंगे.

9:01 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिशंकु विधानसभा के आसार

Posted by :- Anugrah Mishra

झारखंड में किसी भी पार्टी को बहुमत का आंकड़ा हासिल होते नहीं दिख रहा है. रुझानों में 41 सीटों तक कोई गठबंधन नहीं पहुंच पाया है और ऐसे में विधानसभा त्रिशंकु रहने के आसार है. फिलहाल 81 में से सिर्फ 2 सीटों से रुझान आने बाकी है जिसमें बीजेपी 34 सीटों से साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. वहीं जेएमएम गठबंधन को 32 सीटें मिल रही हैं.

8:55 AM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी ने बनाई बढ़त

Posted by :- Anugrah Mishra

79 सीटों के रुझानों में जेएमएम+ 32 सीटों पर आगे है. बीजेपी 34, आजसू 7, जेवीएम 3 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे है. बीजेपी अब रुझानों में जेएमएम गठबंधन को पीछे छोड़ चली है और राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार पैदा हो रहे हैं.

8:48 AM (2 वर्ष पहले)

नतीजों से पहले पोस्टर पॉलिटिक्स

Posted by :- Anugrah Mishra

Jharkhand: Poster with 'Jharkhand ki pukar hai gathbandhan ki sarkar hai. Hemant ab ki baar hai' seen in Ranchi. Counting of votes for #JharkhandAssemblyPolls begins at 8 am today. pic.twitter.com/903QC3Q9iC

— ANI (@ANI) December 23, 2019

8:44 AM (2 वर्ष पहले)

रुझानों में कांटे की टक्कर

Posted by :- Anugrah Mishra

75 सीटों के रुझानों में जेएमएम+ 35 सीटों पर आगे है. बीजेपी 27, आजसू 7, जेवीएम 3 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे है. बीजेपी और आजसू साथ आए तो जेएमएम गठबंधन को कांटे की टक्कर मिल सकती है.

8:38 AM (2 वर्ष पहले)

रघुबर-सोरेन अपनी सीटों पर आगे

Posted by :- Anugrah Mishra

बीजेपी के रघुवर दास आगे चल रहे हैं. साथ ही हेमंत सोरेन दुमका से आगे चल रहे हैं. आजसू के सुदेश महतो सिल्ली सीट से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के लक्ष्मण गिलुवा चक्रधरपुर सीट से पीछे चल रहे हैं. साथ ही कांग्रेस के गौरव बल्लभ जमशेदपुर पूर्व से पीछे चल रहे हैं. सरयू राय इसी सीट से पीछे चल रहे हैं और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा है.

8:35 AM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी 23 सीटों पर आगे

Posted by :- Anugrah Mishra

68 सीटों के रुझानों में जेएमएम+ 35 सीटों पर आगे है. बीजेपी 23, आजसू 4, जेवीएम 3 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे है.

8:28 AM (2 वर्ष पहले)

32 सीटों पर JMM+ आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

62 सीटों के रुझानों में जेएमएम+ 32 सीटों पर आगे है. बीजेपी 21, आजसू 4, जेवीएम 2 सीटों और अन्य 3 सीटों पर आगे है.

8:20 AM (2 वर्ष पहले)

22 सीटों पर JMM+ और 12 सीटों पर अन्य आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

54 सीटों के रुझानों में जेएमएम+ 22 सीटों पर आगे है. बीजेपी 15, आजसू 3, जेवीएम 2 सीटों और अन्य 12 सीटों पर आगे है.

8:16 AM (2 वर्ष पहले)

19 सीटों पर जेएमएम+ आगे

Posted by :- Vishal Kasaudhan

39 सीटों के रुझानों में जेएमएम+ 19 सीटों पर आगे है. बीजेपी 14, आजसू 3, जेवीएम 3 सीटों पर आगे है.

8:10 AM (2 वर्ष पहले)

रुझानों में आजसू का खाता खुला

Posted by :- Anugrah Mishra

झारखंझ के शुरुआती रुझानों में अब आजसू का खाता भी खुल गया है. आजसू के पक्ष में 2 रुझान आ रहे हैं, वहीं जेएसएम गठबंधन 9, बीजेपी 7, जेवीएम 3 सीटों पर आगे चल रही है. 81 में से कुल 21 सीटों के रुझान आ चुके हैं.

8:06 AM (2 वर्ष पहले)

आ गया पहला रुझान

Posted by :- Anugrah Mishra

वोटों की गिनती के साथ ही शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. जेएमएम गठबंधन के पक्ष में 4 रुझान आ चुके हैं और बीजेपी के पक्ष में एक सीट का रुझान आ चुका है. हालांकि यह काफी शुरुआती रुझान हैं और नतीजों की तस्वीर अलग भी हो सकती है. इसके अलावा जेवीएम के पक्ष में एक रुझान जाता दिख रहा है.

8:01 AM (2 वर्ष पहले)

81 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Anugrah Mishra

झारखंड की 81 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे फिर शुरुआती रुझान आना शुरू होंगे. आजतक आपको सबसे पहले, सबसे सटीक नतीजे बताने जा रहा है. सूबे में किसकी सरकार बनेगी, यह अब से कुछ घंटे में साफ हो जाएगा. फिलहाल राज्य में बीजेपी की सत्ता है लेकिन क्या फिर से रघुबर दास सरकार सत्ता में वापसी कर पाएगी, या फिर जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को जीत हासिल होगी.

7:48 AM (2 वर्ष पहले)

नतीजों से पहले सुरक्षा सख्त

Posted by :- Anugrah Mishra

Jharkhand: Counting of votes for #JharkhandAssemblyPolls to be done today. Visuals from a counting centre in Ranchi. pic.twitter.com/CgQU7edoV1

— ANI (@ANI) December 23, 2019

7:43 AM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी ने किया 65+ का दावा

Posted by :- Anugrah Mishra

वोटों की गिनती से ठीक पहले बीजेपी प्रवक्ता जफर इकबाल ने दावा किया कि झारखंड में बीजेपी 65 के आस-पास सीटें जीतने जा रही है. हालांकि एग्जिट पोल में बीजेपी का हालत काफी खराब होती दिख रही है जहां उससे हाथ से सत्ता जाने का अनुमान है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि भले ही हमें पोल में कम सीटों का अनुमान हो लेकिन इस बार फिर से सूबे में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. एक रिकॉर्ड यह भी है कि झारखंड में मुख्यमंत्री पद पर रहने वाला नेता इतिहास में चुनाव हारता रहा है.

7:33 AM (2 वर्ष पहले)

किसकी होगी सरकार?

Posted by :- Anugrah Mishra

झारखंड विधानसभा चुनाव में अब से आधे घंटे बाद वोटों की गिनती शुरू होने वाली है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी तब रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इसके बाद अगले 2-3 घंटे में तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी. एग्जिट पोल में बीजेपी के हाथ से सत्ता जाती दिख रही है और सूबे में कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान है.

7:23 AM (2 वर्ष पहले)

तैयारियां पूरी, थोड़ी देर में मतगणना

Posted by :- Anugrah Mishra

Jharkhand: Counting of votes for #JharkhandAssemblyPolls to take place today. Visuals from a counting centre in Dumka. pic.twitter.com/Sxe1eQpbeB

— ANI (@ANI) December 23, 2019

2:51 AM (2 वर्ष पहले)

किस चरण में कितना फीसदी मतदान?

Posted by :- Devang Gautam

पहले चरण में 30 नवंबर को 13 सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें 64.4 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. 7 दिसंबर को दूसरे चरण में 20 सीटों पर हुए मतदान में भी 64.39 फीसदी मतदान हुआ था. 12 दिसंबर को तीसरे चरण में 17 सीटों पर 61.19 फीसदी मतदान हुआ था. 16 दिसंबर को चौथे चरण में 62.54 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. वहीं अंतिम चरण में 16 सीटों पर वोटिंग हुई थी और कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ था.

2:48 AM (2 वर्ष पहले)

पिछले चुनाव में क्या रहे थे नतीजे?

Posted by :- Devang Gautam

2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 37 सीटें और सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) को 5 सीटें मिली थीं.  जबकि JMM को 19, कांग्रेस को 6 और बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली पार्टी झारखंड विकास मोर्चा यानी JVM को 8 सीटें हासिल हुई थीं. बाद में JVM के 6 विधायकों ने पाला बदल कर बीजेपी को समर्थन दिया था. 2014 विधानसभा में अन्य को भी 6 सीटों पर कामयाबी मिली थी.

2:47 AM (2 वर्ष पहले)

क्या कहता है आजतक का एग्जिट पोल?

Posted by :- Devang Gautam

इंडिया टुडे –एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक झारखंड में बीजेपी के हाथ से सत्ता खिसक सकती है. एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक झारखंड विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन निर्णायक जीत हासिल करने जा रहा है. इस विपक्षी गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) शामिल हैं. 81 सदस्यीय सदन में बीजेपी को एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक 22 से 32 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं विपक्षी गठबंधन की झोली में 38 से 50 सीट जा सकती हैं. झारखंड विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 41 का है.

2:46 AM (2 वर्ष पहले)

झारखंड में इन सीटों पर रहेगी हर किसी की नजर?

Posted by :- Devang Gautam

जिस सीट पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी, वह है जमशेदपुर पूर्वी सीट. मुख्यमंत्री रघुवर दास वर्ष 1995 से यहां से जीतते आ रहे हैं. उनके खिलाफ उनके पूर्व-कैबिनेट सहयोगी सरयू राय मैदान में हैं. राय ने पार्टी से टिकट कटने के बाद बगावत कर मुख्यमंत्री की राह का कांटा बनने का फैसला किया. अन्य महत्वपूर्ण सीटें दुमका और बरेट, जहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. दुमका में वह समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी के खिलाफ मैदान में हैं.

झारखंड में कुल विधानसभा कितने हैं?

झारखण्ड विधानसभा.

भारत में सबसे बड़ा विधानसभा कौन सा राज्य है?

विधान सभा में 500 से अधिक सदस्य नहीं होते हैं और 60 से कम नहीं होते हैं। सबसे बड़ी राज्य, उत्तर प्रदेश, की विधानसभा में 404 सदस्य हैं।

झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष कौन है?

विधानसभा अध्यक्ष श्री रबीन्द्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री आलमगीर आलम ने झारखंड विधान सभा में आयोजित दो दिवसीय प्रथम झारखंड छात्र संसद-2021 का उद्घाटन किया।

झारखंड अलग राज्य कब बना?

वर्ष 2000 से पूर्व बिहार तथा झारखंड एक ही राज्य थे। परंतु 15 नवंबर 2000 को झारखंड बिहार से अलग होकर एक नए राज्य के रूप में अस्तित्व में आया।