जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे की जाती है? - jiyo phon mein konphrens kol kaise kee jaatee hai?

आज के इस लेख में हम जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें इसके बारे में जानेंगे, अगर आपके पास भी जिओ फ़ोन है और उसमें कॉन्फ्रेंस कॉल करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

जिओ फोन अपने यूजर को कम बजट में भी बेहतर फीचर्स उपलब्ध कराता है, इसी वजह से कई सारे लोग जिओ फोन का इस्तेमाल करते हैं। जब हमें एक साथ कई सारे लोगों के साथ कॉल में बात करना हो तब कॉन्फ्रेंस कॉल करने की आवश्यकता होती है। क्या आपको पता है आप जिओ फोन में भी कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं। आइये जानते हैं जिओ फोन में Jio Phone में Conference Call कैसे करें

कॉन्फ्रेंस कॉल

कॉन्फ़्रेंस कॉल एक फ़ोन कॉल है जिसमें कॉलर एक साथ कई कॉल प्रतिभागियों के साथ बात कर सकता है। एक Conference Call आम तौर पर फोन पर आयोजित की जाती है, हालांकि इसे आईपी टेलीफोन सेवा प्रदाताओं या अन्य कॉल सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके भी आयोजित किया जा सकता है। कॉन्फ़्रेंस कॉल या तो केवल-ऑडियो या केवल-ऑडियो और केवल-वीडियो हो सकते हैं।

जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे की जाती है? - jiyo phon mein konphrens kol kaise kee jaatee hai?

जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें

जियो फोन में डबल कॉलिंग या Conference Call करना बेहद ही आसान है, आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कर कसते हैं:

  1. सबसे पहले अपने जिओ फोन में किसी एक को कॉल करें
  2. कॉल रिसीव हो जाने के बाद कांफ्रेंस कॉल करने के लिए “Options” विकल्प को चुने
  3. अब “Add Call” आप्शन को चुने
  4. इसके बाद आप दूसरा कांटेक्ट नंबर टाइप करें या फिर कांटेक्ट लिस्ट से कॉल करने के लिए “More” विकल्प को चुनें और कॉल बटन को दबाएँ
  5. अब दुसरे नंबर वाला व्यक्ति कॉल रिसीव करेगा तब आपके पास “Options” का विकल्प दिखाई देगा
  6. Conference Call करने के लिए “Options” विकल्प को चुने और फिर “Merge Cal” आप्शन को चुने, इतना करते ही Call Conference हो जाएगी।

इस तरह से आप जिओ फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं

आज के इस आर्टिकल में हमने जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल की मदद से आप आसानी से Jio Phone में Conference Call कर पाएंगे इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर पर फॉलो करें।

मुख्यपृष्ठHow to ( हाउ टू )Jio Phone में Conference Call कैसे करें 2022

 जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप jio phone me conference kaise kare ये जानना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है ऐसे तो आपने Conference Call  का नाम सुना ही होगा शायद आपने कभी किसी व्यक्ति को कॉन्फ्रेंस कॉल करते भी देखा होगा और आप भी सोच रहे होगें कि कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे किया जाता है 

जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे की जाती है? - jiyo phon mein konphrens kol kaise kee jaatee hai?

कॉन्फ्रेंस कॉल में आप दो या दो से अधिक लोगों से एक साथ एक ही समय में अपनी बात पहुंचा सकते हैं मान के चलिए आप कोई छोटी सी कंपनी का मालिक है और आपके कंपनी में टोटल 10 लोग काम करते हैं और आपको उन सभी वर्कर से कोई जरूरी बात करना है या तो आप एक एक करके सभी को कॉल कर सकते हैं या आप चाहते हैं कि सभी को एक ही बार बता दे तो ऐसे जगह पर आप कॉन्फ्रेंस कॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आइये जानते हैं jio phone me conference kaise kare

जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें? 

अगर आप जिओ फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़े आप बहुत आसानी से जिओ फोन में Conference Call कर सकते हैं 

1.  सबसे पहले आप अपने ग्रुप के किसी एक व्यक्ति को काॅल करें और उसके कॉल उठाने तक का इंतजार करें जब वह व्यक्ति कॉल उठा ले तो उसे थोड़े देर लाइन पर रहने बोले 

2.  अब आपको Red Button के ऊपर जो बटन है उस पर क्लिक करना है और फिर Option वाले सेक्शन में जाना है फिर यहाँ से Add Call के Option पर क्लिक करना है और Contact के Option पर क्लिक करना है

3 . अब आपके सामने Contact List ओपन हो जाऐगा अब आपको जिसको भी काॅल करना है उसे काॅल लगाऐ 

Note :- इसी तरह करके सभी व्यक्ति को उस काॅल में एड करते जाऐ 

4. अब आपको Merge Call पर क्लिक करना है जब आप इतना कर लेगें तब आपका काॅल कॉन्फ्रेंस हो जाऐगा 

क्या Conference Call फ्री है? 

अब बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आता होगा कि क्या Conference Call करना फ्री है मै आपको बता दूँ कि यह बिल्कुल फ्री है Conference Call करने के लिए आपको अलग से कोई भी सब्सक्रिप्शन प्लान buy करने की जरूरत नहीं होता है जैसे आपका एक काॅल का चार्ज कटता है उसी तरह कटेगा अगर मान के चलिए आपके Conference Call में 5 लोग जुड़े हैं तो आपको एक साथ 5 काॅल का पैसा कटेगा दोस्तों jio phone me conference kaise kare से संबंधित हमने यहाँ पर एक विडियो दिया है आप इसे देखकर भी समझ सकते हैं 

Conclusion : 

आज की इस पोस्ट में आपने सीखा कि jio phone me conference kaise kare मै उम्मीद करता हूँ कि आपको जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें 

इसे भी पढ़ें :-

गूगल के सीईओ कौन है

Amazon के सीईओ कौन है

Flipkart के सीईओ कौन है

पेटीएम के सीईओ कौन है

Apple के मालिक कौन है

Puma कंपनी के मालिक कौन है

जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?

हमराज ऐप डाउनलोड कैसे करें?


जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे किया जाता है?

जियो फोन में कॉन्फ्रेंस कॉल कैसे करें.
सबसे पहले अपने जिओ फोन में किसी एक को कॉल करें.
कॉल रिसीव हो जाने के बाद कांफ्रेंस कॉल करने के लिए “Options” विकल्प को चुने.
अब “Add Call” आप्शन को चुने.
इसके बाद आप दूसरा कांटेक्ट नंबर टाइप करें या फिर कांटेक्ट लिस्ट से कॉल करने के लिए “More” विकल्प को चुनें और कॉल बटन को दबाएँ.

एक साथ दो कॉल कैसे करें?

Step-1. सबसे पहले आप जिनके साथ कांफ्रेंस कॉल करना चाहते हैं उनमे से किसी एक व्यक्ति को कॉल करें और उसके फ़ोन उठाने तक इंतजार करें। Step-2. इसके बाद डायल बटन के ऊपर वाले बटन को प्रेस करके Option के सेक्शन में जाएँ।