जीवन बीमा के हो - jeevan beema ke ho

जीवन बीमा (Life insurance) एक लिखित करार है जो किसी व्यक्ति (बीमाधारी) एवं बीमाप्रदाता के बीच में किया जाता है। इस करार में बीमाप्रदाता, बीमाधारी की मृत्यु या कोई दुर्घटना होने पर उसे कोई पूर्वस्वीकृत राशि देने का वादा करता है। इस वादे के बदले में बीमाधारी व्यक्ति को एक निर्धारित राशि किसी निर्धारित समयान्तराल पर किसी निर्धारित अवधि तक देते रहने के लिये सहमत होता है।

जीवन बीमा में पॉलिसी का भुगतान निश्चित है तथा बीमित घटना का घटित होना भी निशित है किन्तु इसके घटित होने का समय निश्चित नहीं है। इसलिए जीवन बीमा को 'जीवन आश्वासन' कहते हैं। जीवन बीमा की विषयवस्तु मनुष्य है।

भारत में पालसी धारक के हितों कि रक्षा करने हेतु,एवं  बीमा उद्योग का क्रमबद्ध विनियमन, संवर्धन तथा संबधित व आकस्मिक मामलों पर कार्य करने हेतु बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority / IRDA) का संगठन किया गया है।

जीवन बीमा अनुबन्ध के आधारभूत सिद्धान्त[संपादित करें]

  • (१) बीमा योग्य हित
  • (२) परम् सद्विश्वास
  • (३) जीवन बीमा प्रसंविदा, क्षतिपूर्ति की प्रसंविदा नहीं है। जीवन के हानि की क्षतिपूर्ति सम्भव नहीं है।

जीवन बीमा का महत्व[संपादित करें]

  • असमय मृत्यु से संरक्षण
  • वृद्धावस्था के लिए बचत
  • बचत को बढ़ावा मिलता है।
  • निवेश की पहल
  • साख - जीवन बीमा पॉलिसी की जमानत पर ऋण मिल सकता है।
  • सामाजिक सुरक्षा
  • जोखिम स्थानान्तरण

जीवन बीमा के प्रकार[संपादित करें]

  • आवधिक बीमा पॉलिसी
  • आजीवन बीमा पॉलिसी
  • सामान्य आजीवन बीमा पॉलिसी
  • सीमित भुगतान आजीवन बीमा पॉलिसी
  • एकमुस्त प्रिमियम आजीवन बीमा पॉलिसी
  • बन्दोबस्ती जीवन बीमा पॉलिसी
  • स्वास्थ्य बीमा योजनाएँ
  • संयुक्त बीमा पॉलिसी
  • समूह जीवन बीमा पॉलिसी
  • लाभ सहित एवं लाभ रहित जीवन बीमा पॉलिसी
  • दोहरी दुर्घटना बीमा पॉलिसी

भारत की जीवन बीमा कंपनियों की सूची[संपादित करें]

1. बजाज अलियांज लाईफ इंश्योरेंस
2. बिरला सनलाईफ लाईफ इंश्योरेंस
3. एचडीएफ़सी स्टैंडर्ड लाईफ इंश्योरेस
4. आईसीआईसीआई प्रुडेंशल लाईफ इंश्योरेंस
5. एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कं लिमिटेड
6. भारतीय जीवन बीमा निगम
7. मैक्स न्यूयार्क लाईफ इंश्योरेंस कं लिमिटेड
8. मेट लाईफ इंडिया इंश्योरेंस कं लिमिटेड
9. कोटक महिंद्रा ओल्ड म्यूचल लाईफ इंश्योरेंस लिमिटेड
10. एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस कं लिमिटेड
11. टाटा एआईजी लाईफ इंश्योरेंस कं लिमिटेड
12. रिलायंस लाईफ इंश्योरेंस कं लिमिटेड
13. अविवा लाईफ इंश्योरेंस कं इंडिया प्रा. लिमिटेड
14. सहारा इंडिया लाईफ इंश्योरेंस
15. भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस
16. फ्यूचर जनरालि लाईफ इंश्योरेंस
17. आईडीबीआई फोर्टीज़ लाईफ इंश्योरेंस

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

  • बीमा
  • भारतीय जीवन बीमा निगम

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  • टर्म इंश्योरेंस जीवन बीमा Archived 2020-06-04 at the Wayback Machine
  • जानें अपना जीवन बीमा
  • जीवन बीमा की शब्दावली

सबसे अच्छा जीवन बीमा कौन सा है?

एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी (Jeevan Shanti Policy) एलआईसी की एक और बेहतर पॉलिसी है जिसका नाम है जीवन शांति पॉलिसी। यह उन लोगों के लिए है जो रेगुलर इनकम पाना चाहते हैं। यानी कि आगे चलकर पेंशन पाना चाहते हैं। यह एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है जो फिक्स्ड इनकम की पेंशन दिलाती है।

जीवन बीमा कितने साल तक होता है?

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी में मिनिमम सम एस्योर्ड 2 लाख रुपये और अधिकतम सम एस्योर्ड की कोई सीमा नहीं है. यह एक लिमिटेड प्रीमियम पॉलिसी है जिसमें पॉलिसी पीरियड से कम साल तक पैसे भरने होते हैं. 15 साल की पॉलिसी के लिए 10 साल, 21 साल की पॉलिसी के लिए 15 साल और 25 साल की पॉलिसी के लिए 16 साल प्रीमियम भरना होगा.

LIC में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?

दुर्घटना या मृत्यु के समय बीमा राशि को आप बढ़ा सकते हैं. इस समय एलआईसी योजना में न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रुपये है. हालांकि निवेशक अपने सम एश्योर्ड को बढ़ा सकते हैं और क्लेम राशि भी बढ़ा सकते हैं. एलआईसी निवेशक की मृत्यु के मामले में बीमित राशि का 125 फीसदी पैसा देती है.

जीवन बीमा करने से क्या लाभ होता है?

किसी भी हादसे की स्थिति में आपके जीवनसाथी, बच्चे, बूढ़े मां-बाप आपके जीवन बीमा से प्राप्त राशि से घर और जीवनयापन के अन्य खर्चों का वहन कर सकेंगे। जीवन बीमा आपकी विकलांगता की स्थिति में भी आपको सुनिश्चित राशि प्रदान करता है ताकि आप और आपके परिवार को आय की कमी की वजह से वित्तीय परेशानियां नहीं झेलनी पड़े।