जिओ फोन में इंटरनेट शेयरिंग कैसे करें? - jio phon mein intaranet sheyaring kaise karen?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

जिओ फोन में इंटरनेट शेयरिंग कैसे करें? - jio phon mein intaranet sheyaring kaise karen?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • National
  • Jiophone Hotspot Feature How To Use Wifi Hotspot On Jiophone

जियो फोन में भी आया हॉटस्पॉट का फीचर, अब इंटरनेट कर सकेंगे शेयर; ऐसे करें इस्तेमाल

  • कंपनी ने जियोफोन को 2017 और जियोफोन 2 को 2018 में लॉन्च किया था
  • सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए जियोफोन में वाई-फाई हॉटस्पॉट का फीचर मिल रहा है
  • इस फीचर की मदद से जियोफोन के जरिए दूसरे फोन में भी इंटरनेट चला सकेंगे

गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो के सस्ते फीचर फोन- जियोफोन में भी वाई-फाई हॉटस्पॉट का फीचर आ गया है। हालांकि, इस बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि जियोफोन में भी हॉटस्पॉट का फीचर आ गया है, जिसकी मदद से अब इंटरनेट शेयरिंग की जा सकेगी। यानी, जियोफोन के जरिए ही दूसरे किसी फोन में इंटरनेट चलाया जा सकेगा।


सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए मिलेगा फीचर
जियोफोन और जियोफोन 2 में हॉटस्पॉट का फीचर सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए यूजर्स को भेजा जाएगा। हालांकि, इस फीचर को कब तक सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आया है। हॉटस्पॉट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट होना जरूरी है।

1) इस तरह करें हॉटस्पॉट का इस्तेमाल

फोन की 'सेटिंग' में जाकर 'नेटवर्क एंड कनेक्टिविटी' मेनू के अंदर 'इंटरनेट शेयरिंग' के ऑप्शन पर टैप करें।

यहां पर 'वाई-फाई हॉटस्पॉट' का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर टैप कर 'ऑन' या 'ऑफ' कर सकते हैं।

यहीं पर अपने हॉटस्पॉट नेटवर्क का नाम और पासवर्ड बदलने का ऑप्शन भी मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

  • जियो ने उतारा \'कुंभ जियोफोन\', मेले से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी; लापता लोगों की लोकेशन भी ट्रैक कर सकेंगे

  • अक्टूबर में जियो ने जोड़े 1.05 करोड़ नए ग्राहक, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया को 90 लाख का नुकसान; देश में 119.20 करोड़ टेलीकॉम सब्सक्राइबर

  • आज से रेलवे के 3.78 लाख कर्मचारियों को मिलेगा जियो का नेटवर्क, फोन के बिल में 35% की कमी आएगी

आज के पोस्ट में Jio Phone में Hotspot कैसे चलाएं 2022 हिंदी इसके बारे में बताने जा रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते है jio phone इंडिया का सबसे सस्ता 4G कीपैड मोबाइल है। जिसमें आपको स्मार्टफोन के कई सारे फीचर मिलते हैं। महज 1500 की कीमत का यह मोबाइल लोगो के लिए पैसा बसूल फोन साबित हो रहा है। हालाकि बहुत से यूजर के मन में सवाल है कि आखिर Jio Phone me Hotspot kaise chalu kare क्योंकि होटस्पॉट एक ऐसा माध्यम जिसके जरिये आप दो मोबाइल को Connect करके इंटरनेट कनेक्शन शेयर कर सकते हैं। तो क्या jio phone में यह चलेगा भी या नहीं तो इस पोस्ट में आपको आपके सवाल का जबाव मिल जायेगा।

जिओ फोन में इंटरनेट शेयरिंग कैसे करें? - jio phon mein intaranet sheyaring kaise karen?

साल 2017 में लांच हुए Jio Phone ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। यह मोबाइल इतना लोकप्रिय हुआ की आज के ज्यादातर लोगो के पास आपको यह मोबाइल देखने को मिल जायेगा। यह फोन भारतीय लोगो की जरुरत को देखते हुए बनाया गया था। जिसमे कंपनी काफी हद तक सफल भी हुई है जब इस jio phone को लांच किया गया था तब कहा गया था कि इसे आप 3 साल बाद use करके कंपनी को बापस कर सकते है। jio phone बापस करने के बाद आपको आपके 1500 रूपये मिल जायेंगे। हालाकि इसकी कुछ शर्ते भी बताई गयी थी जिनको पूरा करने के बाद ही आप फोन बापस कर सकते है।

  • Jio Phone में Hotspot कैसे चलाएं
    • Hotspot कैसे चालू करें

बहुत से jio phone यूजर इंटरनेट पर सर्च करते है कि Jio Phone में Hotspot कैसे चलाते है लेकिन उन लोगो को जानकारी ही नहीं है कि फोन में होटस्पॉट चलेगा भी या नहीं। इसके लिए वह इंटरनेट पर बताये गए फेक तरीकों का इस्तेमाल करते है इससे समय बर्बाद होने के अलावा कुछ नहीं मिलता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिलहाल आपके पास जो jio phone मौजूद है। उसमे आप Hotspot On नहीं कर सकते हैं। इसके कई कारण है जैसे कंपनी ने इस फोन को लांच करने से पहले होटस्पॉट के लिए एक अलग डिवाइस Jio WiFi लांच किया था। जिसमें आप सिर्फ जिओ की सिम को Use करके उस डिवाइस से मोबाइल या लैपटॉप को Connect करके इंटरनेट चला सकते हैं।

यदि Jio Phone को Hotspot के साथ लांच किया जाता तो कंपनी के Jio WiFI बिकना बंद हो जायेंगे। यही वजह थी कि jio phone में हॉटस्पॉट को ऑन करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है। हालाकि आप jio phone में WiFi चला सकते है इसका मतलब यह हुआ कि इस मोबाइल का हार्डवेयर हॉटस्पॉट के फीचर को सपोर्ट करता है। लेकिन jio phone में फ़िलहाल होटस्पॉट का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

कंपनी का जिओ WiFi का बिजनेस काफी अच्छा चला था जब यह लांच हुआ था तब लाखों लोगो ने इसे ख़रीदा था। यदि कंपनी jio phone में हॉटस्पॉट अपडेट करती है तो इसके WiFi डिवाइस कोई नहीं खरीदेगा। इसी कारण से कंपनी ने अभी तक अपने जिओ मोबाइल में हॉटस्पॉट का ऑप्शन नहीं दिया है।

हालाकि कुछ रिपोर्ट की माने तो इसकी बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए आने वाले समय में आपको जिओ मोबाइल में हॉटस्पॉट देखने को मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है।

Hotspot कैसे चालू करें

फ़िलहाल अधिकारिक तौर पर Jio Mobile में Hotspot का ऑप्शन मौजूद नहीं है लेकिन इंटरनेट में आपको कई तरीके मिल जायेंगे। जिनमें होटस्पॉट चालू करने की बात कही जा रही है। गूगल और Youtube पर आपको हजारों की संख्या में वीडियो मिल जायेंगे। जिनमे Hotspot On करने का दावा किया जा रहा है तो चलिए इन तरीकों के बारे में भी जानते हैं।

पहला तरीका – इसके लिए आपको सबसे jio phone की सेटिंग में जाना है अब ब्लूटूथ सेटिंग को ऑन करे।

1. अब दूसरा फोन ले जिसके द्वारा आपको हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करना है।

2. दूसरे मोबाइल में ब्लूटूथ का नाम सर्च करे और उसे सेलेक्ट करे।

3. यहाँ Paired Device option में internet access ऑप्शन को सेलेक्ट करे।

4. अब आपके Jio Phone hotspot द्वारा इंटरनेट चलना शरू हो जाएगा।

दूसरा तरीका – सबसे पहले Jio Phone Setting में जाये और Wifi को On करें।

1. अब Wifi की Advanced Setting में जायें और Manage Networks setting पर क्लिक करे।

2. यहां आपको Join Hidden Network Setting को चुनना है।

3. दूसरे Smartphone का इस्तेमाल करे और Wifi कनेक्ट करे इससे इंटरनेट चलाना शरू हो जायेगा।

तो यह थे दो तरीके जिनके जरिये Jio Phone में Hotspot चलाने का दावा किया जाता है। लेकिन हमने आपको पहले भी बताया है कि फिलहाल आप जिओ मोबाइल में हॉटस्पॉट नहीं चला सकते है। आपके इंटरनेट में सर्च करने पर जितने भी वीडियो और आर्टिकल आ रहे है उनमे ज्यादातर आपको गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

हालाकि यह बात भी सच है कि Jio Mobile हार्डवेयर हॉटस्पॉट को सपोर्ट करता है लेकिन जिओ कंपनी की तरफ से अभी तक ऐसा कोई अपडेट नहीं आया है। जिससे आप इसमें Hotspot On कर सके। हालाकि आने वाले समय में आपको jio phone में हॉटस्पॉट देखने जरुर मिलेगा क्योंकि इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है।

अगर आप एक jio phone यूजर है तो आपको भी पता होगा कि पहले जिओ मोबाइल में WhatsApp और Facebook जैसे Most पॉपुलर अप्प नहीं थे। लेकिन जब यूजर द्वारा इनकी डिमांड बढ़ती गयी तो अपडेट के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक भी jio phone यूजर के लिए लांच कर दिए गए।

इसी तरह आने वाले समय में आपको jio phone में हॉटस्पॉट जरुर देखने को मिलेगा क्योंकि कंपनी को भी पता है कि बहुत से लोग मोबाइल में हॉटस्पॉट न होने के कारण इसे खरीदना पसंद नहीं करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जिओ कंपनी भविष्य में ऐसा अपडेट दे सकती है। जिसकी मदद से आप अपने फोन में हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर पाएंगे।

तो अब आप Jio Phone में Hotspot कैसे चलाएं इसके बारे में जान गए होंगे यदि आप जिओ मोबाइल यूजर है और अपने फोन में हॉटस्पॉट चलाना चाहते है। तो आपके पास अपडेट का इन्तजार करने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है। यदि आप इंटरनेट मौजूद वीडियो और आर्टिकल को देखकर अपने फोन में हॉटस्पॉट चलाने की कोशिश करते है तो आपका इससे सिर्फ समय बर्बाद होगा इसलिए आपको jio phone अपडेट का इंतजार करना चाहिए।

ये भी पढ़े –

  • भारत में सबसे पहले ट्रेन कब और कहाँ चली थी
  • प्रधानमंत्री मोदी जी की सैलरी कितनी है
  • दुनिया में सबसे ज्यादा सोना किस देश के पास है