इंस्टाग्राम पर पोस्ट कैसे करे इन पक्य - instaagraam par post kaise kare in paky

नई दिल्ली। अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इंस्टाग्राम लगातार नए फीचर लाता रहा है। हाल ही में, मेटा के स्वामित्व वाले फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने अपने रील-वॉयस इफेक्ट्स और टेक्स्ट टू स्पीच के लिए टिकटॉक की तरह ही दो नई सुविधाओं की घोषणा की है। यह फीचर प्लेटफॉर्म पर पहले से ही उपलब्ध है। अब ऐप एक नई सुविधा का परीक्षण कर रहा है ,जो आपको अपने फ़ीड पोस्ट में म्यूजिक ऐड/जोड़ने देने की सुविधा देगा।

बता दें कि मौजूदा वक्त में Instagram केवल स्टोरीज और रील्स में म्यूजिक ऐड की अनुमति देता है। अब इस नई सुविधा का उपयोग करके आप अपनी इमेज या वीडियो में म्यूजिक जोड़ सकते हैं, जिसे आप फ़ीड पर शेयर करना चाहते हैं। जैसा कि ऊपर बताया गया है इस फीचर की टेस्टिंग वर्तमान में भारत, ब्राजील और तुर्की सहित तीन देशों में की जा रही है।

अगर यह सुविधा आपके लिए हेल्पफुल है, तो समझ लिजिए यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी होगा। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इंस्टाग्राम का यह अकमिंग फीचर कैसे काम करेगा।

Instagram फ़ीड पोस्ट में म्यूजिक कैसे जोड़ें ?

यह प्रक्रिया काफी हद तक उसी तरह से है, जैसे आप स्टोरीज में संगीत जोड़ते हैं। अपने Instagram फ़ीड पोस्ट में म्यूजिक जोड़ने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें।

Step 1: अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपेन करें और टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर जाएं, जहां से हम अपनी स्टोरीज अपलोड करते हैं।
Step 2: अब, आप पोस्ट ऑप्शन को देख सकते हैं और किसी भी पोस्ट को अपलोड करने के लिए उस पर क्लिक करें।
Step 3: फिर अपनी गैलरी से किसी भी इमेज या फिर वीडियो को सलेक्ट करें।

Step 4 : आप चाहें तो ऐप पर उपलब्ध कई फिल्टर्स का इस्तेमाल करके अपनी इमेज को एडिट कर सकते हैं।
Step 5: अब आगे बढ़ते हैं और आप एक कैप्शन भी लिख सकते हैं, अपने दोस्तों को टैग कर सकते हैं और लोकेशन भी जोड़ सकते हैं।
Step 6: अगर यह फीचर आपके लिए उपलब्ध है, तो आप 'Add Location” के नीचे 'add music' का ऑप्शन देख सकते हैं।
Step 7: 'add music' ऑप्शन पर टैप करें और अपनी पसंद के अनुसार म्यूजिक को सर्च करें। यह आपको ट्रेंडिंग म्यूजिक भी दिखाएगा।

Step 8: अब कोई भी गाना और उस गाने का पार्ट चुनें, जिसे आप अपनी पोस्ट में जोड़ना चाहते हैं।

Step 9: Instagram आपको क्लिप अवधि यानी की Duration चुनने की भी अनुमति देगा।
Step 10: एक बार जब आप सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लेते हैं, तो 'Done' पर टैप करें और अपनी पोस्ट साझा करें।

Instagram स्टोरीज में म्यूजिक को कैसे जोड़ें ?

अनजान लोगों के लिए, यहां हम Instagram स्टोजी में म्यूजिक ऐड करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं।
Step 1: सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर जाएं।
Step 2: अपनी गैलरी से किसी भी इमेय या फिर वीडियो का चयन करें।
Step 3: अब, स्टिकर लोगो पर क्लिक करें और आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे।
Step 4: 'music' विकल्प पर टैप करें और गाना को सर्च करें।
Step 5: आप म्यूजि के फ़ॉन्ट डिज़ाइन को भी बदल सकते हैं और क्लिप की अवधि और उस म्यूजिक के पार्ट का भी चयन कर सकते हैं, जिसे आप जोड़ना चाहते हैं।
Step 6: अब, यह आपकी स्टोरीज के रूप में पोस्ट करने के लिए तैयार है।

म्यूजिक ऐड करने में आए दिक्कत पर करें ये काम

इसके अतिरिक्त अगर आप अपने फ़ीड पोस्ट में म्यूजिक जोड़ने में असमर्थ हैं, तो आप Google Play Store या Apple के ऐप स्टोर से ऐप को अपडेट कर सकते हैं। यदि आप अभी भी इसे प्राप्त नहीं करते हैं, तो थोड़ी देर इंतजार कर लें, क्योंकि यह सुविधा अब कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है।

स्टोरीज को लाइक करने का फीचर भी आ सकता है जल्द

साथ ही, इंस्टाग्राम को एक नए फीचर पर काम करने की जानकारी मिली है, जो आपको स्टोरीज को लाइक करने की भी अनुमति देगा। हालांकि इसे आधिकारिक तौर पर कब रोल आउट किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Instagram Latest Update: इंस्टाग्राम (Instagram) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां यूजर्स अपने फॉलोअर्स (Followers) और अपने पोस्ट (Social Media Posts) की रीच बढ़ाना चाहतें हैं. ज्यादातर यूजर्स की ये चाह होती है की उनकी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक, कमेंट और शेयर्स मिलें. इसके लिए यूजर्स कई तरह के तरीके आपनातें हैं. लेकिन, हर किसी की कोशिश सफल नहीं हो पाती है.

आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स (Tips or Tricks) के बारें में बताएंगे जिसके इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) को ट्रेंड (Trend) करा सकते हैं. इसके लिए आपको पोस्ट करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.

पोस्ट को ट्रेंड करने के लिए अपनाएं ये Tips (Follow these tips to trend your post on Instagram)

कोई भी फोटो या वीडियो Upload करने से पहले उससे जुड़े हैशटैग (Hashtags) के बारें में सर्च कर लें, अगर आप अपनी पोस्ट में सही हैशटैग इस्तेमाल करेंगे तो आपकी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएंगे. इससे आपके फॉलोअर्स (Followers) बढ़ने की भी संभावना रहती है. जब आप किसी ट्रेंडिंग हैशटैग (Trending Hashtags) के साथ पोस्ट करेंगे तो लोग आपके पोस्ट देखने में इंटरेस्ट लेंगे.

जब आप अपनी पोस्ट अपलोड करें तो अपनी लोकेशन (Location) को टैग जरूर करें. इसके अलावा आप अपने पोस्ट से जुड़े फेमस लोगों (Famous People) को भी टैग कर सकते हैं. इससे आपके पोस्ट की रीच बढ़ेगी. अगर किसी फेमस इंसान ने आपकी पोस्ट को लाइक या शेयर (Like or Share) किया तो आपकी पोस्ट वायरल (Post Viral) हो सकती है. इससे आपको Followers की संख्या तेजी से बड़ जाएगी. अपने पोस्ट में भाषा (Language) का भी जरूर ध्यान रखें. ताकि, उसकी कोई रिपोर्ट न कर सके.

अगर आप सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये आईडिया होगा के सबसे ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव कब रहते हैं. ऐसे में जिस वक्त ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हों उसी वक्त पोस्ट को अपलोड करें. इससे आपको पोस्ट की रीच बढ़ाने में मदद मिल सकती है. 

अगर आप अपना कंटेंट अच्छी क्वालिटी (Quality Content) का रखेंगे तो भी आपकी Following तेजी से बढ़ेगी. अगर आप अपनी पोस्ट को ट्रेंडिंग में लाना चाहतें हैं तो करंट मुद्दों (Current Topic) से जुड़े कंटेंट को ही पोस्ट करें. अपनी Audienece को ध्यान रखें और बेहतर तरीके से पोस्ट को प्रस्तुत करें. इससे आपको अपने फॉलोअर्स बनाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा अपने इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहें और पोस्ट करते रहें. आप Podcasts या Live Streaming में हिस्सा लेकर भी अपना सर्किल बड़ा सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इंस्टाग्राम पर अच्छी पोस्ट कैसे डालें?

लक्ष्य बिज़नेस अकाउंट बनाएँपर्सनलाइज़ किया गया मार्केटिंग प्लान पाएँलोकप्रिय पोस्ट बनाएँInstagram पर विज्ञापन दिखाएँअपनी पोस्ट बूस्ट करेंInstagram पर शॉप सेट करेंलोगों को एक्शन लेने के लिए प्रेरित करेंअपनी शॉप ऑप्टिमाइज़ करेंक्रिएटर के साथ कोलेबरेटर करें.
प्रोडक्ट ... .
प्रेरणा ... .

इंस्टाग्राम पर 1k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

क्या आप भी इंस्टाग्राम का यूज करते हैं। यदि हाँ।.. तो आप भी अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स अवश्य बढ़ाना चाहते होंगे। लेकिन आप नही जानते कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए या Instagram Par Follower Kaise Badhaye तो आज के इस लेख में मै आपके साथ इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का सही तरीका शेयर करूंगा।

इंस्टाग्राम में पोस्ट के नीचे क्या लिखें?

Stylish Instagram Captions In Hindi आज मैं stylish Caption list for Instagram मैं आप सभी के पसंदीदा best instagram bios नीचे दिए गए points में देने वाला हूं अगर आप चाहें तो आपको जो भी bio अच्छा लगे उसे copy paste कर अपने instagram में लिख सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर बायो में क्या लिखे?

2. इंस्टाग्राम बायो मे क्या लिखे लड़कियां लड़कियों को अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के बायो में अपने अच्छी आदतों के बारे में और अपने इन्टरेस्ट के बारे मे लिखना चाहिए जिससे अगर आपके प्रोफाइल को कोई भी व्यक्ति विज़िट करता है तो उसे आपके प्रति सकारात्मकता महसूस हो और आपको आपके इन्टरेस्ट को सपोर्ट करे कुछ इस प्रकार.