इंग्लिश को हिंदी में कैसे ट्रांसलेट करें ऐप? - inglish ko hindee mein kaise traansalet karen aip?

इंग्लिश को हिंदी में कन्वर्ट करने वाला ऐप: भारत में हिंदी बोलने वाले, पढ़ने और समझने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, ऐसे में अंग्रेजी को हिंदी में कन्वर्ट या हिंदी को अंग्रेज़ी में अनुवाद करने वाले ऐप (English to Hindi Translator Apps) की मांग भी बढ़ती जा रही है। और लोग जानना चाहते हैं कि हिंदी को इंग्लिश में अनुवाद करने वाला ऐप कौन सा है।

हालांकि गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे विभिन्न ऐप मौजूद है परंतु सभी अप्प सटीकता से एक भाषा को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट नहीं कर पाते इसलिए हम आपको कुछ बेहतरीन और खुद चला कर चेक किए गए इंग्लिश टू हिंदी कन्वर्टर सॉफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहे हैं।

इंग्लिश को हिंदी में कैसे ट्रांसलेट करें ऐप? - inglish ko hindee mein kaise traansalet karen aip?
English to Hindi Me Translate Apps

अगर आपकी अंग्रेजी थोड़ी सी कमजोर है तो इंग्लिश का हिंदी बनाना या फिर आपको कोई किताब पढ़ने अथवा कोई मैसेज पढ़ने में काफी परेशानी होती है तो भी आप आसानी से इसे अपनी मनपसंद भाषा में बदलकर (Convert) पढ़ सकते है।

    • 1. Google Translate – हिंदी इंग्लिश ट्रांसलेटर
    • 2. Tranit – Translate All, Text & Voice Translator
  • इंग्लिश को हिंदी में अनुवाद करने वाले ऐप्स

1. Google Translate – हिंदी इंग्लिश ट्रांसलेटर

गूगल दुनिया का जाना माना Brand है और Google द्वारा ही गूगल ट्रांसलेटर को भी लांच किया गया है, जिसमें आपको हर तरह के फीचर मिल जाते हैं यहां आप बोल कर, लिख कर और फोटो क्लिक करके भी उसे अलग-अलग भाषाओं में Translate कर सकते हैं। यहाँ दुनियाभर की 103 भाषाएँ अनुवाद की जा सकती है।

  • Download

Google Translate में लिखकर कन्वर्ट करें

  • सबसे पहले गूगल ट्रांसलेट एप को डाउनलोड करें।
  • ऐप ओपन होने के बाद बाएँ तरफ जिस भाषा को कन्वर्ट करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें। (यदि अंग्रेज़ी से हिंदी में ट्रांसलेट करना है तो यहाँ English चुने।)
  • इंग्लिश को हिंदी में कैसे ट्रांसलेट करें ऐप? - inglish ko hindee mein kaise traansalet karen aip?

  • दाएँ ओर जिस भाषा में कन्वर्ट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। (जैसे हिंदी)
  • अब आप इंग्लिश सेक्शन में जो भी लिखेंगे वह ऑटोमेटिकली नीचे ट्रांसलेट होकर आपको मिल जाएगा।

मुहँ से बोलकर ट्रांसलेट करें (Voice Translator):

  • सबसे पहले आप गूगल ट्रांसलेट एप्प ओपन करें।
  • यहां माइक के ऑप्शन पर क्लिक करे और जो भी व्यक्ति इंग्लिश बोल रहा है उसके सामने लगा दे।
  • अब उसके द्वारा कही जा रही बात अपने आप हिंदी में ट्रांसलेट हो जाएगी।

इंग्लिश को हिंदी में कैसे ट्रांसलेट करें ऐप? - inglish ko hindee mein kaise traansalet karen aip?

फोटो से इंग्लिश का हिंदी में अनुवाद कैसे करें?

  • Google Translate एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • यहां इंग्लिश सेक्शन में कैमरे के बटन पर क्लिक करें।
  • इंग्लिश को हिंदी में कैसे ट्रांसलेट करें ऐप? - inglish ko hindee mein kaise traansalet karen aip?

  • कैमरे से इंग्लिश में लिखें शब्द की फोटो क्लिक करें जिसे आप हिंदी में ट्रांसलेट करना चाहते हैं।
  • आप चाहे तो Import ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फोन से कोई भी फोटो ट्रांसलेट कर सकते हैं।

2. Tranit – Translate All, Text & Voice Translator

Tranit एक बेहतरीन ट्रांसलेटर ऐप है यहां आप स्क्रीन पर दिया गया कोई भी ऐप या फिर फोन में मौजूद किसी भी चीज को आसानी से ट्रांसलेट कर सकते हैं। यह पूरे व्हाट्सएप या फिर किसी अन्य एप्लीकेशन को हिंदी में ट्रांसलेट कर सकता है आप चाहे तो किसी भी चैट या मैसेज को एक सेकंड में ट्रांसलेट कर सकते हैं।

इसके कुछ फीचर्स:

  • Translate in Chat: व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे अप्प्स की चैट को ट्रांसलेट करें।
  • Camera Translator: कैमरा की मदद से कोई भी लिखा हुआ टेक्स्ट का अनुवाद करें।
  • All languages: 100 से अधिक भाषाओं का सपोर्ट।
  • Screen translator: ब्राउज़र, सोशल नेटवर्किंग साइट्स, आदि को ट्रांसलेट करें।

  • Download

Tranit ऐप से चैट और मैसेज कैसे ट्रांसलेट करे?

  • सबसे पहले Translate All, Text & Voice Translator – Tranit App को डाउनलोड करें।
  • इसे ओपन करें और कुछ जरूरी परमिशन को Allow करें, जिसमें एक्सेसिबिलिटी और App Can Appear On Top शामिल है।
  • सभी Permission को ऑन करने के बाद होम पेज पर ट्रांसलेट के ऑप्शन को ऑन करें।
  • हिंदी में ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो ‘Foreign में इंग्लिश‘ चुने और ‘Orignal में हिंदी‘ को चुने।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक फ्लोटिंग सर्च आइकन दिखाई देगा आप जिस भी ऐप या चैट को ट्रांसलेट करना चाहते हैं इस फ्लोटिंग सर्च आइकन को उस पर लेकर जाएं और आपका चैट ट्रांसलेट हो जाएगा।
  • यदि आप व्हाट्सएप या फिर किसी दूसरी एप्लीकेशन को पूरी तरह से हिंदी में ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो इस Floting icon पर डबल टैप करें और आपकी पूरी एप्लीकेशन हिंदी में ट्रांसलेट हो जाएगी और इसके सभी ऑप्शन हिंदी में दिखाई देने लग जाएंगे।
  • इसके साथ ही यदि आप कोई टेक्स्ट कॉपी करते हैं तो उसे भी आप वहीं से ट्रांसलेट कर कर पाएंगे।

इस ऐप को इस्तेमाल करने का तरीका आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।

इंग्लिश को हिंदी में अनुवाद करने वाले ऐप्स

गूगल ट्रांसलेट (Google Translate) और Tranit यह दोनों ऐप्स अब तक के सबसे बेहतरीन डिक्शनरी (शब्दकोश) और अनुवादक तथा इंग्लिश को हिंदी में कन्वर्ट करने वाले ऐप है। हिंदी को इंग्लिश में Convert करने वाले या एक भाषा को दूसरी Language में Translate करने वाले एप्स को ही हम ट्रांसलेटिंग एप या ट्रांसलेटर कहते हैं। ये ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अंग्रेजी को टाइप करके, बोल कर या फिर फोटो खींचकर हिंदी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं।

यह अप्प भारत की विभिन्न भाषाओं जैसे बंगाली, गुजराती, मराठी, तेलुगू, कन्नड़, तमिल, पंजाबी आदि भाषाओं में भी अंग्रेजी को ट्रांसलेट करने का विकल्प देते हैं। साथ ही आप यहां से डिक्शनरी (Dictionary) की तरह अंग्रेजी के किसी भी शब्द का हिंदी अर्थ भी जान सकते हैं।

यह ऐप Online और बिना इंटरनेट के ऑफलाइन भी काम करते हैं ऐसे में अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं है तो भी आप इन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

इंग्लिश को हिंदी बनाने वाला कौन सा ऐप है?

Google Translate: हिंदी या किसी भी भाषा के अनुवाद के लिए सबसे पहला नाम गूगल ट्रांसलेट का ही आता है। हाल ही में इस एप में ऑफलाइन फीचर को भी जोड़ दिया गया है। यहां से यूजर्स लगभग 130 भाषाओं का अनुवाद कर सकते हैं।

इंग्लिश को हिंदी में कैसे जाने app?

इन ट्रांसलेटर ऐप्स और वेबसाइट के माध्यम से अंग्रेजी से हिंदी में कर सकते हैं ट्रांसलेशन.
गूगल ट्रांसलेट (Google Translate).
माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर (Microsoft Translator).
हिंदी-इंग्लिश ट्रांसलेटर (Hindi-English Translator).
ट्रांसलेट लैंग्वेज ट्रांसलेटर (Translate Language Translator).
हाय ट्रांसलेट (Hi Translate).

इंग्लिश का हिंदी में अनुवाद कैसे करें मोबाइल में?

बोलकर अनुवाद करना.
अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Translate ऐप्लिकेशन खोलें..
जिस भाषा से अनुवाद करना है और जिस भाषा में अनुवाद करना है उन्हें चुनें. जिस भाषा से अनुवाद करना है: सबसे नीचे बाईं ओर, वह भाषा चुनें जिससे अनुवाद करना है. ... .
बोलें ... .
जब कहा जाए कि "अब बोलें", तो वह शब्द या वाक्य बोलें जिसका अनुवाद करना है..

मैं हिंदी टाइपिंग का अंग्रेजी में अनुवाद कैसे कर सकता हूं?

सबसे पहले आप अपने फोन पर गूगल ट्रांसलेट ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद आप इनपुट भाषा और आउटपुट भाषा का चुनाव कर लें। भाषा चुनाव के बाद आपके पास इनपुट देने के लिए चार विकल्प हैं। आप चाहें तो अंग्रेजी शब्द टाइप कर उसे ट्रांसलेट कर सकते हैं।