इंग्लैंड और भारत का मैच कब है - inglaind aur bhaarat ka maich kab hai

सबसे पहले 19 जून को साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज खेलने के बाद, टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी, जहाँ उसे कुल 2 टी20 मैच खेलने हैं, इस सीरीज का आखिरी मैच 28 जून को खेला जायेगा। अब इन सबके बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से क्रिकेट खेलेगी, जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं की इंडिया और इंग्लैंड का मैच कब है 2022 – India England Ka Match Kab Hai 2022

विवरणजानकारी
टीमें इंडिया और इंग्लैंड
सीरीज इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 2022
मैच 1 टेस्ट मैच, 3 टी20 और 3 वन डे मैच
कहाँ पर खेले जायेंगे इंग्लैंड
  • भारत के आगामी क्रिकेट मैच 2022 लिस्ट
  • टी20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल हिंदी में

इंडिया और इंग्लैंड का मैच कब है 2022 – India England Ka Match Kab Hai 2022

अगर कुछ पीछे से बात करें तो टीम इंडिया के खिलाड़ी 29 मई को आईपीएल 2022 से फ्री हुए थे, और उसके बाद टीम इंडिया तक़रीबन 3 महीने के अंतराल में इंटरनेशनल क्रिकेट साउथ अफ्रीका से खेली, जिसका आखिरी मैच 19 जून को था। साउथ अफ्रीका से सीरीज के बाद 26 जून से आयरलैंड से टी20 मैच खेले जायेंगे, इन सबके बाद टीम इंडिया अपने इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत करेगी, इसके लिए जानते हैं की भारत वर्सेस इंग्लैंड का मैच कब है 2022 – Bharat England Ka Match Kab Hai 2022

India England Ka Match Kab Hai 2022- इंडिया इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई से होगी और इसका आखिरी मैच 17 जुलाई को खेला जायेगा। इंडिया और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई तक, तीन टी20 मैच 7 जुलाई से 10 जुलाई तक, और आखिरी में 3 वन डे मैच 12 जुलाई से 17 जुलाई तक खेले जायेंगे। पूरी सीरीज का शेड्यूल आप नीचे देख सकते हैं-

दिनांकदिनमैचस्थानसमय 
01 जुलाई-05 जुलाई, 2022 शुक्रवार-मंगलवार पांचवा टेस्ट (पुनर्निर्धारित  मैच) एजबेस्टन, बिर्मिंघम  03.00 दोपहर
07 जुलाई, 2022 बृहस्पतिवार पहला टी20 मैच द रोज बाउल, साउथेम्टन 10.30 बजे शाम
09 जुलाई, 2022 शनिवार दूसरा टी20 मैच एजबेस्टन, बिर्मिंघम  07.00 बजे शाम
10 जुलाई, 2022 रविवार तीसरा टी20 मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम 07.00 बजे शाम
12 जुलाई, 2022 मंगलवार पहला वनडे मैच केनिंगटन ओवल, लंदन 05.30 बजे शाम
14 जुलाई, 2022 बृहस्पतिवार दूसरा वनडे मैच लॉर्डस, लंदन 05.30 बजे शाम
17 जुलाई, 2022 रविवार तीसरा वनडे मैच अमीरात ओल्ड ट्रेफर्ड, मेनचेस्टर  03.30 बजे शाम
इंडिया और इंग्लैंड का मैच कब है 2022 – India England Ka Match Kab Hai 2022

क्रिकहिट अन्य सवाल जवाब

भारत वर्सेस इंग्लैंड का मैच कब है 2022?

Bharat England Ka Match Kab Hai 2022- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई से होगी और इसका आखिरी मैच 17 जुलाई को खेला जायेगा। इंडिया और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई तक, तीन टी20 मैच 7 जुलाई से 10 जुलाई तक,  और आखिरी में 3 वन डे मैच 12 जुलाई से 17 जुलाई तक खेले जायेंगे।

भारत और इंग्लैंड का पांचवा टेस्ट मैच कब हैं?

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज साल 2021 में खेली गयी थी, जिसका पांचवा टेस्ट मैच कोरोना के कारण नहीं हो पाया था और अब जुलाई 2022 में 1 जुलाई से 5 जुलाई तक पांचवा टेस्ट मैच खेला जायेगा।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।

सबसे पहले 19 जून को साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज खेलने के बाद, टीम इंडिया आयरलैंड का दौरा करेगी, जहाँ उसे कुल 2 टी20 मैच खेलने हैं, इस सीरीज का आखिरी मैच 28 जून को खेला जायेगा। अब इन सबके बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से क्रिकेट खेलेगी, जिसमें से T20 मैचों की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी। तो चलिए जानते हैं की इंडिया वर्सेस इंग्लैंड का T20 मैच कब है 2022 – India aur England Ka T20 Match Kab Hai 2022

विवरणजानकारी
टीमें इंडिया और इंग्लैंड
सीरीज इंडिया वर्सेस इंग्लैंड T20 सीरीज 2022
मैच 3 टी20 मैच
कहाँ पर खेले जायेंगे इंग्लैंड
कप्तान रोहित शर्मा (भारत) और जॉस बटलर (इंग्लैंड)
  • टीम इंडिया का अगला T20 मैच कब है
  • इंडिया के आने वाले मैचों की लिस्ट
  • इंडिया इंग्लैंड आज का टॉस कौन जीता 2022

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड का T20 मैच कब है 2022 – India aur England Ka T20 Match Kab Hai 2022

अगर कुछ पीछे से बात करें तो टीम इंडिया के खिलाड़ी 29 मई को आईपीएल 2022 से फ्री हुए थे, और उसके बाद टीम इंडिया तक़रीबन 3 महीने के अंतराल में इंटरनेशनल क्रिकेट साउथ अफ्रीका से खेली, जिसका आखिरी मैच 19 जून को था। साउथ अफ्रीका से सीरीज के बाद 26 जून से आयरलैंड से 2 टी20 मैच जा चुके हैं, इन सबके बाद टीम इंडिया अपने इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत कर चुकी हैं, इसके लिए जानते हैं की भारत इंग्लैंड का T20 मैच कब है – Bharat England Ka T20 Match Kab Hai

India aur England Ka T20 Match Kab Hai 2022- इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई से हो चुकी हैं, इस सीरीज का पाँचवा टेस्ट मैच 5 जुलाई को खत्म हो चूका हैं, जिसे इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट से जीतकर टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर किया। इस मैच के बाद 3 टी20 मैच और 3 वन डे मैच खेले जायेंगे। जिसमें पहला टी20 मैच 7 जुलाई को, दूसरा टी20 मैच 9 जुलाई को और सबसे आखिरी व तीसरा टी20 मैच 10 जुलाई को खेला जायेगा। ये सभी मैच इंग्लैंड के अलग अलग अलग मैदानों में खेले जायेंगे। इनका पूरा शेड्यूल आप नीचे देख सकते हैं।

दिनांकदिनमैचस्थानसमय 
07 जुलाई, 2022 बृहस्पतिवार पहला T20 मैच द रोज बाउल, साउथेम्टन 10.30 बजे शाम
09 जुलाई, 2022 शनिवार दूसरा T20 मैच एजबेस्टन, बिर्मिंघम  07.00 बजे शाम
10 जुलाई, 2022 रविवार तीसरा T20 मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम 07.00 बजे शाम
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड का T0 मैच कब है 2022 – India aur England Ka T20 Match Kab Hai 2022

भारत और इंग्लैंड का टी20 मैच कब है – Bharat aur England Ka T20 Match Kab Hai

क्रिकहिट अन्य सवाल जवाब

  1. इंडिया का T20 मैच कब हैं 2022?

    इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई से हो चुकी हैं, इस सीरीज का पाँचवा टेस्ट मैच 5 जुलाई को खत्म हो चूका हैं, जिसे इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट से जीतकर टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर किया। इस मैच के बाद 3 टी20 मैच और 3 वन डे मैच खेले जायेंगे। जिसमें पहला टी20 मैच 7 जुलाई को, दूसरा टी20 मैच 9 जुलाई को और सबसे आखिरी व तीसरा टी20 मैच 10 जुलाई को खेला जायेगा।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।

भारत इंग्लैंड का मैच कब है 2022?

भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 सेमीफाइनल मैच शनिवार (6 अगस्त) को खेला जाएगा. भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 सेमीफाइनल मैच कहां खेला जाएगा? भारत महिला बनाम इंग्लैंड महिला कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 सेमीफाइनल मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा.

भारत और इंग्लैंड के T20 मैच कब है?

भारत और इंग्‍लैंड की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कब खेला जाएगा? (INDW vs ENGW 3rd T20I Match Date) भारत और इंग्‍लैंड की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 15 सितंबर, मंगलवार को खेला जाएगा.

2022 में भारत कितने मैच खेलेगा?

साथ ही इस बीच टीम को पास सिर्फ 16 दिन का ही ब्रेक रहेगा. आइए जानते हैं टीम इंडिया ये 12 मैच किस तरह खेलेगी.

भारत इंग्लैंड का फर्स्ट वनडे कब है?

भारत और इंग्‍लैंड की महिला टीमों के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा? (IND vs ENG 1st ODI Match Date) भारत और इंग्‍लैंड की महिला टीमों के बीच पहला वनडे मैच आज यानी 18 सितंबर को खेला जाएगा.