हमारा पशु पक्षियों के प्रति क्या कर्तव्य होना चाहिए - hamaara pashu pakshiyon ke prati kya kartavy hona chaahie

Pashu Pakshiyon Ke Prati HaMara Kartvya

Pradeep Chawla on 12-05-2019

पशु पक्षियों के प्रति हमारा कर्तव्य – मूक अभिव्यक्ति का शोर – आजकल जहां इतनी बदजुबानी चल रही है… जानवरोंं को लेकर इतना मजाक चल रहा है शोर शराबा , मारधाड, लडाई चल रही है वहीं आज एक जानवर की खामोशी ने मुझे निरुत्तर कर दिया.

पशु पक्षियों के प्रति हमारा कर्तव्य – मूक अभिव्यक्ति का शोर

बात कुछ महीने पहले की है कि घर के आगे एक dog अपने नन्हेंं 4 बच्चों के साथ बैठा था … जाने अनजाने मैंने उन्हें कटोरी में दूध डाल कर दे दिया… अगले दिन जब सुबह अखबार लेने बाहर आई वो बाहर खडे मुझे ताक रहे थे.. मैंने फिर उन्हें दूध दे दिया … अब ये रोज का नियम बन गया … पहले चार से तीन dog हुए… पता नही कहां चले गए और अब कुछ दिनों एक ही रह गया बच्चा … वो कुछ नही कहता बस खामोशी से गेट की ओर ताकता रहता … मैंनें कटोरी में दूध देना जारी रखा …

अब तो हर सुबह 6 बजते और गेट खुलते ही वो सामने होता … ये कुछ महीनों से लगातार चल रहा है .. सारा दिन मुझे वो कहीं दिखाई नही देता पर सुबह सुबह वो बाहर खडा होता … आज हर रोज की तरह 6 बजे मैं बाहर आई पर वो नही दिखा … मैंनें सोचा पता नही क्या बात होगी क्योकि इतने समय से ऐसा हुआ नही … तभी अचानक सामने वाले गेट की ओर ध्यान गया वो dog गेट की रेलिंग में फंसा हुआ था और चुपचाप खुद को निकालने का पूरा प्रयास कर रहा था ..

हैरानी ये भी थी कि भौंक नही रहा था… मेरे हाथ में दूध की कटोरी थी सोच ही रही थी कि क्या करुं … क्या करुं … मन में ये भी चल रहा था कि शायद दूध की कटोरी को देख कर वो जोर लगाए और गेट की रेलिंग से निकल जाए … मैंनें दो बार दूर से आवाज देकर पुचकारा और अचानक उसने पूरा जोर लगाया और कुछ ही पलों में वो मेरे सामने था …

आज पता लगा था कि उसकी आवाज ही नही है … वो गूंगा था…… मैं बिल्कुल निरुत्तर हो गई … एक मूक अभिव्यक्ति ने मेरी आखें ही नम कर दी …

सम्बन्धित प्रश्न



Comments Pashu in meaning in English on 15-01-2022

Animal

Xjvxk 2 on 08-01-2022

Bb

Kirti on 06-10-2021

पशु पक्षी के प्रति हमारा क्या कर्तव्य है

Pihu on 25-05-2020

Hamara pashu pakshiyu ke prati kya kartavya h

Ankur on 15-01-2020

It is not answer

Manjit Singh on 12-05-2019

Pashu pakshi yo ke prati hamate kartavya

Simran on 12-05-2019

Pashu pakshiyon ke prati hamara kartavya?

Vidhan on 12-05-2019

Which is the most dangerous bird



हमारा पशु पक्षी के प्रति क्या कर्तव्य होना चाहिए?

पशु-पक्षियों के प्रति सभी को संवेदनशील होना चाहिए। आप जैसा अपने बच्चों को सिखाते हैं, बच्चे भी वैसा ही सीखते हैं। यदि आप पशु-पक्षियों के प्रति संवेदनशील हैं, तो आपके बच्चे भी संवेदनशील होंगे।

पशु पक्षियों की सुरक्षा के लिए हम क्या क्या कर सकते हैं?

पशु पक्षियों की सुरक्षा के लिए आप क्या क्या उपाय करेंगे?.
अपनी बिल्लियों को अंदर रखें।.
पक्षी-अनुकूल कॉफी तक जाग जाओ।.
अपने पौधे को मूल पौधों के साथ भरें ताकि पक्षियों की सहायता की जा सके जो देशी पौधों के बीज और जामुन खाने के लिए अनुकूल हैं।.
कम मांस खाएं।.

पक्षियों के संरक्षण के लिए हमें क्या करना चाहिए?

पक्षियों को बचाने के उपाय.
जल की अत्यधिक कमी इसका एक मुख्य कारण है | घरों के आँगन तथा छत पर पंछियों के लिए छोटे-छोटे पात्रों में जल भरकर रखना चाहिए, जिससे गर्मी में थक कर आये पक्षी जल ग्रहण कर पुनः अनंत आकाश में गोता लगा सकें |.
अपने लॉन को हटाना और कार्बनिक जाना। ... .
अपनी बिल्लियों को अंदर रखें। ... .
पक्षी-अनुकूल कॉफी तक जाग जाओ।.

जानवरों के प्रति हमारा क्या कर्तव्य हैं पांच वाक्य लिखकर अपलोड कीजिए?

जानवरों के प्रति हमारा क्या कर्तव्य हैं पांच वाक्य लिखकर अपलोड कीजिए? इसे सुनेंरोकेंये पशु हमारे बहुत ही अच्छे मित्र हैं और इनसे ही हमारे अनेक कार्य सिद्ध होते हैं। उदाहरण के लिए कुत्ता एक बहुत ही बफादार जानवर होता है यह अपने स्वामी के लिए वह अपने प्राण भी बलिदान कर देता है