हम कौन से गांव में हैं - ham kaun se gaanv mein hain

मैं कौन से गांव में रहता हूं :- दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि आप कौन से गांव में रहते हैं और आपका गांव का लोकेशन क्या है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप गूगल के मदद से कैसे पता कर सकते हैं कि आप कौन से गांव में रहते हैं और आपका लाइव लोकेशन क्या है तो बने रहे इस लेख के साथ और चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।


Table of Contents

  • मैं कौन से गांव में रहता हूं ?
    • गूगल मैं कहां रहता हूं ?
      • Q. मैं कौन से देश में रहता हूं?
      • Q. मैं कौन से शहर में रहता हूं?
        • Q. गूगल में किस गांव में रहता हूं ?
          • [ अंतिम विचार ]

मैं कौन से गांव में रहता हूं ?

दोस्तों अगर आप यह पता करना चाहते हैं कि आप किस गांव में रहते हैं तो हम आपको इस टॉपिक में बताएंगे कि आप कैसे step-by-step पता कर सकते हैं कि आप किस गांव में रहते हैं और आपका लोकेशन क्या है तो चलीए step-by-step गूगल की मदद से जानते हैं

Step 1. आप कौन से गांव में रहते है यह पता करने के लिए आप सबसे पहले अपने mobile को चालू करें और अपने location को ऑन करें।

Step 2. location को on  कर लेने के बाद अब आप गूगल को ओपन करें और search box में my current location या my location लिखकर सर्च करें।

Step 3. search box में my current location डालकर सर्च करते ही, आपके सामने आपका live location आ जाएगा जहां आप मौजूद होंगे  यानी जिस गांव में आप मौजूद होंगे उस गांव का नाम आपको वहां पर दिखाई देगा।

और आपको वहां पर यह भी दिखाई देगा कि आप अभी किस एरिया में मौजूद हैं और किस गांव में मौजूद हैं  तू इस प्रकार से आप पता कर सकते हैं कि आप कौन से गांव में रहते है।


गूगल मैं कहां रहता हूं ?

दोस्तों अगर आप गूगल से यह बुलवाना चाहते हैं कि आप अभी कहां रहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा उसके बाद ही आप गूगल से बुलवा सकते हैं कि मैं कहां रहता हूं तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको गूगल असिस्टेंट में कैसे सेट अप करना है।

Step 1. मैं कहां रहता हूं  गूगल से इसका जवाब जानने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें  ।

Step 2. गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को install करने के बाद अब आपको Google assistant को activate करना है।

Step 3. Google assistant को activate करने के लिए आप सबसे पहले अपने phone के home button को दबाए रखें या hello Google, OK Google बोले।

Step 4. उसके बाद अब आपका मोबाइल फोन में Google assistant activate हो जाएगा। अब आप गूगल असिस्टेंट से बोले गूगल send my current location,

Step 5. यह बोलने के बाद अब आपके सामने आपका current location आ जाएगा आप वहां पर देख सकते हैं कि आप कहां रहते हैं और कहां गांव है आपका।

तो इस प्रकार से आप गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके यह पता कर सकते हैं कि मैं कहां रहता हूं तो उम्मीद है कि आप इन सभी steps को फॉलो किया होंगे और अपना current location के बारे में जान गए होंगे।


FAQ,s

Q. मैं कौन से देश में रहता हूं?

Ans :- आप भारत देश में रहते हैं।

Q. मैं कौन से शहर में रहता हूं?

Ans :-  यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आप कौन से शहर में रहते हैं तो गूगल असिस्टेंट को ऑन कीजिए और पूछिए कि Google my live location उसके बाद गूगल आपको आपका लाइव लोकेशन के साथ आपका शहर बता देगा।
Q. गूगल में किस गांव में रहता हूं ?
Ans :-  दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि आप किस गांव में रहते हैं तो गूगल को ओपन करें और सर्च बॉक्स में सर्च करें my location, यह सर्च करने के बाद गूगल आपको आपका गांव का नाम और आपका लोकेशन बता देगा।

[ अंतिम विचार ]

तो दोस्तों इस प्रकार से आप गूगल असिस्टेंट के मदद से आप पता कर सकते हैं कि आप किस गांव में रहते हैं और आपका लोकेशन क्या है? तो हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल से पता कर पाए होंगे कि आप कौन से गांव में रहते हैं? तो चलिए अब इस लेख को यहीं पर खत्म करते हैं..धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों ! हर कोई चाहता है कि वो इस बढ़ती टेक्नॉलजी का उपयोग करे और खुद को उच्चतम साबित करे।कैसा होगा अगर जब आपका नाम, पता, mobile नम्बर आदि यह सब google या आपका smartphone बस आपके कहते ही चुटकियों में बता दें, है ना कमाल की बात। लेकिन आज के इस युग में यह सब कुछ संभव है अगर आप आधुनिकता के साथ साथ खुद को ढालते जा रहे है। नयी वैज्ञानिक सोच ने नए अविस्कार किए जिससे टेक्नॉलजी में इतना बड़ा बदलाव आया है कि अब यह कहना बिलकुल भी गलत नही होगा की दुनिया अब मुट्ठी में है। जी हाँ सही समझ रहे है आप— अब आप भी अपने mobile में यूँ पल भर में सब कुछ जान सकते है एक voice message के जरिए जैसे आप अभी कौन से गाँव में है? तो आइए जानते है यह सब कैसे संभव हो पाया है।

हम कौन से गांव में हैं - ham kaun se gaanv mein hain

कैसे पता करें कि कौन से गाँव में हैं?

जैसा कि आपको पता होगा जब भी कोई इंसान नया mobile ख़रीदता है तो उसमें अपनी सारी details भरता है।हर कोई google पर अपनी gmail Id, mobile number, Name और अन्य details भरता ही है।जब भी आप google पर यह search करते है की मेरा गाँव कौन सा है या फिर की अभी हम कौन से गाँव में है? तो वह अपने assistant यानी google assistant के माध्यम से आपको सब बताता है और वो सारी जानकारी आपके द्वारा ही दी गई होती है।इसके लिए आपकी mobile location चालू रहनी चाहिए।

Google assistant से कैसे अपना गाँव का पता जाने?

google assistant आज के जमाने में बहुत ही प्रचलित site व application है जिसको हर कोई use करता ही है।google assistant के माध्यम से आप अपने गाँव, क़स्बा, शहर को आसानी से कहकर बुलवा सकते हैं। इसके लिए कुछ जरूरी चीजें है जो आपको पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में करनी ही होगी।सबसे पहले आपको gmail account बनाकर google पर sign in करना होगा।फिर उसके बाद google assistant को google play store से get in कर लें और यदि पहले से ही है तो उसको update कर लें। ध्यान रहे अपने गाँव की location जानने से पहले आपको अपने smartphone की location और कुछ permission on रखनी होगी।इतना करने बाद अब आपको simply google assistant को open करके उसमें यह कहे की अभी हम कौन से गाँव में है या फिर मेरे गाँव का नाम क्या है? google assistant आपको कहकर सारी जानकारी सुना देगा।इसके बाद अब आप अपनी mobile screen पर अपने तुरंत की location को देख पाएँगे।

Google Map से कैसे पता करें की अभी कौन से गाँव में है?

सबसे सटीक और अच्छा तरीक़ा यही है की आप google map की मदद से पता करे कि अभी हम कौन से गाँव में है या मेरे गाँव का नाम क्या है?अब बात आती है कि google map से कैसे पता करे? तो हम आपको बताते है इसका भी प्रयोग करना बहुत ही आसान है। google map को playstore से install कर ले।

अब google map के search box में जाकर mic में यह बोलें की मैं अभी कहाँ पर हूँ। google map आपकी location को trace करके आपको सटीक पता बता देगा जहाँ पर आप होंगे तो वहीं का शहर, गाँव, क़स्बा, गली, मोहल्ला आदि सब कुछ show होने लग जाएगा जिससे आप असानी से पता कर सकते हैं की अभी मैं कौन से गाँव में हूँ?

तो दोस्तों आज हमने जाना की अगर मुश्किल वक्त में अगर कहीं फँसे है तो कैसे आप यह जान सके की कौन से जगह है या गाँव है? जहाँ अभी आप हैं।हमने कुछ आसान तरीके बताए जिससे आप बड़ी ही सरलता से सब कुछ पता कर सकते हैं। इसलिए उम्मीद करता हूँ की यह article आपको पसंद आया होगा और आपको सारी जरूरी जानकरी मिली होगी।

मोबाइल पर अपना घर कैसे देखें?

दोस्तों अगर आप अपना घर अपने मोबाइल में देखना चाहते है तो यह करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास सिर्फ एक Android App की जरुरत होगी और वह app है “Google Map“. गूगल मैप लगभग सभी एंड्राइड मोबाइल में पहले से इंस्टाल होता है। यह गूगल मैप्स सबसे सटीक और सबसे अच्छी क्वालिटी में आपका घर दिखाता है।

अभी मेरा लोकेशन क्या है?

मैप पर अपनी मौजूदा जगह की जानकारी देखना अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें. पर क्लिक करें. नीला बिंदु दिखाता है कि आप कहां हैं.

लाइव जगह कैसे देखें?

'लाइव व्यू' सुविधा इस्तेमाल करके नेविगेट करना.
अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Google Maps ऐप्लिकेशन ... .
खोज बार में, अपनी मंज़िल खोजें या उसे मैप पर टैप करें..
निर्देश ... .
मैप में सबसे ऊपर, यात्रा वाले मोड के टूलबार में 'पैदल चलें' ... .
सबसे नीचे, स्क्रीन के बीचो-बीच मौजूद 'लाइव व्यू' पर टैप करें..

मेरा घर कहां है कैसे सेट करें?

सलाह: आपको मैप पर अपने घर और ऑफ़िस के पते सेट करने, उसमें बदलाव करने, और ढूंढने के लिए साइन इन करना होगा..
Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें..
सेव की गई जगह पर टैप करें. "आपकी सूचियां" में, लेबल की गई जगहें पर टैप करें..
घर या ऑफ़िस चुनें..
पता डालें..