अमीबा का कौन सा भाग भोजन पकड़ने में सहायता करता है? - ameeba ka kaun sa bhaag bhojan pakadane mein sahaayata karata hai?

किसी भी सजीव प्राणी के लिए भोजन बहुत ही आवश्यक होता है बिना भोजन के जीवित रहना असम्भव है उसी प्रकार हर कोशिका, जीवाणु, विषाणु का ऊर्जा का कोई ना कोई स्त्रोत होता है जिससे कि वे जीवित रह पाते है। अमीबा जो एककोशिकीय जीव है यह भी भोजन ग्रहण करता है आइये जानते है कि अमीबा किस अंग से भोजन ग्रहण करता है?

अमीबा क्या है?

अमीबा एक प्रकार का जीववैज्ञानिक वर्गीकरण में एक वंश है जो जातियाँ नदियों, तालाबों, मीठे पानी की झीलों में पाया जाता है। अमीबा एक एककोशिकीय प्रोटोजोआ संघ का प्राणी है जो रंगहीन और अनियमित आकार का जन्तु है जो सूक्ष्मदर्शीय होता है। अमीबा की खोज रसेल वान रोसेनहोफ ने 1755 में कि थी।

यह इतना सूक्ष्म है कि इनकी कुछ प्रजातीय 1/2 मि.मी. व्यास की भी होती है। कोशिकारस जो कोशाकला (प्लाज़्मालेमा) के द्वारा सुरक्षित रहता है यह पाचन में मुख्य भूमिका निभाता है। दृढ और लचीली अर्धपारगम्य झिल्ली से घिरा हुआ अमीबा कुछ छोटे घुलनशील अणु को अंदर बाहर कर सकता है। अमीबा से अमीबायसिस या अमीबा पेचिश होता है जो जानलेवा बीमारिया है।  

अमीबा की प्रजनन क्रिया एक घंटे की होती है जिसमे अमीबा सर्वप्रथम गोल आकार का हो जाता है और इसके केंद्रक दो केंद्रकों में बँट जाते हैं साथ ही जीवरस भी बट जाता है और यह एक से दो अमीबा में बदल जाते है।

अमीबा किस अंग से भोजन ग्रहण करता है

अमीबा के आस पास की प्लाज्मा झिल्ली कूटपाद कहलाती है यही कूटपाद खाद्य पदार्थ को चारो और से घेर कर प्लाज्मा झिल्ली की मदद से गड्ढ़ानुमा संरचना बना कर उसमे खाद्य पदार्थ को उसमे समहित रखता है और फिर यही गड्ढ़ा अन्नधानी का रूप ले कर अमीबा के भोजन का पाचन होता है। अमीबा के आस पास जो छोटे बैक्टीरिया, एलगी या अन्य पौधे या मृत जीव होते हैं यही उसके भोजन के स्त्रोत होते है। पाचन के बाद चलनक्रिया के द्वारा यह अपाच्य भोजन का परित्याग  करता है। श्वसन के साथ साथ उत्सर्जन की क्रियाएँ भी अमीबा के बाहरी तल पर सभी स्थानों पर होती हैं। 

अमीबा प्राणीसम भोजी विधि से पोषण करता है। यह एक सर्वाहारी जंतु है। इसका भोजन जल में तैरते हुए जीवाणु, शैवाल, डायटम आदि के सूक्ष्म जीवों के रूप में होता है।

इन सूक्ष्म जीवों के निगलने (Ingestion) में जो विधि अपनाई जाती है, उसे फैगोसाइटॉसिस (Phagocytosis) कहते हैं। यह अपने भोजन को शरीर के किसी भी सतह से कूटपाद द्वारा ग्रहण करता है। पोषण विधि के निम्नलिखित चरण हैं.

अंतर्ग्रहण, पाचन, अवशोषण वहिक्षेपण। जब यह किसी भोज्य पदार्थ के संपर्क में आता है तो उसे पकड़ने के लिए कूटपाद बनावन् उसकी ओर बढ़ता है तो यह कूटपादों (Pseudopodia) द्वारा चारों ओर से घेर लेता है जिससे एक प्यालेनुमा रचना बनती जिसे फूड कप (Food cup) कहते हैं।

अमीबा का कौन सा भाग भोजन पकड़ने में सहायता करता है? - ameeba ka kaun sa bhaag bhojan pakadane mein sahaayata karata hai?

अमीबा अपना भोजन कैसे प्राप्त करता है-

बाद में कूटपाद अपने सिरों पर परस्पर संगलित होकर खाद्य रिक्तिका (Food vacoule) का निर्माण करके इसे एंडोप्लाज्म में डाल देते हैं। अमीबा में अंतः कोशिकीय पाचन (Intracellular Digestion) होता है।

भोजन का पाचन खाद्य रिक्तिका (Food Vacuole) में होता है। भोजन पचाने के लिए ट्रिप्सिन, पेटिसन, एमाइलेज एंजाइम पाये जाते हैं। खाद्य रिक्तिका में पचा हुआ भोजन एंडोप्लाज्म में विसरित (Diffuse) हो जाता है। बाद में पचा हुआ भोजन शरीर (Cell) के अंदर जीव द्रव्य (प्रोटोप्लाज्म) में बदल जाता है। शरीर में यदि भोजन की अधिक मात्रा पाई जाती है।

इन्हें भी पढ़ें:- वैश्वीकरण का प्रभाव-

तो यह ग्लाइकोजन, पैरामाइलोन तथा लिपिड्स आदि के रूप में संचित कर ली जाती है। अपच पदार्थ इसमें अपच पदार्थ को बाहर निकालने के लिए विशेष एनस नहीं पाया जाता है। अपच भोजन (भोजन अविशेष) शरीर के किसी भी स्थान से बाहर निकाल दिया जाता है। इस प्रक्रिया को वहिक्षेपण (Egestion) कहते हैं।

अमीबा अपना भोजन एंडोसाइटोसिस (endocytosis) विधि द्वारा करता है .अमीबा के पादाभ भोजन को पकड़ने व निगलने का कार्य करते हैं। अमीबा के भोज्य सूक्ष्म जीव खाद्य धानी में फँसने पर पाचक रसों द्वारा सरल. भागों में बदल दिए जाते हैं और इस प्रकार पचा हुआ खाद्य धीरे-धीरे अवशोषित कर लिया जाता है जो अमीबा की वृद्धि, रख-रखाव एवं जनन में उपयोग में लाया जाता है। बिना पचा हुआ अपशिष्ट खाद्य धानी के द्वारा उत्सर्जित कर दिया जाता है।

अमीबा का कौन सा भाग भोजन पकड़ने में सहायता करता है? - ameeba ka kaun sa bhaag bhojan pakadane mein sahaayata karata hai?

अमीबा जल में पाए जाने वाले सूक्ष्म जीवों को अपना आहार बनाता है । वह अपने भोजन को किसी भी सत्तह से कूटपाद (pseudopodia, false feet) के द्वारा ग्रहण कर लेता है। जब भोज्य पदार्थ उसके संपर्क में आता है तो वह अपने कूटपादों से उसे चारों ओर से घेर लेता है और वह प्यालेनुमा रचना के द्वारा करता है जिसे खाद्यधानी या रिकि्तका कहते हैं ।

इस तरह खाद्य पदार्थ कोशिका के भीतर एक थैली में बंद हो जाता है। अंतकोशिकीय पाचन प्रणाली से भोजन का पाचन एंजाइमों की सहायता से खाद्यधानी में होता है । पचा हुआ भोजन विसरण प्रक्रिया से कोशिका द्रव में जाकर अवशोषित हो जाता है जिसे स्वांगीकरण कहते हैं । जो भोजन पच नहीं पाता वह शारीरिक सतह के माध्यम से बाहर निकल जाता है। इसे वाह्य क्षेपण कहते हैं।

अमीबा अपना भोजन एंडोसाइटोसिस (endocytosis) विधि द्वारा करता है .अमीबा के पादाभ भोजन को पकड़ने व निगलने का कार्य करते हैं। अमीबा के भोज्य सूक्ष्म जीव खाद्य धानी में फँसने पर पाचक रसों द्वारा सरल. भागों में बदल दिए जाते हैं और इस प्रकार पचा हुआ खाद्य धीरे-धीरे अवशोषित कर लिया जाता है जो अमीबा की वृद्धि, रख-रखाव एवं जनन में उपयोग में लाया जाता है। बिना पचा हुआ अपशिष्ट खाद्य धानी के द्वारा उत्सर्जित कर दिया जाता है।

अमीबा जल में पाए जाने वाले सूक्ष्म जीवों को अपना आहार बनाता है । वह अपने भोजन को किसी भी सत्तह से कूटपाद (pseudopodia, false feet) के द्वारा ग्रहण कर लेता है। जब भोज्य पदार्थ उसके संपर्क में आता है तो वह अपने कूटपादों से उसे चारों ओर से घेर लेता है और वह प्यालेनुमा रचना के द्वारा करता है जिसे खाद्यधानी या रिकि्तका कहते हैं । इस तरह खाद्य पदार्थ कोशिका के भीतर एक थैली में बंद हो जाता है। अंतकोशिकीय पाचन प्रणाली से भोजन का पाचन एंजाइमों की सहायता से खाद्यधानी में होता है । पचा हुआ भोजन विसरण प्रक्रिया से कोशिका द्रव में जाकर अवशोषित हो जाता है जिसे स्वांगीकरण कहते हैं । जो भोजन पच नहीं पाता वह शारीरिक सतह के माध्यम से बाहर निकल जाता है। इसे वाह्य क्षेपण कहते हैं।

जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

. निम्नलिखित में से किसने ‘पादप ऊतक संवर्धन’ का कार्य आरंभ किया?

(A) एफ. सी. स्टीवार्ड
(B) पी. माहेश्वरी
(C) पी. आर. व्हाइट
(D) हैबरलैडिट

Answer

हैबरलैडिट

. हरित ब्लॉकों का संबंध किससे हैं ?

(A) हरित आवरण
(B) हरित (ग्रीन) मंत्रालय
(C) जैव ईंटें
(D) प्रो-बायोटिक दही

Answer

जैव ईंटें

. वृक्क के आकार की द्वार-कोशिकाएँ किसमें होती हैं?

(A) द्विबीजी पादपों में
(B) एकबीजी पादपों में
(C) उपर्युक्त दोनों में
(D) शैवाल (काई) में

Answer

द्विबीजी पादपों में

. विषाणु में निम्नलिखित में से कौन सी एक विशेषता नहीं होती?

(A) परपोषी कोशिका के भीतर प्रजनन
(B) कोशिका भित्ति की मौजूदगी
(C) स्वभाव से पूरी तरह परजीवी
(D) DNA या RNA की मौजूदगी

Answer

कोशिका भित्ति की मौजूदगी

. सबसे बड़ा एक-कोशीय जीव है

(A) यीस्ट
(B) एसीटेबुलेरिया
(C) एसीटोबैक्टर
(D) अमीबा

Answer

अमीबा

.जीवाणु कोशिका में सूत्रकणिका की संख्या है

(A) एक
(B) दो
(C) अनेक
(D) शून्य

Answer

शून्य

. निम्नलिखित में से कौन सी घटना पहले घटी थी?

(A) जेम्स डी. वाटसन और फ्रांसिस क्रिक ने जीन के डी. एन. ए की संरचना की खोज की थी
(B) यूरी गैगरिन प्रथम अंतरिक्ष यात्री बने थे
(C) डॉ. क्रिस्टियन बर्नार्ड ने विश्व में सबसे पहले मानव हृदय का प्रतिरोपण किया था
(D) यू.के. में विश्व का सबसे पहला टेस्ट- ट्यूब शिशु लूई ब्राउन पैदा हुआ था

Answer

जेम्स डी. वाटसन और फ्रांसिस क्रिक ने जीन के डी. एन. ए की संरचना की खोज की थी

. आनुवंशिक सूचनाओं का मास्टर कॉपी कहा जाता है

(A) केंद्रक को
(B) R-आरएनए को
(C) M-आरएनए को
(D)डीएनए को

Answer

डीएनए को

. सेल्यूलोस निम्नलिखित में से किसका मुख्य घटक है?

(A) कोशिका-भित्ति
(B) कोशिका-कला
(C) जाइलेम की द्वितीयक भित्ति
(D) कीटों की शरीर-भित्ति

Answer

कोशिका-भित्ति

. “बार पिंड” किसमें पाया जाता है ?

(A)शुक्राणु
(B) सर्टोली कोशिका
(C) मादा कायिक कोशिका
(D) नर कायिक कोशिका

Answer

मादा कायिक कोशिका

. प्रोकेरियोटिक कोशिका में निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं होता है?

(A) राइबोजोम्स
(B) कोशिका झिल्ली
(C) नाभिक
(D) डीएनए

Answer

नाभिक

. पैन्क्रियाज की कोशिकाएँ, जो इन्सुलिन उत्पन्न करती हैं, क्या कहलाती हैं?

(A) थायमस
(B) एस्ट्रोजन
(C) कार्पस एपीडिडायमिस
(D) आइलेट्स ऑफ लैंगरहैन्स

Answer

आइलेट्स ऑफ लैंगरहैन्स

. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप रंजक लाल एवं सुदूर-लाल प्रकाश क्षेत्र में अवशोषित हो जाता है?

(A) कैरोटिनॉइड
(B) क्लोरोफिल
(C) फाइटोक्रोम
(D) क्रिप्टोक्रोम

Answer

फाइटोक्रोम

.कॉपर…………………… माइटोकॉन्ड्रिया एंजाइम के साथ संबंधित है।

(A) साइटोक्रोम ऑक्सीडेज
(B) सकसिनिक डिहाइड्रोजनेज
(C)कैटालेज
(D) एसिड फास्फेट

Answer

साइटोक्रोम ऑक्सीडेज

.टॉक्सिकोलॉजी का सम्बन्ध किसके अध्ययन से है?

(A) वाइरसों के
(B) बैक्टीरिया के
(C) रोगों के .
(D) विषों के

Answer

विषों के

. गाजर का रंग किसकी मौजूदगी के कारण ऐसा होता है ?

(A) कैरोटीन
(B) क्लोरोफिल
(C) फाइकोसायनिन
(D) फाइकोइरिथ्रिन

Answer

कैरोटीन

. निम्न में से कौन सी कोशिकाओं को आत्मघाती बैग कहा जाता है ?

(A) लाइसोसोम्स
(B) राइबोसोम
(C) डिक्टोसोम्स
(D) फैगोसोम्स

Answer

लाइसोसोम्स

. निम्नलिखित में से कौन सी कोशिका अंगक कोशीय श्वसन के लिए उत्तरदायी है?

(A) गॉल्जी बॉडी .
(B)सूत्रकणिका
(C) केन्द्रक
(D)लाइसोजोम

Answer

सूत्रकणिका

. किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप-कोशिका और पशु-कोशिका में अंतर पाया जाता है?

(A) क्लोरोप्लास्ट्स
(B) कोशिका-भित्ति
(C) कोशिका-कला
(D) केंद्रक (नाभिक)

Answer

क्लोरोप्लास्ट्स

. निम्नलिखित में से कौन सी कोशिका अंगक केवल वनस्पति कोशिका में उपस्थित होती है ?

(A) सूत्रकणिका
(B) कोशिका भित्ति
(C) कोशिका झिल्ली
(D) रिक्तका

Answer

कोशिका भित्ति

इस पोस्ट में आपको अमीबा भोजन कैसे ग्रहण करता है? अमीबा अपना भोजन कैसे प्राप्त करता है अमीबा में किस प्रकार का पाचन होता है? अमीबा अपना भोजन कैसे बनता है अमीबा अपना भोजन कैसे बनाते हैं अमीबा में पोषण कैसे होता है अमीबा अपने भोजन का पाचन कहाँ करता है अमीबा अपना भोजन ग्रहण किस अंग के द्वारा करता है amoeba apna bhojan kaise prapt karenge जीव विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

अमीबा का कौन सा भाग भोजन पकाने में सहायक होता है?

Solution : अमीबा एक कोशकीय जीव है। प्लाज्मा झिल्ली भोजन पदार्थ के चारो ओर से पकड़कर ग्रहण कर लेती है। अमीबा की कोशिका में रसधानियाँ होती है। इनमे से एक खाद्य रिक्तिका होती है जिसमे भोजन पचता है।

अमीबा अपना भोजन कैसे पचाता है?

Solution : अमीबा अपना भोजन खाद्य धानी (Food Vacuole) में पचाता है। ये स्थायी रचनाएं नहीं होती। प्रत्येक खाद्य-धानी भोजन अंतर्ग्रहण (Food Ingestion) के फलस्वरूप बनती है और इसमें उपस्थित भोजन का पाचन हो जाने के बाद बहिःक्षेपण (Egestion) क्रिया द्वारा बाहर की ओर फट कर समाप्त हो जाती है।