गुरुवार के दिन पैदा होने वाले बच्चे कैसे होते हैं? - guruvaar ke din paida hone vaale bachche kaise hote hain?

गुरुवार के दिन

गुरुवार के दिन जन्मे जातक अत्यधिक ज्ञानवान होते है। ऐसे जातक अपने जीवन में विशेष सम्मान प्राप्त करते है। ये अपने जीवन में  मान सम्मान को सर्वाधिक  महत्व देते है। इनकी दयालु प्रवृति होती है तथा ये विश्वसनीय होते हैं। ये सर्वप्रथम अपना तथा अपने परिवार का ध्यान देते है। ये प्राय: व्यसन मुक्त होते हैं। इनका  स्वास्थ्य उत्तम तथा  काया तंदुरुस्त होती है। ये मीठा खाने के विशेष शौकिन होते है। इनके जीवन मे अनेक विषम स्थितियां भी देखने को मिलती है परन्तु सकारात्मक सोच व सन्तुष्ठ होने के कारण ये रोते चिल्लाते नही दिखते।

Show

शिक्षा

शिक्षा के प्रति इनका विशेष झुकाव रहता है। ये मार्गदर्शक के रूप एक अच्छे मित्र बनते है। समाज सुधारक व उत्तम विचारक होते है। धार्मिक प्रवृति इनको गलत मार्गों में जाने से रोकती है। धन इनके पास स्थिर रहता है ये कंजूस जैसे दिखते है लेकिन होते नही वैसे ये मितव्ययी होते है।

जानें अपने भविष्‍य के बारे में

Online Puja

स्वास्थ्य एवं रोग

गुरुवार के दिन जन्में जातक अधिकतर स्वस्थ्य होते है। इन्हे रोग कम ही होते है। मोटापा, शुगर, वसा, उदर वायु, कफ, सूजन, फेफडों के रोग मुख्यत: परेशान करते है।

हिंदू पंचांग 2019 पढ़ें और जानें वर्ष भर के शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश मुहूर्त और भी बहुत कुछ।

करियर और रोजगार

न्यायाधीश, वकील, मजिस्ट्रेट, ज्योतिषी, ब्राम्हण, बृहस्पति, धर्मगुरू, शिक्षक, सन्यासी, सुनार, वकालत, शेयर बाजार, शिक्षा, शिक्षा से संबंधित किताबों का व्यवसाय, धार्मिक किताबों और चित्रों का व्यवसाय, वकालत मेंनेजर, समाजिक संगठनों, धन कोश की देखरेख करने वाले, कैशियर आदि से सम्बंधित काम करते है।

जानें क्‍या होगा आपके करियर का हाल

Weekly Horoscope

प्रेम और विवाह सम्बंध

गुरु वार के दिन जन्मे जातक विश्वसनीय होते है। इनके प्रेम सम्बंध स्थिर होते है। इनका दाम्पत्य जीवन सुखमय रहता है। किन्ही परिस्थितियों में संतान में बाधा होती है। पुरुषों की पत्नियां अधिक उम्र की हो सकती है।

जानें कैसा होगा आपका वैवहिक जीवन

उपाय एवं सुझाव

ये धार्मिक प्रवृति के इंसान होते है। विष्णु भगवान के अवतारों के पूजक होते है। ऐसे जातकों के अंदर अहम की भावना अधिक होती है। जिसे नियंत्रण करना अनिवार्य होता है। इनके चरित्र में दाग लगने का कारण इनका काम भावना को नियंत्रण न कर पाना होता है।

Daily Horoscope

Janam Kundali

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8882540540

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

गुरुवार के दिन पैदा होने वाले बच्चे कैसे होते हैं? - guruvaar ke din paida hone vaale bachche kaise hote hain?

जिन लोगों का जन्म गुरुवार को होता है उनके ऊपर गुरु का प्रभाव अधिक होता है.

व्यक्ति के व्यवहार के बारे में जानने के लिए हस्त रेखा, जन्म तारीख, कुंडली, अंक ज्योतिष कई विधाएं प्रचलित हैं. ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति का जन्म जिस दिन हुआ उसके आधार पर लोगों के भविष्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : June 09, 2022, 07:15 IST

सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का बहुत महत्व माना गया है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में जन्म दिन, जन्म तारीख और जन्म समय के आधार पर व्यक्ति के जीवन से जुड़ी घटनाएं, भविष्य और व्यक्तित्व इन सभी चीजों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. जिस व्यक्ति का जन्म सप्ताह के सात दिनों में जिस दिन होता है उस दिन का ग्रह स्वामी व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है.

आज हम आपको गुरुवार को जन्म लेने वाले लोगों के स्वभाव व भविष्य से जुड़ी खास बातें बताएंगे. भोपाल के रहने वाले पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा, ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के जीवन पर उसके जन्मदिन का क्या प्रभाव पड़ता है इसके बारे में विस्तार से जानेंगे.

कैसे होते हैं गुरुवार को जन्में लोग?

व्यवहार
जिन लोगों का जन्म गुरुवार को होता है उनके ऊपर गुरु का प्रभाव अधिक होता है. ऐसे जातक धार्मिक स्वभाव और गंभीर चिंतन करने वाले होते हैं. गुरुवार को जन्मे व्यक्ति मिलनसार होते हैं और सभी के हित के बारे में सोचने वाले होते हैं. वहीं यदि गुरु की स्थिति ठीक नहीं है तो ये लोग ढोंगी साधु भी बन सकते हैं. ये लोग थोड़े कंजूस टाइप के होते हैं. इनके पास धन एकत्रित होता है. ये लोग समाज सुधारक और अच्छे विचार वाले होते हैं.

यह भी पढ़ें – रॉयल लाइफ जीते हैं मंगलवार को जन्मे व्यक्ति, जानें इनके बारे में सब कुछ

शिक्षा
जिन व्यक्ति का जन्म गुरुवार को होता है वे शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे जाते हैं. ये तेज बुद्धि के जातक होते हैं. बुद्धिमानी के विषय में इनका कोई तोड़ नहीं. इन लोगों को पढ़ने में विशेष रुचि होती है, इसलिए ये अपना रास्ता खुद बना लेते हैं.

बीमारी
गुरुवार को जन्मे व्यक्ति को कोई खास बड़ी बीमारी नहीं होती. ये लोग मोटापा, शुगर, वसा, उदर, कफ, सूजन आदि जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं.

यह भी पढ़ें – आपने भी गिफ्ट कर दिया मनी प्लांट? भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

नौकरी और व्यवसाय
गुरुवार को जन्मे लोग न्यायाधीश, वकील, मजिस्ट्रेट, ज्योतिषी, धर्मगुरू, शिक्षक, सुनार, वकालत, शेयर बाजार, शिक्षा, सामाजिक संगठनों आदि क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते हैं.

वैवाहिक जीवन
गुरुवार को जन्मे व्यक्ति का वैवाहिक जीवन बड़ा अच्छा और सफल होता है. गुरुवार को जन्मे व्यक्तियों पर भरोसा किया जा सकता है. ये लोग अपना वैवाहिक जीवन बहुत अच्छे तरीके से जीते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Dharma Aastha, Predictions, Religion

FIRST PUBLISHED : June 09, 2022, 07:15 IST

गुरुवार को जन्मे बच्चे कैसे होते है?

गुरुवारः- गुरुवार को जन्मे व्यक्ति पर बृहस्पति ग्रह का प्रभाव रहता है। ऐसा व्यक्ति गंभीर चिंतन करने वाला और धार्मिक स्वभाव से संपन्न रहता है। उसके स्वभाव में मिलनसारिता और सर्वहिताय की भावना रहती है। लेकिन यदि गुरु की स्थिति ठीक नहीं है तो ऐसा व्यक्ति ढोंगी साधु या ढोंगी बन सकता है।

कौन से महीने के बच्चे भाग्यशाली होते हैं?

जुलाई और अगस्त :- महीना में जो व्यक्ति के जन्म होता है बहुत सरल स्वभाव के होते हैं और भाग्यशाली भी होते हैं । यह लोग अपने माता पिता के सेवा करने में तनिक भी विलंब नहीं करता है । इस महीने के जन्मे लोग दयालु होते हैं और दूसरे की सहायता करते हैं । ऐसे लोग दूसरे की दुख को समझने में समर्थ है।

रात में जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते हैं?

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, जिन बच्चों का जन्म सूर्यास्त के बाद होता है वे भावुक स्वभाव के होते हैं. ऐसे बच्चे किसी पर भी जल्दी भरोसा कर लेते हैं. साथ ही इन्हें जीवन में बार बार धोखा मिल सकता है. यह लोग अपने जीवन में किसी भी प्रकार का फैसला करते हैं वह बड़े ही भावुक रूप से करते हैं.

सोमवार को पैदा होने वाले बच्चे कैसे होते हैं?

सोमवार में जन्मे जातक पर चंद्र का प्रभाव होता है। ऐसे जातक सौम्य प्रवृति के सब क़े साथ घुल मिल कर रहने वाले, संवदेनशील, कल्पनाशील, प्रेमी, परिस्थिति के अनुसार ढलने वालें, वाद-विवाद, लडाई झगडे से दुर रहने वालें,शांति- समाधान के इच्छुक, तथा सेवा करने वाले होते हैं। ऐसे जातक सुंदर व आकर्षक होते हैं