वीडियो फाइल में कैसे डाउनलोड करें? - veediyo phail mein kaise daunalod karen?

नमस्कार मित्रो आज हम आपको Video Download Kaise Karen इसके बारे में बताने वाले है आपने इंटरनेट पर कई बार वीडियो आदि तो देखे ही होगा व आप सब किसी न किसी वीडियो को डाउनलोड भी करना चाहते होंगे पर अक्सर लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होती की हम वीडियो कैसे डाउनलोड कर सकते है जिसके कारण लोग अपने फोन या कंप्यूटर में अपनी पसंद के वीडियो को डाउनलोड नहीं कर पाते

वीडियो फाइल में कैसे डाउनलोड करें? - veediyo phail mein kaise daunalod karen?

आप अपने फोन में कोई भी वीडियो डाउनलोड करना चाहे तो इसके कई अलग अलग तरीके होते है जिन्हे आप अपना सकते है और इन तरीको को अपनाने से आप बिलकुल फ्री में अपने फोन में वीडियो डाउनलोड कर सकते है हम आपको Video Download Kaise Karen आर्टिकल में सबसे बेहतरीन और आसान तरीके के बारे में बताने वाले है इससे आपको मनचाही क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाता है

  • English Me Baat Kaise Kare? English में बात कैसे करें सिर्फ 7 दिनों में
  • Blogging Kaise Kare? प्रो ब्लॉगर बनने के 35 बेहतरीन तरीके
  • FM WhatsApp Download Kaise Kare [ 100% LATEST VERSION ]
  • Moviesflix Pro Hollywood, Bollywood Full HD Movie Download
  • Email Id Kaise Banaye। ईमेल आईडी कैसे बनाए

  • Video Download Kaise Karen
    • YouTube वीडियो डाउनलोड करने का तरीका
    • Download Vidmate App
    • Vidmate Install करें
    • Vidmate Select Language
    • परमिशनं Allow करें
    • वीडियो सर्च करें
    • Download पर क्लिक करें
    • Quality Select करें
    • यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के Apps
    • वेबसाइट के द्वारा वीडियो डाउनलोड कैसे करें
    • YouTube App खोले
    • Copy Video Link
    • FASTFROM वेबसाइट पर जाये
    • Video Link Past करें
    • Quality Select करें
    • 3 Dot पर क्लिक करें
    • URL बदलकर वीडियो डाउनलोड कैसे करें
    • वीडियो डाउनलोड  करने के फायदे

जैसे की आपको यूट्यूब पर कोई वीडियो डाउनलोड करना है तो आपको इसके लिए कई तरीके मिल जाते है इसमें आप यूट्यूब में भी ऑफलाइन वीडियो save कर सकते है और आप चाहे तो वेबसाइट या थर्ड पार्टी app का इस्तमाल करके भी अपने फोन में अपनी पसंद के वीडियो को डाउनलोड कर सकते है

आप किसी भी वीडियो को डाउनलोड करते है तो वो आपके फोन की गैलरी में save हो जाता है इसके बाद आपको उस वीडियो को देखने के लिए इंटरनेट इस्तमाल करने की जरुरत नहीं पड़ती आप बिना इंटरनेट की मदद के भी अपनी पसंद की वीडियो को देख पाएंगे इसलिए अधिकांश लोग अपनी पसंद के वीडियो को ऑनलाइन देखने की बजाय डाउनलोड करना अधिक पसंद करते है

YouTube वीडियो डाउनलोड करने का तरीका

YouTube  के वीडियो को डाउनलोड करना बेहद ही आसान है हम आपको थर्ड पार्टी का इस्तमाल करके यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने की प्रोसेस बताने वाले है अगर आप चाहे तो इस तरीके को अपनाकर इंटरनेट के किसी भी वीडियो को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस अपनानी है

Download Vidmate App

आपको इंटरनेट से वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Vidmate app को डाउनलोड करना होगा इसके लिए आप गूगल पर जाकर Vidmate apk download लिखकर सर्च करे और जो पहली वेबसाइट दिखाई देती है उसके ऊपर क्लिक करके आप इस app को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है

Vidmate Install करें

जब आप इस app को डाउनलोड कर लेते है तो इसके बाद आपको इसे इनस्टॉल करना होगा इसके लिए आप डाउनलोड किये गए Vidmate apk पर क्लिक करे और इनस्टॉल की प्रोसेस को पूरा कर ले

Vidmate Select Language

अब आप जब Vidmate को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करते है तो सबसे पहले आपको language सेलेक्ट करने के लिए कहा जाता है इसमें आपको अपनी पसंद की कोई भी Language सेलेक्ट कर लेनी है अथवा आपको यहां पर skip का ऑप्शन भी दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक कर ले

परमिशनं Allow करें

अब यह app आपसे  Storage Access के लिए परमिशन मांगेगा उसमे आपको Allow के ऊपर क्लिक कर देना है

वीडियो सर्च करें

अब आपको Vidmate में ऊपर एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा उसमे आप जो भी वीडियो डाउनलोड करना चाहते है उसको आप यहाँ पर सर्च कर ले अथवा आप चाहे तो उस वीडियो के लिंक को कॉपी करके भी यहाँ पर पेस्ट कर सकते है

Download पर क्लिक करें

अब आपको आपकी पसंद का वीडियो दिखाई देगा इसके साथ ही आपको डाउनलोड का भी एक फीचर दिखाई देगा आपको उस डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देना है

Quality Select करें

अब आपको वीडियो की quality सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा उसमे आपको जिस क्वालिटी में वीडियो को डाउनलोड करना है वो क्वालिटी चुन लेनी है

इतनी प्रोसेस करने के बाद आपके फोन में आपकी पसंद का वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा व कुछ ही समय में आपके  फोन की गैलरी में आपकी पसंद का वीडियो आ जायेगा बादमे आप जब भी उस वीडियो को देखना चाहे तो आपको इंटरनेट खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी आप बस एक क्लिक में अपनी पसंद के वीडियो को ऑफलाइन अपने गैलरी से देख पाएंगे

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के Apps

यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए कई तरह के app इंटरनेट पर मौजूद है जिनका इस्तमाल आप अपनी  पसंद के वीडियो को डाउनलोड करने के लिए कर सकते है हम आपको कुछ बेहतरीन और पॉपुलर application के नाम बता रहे है जिन्हे आप अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है और इसकी मदद से अपनी पसंद के यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकते है

  • SnapTube
  • TubeMate
  • Videoder
  • VideoHunter
  • iTubeGo
  • YTD Video Downloader (for PC)

इसमें से ऊपर बताये सभी एंड्राइड app है जबकि YTD सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के लिए है तो आप जिस सॉफ्टवेयर को चाहो उसको आप यहाँ से अपने फोन में या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है

वेबसाइट के द्वारा वीडियो डाउनलोड कैसे करें

अगर आप वेबसाइट के द्वारा किसी भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है तो भी बेहद ही आसान तरीके से कर सकते है कई वेबसाइट आपको  यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करवाती है हम आपको एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट के द्वारा यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने की प्रोसेस बतायेगे

YouTube App खोले

आपको YouTube से कोई भी वीडियो डाउनलोड करना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में YouTube App को ओपन कर लेना है और उसमे आप अपनी पसंद का वीडियो प्ले कर ले जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है

अब आप वीडियो ओपन कर देते है तो इसके बाद आपको इस वीडियो में share का एक विकल्प दिखाई देगा आपको उसके  ऊपर क्लिक कर देना है और बादमे आपको copy link का एक विकल्प  मिलेगा आप उसके ऊपर क्लिक करके वीडियो के लिंक को कॉपी कर ले

FASTFROM वेबसाइट पर जाये

अब आपको गूगल पर जाकर FASTFROM लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपको इसकी वेबसाइट पर क्लिक करके यह वेबसाइट ओपन कर लेनी है

अब आपको यहाँ पर वीडियो की लिंक पेस्ट करने का विकल्प दिया जायेगा यहाँ पर आपको कॉपी किये गए लिंक को पेस्ट कर  देना है उसके बाद आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर देना है

Quality Select करें

अब आपको वीडियो का पोस्टर नाम आदि जानकारी दिखाई देगी इसके साथ ही आपको यहाँ पर क्वालिटी सेलेक्ट करने का विकल्प भी दिखाई देगा आपको अपनी  पसंद की क्वालिटी यहाँ पर सेलेक्ट कर लेनी है उसके बाद आप डाउनलोड पर क्लिक कर ले

3 Dot पर क्लिक करें

अब वो वीडियो आपकी स्क्रीन पर प्ले होना शुरू हो जायेगा और निचे कोने में आपको 3 dots दिखाई देंगे आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है और बादमे आपको डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा आप डाउनलोड के ऊपर क्लिक कर ले

अब आपकी पसंद का वीडियो आपके मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा व जैसे ही डाउनलोड की प्रोसेस पूरी होगी तो यह आपकी गैलरी में save हो जायेगा बादमे आप इसे जब चाहे तब ऑफलाइन भी देख पाएंगे

URL बदलकर वीडियो डाउनलोड कैसे करें

आपको यूट्यूब के वीडियो को डाउनलोड करना है तो हम आपको बता दे की आप यूट्यूब के वीडियो को URL बदलकर भी डाउनलोड कर सकते है अधिकांश लोग यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने के लिए इसी प्रोसेस को फॉलो करते है

👉 सबसे पहले आपको यूट्यूब पर जाकर अपनी पसंद का वीडियो ओपन करना है और इसके लिंक को कॉपी करना है

👉 अब आपको chrome  ब्राउज़र में जाना है और वहां पर आप उस लिंक को पेस्ट कर ले

👉 यूट्यूब लिंक में  आपको सबसे पहले youtube.com लिखा दिखाई देगा उसे डिलीट करके उसकी जगह आप ss लिख ले

👉 अब आप इस URL को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन कर ले

👉 इसके बाद आपको किस क्वालिटी में इस वीडियो को डाउनलोड करना है वो सेलेक्ट कर लेना है

अब आपके फोन में यह वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा इस प्रोसेस में आपको किसी भी app की जरुरत नहीं पड़ती न ही किसी वेबसाइट का इस्तमाल करने की जरुरत पड़ती है इसमें आपको केवल एक यूआरएल में थोड़ा सा बदलाव करना होता है जिसे वीडियो डाउनलोड होना शुरु हो जाता है

वीडियो डाउनलोड  करने के फायदे

आप किसी भी वीडियो को डाउनलोड करते है तो इसके फायदे तो आपको पता ही होंगे व हम आपको इसके कुछ मुख्य फायदे बता रहे है जिसके कारण लोग वीडियो डाउनलोड करना अधिक पसंद करते है  आप किसी भी वीडियो को डाउनलोड करके किसी भी व्यक्ति को सेंड कर सकते है

एवं अगर आपको कोई वीडियो बहुत अच्छा लगता है और आप उस वीडियो को बार बार देखना चाहते है तो आपको उस वीडियो को डाउनलोड कर लेना चाहिए इससे आपको वीडियो देखने के लिए बार बार इंटरनेट खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी साथ ही वीडियो डाउनलोड करने के बाद आप उसे बिना इंटरनेट के भी देख सकते है ऐसे में आपको फोन के नेटवर्क या इंटरनेट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी

अगर आप ऑनलाइन वीडियो देखते है तो इससे आपका इंटरनेट ऑन रहता है और आपका फोन जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है जबकि आप ऑफलाइन वीडियो देखेंगे तो आपके फोन की बैटरी अधिक समय तक चलेगी जिससे आप अधिक समय तक मनोरंजन कर पाएंगे

  • GB Whatsapp Update Kaise Kare [ 100% LATEST VERSION ]
  • Jio Phone से Video कैसे बनाये बहुत ही आसान तरीके से
  • VIVO Mobile से Video Call कैसे करें बहुत ही आसान तरीके से
  • BEST Video Editing Software? किसी भी तरह की प्रोफेशन एडिटिंग करें
  • Facebook Video Download Kaise Kare? बिना इंटरनेट इस्तमाल किये

https://www.youtube.com/watch?v=75ErYCZ2SWI

Calculation – इस आर्टिकल में हमने आपको Video Download Kaise Karen इसके बारे में जानकारी दी है हमे उम्मीद है आपको हमारी बताई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे और इससे जुड़ा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहे तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है

वीडियो फाइल को कैसे डाउनलोड करें?

अगर आपके पास हैंडब्रेक नहीं हो, तब आप उसे बिना कुछ भी भुगतान किए हैंडब्रेक वेबसाइट https://handbrake.fr/ से डाउनलोड कर सकते हैं। जब प्रॉम्प्ट किया जाये तो File को क्लिक करिए: यह हैंडब्रेक के बाईं ओर पॉप-आउट मेनू में होता है। ऐसा करने से (विंडोज़ में) फ़ाइल एक्सप्लोरर या (मैक में) फ़ाइंडर विंडो खुलेगी।

फ्री में वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

Copyright Free Video Download करने के लिए Top 5 website.
Pixabay.com..
2.Videvo.net..
Pixel.com..
vidsplay.com..
Coverr.co..

वीडियो डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है?

अपने इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड और सिग्नल की जांच करना वीडियो डाउनलोड करने के लिए, तेज़ स्पीड और अच्छे सिग्नल वाले इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत होती है. इस बात का ध्यान रखें कि आपका डिवाइस 3 एमबीपीएस या इससे तेज़ गति वाले वाई-फ़ाई नेटवर्क से जुड़ा हो या फिर 3जी, 4जी या एलटीई गति से काम करने वाले मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट हो.

यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें?

यूट्यूब की वीडियो गैलरी में कैसे ले? आपको en.savefrom.net वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है। अब आपके सामने आपकी मनपसन्द यूट्यूब video को डाउनलोड करने का option मिल जायेगा ,अब आपको download के option पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी वीडियो आपके gallery में सेव हो जाएगी।