गोरा होने के लिए क्या करें - gora hone ke lie kya karen


नींबू के फायदे
नींबू खट्टा फल विटामिन सी, विटामिन बी, फॉस्फोरस और कार्बोहाइड्रेट जैसे गुणों से भरपूर है। इसकी एसिडिक क्वालिटीज स्किन के लिए अच्छी हैं और आपकी खूबसूरती को बढ़ाने बहुत असरदार साबित होंगी। नींबू के ब्यूटी बेनिफिट्स अपनाने से आपको स्मूद, सॉफ्ट और बेदाग स्किन बहुत आसानी से मिलेगी। नींबू का रस एसिड और प्राकृतिक शुगर से भरपूर होता है। नींबू के रस में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपकी स्किन और हेल्थ को बढ़ाने में हेल्प कर सकते है। यह फल आपको भीतर से सेहतमंद रखता है और बाहर से आपकी स्किन का खयाल रखता है।


गोरा होने के घरेलु उपाय

- गोरा होने का तरीका तो बहुत से हैं लेकिन इसमें नींबू गोरा करने वाली क्रीम से भी ज्यादा फायदेमंद है। पूरे शरीर को गोरा करने का उपाय खोज रहे हैं तो नींबू के इस्तेमाल करें। नीबूं सबसे की एसिडिक खूबियां डेड स्किन को हटा देती हैं, साथ ही ढलती उम्र के निशान, अनचाही झुर्रियां मिट जाती हैं और डार्क स्किन पर ग्लो आ जाता है।

- नींबू का नेचुरल एसिड स्किन के एक्सेस ऑय ल को एब्जॉर्ब कर लेता है और स्किन के नेचुरल ऑयल्स के बैलेंस को बिगाड़े बिना रोम छिद्रों को साफ करता है।

- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो नींबू के इस्तेमाल से आप कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स को दूर कर सकती हैं।


- यह दाग पर दिखने वाले काले निशान हटाने के साथ-साथ त्वचा में निखार भी ला देता है।


- अगर आप चेहरे या किसी अन्य बॉडी पार्ट की डेड स्किन से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इसके लिए नींबू बहुत असरदार साबित होता है।


- नींबू के रस में गुलाब जल मिला लें और फेस पर हलके हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए लगाएं। 5 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद चेहरा पानी से धो लें। आप पाएंगी आपका चेहरा इंस्टेंटली ग्लो करने लगा है।

- खट्टे फल, खासतौर पर नींबू डार्क स्पॉट्स, उम्र के साथ आने वाली फाइन लाइन्स और झांई के बेस्ट होम रेमेडी है। स्किन के प्रभावित हिस्से पर नींबू लगाते ही आप पाएंगी कि दाग हल्के दिखने लगेंगे। नींबू का साइट्रिक एसिड स्किन को क्लीन करता है।

क्या खाने से रंग गोरा होता है? - What to eat for skin whitening in Hindi

कई बार आवाज़ आने में कुछ क्षण का विलम्ब हो सकता है!

त्वचा के रंग को गोरा करने के लिए कई लोग तरह-तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इन केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से स्किन को साइड-इफेक्ट होने का खतरा रहता है. ऐसे में स्किन को गोरा करने के लिए नैचुरल उपायों का सहारा लेना चाहिए.

इन नैचुरल उपायों में खान-पान भी शामिल होता है. डाइट में हेल्दी चीजें शामिल करने से स्किन का रंग गोरा और साफ हो सकता है. इन हेल्दी खाद्य पदार्थों में क्या-क्या शामिल है आप इस लेख में जानेंगे.

आज इस लेख में हम बता रहे हैं कि गोरा होने के लिए किन खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए -

(और पढ़ें - गोरा होने की होममेड क्रीम)

  1. गोरा होने के लिए इन चीजों का करें सेवन
    • स्ट्रॉबेरी
    • अंडे
    • अनानास
    • नींबू
    • गाजर व शकरकंद
    • खीरा
    • टमाटर
    • एवोकाडो
    • केसर
    • नट्स और सीड्स
    • डार्क चॉकलेट
    • संतरे
  2. सारांश

क्या खाने से रंग गोरा होता है? के डॉक्टर

गोरा होने के लिए इन चीजों का करें सेवन

गोरा होने के लिए इन प्राकृतिक चीजों को खाने से चेहरा साफ और ग्लोइंग हो सकता है. आइए विस्तार से जानते हैं इन खाद्य पदार्थों के बारे में -

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी कई आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होती है. इसमें संतरे की तुलना में अधिक विटामिन-सी मौजूद होता है. विटामिन-सी को स्किन के लिए लाभकारी माना गया है. कोलेजन उत्पादन के लिए विटामिन-सी महत्वपूर्ण पोषक तत्वों में से एक है, जो त्वचा की इलास्टिसिटी को सुधारने में मददगार होता है. साथ ही इससे आपकी स्किन का रंग साफ होता है. इतना ही नहीं, नियमित रूप से स्ट्रॉबेरी का सेवन करने से स्किन फ्रेश व जवां नजर आती है.

(और पढ़ें - गोरा होने के घरेलू नुस्खे)

अंडे

स्किन को गोरा करने के लिए दिन में कम से कम 1 अंडा जरूर खाएं. इसमें अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर रूप से मौजूद होते हैं, जो स्किन को हानिकारक यूवी किरणों से सुरक्षित रखने में मददगार साबित हो सकते हैं. साथ ही इससे नई स्किन कोशिकाओं के उत्पादन में मदद मिलती है, जिससे स्किन का रंग साफ व चमकदार हो सकता है.

अनानास

अनानास भी विटामिन-सी से भरपूर होता है. स्किन को गोरा करने के लिए इसका सेवन किया जा सकता है. इसमें विटामिन-सी के अलावा एंजाइम भी मौजूद होते हैं, जो बढ़ती उम्र के दाग-धब्बों व फाइन-लाइंस को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं. पाइनएप्पल का सेवन करने से स्किन कोमल होती है. साथ ही यह स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाए रखने में असरदार होता है.

(और पढ़ें - चेहरे को गोरा करने के घरेलू उपाय)

नींबू

नींबू स्किन के लिए आवश्यक खाद्य पदार्थों में से एक है. कई फेस पैक और क्रीम में नींबू का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में स्किन को गोरा करने के लिए नींबू का सेवन भी लाभकारी हो सकता है. यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो फ्री रेडिकल्स को विकसित होने से रोकने में असरदार है.

इतना ही नहीं, नींबू के इस्तेमाल से बढ़ती उम्र के लक्षणों, जैसे- झुर्रियों व दाग-धब्बे इत्यादि को दूर किया जा सकता है. स्किन को गोरा करने के लिए रोजाना नींबू के रस को पानी के साथ मिक्स करके पिएं. इससे काफी लाभ मिलेगा.

गाजर व शकरकंद

गाजर और शकरकंद में बीटा कैरोटीन होता है, जो प्राकृतिक रूप से स्किन को सूरज की रोशनी से सुरक्षित रख सकता है. इसके अलावा, इसमें विटामिन-ए भरपूर रूप से मौजूद होता है, जो क्षतिग्रस्त कोलेजन को रिपेयर करने में मददगार हो सकता है.

गाजर और शकरकंद का सेवन करने से शरीर को भरपूर रूप से बीटा-कैरोटीन और विटामिन-ए प्राप्त होता है, जो एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट है. यह एंटीऑक्सीडेंट स्किन की बाहरी परत पर अतिरिक्त कोशिकाओं के उत्पादन को रोकता है. ऐसे में स्किन पर दाग-धब्बे व झुर्रियों जैसी परेशानी कम होती है. साथ ही यह स्किन के रंग को साफ करने में असरदार हो सकता है.

(और पढ़ें - त्वचा की रंगत निखारने के फेस पैक)

खीरा

स्किन को साफ और गोरा बनाए रखने के लिए खीरा भी फायदेमंद हो सकता है. दरअसल, खीरे में भरपूर रूप से पानी होता है, जो स्किन को हाइड्रेट रखता है. साथ ही यह मुंहासों से लड़ने में मददगार होता है.

इतना ही नहीं, खीरे के सेवन से हानिकारक यूवी किरणों से स्किन सुरक्षित रह सकती है. नियमित रूप से खीरा खाने से झुर्रियां व दाग-धब्बे इत्यादि स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर होती है. साथ ही खीरा स्किन में टोन और कसाव लाता है, जिससे क्षतिग्रस्त स्किन की कोशिकाओं की रिपेयरिंग होती है.

खीरे का सेवन रायता, सब्जी या सलाद के रूप में किया जा सकता है. साथ ही खीरे के जूस का भी सेवन स्किन के लिए लाभकारी होता है.

टमाटर

टमाटर स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता  है. इसके सेवन से स्किन में कसाव आता है. साथ ही यह स्किन की चमक को बढ़ाने में मददगार हो सकता है. टमाटर के सेवन से स्किन में कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है, जो प्राकृतिक रूप से स्किन की चमक को बढ़ाने में असरदार है. स्किन को साफ और गोरा बनाए रखने के लिए नियमित रूप से डाइट में टमाटर शामिल करें.

(और पढ़ें - दूध से गोरा होने का तरीका)

एवोकाडो

एवोकाडो में पाया जाने वाला गुड फैट स्किन की लालिमा को कम करने में मददगार होता है. साथ ही यह स्किन को हाइड्रेट रखने में असरदार है. एवोकाडो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में प्रभावी है.

केसर

केसर स्किन के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है. यह न सिर्फ स्किन की रंगत को साफ करता है, बल्कि कई अन्य परेशानियों, जैसे- काले धब्बे व त्वचा रोग इत्यादि को दूर करने में प्रभावी है. स्किन को गोरा करने के लिए गर्म दूध में केसर के रेशे मिलाकर पिएं. इसके अलावा, इसे पानी में भिगोकर स्किन पर भी लगाया जा सकता है. इससे स्किन की रंगत साफ होती है.

(और पढ़ें - गोरा होने के लिए बेस्ट फेस वॉश)

नट्स और सीड्स

स्किन को गोरा करने के लिए नट्स और बीज का सेवन किया जा सकता है. इसमें फाइबर और फैटी एसिड होता है, जो स्किन को चमकदार बनाए रखने में असरदार हो सकता है. इसके अलावा, नट्स और बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो स्किन को चमकदार व जवां बनाए रखने में मददगार हो सकता है.

स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अखरोट व बादाम जैसे नट्स को डाइट में शामिल किया जा सकता है. इन नट्स को गर्म दूध के साथ या फिर भिगोकर खाया जा सकता है.

डार्क चॉकलेट

स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कोको और डार्क चॉकलेट का सेवन किया जा सकता है. कोको पाउडर में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है, जिसका सेवन करने से स्किन की खूबसूरती बढ़ सकती है.

डार्क चॉकलेट का सेवन करने से सनबर्न व दाग-धब्बे दूर हो सकते हैं. इतना ही नहीं, डार्क चॉकलेट का सेवन करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जो स्किन को पोषण प्रदान करता है. इससे स्किन की खूबसूरती बढ़ सकती है.

(और पढ़ें - आलू से चेहरा गोरा करने का तरीका)

संतरे

संतरा विटामिन-सी से भरपूर होता है, जो स्किन की चमक को बढ़ाता है. इसमें शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो स्किन को यूवी किरणों से सुरक्षित रख सकता है. साथ ही यह स्किन के रंग को साफ करता है. स्किन को गोरा करने के लिए संतरा का सेवन फायदेमंद हो सकता है.

सारांश

स्किन को गोरा करने के लिए डार्क चॉकलेट, संतरा, केसर व गाजर जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन किया जा सकता है. यह प्राकृतिक रूप से स्किन की रंगत को सुधारता है. साथ ही स्किन की कई परेशानी को दूर कर सकता है. बस ध्यान रखें कि अगर आपको किसी तरह की परेशानी है, तो डॉक्टर या डायटीशियन की मदद से अपने आहार में बदलाव करें.

(और पढ़ें - गोरी त्वचा पाने के लिए एलोवेरा)

क्या खाने से रंग गोरा होता है? के डॉक्टर

सम्बंधित लेख

हमेशा के लिए गोरा कैसे बने?

गोरा रंग पाने के 10 आसान उपाय.
हल्दी और दूध को मिक्स करें और उस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। ... .
आलू को नैचुरल स्किन लाइटनिंग माना जाता है। ... .
मसूर की दाल भी गोरी रंगत पाने के लिए बड़ा ही कारगर उपाय है। ... .
नींबू और टमाटर फेयर स्किन पाने के लिए रामबाण हैं। ... .
चेहरे का रंग निखारने का सबसे आसान तरीका है भाप लेना।.

चेहरे को तुरंत गोरा कैसे करें?

शहद का ऐसे करें उपयोग शहद त्वचा को निखारता है. ... .
दही से मसाज करें चेहरे को गोरा बनाने के लिए दही काम की चीज है. ... .
पपीते का ऐसे करें उपयोग पपीता एक ऐसा फल है, जो सेहत के साथ त्वचा के लिए बेहद लाभकारी है. ... .
कच्चे केले का पेस्ट लगाएं केले से भी चेहरे की निखार वापस लाया जा सकता है. ... .
सांवलापन दूर करता है टमाटर.

रात को सोते समय चेहरे पर क्या लगाएं?

Night Skin Care Tips: रात के समय स्किन की देखभाल बहुत ही जरूरी होती है. ... .
रात में सोने से पहले चेहरे पर हल्दी और दूध का इस्तेमाल करें. ... .
सोने से पहले रात में स्किन पर नींबू का रस और शहद लगाएं. ... .
एलोवेरा जेल स्किन के लिए काफी हेल्दी होता है. ... .
स्किन की चमक को बढ़ाने के लिए रात में सोने से पहले चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाएं..

चेहरे का कालापन दूर करने के लिए क्या करें?

कालापन दूर करने के लिए आप शहद का भी उपयोग कर सकते हैं। इसलिए आप एक चम्मच शहद में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। जब यह सूखने लगे तो आप इसे ठंडे पानी से धो लें। चेहरे का कालापन दूर करने के लिए टमाटर भी बहुत कारगर उपाय है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग