अपने सिम का नंबर कैसे निकाले - apane sim ka nambar kaise nikaale

किसी भी SIM का Number कैसे निकाले आज कल सिम बहुत सस्ती होने से आप आये दिन किसी कारण से आप अपनी सिम बदलते रहते हैं. इसके साथ आपका सिम नंबर भी बदलता रहता है. ऐसा करने पर आप सिम का नंबर भी याद नहीं रख सकते हैं. आप ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 मोबाइल नंबर ही याद रख सकते हैं क्योंकि 10 अंको का मोबाइल नंबर बड़ी मुस्किल से याद हो पाता है. कई बार हमें अपने मोबाइल नंबर की जरुरत पढ़ जाती है लेकिन याद नहीं होने के कारण समस्या खड़ी हो जाती है. हालाकि आप किसी दूसरे मोबाइल में कॉल करके आप अपना सिम का नंबर पता कर सकते हैं लेकिन हर स्थिति में आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. तो आज हम आपको किसी भी सिम का नंबर कैसे पता करे इसके बारे में बताने जा रहे हैं.

Kisi Bhi SIM Ka Number Kaise Nikale

किसी भी SIM का Number कैसे निकाले

लगभग सभी टेलिकॉम कंपनी ने सिम का नंबर जानने के लिए कई USSD कोड जारी किये हुए हैं जिनका प्रयोग करके आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल से सिम का नंबर पता कर सकते हैं हम आपको Airtel, BSNL, Idea, Jio, Reliance, Tata, Docomo, Telenor, Vodafone, Videocon के USSD कोड को बता रहे हैं हर राज्य में एक ही USSD कोड काम नहीं करता है इसलिए आप अलग अलग USSD कोड को ट्राय कर सकते हैं जो भी USSD कोड काम कर जाए .उसे आपको कांटेक्ट में सेव कर लेना है जिससे आप अगली बार भी बड़ी आसानी से अपना नंबर निकाल पाए. तो चलिए जानते है.

Airtel SIM का Number कैसे पता करे

ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी मानी जाती है हालाकि जियो ने इसे काफी बड़ी टक्कर दी हुई है एयरटेल सिम का नंबर निकालने के लिए आप नीचे दिए USSD कोड यूज़ कर सकते हैं.

  • *282#
  • *140*1600#
  • *121*9#
  • *140*175#
  • *400*2*1*10#
  • *141*123#
  • *1#

BSNL Sim का Number कैसे पता करे

ये भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी है इसकी सिम का नंबर जानने के लिए आप इन कोड प्रयोग कर सकते हैं.

  • *99#
  • *1#
  • *222#

Idea SIM का Number कैसे पता करे

भारत की जानी मानी टेलिकॉम कंपनी आईडिया के नंबर जानने के लिए आप इन कोड का प्रयोग करिए.

  • *1#
  • *100#
  • *789#
  • *147*8*2#
  • *147*1*3#
  • *147*2*4#
  • *131#
  • *131*1#
  • *125*9#
  • *616*6#
  • *125*9#
  • *147#

Jio SIM का Number कैसे पता करे

जियो टेलिकॉम कंपनी का नंबर जानने के लिए आप इसके एप माय जियो एप का भी प्रयोग कर सकते हैं.

  • *1#
  • My Jio App

Reliance SIM का Number कैसे पता करे

आपको भी पता होगा कि रिलायंस भारत की सबसे पुरानी और बड़ी कंपनी में से एक इस कंपनी की सिम का नंबर जानने के लिए आप इन USSD कोड का प्रयोग करिए.

  • *1#
  • *111#

Tata Docomo SIM का Number कैसे पता करे

इस टेलिकॉम कंपनी के लिए आप नीचे दिए USSD कोड का प्रयोग करिए.

  • *1#
  • *124#
  • *580#
  • *888#

Telenor Sim का Number कैसे पता करे

टेलीनोर कंपनी की सिम का नंबर पता करने के लिए इन USSD कोड का प्रयोग करिए.

  • *1#
  • *555#

Videocon Sim का Number कैसे पता करे

इस कंपनी के लिए आप इस USSD कोड का प्रयोग करिए.

  • *1#

Vodafone SIM का Number कैसे पता करे

वोडाफोन के लिए आप इन USSD कोड का प्रयोग करिए.

  • *555#
  • *111*2#
  • *131*0#
  • *555*0#
  • *777*0#

ये भी पढ़े –

  • ट्रेन के डिब्बे के पीछे ‘X’ का निशान क्यों होता है जानिए कारण
  • Whatsapp पर दोस्त ने Block कर दिया है तो खुद को Unblock कैसे करे
  • अपने जीमेल अकाउंट ( Gmail Account ) से पैसे कैसे कमाए

तो अब आप जान गए होंगे कि किसी भी SIM का Number कैसे निकाले यहां हमने भारत की लगभग सभी फेमस टेलिकॉम Airtel, BSNL, Idea, Jio, Reliance, Tata, Docomo, Telenor, Vodafone, Videocon कंपनी के USSD कोड बता दिए हैं. इन कोड का प्रयोग करके आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में लगी सिम का नंबर जान सकते हैं.

Sim का Number कैसे पता करें? Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel सिम का नंबर कैसे निकाले? अपना मोबाइल नंबर कैसे जाने, Mobile Number Kaise Pata Kare? Hello Friends, आप का Teach Guide Hindi में स्वागत है। आप हमारी पोस्ट मोबाइल नंबर कैसे पोर्ट करे को भी पढ़ सकते हैं।

कई लोग हमसे कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं और इसीलिए हम यह पोस्ट लिख रहे हैं। और इसी वजह से हम इस पोस्ट में इससे जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में बता रहे हैं। जैसे अपना सिम नंबर कैसे पता करें। हम आपको सभी सिम नंबरों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे किसी भी कंपनी के सिम का नंबर 2 मिनट में आसानी से पता लगा सकते हैं।

So आज के समय में कई लोग ऐसे है, जो दो -दो Mobile सिम यूज़ करते है। और तो कई ऐसे होते है, जिन के पास तीन – तीन sim भी होता है। वैसे हम किसी अन्य नंबर पर कॉल करके आसानी से खुद का मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं। but दिक्कत तब होती है जब हमारे फोन में बैलेंस नहीं होता है।

But ऐसे मैं किसी भी sim का नंबर याद रखना बड़ा टेंशन वाला काम होता है। यदि अपना नंबर याद है, तब तो फिर कोई बात नहीं है। और अगर नहीं याद है, तो कोई बात नहीं हमने इस पोस्ट मे इस के लिये इंडिया (India) के सभी मोबाइल ओपरेटर के USSD Code उपलब्ध करवा रखे है। तो आइये देखतें है, अपना मोबाइल नंबर कैसे निकाले? Idea Ka Net Kaise Check Kare आइडिया का डाटा कैसे चेक करते हैं 2 आसान तरीके को पढ़े।

इस पोस्ट मे हम आप को बताएँगे की वोडाफ़ोन जिओ आईडिया बीएसएनएल एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करतें हैं। इस पोस्ट को आप पूरा पढ़ें।

किसी भी सिम का नंबर कैसे पता करे?

So इस post मे आप को में USSD Codes के द्वारा sim का number check कैसे किया एवं जाना जा सकता है। इस के बारे में आप को पूरी जानकारी दी जायेगी। sim का number check करने के लिये यूएसडी कोड को dial करके बड़ी आसानी से किसी भी सिम का नंबर मालुम किया जा सकता है।

Because इस के लिये में नीचे पुरे USSD Codes की list दे रहा हूँ। और इस के साथ ही में इस के बारे में पुरे विस्तार से बताऊंगा। ताकि आप को कोई भी confuse की स्थति पैदा ना हो। इंडिया की लगभग सारे Mobile operator Companies यूएसडी कोड को अपने अपने sim users के लिए उपलब्ध करवाती है। किसी भी समय आप बिना किसी परेशानी के Mobile Sim के नंबर को check कर सके।

तो आईये नीचे विस्तार से देखते है की, Jio, Airtel ,idea, Vodafone, Aircel, BSNL, Reliance me SIM Ka Number Kaise pta ya fir Check kiya jaata hai?

Also Read: किसी भी फोटो की Details कैसे निकाले सिर्फ 10 सेकंड मे

सिम का नंबर भूल जाने पर कैसे पता करें How to find your SIM card number

  • आप अपना मोबाइल नंबर भूल गये है।
  • So आपके मोबाइल का Balance जीरो हो गया है। और आप अपने sim का number पता करना चाहते है।
  • अपने एक नया sim ख़रीदा है। और आपको उसका sim का number याद नही है।
  • और भी दुसरे कई कारण हो सकते है।

So उपर दिए गए Reason में से कोई भी reason हो सकता है। Sim का Number पता करने के लिये, Simply आपको जिस sim का नंबर मालूम करना है। उसी sim से USSD Code को डायल करना होता है।

But बहुत से लोगो को USSD कोड का पता नही होता है। उन सभी लोगो के लिये में आपको निचे सभी भारतीय ओपरेटर का USSD Code दे रहा हूँ। जिसके द्वारा आप अपने sim का number पता कर सकते है। आज इस post में मैं आपको लगभग सभी तरह के ऑपरेटरों के कोड बताने जा रहा हूं। जिससे आप अपने किसी भी सिम कार्ड का नंबर आसानी से निकाल सकते हैं।

Also Read: किसी भी कंपनी का सिम कैसे बंद करे? सभी सिम की पूरी जानकारी

Airtel sim ka number kaise nikale

यह तो सभी जानते होंगे कि एयरटेल आज india में सबसे बड़ा नेटवर्क है, और आजकल india में अधिकतर लोग इसका यूज़ कर रहे हैं। because इसमें एयरटेल सिम का यूज़ करने पर आपको एक बहुत अच्छे नेटवर्क सुविधा के साथ-साथ बेहतरीन इंटरनेट सर्विस भी मिल जाती है। और यदि आपको अपना मोबाइल नंबर याद नहीं है, तो आपको इसके लिए एयरटेल द्वारा उपलब्ध कराए गए यूएसएसडी का उपयोग करना होगा।

एयरटेल सर्विस प्रोवाइडर के सिम का नंबर मालूम करने के लिये नीचे दिये गये यूएसडी कोड को अपने मोबाइल मे डायल करे। For example : Airtel Sim का Number पता कैसे करे या निकाले?

  1. *121*1#
  2. *121*9#
  3. *140*175#
  4. *140*1600#
  5. *400*2*1*10#
  6. *1#
  7. *282#
  8. *141*123#

So उपर दिए गए एयरटेल नंबर चेक कोड की मदद से आप सभी राज्य के Airtel सिम का नंबर देख सकते हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे की एयरटेल sim का नंबर कैसे देखें?

Vodafone sim ka number kaise nikale 2022

वोडाफ़ोन सर्विस प्रोवाइडर के उपयोगकर्ता वोडाफोन सिम का नंबर कैसे पता करें के लिये नीचे दिये गये यूएसडी कोड को अपने मोबाइल मे डायल करे। For example : वोडाफोन नंबर चेक कोड 2020

  1. *777*0#
  2. *555#
  3. *555*0#
  4. *111*2#
  5. *131*0#

So वोडाफोन का नंबर कैसे जाने यह आप उपर दिए गये कोड की मदद से मालूम कर सकते हैं।

Also Read : Mobile Se Dusre Ke Phone Ka Messages Aur Call Details Kaise Check Kare

BSNL SIM का Number kaise nikale

बीएसएनएल सिम का इस्तेमाल करने वालों को मोबाइल नंबर देखने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। because बीएसएनएल के अधिकांश यूजर्स को यह नहीं पता होता है, कि वे अपना मोबाइल नंबर कैसे देखे। इसलिए हम आपको कुछ बीएसएनएल के यूएसएसडी बता रहे हैं। जिससे आप पता लगा सकते हैं, कि बीएसएनएल नंबर क्या है। बीएसएनएल सिम नंबर कैसे निकाले, बीएसएनएल उपयोगकर्ता ये यूएसडी कोड डायल करे। For example

  1. *222#
  2. *99#
  3. *1#

So बीएसएनएल मोबाइल नंबर चेक या बीएसएनएल का नंबर कैसे पता करे? इस के लिए उपर दिए गए कोड का उपयोग करें।

idea SIM का Number kaise nikale

आइडिया के कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें अपना मोबाइल नंबर याद नहीं रहता है। इसलिए आइडिया कंपनी ने अपने सभी उपयोगकर्ता के लिए एक अलग कोड भी जारी किया है। ताकि सभी आइडिया यूजर्स अपने मोबाइल का नंबर ढूंढ सकें, इसके लिए आप नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर सकते हैं। आइडिया का नंबर चेक, Idea sim के लिये यूएसडी कोड है।

  1. *131*1#
  2. *125*9#
  3. *616*6#
  4. *789#
  5. *147*8*2#
  6. *147*1*3#
  7. *147*2*4#
  8. *100#
  9. *125*9#
  10. *131#
  11. *147#
  12. *1#

So आइडिया का नंबर कैसे चेक करें, यह आप को उपर दिए गए कोड से पता कर सकतें हैं।

Also Read: आधार कार्ड पर कितने सिम एक्टिवेट है कैसे पता करे Update 2022

Aircel Sim का Number पता कैसे करे USSD Code

अगर आप एयरसेल यूजर हैं तो भी आप अपना नंबर ढूंढ सकते हैं। एयरसेल ने आपके मोबाइल नंबर को ट्रैक करने के लिए यूएसएसडी कोड दिया हुआ है, जिससे आप अपना मोबाइल नंबर ढूंढ सकेंगे। aircel का USSD code इस तरह है। for example :

  1. *133#
  2. *122*131#
  3. *888#
  4. *234*4#
  5. *1#
  6. *131#

Reliance Sim का Number पता कैसे करे USSD Code

So Reliance Sim का नंबर मालूम करने के लिये USSD Code, For example :

  1. *111#
  2. *1#

Tata Docomo Sim का Number पता कैसे करे USSD Code

TATA DOCOMO Sim का USSD Code ये है। For example :

1. *580#
2. *124#
3. *1#
4. *888#

MTNL Sim का नंबर पता कैसे करे USSD Code

MTNL Sim का नंबर के लिये यूएसडी कोड का उपयोग करें। For example :

  • *8888#

Also Read : Vodafone Internet Balance Kaise Check Kare Best Method 2022

jio ka number kaise nikale

जिओ नंबर चेक कोड, जिओ का नंबर कैसे निकाले इस के लिए कोई भी USSD Code नही होता है।

So इसके लिए आप को google प्ले स्टोर से माय जिओ एप डाउनलोड करना होगा और फिर my jio app में जाकर आप अपने sim का नंबर देख सकते है।

Also Read : Kisi Bhi Mobile Number Ki Call Details Kaise Nikale

अपना मोबाइल नंबर कैसे जाने How can find sim number

So यहाँ जैसे की उपर ussd code दिया गया है। यह code केवल भारत के Operator company के Sim के लिये है। जो की अलग अलग राज्य में काम करता है।

But अगर आप को उपर दिए code के द्वारा sim का number पता करने में दिक्कत हो रही है। तो आप नीचे गये App method के द्वारा भी सिम का नंबर पता कर सकते है। इस के अलावा आप customer care के 198 पर कॉल कर के भी अपने mobile sim का नंबर पता कर सकते हैं।

Also Read : WhatsApp Account Delete Kaise Kare? – 3 Best Method

बेलेंस, इन्टरनेट डाटा बेलेंस और ऑफर चेक करने का Best App Method

हम आप को यहाँ पर टॉक टाइम बेलेंस, इन्टरनेट डाटा बेलेंस और ऑफर चेक करने के लिये, एक बहुत ही अच्छा app मेथड बताने जा रहा हूँ। इस app के द्वारा आप अपने मोबाइल का balance और internet data का balance भी देख सकते है। इस के अलावा आप इस app के द्वारा आप को मिलने वाले नए नए ऑफर भी देख सकते है।

So इस के लिये आप को कोई USSD Code भी डायल नही करना होगा। केवल आप को अपने phone मैं केवल एक app Download कर के install करना होगा।

Also Read : SIM Card Lock Aur Unlock Kaise Kiya Jata Hai Best 2022

इस Feature की विशेषता

  • ये आप के account की account balance, data balance और रेट कटर की पूरी जानकारी देता है।
  • आप को किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिये USSD Code की जरुरत नहीं होती है।
  • Moreover ये app आप को promotional ऑफर के तहत RS 20 का FREE RECHARGE भी देता है।

TrueBalance App se sim ka number kaise dekhen

TrueBalance App Download Now

Finally sim का Number

So अगर आप इस app को इनस्टॉल नही करना चाहते हो, तो आप USSD कोड का यूज़ कर सकते है। और अगर आप app को use करना चाहते है। तो मैने app download करने के लिये link दिया है।

आप को download करने के लिये बस इस link पर click करना है। अब में आशा करता हूँ, की आप अपने Mobile Number Check कर सकते हैं।

एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करें, आइडिया सिम का नंबर कैसे निकाले मोबाइल से, बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे पता करें, वोडाफोन सिम का नंबर कैसे पता करें, जिओ फोन का नंबर कैसे निकाले code, जिओ सिम का नंबर कैसे पता करें।

Conclusion

इस पोस्ट में हमने आपको मोबाइल सिम कार्ड नंबर की जांच करने के तरीके के बारे में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है, कि आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी पसंद आई है। but यदि आपके कोई प्रश्न या कोई शिकायत हैं, तो आप हमें टिप्पणी कर सकते हैं। या फिर आप हमें हमारी ईमेल आईडी पर ईमेल भी कर सकते हैं। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, ताकि दूसरे लोग भी इसका पता लगा सकें।

So अगर आप को ये Jio, Vodafone, Idea, Airtel, BSNL, Aircel ka number kaise nikale पोस्ट अच्छी लगी तो आप कमेंट जरुर करे।

Also Read:

खुद का मोबाइल नंबर कैसे जाने?

जिओ नंबर चेक कोड, जिओ का नंबर कैसे निकाले इस के लिए कोई भी USSD Code नही होता है। So इसके लिए आप को google प्ले स्टोर से माय जिओ एप डाउनलोड करना होगा और फिर my jio app में जाकर आप अपने sim का नंबर देख सकते है।

सिम से नंबर कैसे निकाले?

पहला है *282#, दूसरा है *121*9#, और तीसरा *121*2# है. इन तीनो नंबर को अपने Dialer (Phone ऐप) में डायल करें और कॉल करें.

मेरी सिम का मोबाइल नंबर क्या है?

Androiod Phone: सबसे पहले आप फोन की सेटटिंग पर क्लिक करे और फिर आपको SIM Card & Mobile Network के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इतना करने पर आपके मोबाइल में जो सिम है उसका नंबर आपके सामने आ जाएगा. दूसरा तरीका, आप फोन की सेटटिंग में जाए और About Phone के ऑप्शन पर क्लिक करे.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग