हैकर्स के लिए कौन सा सब्जेक्ट बेस्ट है? - haikars ke lie kaun sa sabjekt best hai?

आज के समय में इंटरनेट पर कार्य करने पर हैकिंग से सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है | हैकिंग विश्व में बहुत अधिक प्रसिद्ध हो रहा है, लोगो की रुची हैकिंग के प्रति बढ़ती जा  रही है | युवाओ में हैकिंग को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिलती है |

कई लोग हैकर बनना चाहते है, इसके लिए कई प्राइवेट कॉलेज, इंस्टिट्यूट में हैकिंग का कोर्स संचालित करते है | इसकी सहायता से आप एक हैकर बन सकते है |

कंप्यूटर हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड चार्ट

  • हैकर्स (Hacker) क्या है ?
    • हैकर या एथिकल हैकिंग के लिए कोर्स (Course)
    • हैकिंग कोर्स फीस कितनी होती है ?
    • योग्यता (Qualification)
    • भारत के प्रमुख संस्‍थान जहाँ से हैकिंग का कोर्स किया जा सकता है
    • रोजगार or Job Opportunity

हैकर्स एक आईटी सिक्‍योरिटी प्रोफेशनल व्यक्ति होता है | एक हैकर अपनी सभी क्षमताओं का प्रयोग कम्‍प्‍यूटर व साइबर वर्ल्‍ड में सुरक्षात्‍मक उद्देश्‍यों के लिए करता है | इसी कारण से इन्हें सुरक्षा विश्‍लेषक, पैनीट्रेशन टेस्‍टर्स या व्‍हाइट हैकर के नाम से सम्बोधित किया जाता है | एक हैकर्स अपनी कंपनी के इंर्फोमेशन सिस्‍टम को सुरक्षित रखने का कार्य करता है | इसके लिए उसे कभी- कभी 24 घंटे भी कार्य करना पड़ सकता है, यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है |

हैकर को अब सभी देश अपनी सैन्य शक्ति बढाने के रूप में भी प्रयोग कर रहे है | चाइना, ईरान, अमेरिका, रूस जैसे देशो में हैकर की अलग सैन्य टुकड़ी है जो दुश्मन देशो पर साइबर हमले करती रहती है व वहां की हर प्रकार की व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करती है | लेकिन भारत और अन्य देश भी अब अपनी सुरक्षा हेतु सैन्य शक्ति के रूप में साइबर योध्या या हैकर का यूज़ कर रहे है जिससे वे अपनी देशी की रक्षा व सुरक्षा करते है |

कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने

हैकर या एथिकल हैकिंग के लिए कोर्स (Course)

  • सीसीएनए सर्टिफिकेशन |
  • सर्टिफाइड एथिकल हैकर |
  • पीजी डिप्‍लोमा इन साइबर लॉ |
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन साइबर लॉ |
  • एडवासं डिप्‍लोमा इन एथिकल हैकिंग |
  • सर्टिफाइड इंर्फोमेशन सिस्‍टम सिक्‍योरिटी प्रोफेशन |
  • एसएससी साइबर फॉरेंसिक्‍स एंड इंर्फोमेशन सिक्‍योरिटी |
  • पीजी डिप्‍लोमा इन डिजिटल एंड साइबर फॉरेंसिक्‍स |

हैकिंग कोर्स फीस कितनी होती है ?

भारत में हैकिंग सीखने के लिए आपको 9000 से 18000 प्रति माह का भुगतान संस्थान को करना होगा | यह फीस संस्थान के अनुसार अलग- अलग होती है |

योग्यता (Qualification)

हैकिंग के क्षेत्र में सफल होने के लिए आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का अच्छा ज्ञान होना चाहिए | इस ज्ञान को प्राप्त करने के लिए आपको कम्‍प्‍यूटर साइंस, इंर्फोमेशन टेक्‍नोलॉजी या कम्‍प्‍यूटर इंजीनियरिंग में डिग्री आवश्यक रूप से लेना होगा |

इसके अतिरिक्त आपको प्रोग्रामिंग लैंग्‍वेज और कम्‍प्‍यूटर में प्रयोग होने वाले ऑपरेटिंग सिस्‍टम जैसे विंडोज या लिनक्‍स का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए |

भारत के प्रमुख संस्‍थान जहाँ से हैकिंग का कोर्स किया जा सकता है

  • सीईआरटी
  • एनआईईएलआईटी
  • इंडियन स्‍कूल ऑफ एथिकल हैकिंग
  • तिलक महाराष्‍ट्र यूनिवर्सिटी
  • इन्‍नोबज नॉलेज सॉल्‍यूशंस प्रा.लि
  • इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंर्फोमेशन सिक्‍योरिटी

जिम ट्रेनर (Gym Trainer) कैसे बने ?

रोजगार or Job Opportunity

हैकिंग कोर्स करने के बाद विभिन्‍न मल्‍टीनेशनल कंपनियों, छोटी और मध्‍यम आकार की इंटरप्राइजेस में सिक्‍योरिटी एडमिनिस्‍ट्रेटर, नेटवर्क सिक्‍योरिटी स्‍पेशलिस्‍ट और फोरेंसिक ऑर्गनाइजेशंस के पद पर अभ्यर्थी का चयन किया जाता है | सरकारी क्षेत्र में भी सभी विभागों में ऐसे ही पदों का सृजन किया जाता है, आप विज्ञापन जारी होने के बाद इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है |

इसके साथ ही यदि आप किसी भी बड़ी कंपनी जैसे एप्पल, फेसबुक, गूगल, आईबीएम जैसी कंपनी के किसी एप्प या वेबसाइट में कोई बग ढूँढ लेते है तो इसके लिए आपको bounty राशि भी दी जाती है जो बग कितना सीरियस है और कितना इम्पैक्ट कर सकता है उस पर निर्धारित होती है | यह आमतौर पर एक हज़ार डॉलर से शुरू होती है और मिलियन डॉलर तक जा सकती है |

यहाँ पर आपको हैकर बनने के विषय में जानकारी दी गयी है | इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप //hindiraj.com पर विजिट कर सकते है | अगर आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |

बिजनेसमैन कैसे बने ?

आज कल हैकिंग दुनिया में बहोत ज्यादा पोपुलर हो रहा है लोगो की रुची हैकिंग के तरफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है युवाओ में हैकिंग को लेके काफी उत्सुकता है हर कोई हैकर बनना चाहते है आज के समय में कई प्राइवेट कॉलेज , इंस्टिट्यूट में हैकिंग सिखने के लिए अलग से कोर्स बनाया है है जिससे पढ़ कर स्टूडेंट हैकिंग सिख सकते है लेकिन बहोत से लोग जो आजकल ऑनलाइन हैकिंग सिख रहे है लेकिन ऑनलाइन हैकिंग (Hacking) कोर्स में शुरुवात में कई चीज़े नहीं सिखाई जाती है जिससे लोगो को हैकिंग के बेसिक (Basic) नॉलेज के बारे में नहीं पता होता है और फिर जब हम ऑनलाइन हैकिंग सिखने बैठते है तो हमें हैकिंग का कुछ समझ नहीं आता की किस चीज़ का क्या काम है कैसे काम करता है तो आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे हैकिंग सिखने यानि एक हैकर (Hacker) बनने से पहले आपको किन किन चीजों का ज्ञान होना जरुरी है (how to learn Hacking in hindi) कैसे हैकिंग सिखने की शुरुवात करे शुरुवात में हैकिंग सिखने के लिए  क्या क्या करना चाहिए.

हैकर बनने के कई प्रकार होते है कोई अच्छा हैकर होता है जो हैकिंग सिख के अच्छे काम करता है कुछ बुरे हैकर होते है जो हैकिंग सिख के बुरे काम करते है और कुछ ऐसे हैकर होते है जो अच्छा और बुरा दोनों काम करते है हैकर (Hacker) कई प्रकार के होते है तरह तरह के हैकिंग अटैक होते है लेकिन ये सब चीज़े सिखने से पहले आपको आपको शुरुवात में कुछ जरुरी चीजों का ज्ञान होना बहोत जरुरी है तभी आप एक अच्छा हैकर (Hacker) बन सकते है और हैकिंग आसानी से सिख सकते है.

 1. कंप्यूटर के बेसिक जानकारी का गया होना चाहिए

अगर आपको हैकर बनना है या शुरुवात में हैकिंग सीखना है तो आपको शुरुवात में कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज (Computer basic Knowledge) का ज्ञान होना बहोत जरुरी है जैसे की कंप्यूटर में इन्टरनेट कैसे चलते है , डोस कमांड (Dos Command) क्या है कैसे काम करता है डोस कमांड में दिया गए विभिन्न प्रकार के कमांड्स , रजिस्ट्री (Registry) क्या है कैसे रजिस्ट्री एडिट करे मॉडिफाई करे इन सब चीजों का ज्ञान होना बहोत जरुरी है शुरवात में हैकिंग सिखने के लिए.

pixabay

 2. प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए

हैकिंग सिखने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना बहोत ही जरुरी है अगर आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान नहीं है तो ऐसे में आप हैकिंग नहीं सिख सकते आपको जो भी सिखाया जायेगा वो चीज़ समझ में नहीं आएगा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Language) में आप एचटीएम्एल(HTML) , स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज (Scripting Language) , पीएचपी , लिनक्स प्रोग्रामिंग (Linux programming) ,सी लैंग्वेज (C Language) , पर्ल (Perl) , रूबी(Ruby) जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिख सकते है इससे आपको आगे जाके हैकिंग सिखने में काफी आसान हो जायेगा.

pixabay

 3. लिनक्स का ज्ञान होना चाहिए

हैकिंग सिखने के लिए सबसे जरुरी चीज़ होता है हैकिंग टूल्स (Hacking Tools) एक हैकर (Hacker) का सबसे बड़ा हथियार होता है उसका हैकिंग टूल्स बिना हैकिंग टूल्स के आप किसी भी तरह का हैकिंग नहीं कर सकते और आप हैकिंग टूल्स सिर्फ लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम में ही बना सकते है आपको विंडोज सिस्टम में हैकिंग टूल्स नहीं बना सकते इसलिए हैकिंग सिखने के लिए आपको लिनक्स (Linux) का ज्ञान होना बहोत जरुरी है.


रेनसमवेयर वायरस क्या है ये कैसे काम करता है इससे कैसे बचे
फिशिंग क्या है फिशिंग से हैकिंग कैसे होती है इससे कैसे बचे
टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है फायदे और नुकशान

 4. नेटवर्किंग का ज्ञान होना चाहिए

हैकिंग में नेटवर्किंग के बारे में जानकारी होना बहोत जरुरी है तभी आप किसी भी नेटवर्क या वेबसाइट को हैक कर सकते है बिना नेटवर्किंग नॉलेज के आप हैकिंग नहीं सिख सकते है नेटवर्किंग में आपको टीसीपी/आईपी (TCP/IP) ,सबनेट (Subnet) , टोपोलॉजी (Topology) , हब(Hub) , आईपीवी4 (ipv4), आईपीवी6 (ipv6) जैसे इत्यादि नेटवर्किंग का ज्ञान होना बहोत जरुरी है बिना नेटवर्क ज्ञान के आप हैकर (Hacker) नहीं बन सकते.

 5. डेटाबेस की जानकारी होना चाहिए

हैकिंग में डेटाबेस का ज्ञान होना बहोत ही जरुरी है किसी भी वेबसाइट को हैक करने या फिर उसकी जानकारी चुराने के लिए आपको डेटाबेस(Database) का ज्ञान होना बहोत जरुरी है अगर आपको डेटाबेस की जानकारी नहीं है तो आप हैकिंग नहीं सिख सकते डेटाबेस में आप माई एसक्यूएल (My SQL) , ओरेकल डेटाबेस (Oracle Database) जैसे डेटाबेस का ज्ञान होना जरुरी है. वरना आप एक अच्छे हैकर (Hacker) नहीं बन सकते.

हैकिंग सिखने और हैकर (Hacker) बनने के लिए आपको इन सभी बेसिक चीजों को ज्ञान होना बहोत जरुरी है तभी आप आगे जाके हैकिंग सिख सकते है अगर आपको इन सभी चीजों का ज्ञान न हो तो आपको हैकिंग सिखने में कई मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता है.

हैकर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है?

इस कोर्स के लिए आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए. इसके अलावा आपके पास विंडोज मशीन और Linux Operating System होने चाहिए . इसमें आपको एथिकल हैकिंग के अलावा नेटवर्किंग के बारे में और Hacking with Windows सिखाया जाएगा.

क्या आप मुझे हैकिंग करना सिखा सकते हैं?

हैकर आपकी वेबसाइट में, नुकसान पहुंचाने वाला ऐसा कोड इंजेक्ट कर सकते हैं जो आपकी साइट का इस्तेमाल करने वाले कुछ लोगों को, स्पैम या नुकसान पहुंचाने वाले पेजों पर रीडायरेक्ट कर देता है. आपको कहां रीडायरेक्ट किया जाएगा, कभी-कभी यह रेफ़रल देने वाले, उपयोगकर्ता एजेंट या डिवाइस पर निर्भर करता है.

हैकिंग कोर्स कितने साल का होता है?

एथिकल हैकिंग कोर्स क्या होता है?.

दुनिया का सबसे बड़ा हैकर कौन है?

Kevin Mitnic दुनिया का सबसे बड़ा Hacker है। Kevin Mitnic ने मात्र 14 साल की उम्र ऐसे ही बड़ी-बड़ी कंपनियों की Computer Hack कर लिए थे।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग